थाना छपिया पुलिस ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुराचार करने के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मनकापुर श्री राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना छपिया पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-245/24, धारा 137(2),87,65 बीएनएस व 5एल/6 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त आनंद कुमार पासवान पुत्र दुर्गा प्रसाद नि0 ग्राम वीरापुर पसियनपुरवा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा को मनीपुर ग्रंट जाने वाली सड़क से गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 22.09.2024 को थाना छपिया क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा थाना छपिया में लिखित तहरीर दी गयी कि उनकी नाबालिग लड़की को विपक्षी आनंद कुमार पासवान बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। वादी की तहरीर पर थाना छपिया में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 तेज नरायण गुप्ता द्वारा की जा रही थी। आज दिनांक 28.09.2024 को थाना छपिया पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान दोषी पाए गए आरोपी अभियुक्त आनंद कुमार पासवान को मनीपुर ग्रंट जाने वाली सड़क से गिरफ्तार कर लिया गया। विवेचना के उपरांत धारा 87,65 बीएनएस व 5एल/6 पाक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना छपिया पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।

आयुक्त की बैंकों से अपील, बोले- बेवजह उद्यमियों की फाइलों को न लटकायें

गोण्डा- उद्यमियों की समस्याओं को दूर करके देवीपाटन मण्डल में उद्यम को बढ़ावा देने के लिए शनिवार को मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक आयोजित हुई, जिसमें आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति को परखा तथा उद्यमियों की समस्याओं को सुना। आयुक्त ने संयुक्त आयुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि सभी उद्यमियों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उद्यमियों को आसानी से दिया जाए। योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करा कर उद्यमियों को लाभ दिलाया जाए।

बैठक में लघु उद्योग भारती के जिला महामंत्री शिव कुमार सोनी द्वारा बैंकों में उद्यमियों की फाइलों को लटका कर रखे जाने की शिकायत की गई, जिस पर आयुक्त ने सभी एलडीएम को निर्देश दिए कि उद्यमियों से संबंधित फाइलों को बेवजह लटका कर ना रखा जाए। जो अभिलेख जरूरी हो उस बारें में उद्यमियों को एक बार में ही बता दिया जाए ताकि उसे बार-बार बैंक के चक्कर में न लगाने पड़े। जिला महामंत्री ने आयुक्त के समक्ष कहा कि बैंकों में उद्यमियों के जाने पर बैंक कर्मियों द्वारा उचित जवाब नहीं दिया जाता है अतः उद्यमियों के लिए हेल्प डेस्क बना दी जाए जिससे कि उद्यमी बैंक में अपना काम आसानी से करा सके। इस पर मंडलायुक्त ने एलडीएम को निर्देश दिए कि वह इस संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत करते हुए उद्यमियों हेतु हेल्प डेस्क की व्यवस्था बनाएं ताकि उद्यमियों की समस्याओं को विशेष तौर पर सुना जाए जिससे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उद्यमियों को आसानी से प्राप्त हो सकें। साथ इन्होंने कहा कि बैंक के सभी कर्मचारी उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से सुनें तथा उनकी समस्याओं का उचित निस्तारण करायें।

इसके अलावा बैठक में शहर में अवैध पार्किंग की समस्या व ढीले बिजली तारों को लेकर समस्या उठाई गई। इस पर आयुक्त ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि बिजली के तारों को टाइट करें व पार्किंग की समस्या को लेकर नगर पालिका को निर्देश दिए कि शहर में अवैध पार्किंग पर रोक लगाई जाये। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग सविता भारती रंजन अपर आयुक्त राम प्रकाश व अन्य संबंधित आधिकारीगण उपस्थित रहे।

आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का हो निस्तारण

आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील ने सभी उपायुक्त उद्योग व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईजीआरएस पर आने वाली शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। अधिकारी शिकायतकर्ता से बात कर उसकी शिकायत का समुचित निस्तारण कराया जाए। शिकायतकर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्ट किया जाए। शिकायतों का निस्तारण न होने पर प्रतिकूल कार्यवाही की जाएगी।

इन योजनाओं की हुई समीक्षा

मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक में आयुक्त द्वारा उद्यमियों के लिए संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की गहन समीक्षा भी की गई। आयुक्त द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, ग्लोबल इन्वेस्टर समिति में हुए एमओयू की समीक्षा की गई। आयुक्त ने समीक्षा के उपरांत कहा कि सभी पात्र उद्यमियों को योजनाओं का लाभ दिया जाए।

