दिवंगत चेयरमैन के पति समेत अन्य के अवैध निमार्णों पर चला योगी का बुलडोजर,मची खलबली
![]()
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली। जिले के सैयदराजा में सोमवार को अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला। इस दौरान अवैध निर्माण ध्वस्त करा दिए गए। दिवंगत चेयरमैन पति टुन्नू कबाड़ी के अवैध निर्माण समेत आठ लोगों के अवैध निर्माण जेसीबी से ध्वस्त करा दिए गए। प्रशासन की सख्त कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में खलबली मची रही।
पीडब्ल्यूडी की जमीन पर सैयदराजा की दिवंगत चेयरमैन के पति समेत सात लोगों ने अवैध अतिक्रमण कर लिया था। विभाग की लगभग 10 विस्वा जमीन अतिक्रमणकारियों के कब्जे में थी। इस पर तहसील प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। सदर एसडीएम सदर हर्षिका सिंह की अगुवाई में प्रशासन की टीम ने जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। विशाल मद्धेशिया उर्फ टुन्नू कबाड़ी, दिलीप नारायण सिंह, दुल्लर देवी, डा. मथुरा सिंह, राजकुमार, अवधेश कुमार सिंह ने लगभग 10 विस्वा जमीन पर कब्जा किया था।
इसके अलावा वार्ड संख्या 5 में इमरान सिद्दीकी ने 2 विस्वा जमीन पर और वार्ड नंबर आठ में पीडब्ल्यूडी की लगभग एक विस्वा जमीन पर महेंद्र प्रसाद ने अतिक्रमण कर रखा था। स्थाई और अस्थाई निर्माण कराए गए थे। इस संबंध में एसडीएम हर्षिका सिंह ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर नगर पंचायत प्रशासक सैयदराजा के नेतृत्व में अभियान चलाकर 178 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। इनमें वो लोग शामिल हैं जो पहले से सरकारी जमीनों पर कब्जा जमाए हुए हैं। वहीं पीडब्ल्यूडी की जमीनों पर नए कंस्ट्रूशन कर रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर निर्माण कार्य को ध्वस्त किया गया है। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ आगे कार्रवाई जारी रहेगी।






Sep 24 2024, 12:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k