उपायुक्त कार्यालय सामान्य शाखा में तैनात चौकीदार ने आर्थिक तंगी और महीनो से वेतन न मिलने के कारण मानसिक टेंशन में जहर खाकर अपने जीवन लीला समाप्त
कोडरमा उपायुक्त कार्यालय में तैनात चौकीदार ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।जानकारी मुताबिक सुरेंद्र पासवान उपायुक्त कार्यालय कोडरमा के सामान्य शाखा में लगभग 4 वर्षों से तैनात थे। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, दूसरी तरफ महीनो से चौकीदार को वेतन नहीं मिला था जिस कारण वह मानसिक टेंशन में थे। वेतन का आवंटन आने के बावजूद संबंधित पदाधिकारी से अनुरोध करने पर भी आवंटन पर सिग्नेचर नहीं किया। उन्हें प्रताड़ित किया जिस कारण अपमानित महसूस होने के कारण ऑन ड्यूटी जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पति के मौत के बाद चौकीदार की पत्नी ने कोडरमा थाना में लिखित आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई।आवेदन में मृतक की पत्नी मुनिया देवी ने लिखा है कि मेरे पति को 2-3 माह से वेतन नहीं मिलने के कारण हम परिवार सभी आर्थिक तंगी में थे और दुर्गापूजा भी नजदीक आ गया था। वेतन भुगतान हेतु सरकार से पैसा भी आ गया था। जो पैसा प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा सना उस्मानी के द्वारा आवंटन दिया जाता था। मेरे पति जब सना उस्मानी से आवंटन के बारे में बात किये तो उसे सना उस्मानी के द्वारा काफी प्रताड़ित किया गया। 27 सितंबर 2024 को 1:00 बजे दिन के बाद मेरे पति द्वारा सूचना दिया गया था कि आज भी सना उस्मानी के द्वारा आवंटन पर हस्ताक्षर नहीं कर प्रताड़ित किया गया है। जिससे तंग होकर मेरे पति सुरेन्द्र पासवान दिनांक 27 सितंबर 2024 को कार्यालय में ही जहर खा लिये। जिनका ईलाज सदर अस्पताल कोडरमा में चला और चौकीदार की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक के द्वारा रिम्स रांची रेफर कर दिया गया जिसे रिम्स रांची ले जाने के क्रम में शुक्रवार को रास्ता में ही मृत्यु हो गयी। मेरे पति की मृत्यु सना उस्मानी कार्यपालक दंडाधिकारी के प्रताड़ित होने के कारण हुई है।मृतक की पत्नी ने सना उस्मानी पर, प्राथमिकी दर्ज करने की अनुरोध किया है
चौकीदार पद पर नियुक्ति से संबंधित शारीरिक दक्षता की परीक्षा सम्पन्न
कोडरमा। चौकीदार पद पर नियुक्ति से संबंधित शारीरिक दक्षता की परीक्षा सम्पन्न कराया गया। कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के लिए पर्याप्त मात्रा में दण्डाधिकारी , पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल (महिला पुलिस बल सहित) की प्रतिनियुक्ति की गई। इसके तहत कोडरमा थर्मल पावर प्लांट जाने वाली फोर लेन पर ट्रैक बनाया गया, जिसमें लिखित परीक्षा के बाद चयनित अभ्यर्थी ने दौड़ में हिस्सा लिया। इसके अलावे पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए स्टैटिक कैमरे और ड्रोन कैमरे से नजर रखी गयी। इसके साथ ही उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा शारीरिक दक्षता की परीक्षा का निरीक्षण किया और कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संपन्न कराने को लेकर निर्देशित किया गया। शारीरिक दक्षता की परीक्षा के लिए आये अभ्यर्थियों के लिए पेयजल एवं सभी बेसिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। हेल्थ चेकअप के लिए मेडिकल टीम तैनात रही। परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न नहीं हुई। परीक्षा केन्द्र में कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न हुई एवं किसी प्रकार की कोई शिकायत प्राप्त नही हुई है। रविवार को होमगार्ड जवानों की नियुक्ति के लिए भी शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस मौके पर उप विकास आयुक्त ऋतुराज, अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, अपर समाहर्ता पूनम कुजुर, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुरेंदु, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुजुर, प्रभारी सामान्य पदाधिकारी सना उम्मानी समेत पुलिस पदाधिकारी व जवान व दण्डाधिकारी मौजूद थे।