आयुक्त ने समीक्षा में पाया कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 234 आवेदन विभिन्न बैंकों को प्रेषित किए गए जिसमें से बैंकों द्वारा 86 आवेदनों को स्वीकृत किया गया, जबकि मुख्यमंत्री योजना के तहत भौतिक लक्ष्य 364 के सापेक्ष प्राप्त 569 आवेदनों में से बैंक को 550 आवेदन प्रेषित किए गए जिसमें से 106 आवेदन बैंकों द्वारा स्वीकृत किए गए। एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत 213 के लक्ष्य के सापेक्ष 145 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 149 आवेदन विभिन्न बैंकों को भेजे गए और बैंकों द्वारा 37 आवेदन स्वीकृत किए गए।

सभी जनपदों में हो नियमित जिला उद्योग बन्धु की बैठक*

मंडलीय उद्योग बंधु की बैठक के दौरान संयुक्त आयुक्त उद्योग में बताया कि मंडल के सभी जनपदों में छह बैठकों के लक्ष्य के सापेक्ष चार-चार बैठकर हो चुकी है अप्रैल व मई माह में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के चलते जिला उद्योग की बैठक नहीं हो पाई। इस पर आयुक्त ने निर्देश दिए की सभी जिलों में जिला उद्योग बंधु की बैठक नियमित रूप से कराई जाए तथा उद्यमियों द्वारा उठाए जाने वाली समस्या का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। किसी भी उद्यमी को मंडल स्तर पर आने की जरूरत ना पड़े उनकी समस्या का निराकरण जिला स्तर पर ही कराया जाए।

सभी बच्चे बुरी आदतों से बच के रहे, अच्छी आदतों को अपनायें-आयुक्त

गोण्डा । शुक्रवार को आयुक्त देवीपाटन शशि भूषण लाल सुशील ने गोविंद प्रकाश शुक्ला इंटर कॉलेज गौरा चौकी में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचकर विद्यालय के छात्र छात्राओं को बुरी आदतों से दूर रहने व अच्छी आदतों को अपनाने की बात कही। विद्यालय के प्रबंधक द्वारा आयुक्त को शाल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया गया। विद्यालय के छात्राओं ने भी गीत गाकर उनका स्वागत किया। आयुक्त ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं से कहा कि सभी बच्चों को अपने माता-पिता व गुरु के द्वारा सिखाए गए संस्कारों को अपनाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सभी बच्चे अपने मन की बात अपने माता-पिता गुरु व सगे संबंधी से अवश्य बताएं। साथ ही वह अच्छे संस्कारों को अपनायें और समाज में फैली बुराइयों से अपने आप को बचाएं। किसी भी प्रकार की बुरी आदतों को ना अपनायें सदैव अच्छी आदतों को अपनाकर लोगों की सहायता करें। माता-पिता द्वारा सिखाए गए रास्ते पर ही चलें। बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं उन्हें बचपन से उनके आसपास रहने वाले जो संस्कार प्राप्त होंगे, बच्चे उसे ही अपने अंदर ढालेगा। गुरुओं की जिम्मेदारी है कि बच्चों को अच्छे संस्कार दें।

उन्होंने बच्चों से कहा कि सभी बच्चे परीक्षा को लेकर ज्यादा तनाव में ना रहे, अच्छी तैयारी करें। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी प्रतिभाग अवश्य करें। इस दौरान एसडीएम मनकापुर व नायब तहसीलदार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

मूसलाधार बारिश से गर्मी से मिली राहत,गन्ने की फसल हुई चौपट विद्युत आपूर्ति ठप्प

नवाबगंज (गोण्डा)। क्षेत्र में लगातार कई घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं बीते कई घंटो से बिजली आपूर्ति बंद है। क्षेत्र के परसिया, नयपुर, लौव्वाबीरपुर, तुलसीपुर माझा, बालापुर हरिवंशपुर सहित दर्जनों गांवों में बारिश के साथ चल रही तेज हवाओं से सैकड़ों बीघा गन्ने की फसल धराशायी हो गयी।

