नवादा :- काशीचक सहित नवादा के अलग-अलग थाना क्षेत्र मे पुलिस ने 427 वाहनों के जांच मे ₹15000 किया राजस्व वसूली आगे की कार्रवाई जारी
काशीचक सहित नवादा जिले की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 427 वाहनों का जांच किया गया । जिसमें पुलिस ने जिलेभर से 15000 रुपए राजस्व वसूली की।
वहीं नवादा पुलिस ने बताया कि नवादा जिले में भर में अपराध के रोकथाम एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान दिवा गस्ती में काशीचक सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा रोको टोको अभियान किया गया तथा संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की गहन जांच की गईं।


इसी दौरान दोपहिया तीन पहिया चार पहिया सहित 427 वाहनों का जांच किया गया। जिसमे काशीचक सहित नवादा जिलेभर की पुलिस ने 15000 रूपये का राजस्व वसूली किया है। वहीं काशीचक सहित जिलेभर से 339.5 लीटर देसी शराब को बरामद किया गया है। जबकि 9.5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। इस संबंध में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !
नवादा :- देदौर में अग्निकांड पर हिसुआ विधायक नीतू सिंह ने दी अपनी प्रतिक्रिया, कहां दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होना चाहिए
नवादा लोकसभा के हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक नीतू सिंह ने कहा कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत देदौर गांव के बस्ती में असमाजिक तत्वों द्वारा आग लगाने की घटना कि मैं निंदा करती हूं। पीड़ित परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।
बता दे कि प्रशासन पूरी मुस्तैदी और तत्परता के साथ इस घटना पर कार्रवाई कर रही है। इस मामले मे अभीतक 28 नामजद में 15 अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि शेष अपराधी भी जल्द गिरफ्तार कर लिए जायेंगे । पीड़ित परिवारों के लिए तत्काल राहत सामग्री और भोजन की व्यवस्था प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा प्रत्येक दिन की जा रही है।

हिसुआ विधायक नीतू सिंह ने कहा कि इस घटना पर राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं है लोग जैसे हो सके जितना हो सके पीड़ित परिवारों को मदद करें। बता दे कि यह मामला जमीन विवाद का है। पूर्व में भी इसको लेकर कई बार विवाद हो चुका है। इस जमीन के विवाद का केस संख्या 22/1995 नवादा व्यवहार न्यायालय में चल रहा है।।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- टैक्स डिफॉल्टर्स के लिए शुरू हुई सर्वक्षमा योजना,ड्राइविंग लाईसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन से लिंक मोबाईल नम्बर अपडेट नहीं रहने पर जुर्माना
नवादा जिला परिवहन पदाधिकारी श्री नवीन कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि परिवहन विभाग द्वारा टैक्स डिफॉल्टर्स के लिए सर्वक्षमा योजना शुरू की गई है, जिसमे टैक्स डिफाल्टर वाहनों द्वारा पथकर एवं अन्य कर एकमुश्त जमा करने पर देय अर्थदंड में छूट मिलेगी।
उन्होंने बताया कि जिन टैक्स डिफाल्टर ट्रैक्टर ट्रेलर का पथकर बकाया है, उन्हें एकमुश्त 30 हजार रुपए जमा करने पर शेष कर एवं अर्थदंड माफ कर दिया जाएगा।

ट्रैक्टर ट्रेलर एवं उत्सर्जन मानक बीएस IV के अनुबंधित वाहनों को छोड़कर अन्य वाहन और बैटरी चालित वाहन का पथ कर बकाया रहने पर उन्हे मूल पथकर एवं 30 प्रतिशत अर्थदंड जमा करने पर शेष अर्थदंड से मुक्ति दी जाएगी।

बिना अस्थायी निबंधन के बेची गई गाड़ियां जिनकी अस्थायी निबंधन फीस बकाया है उन्हें देय फीस जमा करने पर अर्थदंड से विमुक्ति मिलेगी।