चौकीदार बहाली दौड़ में एक युवक बेहोश
कोडरमा मे चल रहे चौकीदार बहाली दौड़ में एक अभ्यर्थी बेहोश होने बात सामने आ रही है। बताया जाता है की लिखित परीक्षा मे पास हुए अभ्यर्थियों का आज से दौड़ की परीक्षा हो रही थी।चौकीदार बहाली दौड़ के लिए सभी अभ्यर्थियों को 6 मिनट में 1600 मी की दौड़ लगानी थी। इसी बहाली प्रक्रिया में दौड़ लगाने के क्रम में एक अभ्यर्थी अचानक बेहोश होकर गिर गया, जिसे प्रशासन और मौके पर उपस्थित स्वास्थ्यकर्मी की मदद से अभ्यर्थी को एंबुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल मे बेहोश हुए युवक का इलाज चल रहा है। बेहोश हुए अभ्यर्थी की पहचान जयनगर प्रखंड निवासी धीरज कुमार के रूप में हुई है, वही प्रशासन की ओर से अभ्यर्थी के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
जहर खाने से चौकीदार की मौत वेतन नहीं मिलने से तनाव में था
कोडरमा थाना में पदस्थापित एक चौकीदार तीन महिनो से सैलरी के लिए कार्यालय के चक्कर काट कर परेशान होकर शुक्रवार को जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। फिलहाल चौकीदार का इलाज सदर मे चल रहा है। जिसकी पहचान सुरेंद्र पासवान खरकोटा निवासी के रूप की गई है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त चौकीदार को लगभग तीन महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण घर चलाने में काफी परेशानी हो रही थी।जिसके बाद वेतन के लिए कुछ दिनों से चौकीदार सुरेंद्र पासवान सामान्य शाखा का चक्कर लगा रहे थे। लेकिन विभाग से कोई पहल नही होने पर उसने घर मे आकर सल्फास की गोली खा लिया। जिसके बाद कुछ ही देर मे चौकीदार सुरेंद्र पासवान की तबियत काफी बिगड़ने लगा। जिसके बाद लोगो ने तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया था। जहां रिम्स ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई।
मानदेय कटौती पर सरकार पर बरसे वीरेंद्र राय
चुनाव पूर्व त्यौहार के बीच मानदेय में 4 से 10 प्रतिशत की कटौती करना दुर्भाग्यपूर्ण :- वीरेंद्र

झुमरी तिलैया:- जिउतिया जैसे पर्व में झारखंड राज्य के सभी सहायक अध्यापकों के मानदेय में 4% एवं 10% की कटौती पर शिक्षकों में उबाल है। संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र राय ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि झारखंड के 62 हजार सहायक अध्यापक मे सरकार के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है क्योंकि झारखंड बनने को 24वर्ष में पहली बार ऐसा हुआ कि त्यौहार की खुशियों में मानदेय 4% तो किसी जिले में 10 प्रतिशत कटौती कर भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा की सरकार मेरे मेहनत का पैसा काटकर शिक्षा विभाग को शर्मिंदा किया है।20 जुलाई मुख्यमंत्री आवास घेराव मे शिक्षा मंत्री से 28अगस्त को अंतिम बैठक हुई थी जिसमें सहमति बनी थी कि इपीएफ, अनुकम्पा, सेवा निवृत्त लाभ, मृत्यु दुर्घटना पर परिवार को लाभ एवं सितंबर माह से इपीएफ कटौती कैबिनेट पास कर लागू किया जाएगा।लेकिन एक भी बिन्दु पर सरकार खरा नहीं उतरी शिक्षा मंत्री जी का बात मे किसी भी तरह का वजन दिखाई नहीं देता है।सरकार सिर्फ घोषणा बाज बनकर रह रही है।हेमंत सोरेन जी सभी चुनावों में कहा था कि मेरे सरकार बनते ही तीन महीने में वेतनमान पारा शिक्षकों लागू कर दिया जाईएगा।लेकिन वो भी जुमले जैसा लगता है। माह अक्टूबर में आदर्श आचार संहिता लगने की संभावना है ऐसे में सरकार 62हजार शिक्षकों का भविष्य बर्बाद कर दिया। चुनाव पूर्व सरकार यदि हमारे मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं करती है तो बाध्य होकर एकबार फिर रांची में आंदोलन के लिए उतरेंगे। जिसके सारी जवाबदेही सरकार की होगी।कटौती के 4%मानदेय सितंबर के मानदेय के साथ जोडकर दुर्गापूजा के पहले भुगतान की मांग करता हूँ।