वहीं सब्जी की खेती में भी नुकसान हुआ है। शुक्रवार को विभिन्न गांवों में सहकारी विकास समिति के सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बारिश और तूफान से गिरे गन्ने की फसलों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सभी किसान गन्ने को गिरने के दो दिन के अंदर अवश्य बंधवा दें अन्यथा भारी नुकसान होने की संभावना है।

गन्ना गिरने से गन्ने की आंखे जम जाती हैं तथा गन्ना बीज योग्य नहीं रह जाता है।गन्ने की पैदावार 20 से 25% तक कम हो जाती है।गिरे गन्ने की पेड़ी अच्छी नहीं होती है।गिरे गन्ने में चूहे तथा सियार ज्यादा नुकसान करते हैं।

लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र में जन जीवन ठप्प हो गया है लोग अपने घरों में दुबके हैं। वहीं क्षेत्र में बिजली आपूर्ति के संबंध में जेई ने बताया कि भारी बारिश के कारण 3300 लाइन में फाल्ट हो गया है। फाल्ट का पता चल गया है। विद्युत कर्मी ठीक करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। यदि मौसम सही रहा तो 02 घंटे में आपूर्ति बहाल हो जायेगी।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आद्र भूमियो के संरक्षण की शपथ दिलाई

नवाबगंज (गोंडा) । शुक्रवार को वन विभाग द्वारा स्वच्छता ही सेवा के तहत कार्यक्रम अरगा पार्वती पक्षी विहार पर आयोजित किया गया। जिसमे वन एवं पर्यावरण विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह व जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने आद्र भूमियो के संरक्षण की शपथ दिलाई।

मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अरगा पक्षी विहार को विकसित करने को लेकर अरगा पंक्षी विहार पर स्वच्छता ही सेवा के तहत कार्यक्रम का आयोजन वनविभाग द्वारा आयोजित किया गया था बतौर मुख्य अतिथि विदेश और वन्य राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भय्या व जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस मौके पर अरगा को विकसित ईको पर्यटन के तौर पर विकसित करने की चल रही है प्रक्रिया पर चर्चा किया ।मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द जारी करेगी बजट।

केंद्र सरकार को अरंगा को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन से जल्द जोड़ा जाएगा। केंद्र और प्रदेश सरकार कर रही ईको पर्यटन पर काम । पत्रकारों से बातचीत में बोले केंद्रीय राज्य मंत्री इसी दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर चुनाव पर बोले कि कुछ राजनैतिक पार्टियों को नहीं है देश की चिंता । अपने निजी स्वार्थ के लिए कर रहे हैं अनर्गल बातें ब्रिटिश हुकूमत की तर्ज पर काम कर रही है अन्य पार्टियां - विदेश राज्य मंत्री ने कहा कि अलगाववादी ताकतों को दबाने का काम करेगी भाजपा आज पीएम मोदी की पूरे विश्व में स्वीकार्यता है और वह एक महाशक्ति के रुप मे विश्व पटल पर छा रहे है तथा वह सभी के लिए शांति का काम कर हर अंतर्राष्ट्रीय मामले पर भारत की है दखल भी है । वन जीवो और जंगली जानवरों के हमले पर बोले मंत्री।

जंगली जानवरों का नेचर समझने की जरूरत जानवर भी पर्यावरण का है अंग इनके अध्ययन पर हो रहा काम इस प्रकार उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर देश की चुनी हुई जनता की ताकत और मोदी की बढती लोकप्रिय छवि को बताया तथा उन्होने इसदौरान नाले के निर्माण को लेकर मौके पर गये और निरीक्षण कर जल्द ही नाला बनवाने के लिए बजट पासहोने की भी जानकारी होगी इस काम से जहा स्थानीय लोगों को काम मिलेगा वही इको टूरिज्म के रुप मे क्षेत्र की छवि अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान होगी व स्थानीय कामगारों कोकाम भी मिलेगा।इस मौके पर ।पूर्व जिला पंचायत सदस्य राहुल सिंह जिलाधिकारी नेहा शर्मा उपजिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार सहित अरगा पंक्षी विहार के वन रेंज अधिकारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

भारी बारिश के बीच डीएम नेहा शर्मा ने किया निरीक्षण, पटाई कार्य पर लगाई रोक

गोण्डा । भारी बारिश के बावजूद जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शुक्रवार को रानीबाजार के बरियारपुरवा, ददुवा बाजार और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया। डीएम नेहा शर्मा तालाब की अवैध पटाई की जनशिकायत पर जांच करने मौके पर पहुंची थीं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने मौके पर ही त्वरित कार्रवाई की और पटाई कार्य को तत्काल प्रभाव से रुकवाया। साथ ही, नगर पालिका को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र में जलनिकासी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें और इसकी जानकारी तुरंत उपलब्ध कराएं।

मकाथीर्गंज, ददुवा बाजार और आसपास के क्षेत्रों के स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी को बरियारपुरवा में तालाब की मिट्टी से अवैध पटाई के संबंध में शिकायत दी थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, इस अवैध पटाई के कारण जल निकासी की समस्या उत्पन्न हो रही थी, जिससे भारी बारिश के दौरान क्षेत्र में जलभराव की स्थिति गंभीर हो गई थी।शुक्रवार सुबह, भारी बारिश के बावजूद जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इस शिकायत की जांच के लिए मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उनके साथ सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, एसडीएम सदर अवनीश त्रिपाठी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान डीएम ने स्थानीय निवासियों से बातचीत की, जिन्होंने बताया कि अवैध पटाई के कारण जल निकासी की समस्या गंभीर हो गई है।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनता की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए पटाई कार्य को रुकवाया और नगर पालिका को निर्देशित किया कि वे जल निकासी की समस्या का स्थायी समाधान करें। डीएम की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से स्थानीय निवासियों में राहत की भावना उत्पन्न हुई, क्योंकि अवैध पटाई के कारण जलभराव की समस्या और गंभीर होती जा रही थी।डीएम नेहा शर्मा ने नगर पालिका को यह भी निर्देश दिए कि भविष्य में जल निकासी की समस्या को रोकने के लिए ठोस और प्रभावी योजनाएं तैयार की जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे अवैध कार्यों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बारिश से गांव के पांडेय टिकरी के रहने वाले किसान का टीन का छत गिर गया

नवाबगंज (गोंडा)।वजीरगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव मे कल से हो रही रुक रुक कर भारी बारिश से गांव के पांडेय टिकरी के रहने वाले किसान का टीन का छत गिर गया, गंभीर रूप से घायल सम्बन्ध में क्षेत्र के हल्का लेखपाल घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंच कर वृद्ध की प्राथमिक इलाज कराकर रिपोर्ट तहसील को भेजा।

गंभीर रूप से घायल दरोगा पांडेय पुत्र शत्रुहन की उम्र करीब 90 साल है। वह टीन के घर मे रह रहे थे, अचानक पूरी टीन की छत उनके उपर गिर पड़ी, पास मे रह रहे समाजसेवी गिरजाशंकर पांडेय ने घटना की जानकारी प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह को दी।

भारी बरसात के बाद भी प्रधान प्रतिनिधि ने इस घटना की सूचना हल्का लेखपाल रविंद्र कुमार को दी और लेखपाल के साथ बरसात मे भीगते हुए घटना स्थल पर आये और घायल का प्राथमिक इलाज कराया। हल्का लेखपाल ने बताया कि इस घटना की रिपोर्ट तहसील को भेज दी है। आगे जो आदेश होगा उचित मदद दिलाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा ।

प्रथम शरद कालीन गन्ना बुवाई का शुभारंभ

नवाबगंज (गोण्डा)। क्षेत्र के नयपुर गांव में बजाज चीनी मिल द्वारा कृषक हरिकेश सिंह के प्लाट पर प्रथम शरद कालीन गन्ना बुवाई का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना अनिल त्रिपाठी ने किसानों को शरद कालीन गन्ना बुवाई के तरीकों और कम लागत में अधिक उत्पादन के गुन बताए।

उन्होंने शरद कालीन गन्ने की फसल में लगने वाले रोग और उनकी रोकथाम की जानकारी भी दी। इस दौरान अरविन्द सिंह सहायक गन्ना प्रबंधक, पशुपतिनाथ मिश्रा गन्ना अधिकारी, अजीत सिंह , संतोष सिंह, विकास तिवारी, वसीम अहमद एवं कृषक निर्भय सिंह (प्रधान), लोकराज सिंह ,भगौती प्रसाद मौर्य, रूपनारायण, नंदकिशोर, उमेश सिंह, राहुल तिवारी (कादीपुर)आदि लोग उपस्थित रहे।

