भगत सिंह की 117 वीं जयंती मनायी गयी
![]()
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली /चहनियां, शहीद-ए-आजम भगत सिंह के 117 वें जन्म दिन के अवसर पर इंकलाबी नौजवान सभा भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने शनिवार की शाम को युवा दावेदारी मार्च निकालकर चहनिया बाजार भ्रमण किया । साम्राज्यवाद मुर्दाबाद, पूंजीवाद मुर्दाबाद,इंकलाब जिंदाबाद, भगत सिंह तुम जिंदा हो । खेतों और खलिहानों में छात्रों युवाओं के अरमानों में नारा लगाते हुए भगत सिंह चौक पर सभा किया सभा किया ।
सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि भगत सिंह के विचार उनके दौर से कहीं आज़ ज्यादा प्रासंगिक है । आज़ बहुराष्ट्रीय कंपनियों को भारत की प्राकृतिक संपदा, जल जंगल जमीन को लुटने के सरकारों ने खुलीं छुट दे दिया है और इसी को भगत सिंह ने अपने समय में पहचान लिया था । आज़ नौजवानों को बेरोजगार बनाकर उनके श्रम का अंधाधुंध शोषण किया जा रहा है ।
आनलाइन गेमिंग कारोबार के एप डाउनलोड कराकर रातोंरात युवाओं को अमीर बनाने का सपना दिखाने वाली कंपनियों ने नौजवानों को लूटकर मालामाल हो रही है और नौजवान आत्महत्या करने के लिए मजबूर है । संघी भाजपाई दलाल फर्जी राष्ट्रवाद के नाम पर साम्प्रदायिक नफ़रत और विभाजन फैला रहे हैं ।
जुलूस और सभा में विजय विश्वकर्मा सोनू, भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता कामरेड रमेश राय, हरिशंकर विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा, हरिनारायण मौर्य ,राजेश मौर्य, गुलजार मौर्य ,अमित कुमार मौर्य, कैलाश मौर्य, देवेंद्र कुमार मौर्य,चंद्रभानु मौर्य, इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड ठाकुर प्रसाद,भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य शशिकांत सिंह इत्यादि कामरेड मौजूद रहे । संचालन इंकलाबी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष कामरेड अनिल यादव व अध्यक्षता किसान महासभा जिला अध्यक्ष श्रवण कुशवाहा ने किया ।






*श्रीप्रकाश यादव*
श्रीप्रकाश यादव
Sep 29 2024, 11:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.6k