युवा का शो मिलने से सनसनी पुलिस जांच में जुटी
कोडरमा - सतगावां बिहार झारखंड की सीमा गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सरकंडा पंचायत अंतर्गत सूअर लेट झरना से पश्चिम अंबाकोला जंगल में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।पुलिस को जानकारी मिलने के उपरांत दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा।वहीं मिर्तक युवक की पहचान गोविंदपुर डीह निवासी 35 वर्षीय राजन राजवंशी के रूप में किया गया।शव की जानकारी परिजनों को मिलते ही रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।इलाके में सनसनी फैल गई।वहीं गांव में मातम छा गया।बताया गया है कि मृतक युवक अपने गांव के ही दो दोस्त चंदन राजवंशी और पप्पू राजवंशी के अलावे महावरा गांव से भी कई दोस्त जंगल की ओर गया था।जंगल में अवैध महुआ भट्टी का संचालन चल रहा था।महावरा पहाड़ से चार पहाड़ पार कर बीच जंगल में भट्टी का संचालन अवैध तरीके से किया जा रहा था।कई गुटों में शराब और अवैध भट्टी संचालन को लेकर विवाद हुआ था। देर शाम में लौटने के उपरांत 10 -12 की संख्या में हथियार से लैस नकाबपोश लोगों ने हमला कर दिया।जिसमें राजन कुमार को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं अन्य युवक को पिटाई होने के दरमियान जान जोखिम में डालकर भाग निकला।घटाना स्थल से भाग कर पहुंचे युवक चंदन कुमार और पप्पू कुमार ने मृतक राजन राजवंशी के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दिया।परिजनों को जानकारी मिलने के उपरांत गुमसुम रह गया और पुलिस को जानकारी नहीं दी गई।आहले सुबह गोविंदपुर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पटेल को ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिया गया।जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया। थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि घटना को लेकर हर बिंदुओं पर पहल किय पहल किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है घटना को लेकर राजौली अनुमंडल डीएसपी गुलशन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा गोविंदपुर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पटेल को अंबाकोला जंगल में एक शव पड़े रहने की जानकारी मिली थी।घटना के आलोक में पुलिस घटना स्थल पर पहुंचा और युवक को पहचान करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतक के साथ में गए दो दोस्त को भी मारपीट किया गया है उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाया गया और पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है। घटना को लेकर हर बिंदुओं पर पुलिस पहल कर रही है और जांच में जुटी हुई है।जो भी लोग घटना में सम्मिलित रहेगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।बताते चले कि बिहार में शराब बंदी है और सतगावां बिहार से सटा हुआ इलाका है ।जहाँ से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी बिहार में की जाती है।कोडरमा का सतगावां इनदिनों शराब तस्करी का अड्डा बना हुआ है।
विश्व पशु कल्याण दिवस पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का विशेष पखवाड़ा, 5 बड़े कार्यों की रूपरेखा तैयार
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आगामी विश्व पशु कल्याण दिवस को बड़े ही उत्साह के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर मंच ने 4 अक्टूबर 2024 से 20 अक्टूबर 2024 तक पूरे राष्ट में एक विशेष पखवाड़े का आयोजन करने की घोषणा की है। यह जानकारी मंडल एक की सहायक मंत्री श्रेया केडिया और प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्डा ने दी। इस पखवाड़े का उद्देश्य पशुओं की देखभाल और कल्याण के प्रति जागरूकता फैलाना है। मंच ने इस अवसर पर पांच बड़े कार्यों की योजना बनाई है, जिन्हें पूरे राष्ट्र में लागू किया जाएगा।

पखवाड़े के दौरान किए जाने वाले प्रमुख कार्य