वैसे डीलर, जिनपर ट्रेड टैक्स की देयता है और ससमय ट्रेड टैक्स जमा नहीं करने के कारण अर्थदंड अधिरोपित है, वो मूल व्यापार कर एवं 30 % अर्थदंड जमा करने पर शेष अर्थदंड से विमुक्ति दी जाएगी। जिन वाहनों का हरित कर बकाया है, उन्हे मूल हरित कर एवं 30 प्रतिशत अर्थदंड जमा करने पर शेष अर्थदंड से मुक्ति मिलेगी।

वैसे वाहन स्वामी जिनके विरुद्ध नीलाम पत्र दायर है, उन्हें एकमुश्त राशि/कर और अर्थदंड जमा करने पर नीलाम पत्र वापस ले लिया जाएगा एवं नीलाम पत्र पर ब्याज की राशि भी माफ कर दी जाएगी। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि नवादा जिले में टैक्स डिफाल्टर वाहनों की विवरणी इस प्रकार है:-

01.04.2022 से 31.03.2024 तक 63 वाहन मालिकों पर 08 लाख बकाया है, 01.04.2019 से 31.03.2024 तक 180 वाहन मालिकों पर 45.6 लाख बकाया है, 01.01.2090 से 20.09.24 तक 1153 वाहन मालिकों पर 244 लाख बकाया है। सर्वक्षमा योजना की सुविधा दिनांक 11.09.2024 तक के टैक्स डिफाल्टर के मामले में लागू होगा तथा 31.03.2025 तक योजना का लाभ उठाया जा सकता है।

जिला परिवहन पदाधिकारी ने वाहन मालिकों से अपील की है कि इस योजना का लाभ उठाएं और अपने बकाया करों का भुगतान करें। ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन से लिंक मोबाइल नंबर अपडेट करें। ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन रजिस्ट्रेशन से लिंक मोबाइल नंबर अपडेट नहीं रहने पर मोटरवाहन अधिनियम के तहत जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही, वाहन मालिक का ड्राइविंग लाइसेंस/वाहन रजिस्ट्रेशन निलंबित हो सकता है।

ज्ञात है कि नवादा जिले में कुल 57,574 वाहनों के रजिस्ट्रेशन में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है। उन्होंने ने बताया कि मोबाइल नंबर अपडेट नहीं होने से दुर्घटना एवं अन्य स्थिति में पहचान में परेशानी होती है। साथ ही, यातायात उल्लंघन में ई चालान जैसी सूचनाएं वाहन मालिकों तक नहीं पहुंच पाती है। वाहन रजिस्ट्रेशन VAHAN पोर्टल पर एवं ड्राइविंग लाइसेंस में SARATHI पोर्टल पर मोबाइल अपडेट कर सकते हैं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- पिछले सप्ताह कुल 349 गिरफ्तारियां-एसपी*
पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि विगत सात दिनों के अन्दर (16 सितम्बर 2024 से 22 सितम्बर 2024 तक) नवादा जिला में पुलिस द्वारा काफी संख्या गिरफ्तारियां की गई हैं,
जो निम्नवत है:- हत्या में 01, डकैती में 03, अनुसूचित जाति/जनजाति में 17, हत्या के प्रयास में 16, बलात्कार में 03, पोक्सो में 02, मद्य निषेध संबंधी पीने के आरोप में 32, अन्य गंभीर आरोप में 55 एवं अन्य गिरफ्तारी 220 कुल 349 गिरफ्तारियां की गई हैं।

सात दिनांे के अन्दर बरामदगी अन्तर्गत 1878 लीटर देशी शराब, 55.05 लीटर विदेशी शराब, वाहन अन्तर्गत ट्रैक्टर 02, मोटरसाईकिल 24, कार 01 एवं टोटो 01, आग्नेयास्त्र में देशी कट्टा 05, राईफल 01, जिंदा कारतूस 11, खोखा 02 एवं मिस फायर कारतूस 03, वाहन चेकिंग मेें फाईन की कुल राषि 03 लाख 70 हजार 500 रू0 बरामद किया गया।