तेज रफ्तार पिकप पलटी, बाल बाल बचे लोग

नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव में नवाबगंज-कर्नलगंज मार्ग पर कोहारन भट्ठा पर दोपहर करीब 1:15 बजे एक तेज रफ्तार पिकप पलट गयी। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।

अयोध्या जनपद के रुदौली का रहने वाला पप्पू परसपुर से सरसों लादकर वापस जा रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार महंगूपुर मोड़ के पास एक ट्रक को ओवर टेक करते समय पिकप का पिछला एक टायर फट गया जिससे पिकप अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गयी । इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं । चालक पप्पू को मामूली चोटे आयी हैं । लोगों की सहायता से पिकप पर लदी सरसों की बोरियो को किनारे करवाया गया और पिकप को भी हटाया गया तब आवागमन सुचारु रूप से चालू हुआ।

यूपी अंतर्राष्ट्रीय ट्रेड फेयर तक पहुंचा गोंडा का ब्रांड अरगा

गोण्डा। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में तैयार किए गए आचार, जौ का आटा, बेसन, हैंडवॉश, फ्लोर क्लीनर, मोरिंगा पाउडर आदि उत्पाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी धूम मचा रहे हैं। ब्रांड "अरगा" के अंतर्गत तैयार किए गए इन उत्पादों को उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में स्थान मिला है। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में इन्हें प्रदर्शित किया गया है। इन उत्पादों को विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किया गया है, जो ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के कौशल और समर्पण का परिणाम हैं।

ब्रांड "अरगा" के तहत तैयार किए गए 19 विशिष्ट उत्पादों को इस ट्रेड शो में प्रस्तुत किया गया, जिनमें आचार, जौ का आटा, बेसन, हैंडवॉश, फ्लोर क्लीनर, उड़द दाल बड़ी, एलोवेरा जूस, नीम का तेल, दंत मंजन, मोरिंगा पाउडर आदि प्रमुख दैनिक उपयोग के उत्पाद शामिल हैं। ये उत्पाद दुर्गा महिला स्वयं सहायता समूह, सरिता स्वयं सहायता समूह, तारा स्वयं सहायता समूह और अन्य समूहों द्वारा बनाए गए हैं।

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने इसके लिए पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस पहल से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता के साथ-साथ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपने उत्पादों को पेश करने का भी अवसर मिल रहा है, जिससे उनकी आमदनी में वृद्धि होगी और वे आत्मनिर्भर बनेंगी।

55 उत्पाद किए जा रहे हैं तैयार

जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को अब "अरगा" ब्रांड के तहत बाजार में उतारा गया है। इस ब्रांड से 55 विभिन्न उत्पाद जुड़े हुए हैं, जो अपनी गुणवत्ता और शुद्धता के लिए विशेष रूप से जाने जाते हैं। स्वयं सहायता समूह की ये महिलाएं वैदिक घी, अगरबत्ती, अचार, मुरब्बा, पापड़ सहित दो दर्जन से भी अधिक घरेलू उत्पादों का निर्माण कर रही हैं। इन उत्पादों का निर्माण पूरी तरह से पारंपरिक और प्राकृतिक तरीकों से किया जाता है, जो उपभोक्ताओं को शुद्धता और स्वास्थ्य का आश्वासन देता है। इस पहल से ग्रामीण क्षेत्रों, विशेष रूप से दूर-दराज के गांवों की महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा अवसर प्राप्त हुआ है।

शॉपिंग मॉल और अरगा स्टोर पर भी हैं उपलब्ध

महिलाओं द्वारा निर्मित इन उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए, अब 'अरगा' ब्रांड के उत्पाद शहर के प्रमुख शॉपिंग मॉल में भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे न केवल इन उत्पादों को एक विस्तारित बाजार प्राप्त हो रहा है, बल्कि गांवों की महिलाओं को अपने उत्पादों की सही कीमत भी मिल रही है। इसके अलावा, 'अरगा' उत्पादों को और व्यापक रूप से उपलब्ध कराने के उद्देश्य से "अरगा स्टोर" स्थापित किए जा रहे हैं। इन स्टोर्स के माध्यम से उत्पादों की सीधी बिक्री सुनिश्चित की जाएगी, जिससे ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले ग्रामीण उत्पाद आसानी से उपलब्ध होंगे और महिलाओं को आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त होने का अवसर मिलेगा। यह पहल महिलाओं के सशक्तिकरण और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है।