हर जिले में पशु चिकित्सकों द्वारा गायों का टीकाकरण किया जाएगा, जिससे उन्हें बीमारियों से बचाया जा सके।  चलंत पशु चिकित्सा वैन की शुरुआतयल पशुओं के उपचार के लिए एक विशेष चलंत वैन चलाई जाएगी, जिसमें पशु चिकित्सक मौजूद रहेंगे। यह वैन विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जाएगी, जहां पशु चिकित्सालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है।  पशु चिकित्सकों का सम्मान। गुरूङ्घरू द्वारा पशु चिकित्सकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे, जिससे उनके योगदान को सराहा जा सके। 4. बर्ड फीडर और पक्षियों के लिए रैन बसेरा मंच द्वारा बर्ड फीडर का वितरण किया जाएगा और साथ ही पक्षियों के लिए विशेष रैन बसेरे बनाए जाएंगे, ताकि उन्हें सुरक्षित आश्रय मिल सके। 5. गौ गुल्लक की शुरुआतौमाता की देखभाल के लिए धन संग्रह हेतु गौ गुल्लक की शुरुआत की जाएगी, जिससे लोग गौ संरक्षण में आर्थिक योगदान दे सकें।

पुरस्कारों की घोषणाऱ्यारवाड़ी युवा मंच ने इस विशेष पखवाड़े के लिए कुछ पुरस्कारों की भी घोषणा की है। तीन सर्वश्रेष्ठ प्रांतीय संयोजक को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

राष्ट्र की पांच सर्वश्रेष्ठ शाखाओं को भी विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। सभी पुरस्कार मंच के आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रदान किए जाएंगे, जहां पूरे देश से मंच के सदस्य एकत्रित होंगे और इन कार्यक्रमों की सफलता पर चर्चा करेंगे।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने करमा मेडिकल कॉलेज का लिया जायजा
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बुधवार को कोडरमा के करमा में बन रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का जायजा लिया। इससे पहले उन्होंने जिले के उपायुक्त मेघा भारद्वाज समेत अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की। बैठक के बाद निर्माण स्थल पहुंचकर वहां किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांच के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची से इस मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी थी और साल 2022 में यह मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाना था, लेकिन निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण कार्य अधूरा रह गया। बाद में उसे एजेंसी को ब्लैक लिस्टटेड करते हुए दूसरी कंपनी को कार्य दिया गया है। इसके बाद कार्य में तेजी आई है। मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मेडिकल कॉलेज के मुख्य बिल्डिंग के अलावे हॉस्टल, स्टाफ क्वार्टर और वहां बनने वाले ऑडिटोरियम का भी निरीक्षण किया। 330 करोड़ की लागत से कोडरमा में इस मेडिकल कॉलेज के साथ 100 बेड वाले अस्पताल का निर्माण किया जाना है। फिलहाल नई एजेंसी को अप्रैल 2026 तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। इस मौके पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज राज्य सरकार की उदासीनता की भेंट चढ़ गया था। इतने बड़े प्रोजेक्ट में राज्य सरकार ने भवन निर्माण विभाग के कांट्रेक्चुअल अभियंता को लगा रखा है। हालांकि अब उन्होंने निर्धारित समय तक निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद जताई है। मौके पर उपायुक्त मेघा भारद्वाज, डीटीओ विजय सोनी, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, कार्यपालक अभियंता अमित कुमार सहित जिले के अन्य अधिकारी व स्थानीय जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
आंगनबाड़ी यूनियन की ऑनलाइन बैठक संपन्न, 30 सितंबर को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेगी सेविका सहायिका
कोडरमा - सीटू से संबद्ध झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन (आइफा) की ऑनलाइन बैठक गुरूवार को जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. संचालन जिला सचिव वर्षा रानी ने की. सेविका सहायिका को प्रत्येक वर्ष क्रमशः 500 और 250 रूपये बढाना है. जो जुलाई 2023 से ही लागू होना था. कई जिला में यह लागू हो गया है, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते कोडरमा जिला में लागू नहीं हुआ है. इस मुद्दे पर बैठक में चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि 30 सितंबर को एकदिवसीय हड़ताल कर जिला मुख्यालय पर सेविका सहायिका द्वारा विशाल प्रदर्शन किया जाएगा. आंदोलन के माध्यम से बाजार दर पर अण्डा की राशि देने व इसके लिए अग्रिम भुगतान करने की भी मांग की जाएगी. इस ऑनलाइन बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कह कि सेविका सहायिका को अपने आंगनबाड़ी में बच्चों की देखभाल, नर्सरी शिक्षा, ताजा नाश्ता खाना देने के अलावा दर्जनों काम सरकार इनसे कराती है, सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फुले योजना, मईयां सम्मान योजना, अनाथ बच्चों का सर्वे सहित कई काम अलग से कराया जाता है. जिसका कोई अलग से मेहनताना नहीं दिया जाता है. हर सप्ताह परियोजना कार्यालय बुलाया जाता है. जहां न ठीक से बैठने की और न ही पेयजल की व्यवस्था होती है. कोई यात्रा भत्ता भी नहीं दिया जाता है. आवंटन होने के बावजूद बीएलओ का मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है. इसे लेकर इनके समक्ष आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है. झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि झारखंड सरकार ने 2022 में सेविका सहायिकाओं के लिए नियमावली बनाई थी. जिसके आधार पर सेविका सहायिकाओं के मानदेय में थोड़ी बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन इस महंगाई के दौर में वह काफी कम है. सेविका व सहायिका के मानदेय में हर साल 500 और 250 रूपये बढ़ाना है. जो कोडरमा जिला में लागू नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसलिए हम सेविका सहायिका आंदोलन को मजबूर हुए हैं. बैठक में सतगावां, डोमचांच, मरकच्चो, जयनगर एवं कोडरमा परियोजना की आंगनबाड़ी नेत्री संतोषी कुमारी, बेबी कुमारी, लीला कुमारी, मंजू मेहता, कविता यादव, उमा मोदी, हीना प्रवीण, चिंतामणी देवी, नीलम यादव, अर्चना देवी, विमला देवी, सुमैया जमीर, मीना देवी, सोनी कुमारी, संध्या वर्णवाल, प्रतिमा कुमारी, ललिता कुमारी, उषा देवी, अनुभा कुमारी, बबीता देवी, नाजरा, श्रुति, सुनीता, वसुंधरा, प्रतीमा, सरस्वती आदि शामिल थी.
सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम
कोडरमा के झुमरी तिलैया में बीती रात सड़क दुर्घटना में एक ऑटो चालक की मौत के बाद लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। घटना के विरोध में आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने कोडरमा से गुजरने वाली रांची पटना मुख्य मार्ग एनएच 20 को रेलवे ओवरब्रिज के पास जाम कर दिया है और सड़क के बीचो-बीच शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के तिलैया बाईपास में बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे ऑटो चालक रविंद्र कुमार उर्फ बंटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। लोगों का आरोप है कि घटनास्थल और मृतक का घर पास में ही था, लेकिन घटना घटित होने के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा मृतक के परिजनों को किसी तरह की सूचना नहीं दी गई और आज सुबह जब उन्हें घटना की जानकारी मिली तो, वे लोग सदर अस्पताल पहुंचे। मृतक बंटी परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था और ऑटो चलाकर ही अपनी पत्नी, मां और दो बच्चों का अच्छे से भरण पोषण भी कर रहा था, लेकिन अब इस घटना के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के विरोध में बड़ी संख्या में लोग रांची पटना मुख्य मार्ग के बीचों बीच बैठे हैं और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। बाइट --- राजेश सिन्हा, स्थानीय निवासी