अन्य बरामदगी अन्तर्गत- तसला-01, चुलाई मषीन-01, गैंस चुल्हा-01, पिलेट-01,मोबाईल-05, अपहृता-02, गांजा-4.3 किलो0ग्राम0, पीतल का सुप-01, पीतल का तसला-02, पीतल का बाल्टी-01, पीतल का कढौती-01, पीतल का परात-01, कांसा का थाली-12, पीतल का थाली-02, कांसा का लोटनी-01, कांसा का लोटा-03, कांसा का गिलास-04, कांसा का कटोरा-04, पीतल का कलहुल-01, पीतल का छोलनी-01, कस्टमर डाटा सीट-23 पेज, सिम-02, ए0टी0एम0 कार्ड-02, डी0जे0 बॉक्स-01, डी0जे0 बॉक्स का जाली-01, डी0जे0 बॉक्स का कैबिनेट-01, स्पीकर-04, महुआ घोल विनष्ट-200 ली0, भट्टी विनष्ट-02 बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने हेतू लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जिले के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों का अवकाश तत्काल प्रभाव से रद्द : डीएम
जिला पदाधिकारी, श्री आशुतोष कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा (दशहरा) त्यौहार दिनांक 03.10.2024 से प्रारम्भ होकर दिनांक 13.10.2024 तक मनाया जायेगा। नवादा जिला साम्प्रदायिक दृष्टिकोण से अति संवेदनशील है।
दिनांक-18.09.2024 को नवादा सदर प्रखण्ड के मुफस्सिल थाना अंतर्गत कृष्णा नगर नदी तट पर असामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी किया गया है। ऐसी स्थिति में पर्व की संवेदनशीलता बढ़ गयी है।

दशहरा त्यौहार शांतिपूर्ण वातावारण में मनाये जाने हेतु जिला संयुक्तादेश निर्गत किया जायेगा। जिला संयुक्तादेश में बड़े पैमाने पर विशेष कार्यपालक दण्डाधिकारी के रूप में जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमण्डल स्तरीय पदाधिकारी, प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी, तकनीकी पदाधिकारी एवं कर्मी की प्रतिनियुक्ति विधि-व्यवस्था कर्तव्य संघारण हेतु की जायेगी।

अतएव उपर्युक्त परिप्रेक्ष्य में तत्काल प्रभाव से जिले के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमण्डल स्तरीय पदाधिकारी, प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी, तकनीकी पदाधिकारी एवं कर्मी का अवकाश रद्द किया जाता है एवं आदेश दिया जाता है कि सभी पदाधिकारी/कर्मी मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे। विशेष परिस्थिति में जिलाधिकारी से लिखित आदेश प्राप्ति के उपरान्त ही मुख्यालय छोड़ेंगे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- आगजनी की घटना पर हुई त्वरित कार्रवाई, पीड़ित परिवारों को राहत राशि उपलब्ध कराई गई
नवादा सदर प्रखंड के मुफस्सिल थानान्तर्गत देदौर गाँव के कृष्णा नगर नदी पर स्थित बस्ती के झोपड़ियों में असामाजिक तत्वों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष, पुलिस टीम, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, नवादा सदर, अंचल अधिकारी, नवादा सदर अनुमंडल पदाधिकारी, नवादा सदर/अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर-2 द्वारा त्वरित रूप से आवश्यक कार्रवाई की गई। अग्निशमन दस्ता दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया गया। घटना स्थल पर गृह क्षति पाया गया, कोई मानव क्षति नहीं पाया गया।

जिला पदाधिकारी,नवादा एवं पुलिस अधीक्षक,नवादा द्वारा भी घटना स्थल का संयुक्त रूप से जायजा लिया गया एवं पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। घटना स्थल पर उपस्थित श्री व्यास मुनी, पिता-श्री संजय मांझी ने बताया कि उक्त स्थल से संबंधित जमीन पर वर्तमान में टाईटल सूट सं०-22/1995 व्यवहार न्यायालय, नवादा में चल रहा है। श्री व्यास मुनी से घटित घटना के संबंध में पृच्छा करने पर बताया गया कि नन्दू पासवान, पिता- स्व0 सौखी पासवान, पन्नु पासवान, पिता-स्व0 सौखी पासवान, शिवू पासवान, पिता- स्व0 जगदीश पासवान, श्रवण पासवान, पिता-सुमेश्वर पासवान एवं अन्य ग्राम-प्राण बिगहा, थाना-मुफस्सिल, जिला-नवादा तथा यमुना चौहान, सोमर चौहान, नूनू प्रसाद, पिता-स्व0 खिरू चौहान तथा आशीष यादव, पिता-देवन यादव सभी ग्राम-लोहानी बिगहा, मुफस्सिल थाना, नवादा एवं दशरथ चौहान, ब्रदी चौहान, रामशरण चौहान, मिथलेश चौहान एवं यदुनंदन चौहान, सभी के पिता- स्व0 चौठी चौहान, साकिन, रघुनाथपुर, थाना-रहुई, जिला-नालन्दा एवं अन्य के द्वारा आज की आगजनी एवं फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। उक्त घटना के संदर्भ में मुफस्सिल थाना काण्ड संख्या- 372/24, दिनांक

19.09.2024,धारा-191(2)/191(3)/190(1)/109(1)/352/351(2)(3)/ 326(G)/ 303(2) /111(3)/61(2)(a) BNS- 2023, 27 Arms Act एवं 3(1)(f)(g)(r)(s)(W)/3(2)(v-a)/3 (2)(v) SC/ST ACT के तहत 28 नामजद एवं अन्य के विरूद्ध काण्ड दर्ज किया गया है। साथ ही असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी हेतु SIT टीम का गठन किया गया, जिसके द्वारा विभिन्न स्थलों पर छापामारी कर मुख्य अभियुक्त श्री नन्दू पासवान सहित कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तारी के क्रम में दोषियों के पास से 03 देशी कट्टा, 03 मिस्ट फायर राउण्ड, 02 खोखा, 01 पिलेट एवं 06 मोटर साईकिल बरामद किया गया है। अन्य दोषियों के गिरफ्तारी हेतु छापामारी एवं अनुसंधान तथा संगत विधि सम्मत् कार्रवाई की जा रही है। SIT टीम एवं संलग्न पदाधिकारी को सख्त कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है। साथ ही FSL टीम द्वारा घटना स्थल पर तकनीकी एवं बैज्ञानिक अनुसंधान भी किया जा रहा है।

अद्यतन सर्वेक्षण के मुताबिक आगजनी में कुल 34 परिवार के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं,जिसमें 21 घर पूर्णतः एवं 13 घर अंशतः क्षतिग्रस्त हुए हैं।आगजनी से प्रभावित परिवारों के लिए तत्काल राशन/भोजन/पौलोथिन एवं अस्थाई निवास की व्यवस्था की गई है।उक्त के अतिरिक्त प्रभावित 34 परिवारों को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति प्रावधान के तहत एवं गृह विभागीय प्रावधान के अनुसार राहत राशि उपलब्ध कराई गयी है।

(छायाचित्र संलग्न) इसके साथ ही पु०अ०नि० नीलेश कुमार,अपर थानाध्यक्ष-सह-थाना प्रभारी,मुफस्सिल को लाइन हाजिर किया गया है।उक्त घटना स्थल पर दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति पालीबार की गयी है एवं सघन गश्ती की जा रही है तथा वरीय स्तर से निगरानी भी रखी जा रही है। वर्तमान में स्थिति पूर्णतः नियंत्रित है एवं सतत निगरानी रखी जा रही है।

जिला पदाधिकारी द्वारा आमजनों से अपील किया गया है कि कृपया शांति व्यवस्था बनाए रखें एवं जिला प्रशासन का सहयोग करें। जिला प्रशासन, नवादा ऐसे घटना को अंजाम देने वालों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई हेतु दृढ़ संकल्पित है। कृपया अफवाहों से बचें एवं घटना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है तो अविलंब जिला प्रशासन / पुलिस प्रशासन,नवादा से सूचना साझा कर सकते हैं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- प्रखंड समन्वय समिति की बैठक हुई आयोजित, पदाधिकारी दायित्वों के प्रति सजग रहें-डीएम
नवादा जिला पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज प्रखंड कार्यालय नवादा सदर के सभागार में प्रखंड समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।
उन्होंने नवादा सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना अन्तर्गत कृष्णा नगर नदी तट पर स्थित बस्ती के झोपड़ियों में आगजनी से संबंधित सभी प्रखंड कार्यालय नवादा सदर के पदाधिकारी एवं कर्मी के साथ समीक्षात्मक किये। बैठक में उन्होंने जीविका को निर्देश दिया कि सभी जीविका दीदीयों का समूह बनाकर घटना स्थल पर कार्य करें। सभी जीविका दीदीयों को मुख्य धाराओं से जोड़ें।

जिलाधिकारी ने कृष्णा नगर के ऑगनबाड़ी सेविका से राशन बाटे जाने के बारे में फिडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा आगजनी घटना स्थल पर पूरी तरह तैयारियां की गई है। उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कर्मी को लागातार मॉनेटरिंग करने का भी निर्देश दिया। पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इस आगजनी में पशुओं की क्षति-पूर्ति का मुआवजा अभी तक अप्राप्त है।

जिसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की एवं सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस आगजनी में जितने भी पशुओं की क्षति हुई है, उसका आकड़ा संकलन कर पशुओं की क्षति का मुआवजा शीघ्र मुहैया करवायें। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को जिलाधिकरी ने नल जल, विद्युत आपूर्ति का भुगतान कर कार्य को कार्यान्वित करने का निर्देश दिया एवं नल जल का लागातार मॉनेटरिंग करने को कहा गया।

कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को पेड़ लगाने का निर्देश दिया एवं उन्होंने भदोखरा पंचायत एवं देदौर पंचायत के सड़कों पर भी पेड़ लगाने का निर्देश दिया। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नवादा सदर को निर्देश दिया गया कि भदोखरा पंचायत एवं देदौर पंचायत में उचित लाभुकों को राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि इस घटना को लेकर जिला प्रशासन मदद के लिए कटिबद्ध है।

उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखंे, घटना से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त हो तो अविलंब जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन नवादा को साझा करें। आज की बैठक में गोपनीय प्रभारी श्री राजीव कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला स्थापना शाखा श्री शशांक राज, प्रखंड विकास पदाधिकारी नवादा सदर श्री आलोक रंजन, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नवाद सदर, सीडीपीओ नवादा सदर के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 27 एवं 28 सितम्बर 2024 को नगर भवन, नवादा में युवा महोत्सव का होगा आयोजन, इच्छुक प्रतिभागी अवसर का उठा सकते हैं लाभ
कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्रीमती प्रतिभा कुमारी ने बताया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा राष्ट्रीय युवा महोत्सव के तहत जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर दिशा निर्देशित किया गया है।
सितम्बर 2024 माह के अंतिम सप्ताह में इसके आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। 15 वर्ष से 19 वर्ष तक की आयु वाले युवक-युवती को इसमें अपनी कला का प्रदर्शन करने का मौका प्रदान किया जायेगा। इसमें विभिन्न विद्यालयों के साथ-साथ बाहरी एवं स्थानीय जिला निवासी सभी भाग ले सकते हैं।

युवा महोत्सव में खासकर शास्त्रीय नृत्य, कहानी, शास्त्रीय गायन, वाद्य वादन, मूर्तिकला, फोटोग्राफी, लोक नृत्य, लोकगीत, नाटक, कविता लेखन, चित्रकला, वक्तृता आदि की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर पूर्व में निबंधन कराना जरूरी होगा। कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने अधिक से अधिक युवाओं को युवा महोत्सव में जोड़ने का निर्देश दिया।

कला, संस्कृति एवं युवा विभाग राज्य मुख्यालय से जिला स्तरीय युवा महोत्सव में अधिक से अधिक युवाओं की सहभागिता को लेकर प्रचार-प्रसार किये जाने पर दिया गया है। जिला कला, संस्कृति पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि युवा वर्ग को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में प्रोत्साहन के लिए जिला स्तर से राज्य स्तर तक युवा उत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। राज्य स्तर के प्रथम स्थान प्राप्त कलाकार, दल की प्रतिभागिता राष्ट्रीय युवा उत्सव में होती है। युवा उत्सव राज्य के युवाओं में प्रतिभा एवं रचनात्मक उर्जा को प्रदर्शित करने का उत्तम अवसर है।

कार्यक्रम का विद्यालय, महाविद्यालय में व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। कॉलेजों की अधिकतम सहभागिता रहे, इस संबंध में डीईओ को दिशा निर्देश दिया जायेगा। एनएसएस के वालंटियर्स का भी इस कार्यक्रम में सहयोग लिया जायेगा। युवा उत्सव दिनांक 27 से 28 सितम्बर 2024 को नगर भवन, नवादा में आयोजित होगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य/जिले के युवा वर्ग के कला संस्कृति के क्षेत्र में प्रोत्साहन देना है।

यह युवाओं की प्रतिभा एवं रचनात्मक उर्जा को प्रदर्शित करने का उत्तम अवसर है। प्रतियोगिता संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश और आवेदन प्रारूप बेवसाईट www.nawada.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही जिला कला संस्कृति कार्यालय में भी उपलब्ध है। आवेदन की अंतिम तिथि 25.09.2024 है। आवेदन अप0 04ः00 बजे तक जिला कला संस्कृति कार्यालय में जमा करना है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- सकरा मोड़ से रानीपुर तक सड़क निर्माण कार्य हुआ शुरू दर्जनों गांव के हजारों लोगों को आवागमन में मिलेगी राहत
नवादा लोकसभा अंतर्गत हिसुआ विधानसभा क्षेत्र के सकरा मोड़ से रानीपुर तक का सड़क लगभग 5 किलोमीटर बहुत ही जर्जर स्थिति में है।
बता दे कि इस सड़क से आवागमन करने वाले गांव में सकरा अरियन एकनार रानीपुर पचाढा धुरिहार बेलदरिया मटुक बीघा कोसला बस्ती बीघा,ओड़ो सहित दर्जनों गांव के हजारों लोग आवागमन करते हैं। लेकिन सड़क की स्थिति बद से बदतर रहने के कारण लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।

लोगों की मांग पर हिसुआ विधायक नीतू सिंह के द्वारा सड़क का निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास कर दिया गया है और कार्य जोर शोर से चल रहा है। बता दे कि पहले से इस सड़क को और भी चौड़ा बनाने का कार्य चल रहा है। अब आवागमन में लोगों को राहत मिलेगी।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- राजनितिक बयानबाजी से बढ़ता है अपराधियों का मनोबल
नवादा नगर महादलित टोला अग्निकांड को लेकर एक ओर विभिन्न दलों के प्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर के नेता अग्नि पीड़ितों के आंसू पोछ रहे हैं तो दूसरी ओर उनके राजनीतिक बयानबाजी से कहीं न कहीं अपराधियों को सह मिल रहा है ।

उपरोक्त बातें सीपीएम के जिला सचिव प्रो नरेशचन्द्र शर्मा ने श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के अधिकारीयों के साथ घटना स्थल का दौरा करने के बाद नेताओं के बयानबाजी पर उपर्युक्त प्रतिक्रिया ब्यक्त की ।


उन्होंने कहा कि राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप से न केवल सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है बल्कि वास्तविक अपराधियों का मनोबल भी बढ़ता है । ट्रस्ट के अधिकारी अनिल प्रसाद सिंह ने कहा किसी भी राजनैतिक दल को बिना किसी ठोस सबूत के कुछ भी कहने से बचना चाहिए क्योंकि हमारी प्राथमिकता अग्नि पीड़ितों तक राहत पहुंचाने के साथ साथ अपराधियों का मनोबल तोड़ना है ।


शशिभूषण शर्मा , दिनेश अकेला एवं नंदकिशोर बाजपेयी ने कहा जिला प्रशासन को ऐसे अनर्गल ब्यान पर सख्ती से रोक लगानी चाहिए । इन सामाजिक कार्यकर्ताओ ने बिहार सरकार समेत सभी पक्ष विपक्ष के नेताओं से आग्रह किया है कि घटना स्थल का दौरा करते हुए राजनितिक आरोप प्रत्यारोप से बचा जाय और कोई भी ऐसा बयान नहीं दिया जाय जिससे अपराधियों को संरक्षण का आभास हो और सामाजिक सौहार्द प्रभावित होता हो ।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !