युवा का शो मिलने से सनसनी पुलिस जांच में जुटी
कोडरमा - सतगावां बिहार झारखंड की सीमा गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सरकंडा पंचायत अंतर्गत सूअर लेट झरना से पश्चिम अंबाकोला जंगल में एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।पुलिस को जानकारी मिलने के उपरांत दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा।वहीं मिर्तक युवक की पहचान गोविंदपुर डीह निवासी 35 वर्षीय राजन राजवंशी के रूप में किया गया।शव की जानकारी परिजनों को मिलते ही रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।इलाके में सनसनी फैल गई।वहीं गांव में मातम छा गया।बताया गया है कि मृतक युवक अपने गांव के ही दो दोस्त चंदन राजवंशी और पप्पू राजवंशी के अलावे महावरा गांव से भी कई दोस्त जंगल की ओर गया था।जंगल में अवैध महुआ भट्टी का संचालन चल रहा था।महावरा पहाड़ से चार पहाड़ पार कर बीच जंगल में भट्टी का संचालन अवैध तरीके से किया जा रहा था।कई गुटों में शराब और अवैध भट्टी संचालन को लेकर विवाद हुआ था। देर शाम में लौटने के उपरांत 10 -12 की संख्या में हथियार से लैस नकाबपोश लोगों ने हमला कर दिया।जिसमें राजन कुमार को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं अन्य युवक को पिटाई होने के दरमियान जान जोखिम में डालकर भाग निकला।घटाना स्थल से भाग कर पहुंचे युवक चंदन कुमार और पप्पू कुमार ने मृतक राजन राजवंशी के परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दिया।परिजनों को जानकारी मिलने के उपरांत गुमसुम रह गया और पुलिस को जानकारी नहीं दी गई।आहले सुबह गोविंदपुर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पटेल को ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिया गया।जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया। थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने बताया कि घटना को लेकर हर बिंदुओं पर पहल किय पहल किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है घटना को लेकर राजौली अनुमंडल डीएसपी गुलशन कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा गोविंदपुर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार पटेल को अंबाकोला जंगल में एक शव पड़े रहने की जानकारी मिली थी।घटना के आलोक में पुलिस घटना स्थल पर पहुंचा और युवक को पहचान करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि मृतक के साथ में गए दो दोस्त को भी मारपीट किया गया है उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाया गया और पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है। घटना को लेकर हर बिंदुओं पर पुलिस पहल कर रही है और जांच में जुटी हुई है।जो भी लोग घटना में सम्मिलित रहेगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।बताते चले कि बिहार में शराब बंदी है और सतगावां बिहार से सटा हुआ इलाका है ।जहाँ से बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी बिहार में की जाती है।कोडरमा का सतगावां इनदिनों शराब तस्करी का अड्डा बना हुआ है।
विश्व पशु कल्याण दिवस पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच का विशेष पखवाड़ा, 5 बड़े कार्यों की रूपरेखा तैयार
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आगामी विश्व पशु कल्याण दिवस को बड़े ही उत्साह के साथ मनाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर मंच ने 4 अक्टूबर 2024 से 20 अक्टूबर 2024 तक पूरे राष्ट में एक विशेष पखवाड़े का आयोजन करने की घोषणा की है। यह जानकारी मंडल एक की सहायक मंत्री श्रेया केडिया और प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्डा ने दी। इस पखवाड़े का उद्देश्य पशुओं की देखभाल और कल्याण के प्रति जागरूकता फैलाना है। मंच ने इस अवसर पर पांच बड़े कार्यों की योजना बनाई है, जिन्हें पूरे राष्ट्र में लागू किया जाएगा।

पखवाड़े के दौरान किए जाने वाले प्रमुख कार्य


हर जिले में पशु चिकित्सकों द्वारा गायों का टीकाकरण किया जाएगा, जिससे उन्हें बीमारियों से बचाया जा सके।  चलंत पशु चिकित्सा वैन की शुरुआतयल पशुओं के उपचार के लिए एक विशेष चलंत वैन चलाई जाएगी, जिसमें पशु चिकित्सक मौजूद रहेंगे। यह वैन विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जाएगी, जहां पशु चिकित्सालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है।  पशु चिकित्सकों का सम्मान। गुरूङ्घरू द्वारा पशु चिकित्सकों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे, जिससे उनके योगदान को सराहा जा सके। 4. बर्ड फीडर और पक्षियों के लिए रैन बसेरा मंच द्वारा बर्ड फीडर का वितरण किया जाएगा और साथ ही पक्षियों के लिए विशेष रैन बसेरे बनाए जाएंगे, ताकि उन्हें सुरक्षित आश्रय मिल सके। 5. गौ गुल्लक की शुरुआतौमाता की देखभाल के लिए धन संग्रह हेतु गौ गुल्लक की शुरुआत की जाएगी, जिससे लोग गौ संरक्षण में आर्थिक योगदान दे सकें।

पुरस्कारों की घोषणाऱ्यारवाड़ी युवा मंच ने इस विशेष पखवाड़े के लिए कुछ पुरस्कारों की भी घोषणा की है। तीन सर्वश्रेष्ठ प्रांतीय संयोजक को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

राष्ट्र की पांच सर्वश्रेष्ठ शाखाओं को भी विशेष पुरस्कार दिए जाएंगे। सभी पुरस्कार मंच के आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रदान किए जाएंगे, जहां पूरे देश से मंच के सदस्य एकत्रित होंगे और इन कार्यक्रमों की सफलता पर चर्चा करेंगे।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने करमा मेडिकल कॉलेज का लिया जायजा
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने बुधवार को कोडरमा के करमा में बन रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का जायजा लिया। इससे पहले उन्होंने जिले के उपायुक्त मेघा भारद्वाज समेत अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की। बैठक के बाद निर्माण स्थल पहुंचकर वहां किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता जांच के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची से इस मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी थी और साल 2022 में यह मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो जाना था, लेकिन निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण कार्य अधूरा रह गया। बाद में उसे एजेंसी को ब्लैक लिस्टटेड करते हुए दूसरी कंपनी को कार्य दिया गया है। इसके बाद कार्य में तेजी आई है। मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने मेडिकल कॉलेज के मुख्य बिल्डिंग के अलावे हॉस्टल, स्टाफ क्वार्टर और वहां बनने वाले ऑडिटोरियम का भी निरीक्षण किया। 330 करोड़ की लागत से कोडरमा में इस मेडिकल कॉलेज के साथ 100 बेड वाले अस्पताल का निर्माण किया जाना है। फिलहाल नई एजेंसी को अप्रैल 2026 तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है। इस मौके पर मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज राज्य सरकार की उदासीनता की भेंट चढ़ गया था। इतने बड़े प्रोजेक्ट में राज्य सरकार ने भवन निर्माण विभाग के कांट्रेक्चुअल अभियंता को लगा रखा है। हालांकि अब उन्होंने निर्धारित समय तक निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद जताई है। मौके पर उपायुक्त मेघा भारद्वाज, डीटीओ विजय सोनी, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, कार्यपालक अभियंता अमित कुमार सहित जिले के अन्य अधिकारी व स्थानीय जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
आंगनबाड़ी यूनियन की ऑनलाइन बैठक संपन्न, 30 सितंबर को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन करेगी सेविका सहायिका
कोडरमा - सीटू से संबद्ध झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन (आइफा) की ऑनलाइन बैठक गुरूवार को जिलाध्यक्ष शोभा प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. संचालन जिला सचिव वर्षा रानी ने की. सेविका सहायिका को प्रत्येक वर्ष क्रमशः 500 और 250 रूपये बढाना है. जो जुलाई 2023 से ही लागू होना था. कई जिला में यह लागू हो गया है, लेकिन प्रशासनिक उदासीनता के चलते कोडरमा जिला में लागू नहीं हुआ है. इस मुद्दे पर बैठक में चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि 30 सितंबर को एकदिवसीय हड़ताल कर जिला मुख्यालय पर सेविका सहायिका द्वारा विशाल प्रदर्शन किया जाएगा. आंदोलन के माध्यम से बाजार दर पर अण्डा की राशि देने व इसके लिए अग्रिम भुगतान करने की भी मांग की जाएगी. इस ऑनलाइन बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कह कि सेविका सहायिका को अपने आंगनबाड़ी में बच्चों की देखभाल, नर्सरी शिक्षा, ताजा नाश्ता खाना देने के अलावा दर्जनों काम सरकार इनसे कराती है, सर्वजन पेंशन, सावित्रीबाई फुले योजना, मईयां सम्मान योजना, अनाथ बच्चों का सर्वे सहित कई काम अलग से कराया जाता है. जिसका कोई अलग से मेहनताना नहीं दिया जाता है. हर सप्ताह परियोजना कार्यालय बुलाया जाता है. जहां न ठीक से बैठने की और न ही पेयजल की व्यवस्था होती है. कोई यात्रा भत्ता भी नहीं दिया जाता है. आवंटन होने के बावजूद बीएलओ का मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा है. इसे लेकर इनके समक्ष आंदोलन ही एकमात्र रास्ता है. झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि झारखंड सरकार ने 2022 में सेविका सहायिकाओं के लिए नियमावली बनाई थी. जिसके आधार पर सेविका सहायिकाओं के मानदेय में थोड़ी बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन इस महंगाई के दौर में वह काफी कम है. सेविका व सहायिका के मानदेय में हर साल 500 और 250 रूपये बढ़ाना है. जो कोडरमा जिला में लागू नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसलिए हम सेविका सहायिका आंदोलन को मजबूर हुए हैं. बैठक में सतगावां, डोमचांच, मरकच्चो, जयनगर एवं कोडरमा परियोजना की आंगनबाड़ी नेत्री संतोषी कुमारी, बेबी कुमारी, लीला कुमारी, मंजू मेहता, कविता यादव, उमा मोदी, हीना प्रवीण, चिंतामणी देवी, नीलम यादव, अर्चना देवी, विमला देवी, सुमैया जमीर, मीना देवी, सोनी कुमारी, संध्या वर्णवाल, प्रतिमा कुमारी, ललिता कुमारी, उषा देवी, अनुभा कुमारी, बबीता देवी, नाजरा, श्रुति, सुनीता, वसुंधरा, प्रतीमा, सरस्वती आदि शामिल थी.
सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने किया सड़क जाम
कोडरमा के झुमरी तिलैया में बीती रात सड़क दुर्घटना में एक ऑटो चालक की मौत के बाद लोगों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। घटना के विरोध में आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने कोडरमा से गुजरने वाली रांची पटना मुख्य मार्ग एनएच 20 को रेलवे ओवरब्रिज के पास जाम कर दिया है और सड़क के बीचो-बीच शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के तिलैया बाईपास में बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे ऑटो चालक रविंद्र कुमार उर्फ बंटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसमें सवार पांच लोग घायल हो गए। लोगों का आरोप है कि घटनास्थल और मृतक का घर पास में ही था, लेकिन घटना घटित होने के बाद पुलिस प्रशासन के द्वारा मृतक के परिजनों को किसी तरह की सूचना नहीं दी गई और आज सुबह जब उन्हें घटना की जानकारी मिली तो, वे लोग सदर अस्पताल पहुंचे। मृतक बंटी परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था और ऑटो चलाकर ही अपनी पत्नी, मां और दो बच्चों का अच्छे से भरण पोषण भी कर रहा था, लेकिन अब इस घटना के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना के विरोध में बड़ी संख्या में लोग रांची पटना मुख्य मार्ग के बीचों बीच बैठे हैं और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। बाइट --- राजेश सिन्हा, स्थानीय निवासी
मेघातरी काली मंडा के समीप ट्रेलर ट्रक दुर्घटना ग्रस्त
कोडरमा
कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेघातरी काली मंडा पुल के समीप अनियंत्रित होकर ट्रेलर ट्रक पलट गई। जिसमें चालक बाल बाल बच गया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक नवादा से लोहा स्क्रैप लेकर कोडरमा की ओर आ रही थी। इसी क्रम में मेघातरी काली मंडा पुल के समीप ट्रक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरा। इस घटना में ट्रक चालक को किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचा है।
मेघातरी काली मंडा के समीप ट्रेलर ट्रक दुर्घटना ग्रस्त
मेघातरी काली मंडा के समीप ट्रेलर ट्रक दुर्घटना ग्रस्त
संत शिरोमणि रविदास जयंती विहिप ने मनाया
कोडरमा
विश्व हिंदू परिषद नगर समिति के द्वारा संत शिरोमणि रविदास जयंती ब्लॉक रोड स्थित शिव तारा सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत संत शिरोमणि रविदास जी के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर प्रारंभ किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत समरसता प्रमुख मनोज चंद्रवंशी एवं बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अरविंद एकघरा एवं संचालन नगर मंत्री विनय कुमार सिन्हा ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत समरसता प्रमुख मनोज चंद्रवंशी ने उनके संपूर्ण जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहां की सनातन समाज के मार्गदर्शक के रूप में जाने जाने वाले रविदास जी को संत शिरोमणि की उपाधि दी गई। जिससे समस्त हिंदू समाज के लिए सम्मानित एवं पूजनीय माने जाने लगे । वही जिला संरक्षक दीनानाथ पांडे ने भी जानकारी देते हुए बताया कि संत रविदास जी के 40 दोहे को गुरु ग्रंथ साहिब ग्रंथ में भी अपना कर सनातन समाज में सम्मानित करने का कार्य किया है। जयंती समारोह में मुख्य रूप से विभाग समरसता प्रमुख प्रवीण चंद्रा, विभाग गौ रक्षा प्रमुख अजय वर्मा, जिला समरसता पप्पू बरनवाल, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मोदी , जिला मंत्री पंकज दुबे, जिला विशेष संपर्क प्रमुख अभिनव पाठक, जिला बजरंग दल संयोजक राजू यादव , जिला मठ मंदिर प्रमुख आशुतोष भदानी, जिला सह मंत्री सह-नगर पालक संजय तरवे, जिला धर्म प्रसार प्रमुख विजय पांडे, जिला सत्संग प्रमुख सत्येंद्र सिंह, धर्माचार्य संपर्क प्रमुख भूपेंद्र सिंह , जिला विधि प्रमुख अनिल गुरु, नगर सह मंत्री लाल बहादुर चौधरी, नगर विशेष संपर्क प्रमुख मनोज राणा, पूनम देवी ,प्रभादेवी ,नेहा पांडे, तन्नू देवी ,पिंकी देवी ,चंदा कुमारी ,सीता वर्मा ,मोहन प्रसाद , प्रेम प्रकाश द्विवेदी समेत अन्य लोग उपस्थित थे ।
जगतगुरु आचार्य विद्यासागर जी महाराज के ब्रह्मलीन समाधि होने पर सर्व धर्म विनयाअंजलि सभा आयोजित
कोडरमा/झुमरीतिलैया
दिगंबर जैन समाज के द्वारा जैन विद्यालय पानी टंकी रोड में जगतगुरु आचार्य विद्यासागर जी महाराज के ब्रह्मलीन समाधि होने पर सर्व धर्म विनयाअंजलि सभा आयोजित की गई सर्वप्रथम गुरुदेव आचार्य विद्यासागर जी के चरणों में विशिष्ट अतिथि एवं समाज के पदाधिकारी ने दीप प्रज्वलित किया श्रीफल चढ़ाया आज के इस श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री कोडरमा सांसद माननीय अन्नपूर्णा देवी जी माननीय विधायक डॉ निरा यादव जी जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव जी पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता कांग्रेस जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान पिंकू सहाय जिले के सभी धर्म समाज के अध्यक्ष मंत्री सामाजिक संस्था के पदाधिकारी शामिल हुए माननीय कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी जी ने अपने संबोधन में कहा कि आचार्य विद्यासागर ने अपना पूरा जीवन मानव कल्याण राष्ट्रीय कल्याण में लगाया उनकी समाधि का होना पूरे राष्ट्र के लिए एक अपूरणीय क्षति है उन्होंने हमेशा भारतीय संस्कृति को जीवंत बनाए रखने के लिए कार्य किया हस्तकरघा उद्योग आयुर्वेद प्राकृतिक चिकित्सा बालिकाओं की शिक्षा गाय की रक्षा के लिए गौशाला की स्थापना आदि जनहित राष्ट्रहित के कार्य किया और उनको आगे बढ़ाया उनके द्वारा बताए गए आदर्श पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है समाजसेवी सुरेश झाझंरी के द्वारा आचार्य विद्यासागर को पूरे भारतवर्ष विश्व भर के जैन समाज के द्वारा भारत रत्न की उपाधि से अलंकृत किए जाने की बात कही गई इस पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि वह स्वयं माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी से जैन समाज की इस मांग को रखेगी और उनसे बात करेगी माननीय विधायक डॉ निरा यादव ने कहा कि आचार्य गुरुवर जन जन के सभी धर्म के आराध्य थे उनके अहिंसा आदर्श को पालन करके ही हम उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहां की जैन गुरु आचार्य विद्यासागर के प्रति सभी धर्म संप्रदाय के लोग समर्पित है उन्होंने अपना जीवन राष्ट्र को समर्पित किया जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि आचार्य गुरुवर के बारे में बोलना सूरज को दीपक के समान है वह इस धरती के देवता थे मैं उनके प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा सुमन अर्पित करती हूं वार्ड पार्षद पिंकी जैन आशा गंगवाल संगीता शर्मा अजय अग्रवाल जगदीश सलूजा यशपाल सिंह कांग्रेस नेता पिंकू सहाय श्याम सुंदर सिंघानिया ललित सेठी राज छाबड़ा सुबोध जैन नवीन पांडया आदि समाजसेवी लोगों ने भी अपने संबोधन के द्वारा गुरु के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की सर्वप्रथम आज आचार्य विद्यासागर के ब्रह्मलीन होने पर उनके प्रति अपने उदगार एवं विचार व्यक्त किए गए आचार्य प्रसन्न सागर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बागेश्वर धाम बाबा की एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक मंच संचालन करता सुनील छाबड़ा मनीष सेठी दिलीप जैन ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जैन महिला समाज की अध्यक्ष नीलम सेठी ने गुरु वंदना के द्वारा अपने श्रद्धा सुमन अर्पित की धन्यवाद ज्ञापन समाज के उप मंत्री नरेंद्र झाझंरी ने दिया इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान नारायण बरनवाल भाजपा के रमेश सिंह जिला अध्यक्ष अनूप जोशी मोदी समाज के सूर्य देव मोदी पंकज मोदी समाजसेवी हिमांशु केडिया अविनाश सेठ गोपी अगरवाल अरुण ओझा अमित कुमार नवीन आर्य जय कुमार गंगवाल सुशील छाबड़ा अमरेश गंगवाल प्रदीप छाबड़ा पदम सेठी सुरेंद्र काला जैन जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष ललित सेठी सुशील छाबड़ा समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन राजकुमार अजमेरा आदि लोग उपस्थित थे
पीएम नें ऑनलाइन किया नर्सिंग कॉलेज व 100 बेड वाले छात्रावास ब्लॉक बिल्डिंग प्रोजेक्ट का शिलान्यास
कोडरमा
केंद्र सरकार के द्वारा कोडरमा को एक और सौगात मिला । रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निर्माणाधीन करमा मेडिकल कॉलेज के सामने की परिसर में नर्सिंग कॉलेज के साथ 100 बेड वाले छात्रावास ब्लॉक बिल्डिंग प्रोजेक्ट का ऑनलाइन शिलान्यास की । इसके पूर्व करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे । करमा मेडिकल कॉलेज का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया थ नर्सिंग कॉलेज के साथ छात्रावास ब्लॉक बिल्डिंग प्रोजेक्ट की कुल राशि 24 करोड़ 51 लाख 10 हजार 400 रुपए है। पर निर्माण एजेंसी ने टेंडर 19 करोड़ 79 लाख 74 हजार 27 रुपए में लिया है। निर्माण एजेंसी का नाम मां विंध्यवासिनी इंटरप्राइजेज है। ज्ञात हो कि इस कार्य के लिए तीन अन्य कंपनियों ने टेंडर में हिस्सा लिया था, लेकिन मां विंध्यवासिनी एजेंसी ने इसे हासिल किया। लगभग डेढ साल में इसका निर्माण कार्य पूरा करना है। करमा मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, विधायक डॉ नीरा यादव, डीसी मेघा भारद्वाज, जिप अध्यक्ष रामधन यादव, जीप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी, झामुमो जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पाण्डेय, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान, सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार, डीएस डॉ रंजीत कुमार, डॉ कुलदीप कुमार, डॉ मनोज कुमार, डॉ आर पी शर्मा, भवन निगम के अभियंता अमित कुमार, जेई योगेंद्र कुमार वर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.इस दौरान उपस्थित अतिथियों नें निर्माण कार्य करने वाली कम्पनी व कार्यकारी एजेंसी को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिए ओर कहा जिस तरह करमा मेडिकल कॉलेज का हाल हुआ उस तरह का कार्य नहीं हो ओर दोनों परियोजना को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया.