छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से राजनांदगांव में 8 लोगों की मौत, 1 घायल
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई. मामला सोमानी थाना क्षेत्र के जोरातराई गांव का है. जिले से लगभग 12 किलोमीटर दूर जोरातराई गांव पड़ता है जहां दोपहर अचानक मौसम खराब हो गया और आकाशीय बिजली गिरने की घटना सामने आई. इस हादसे में कुल आठ लोगों की मौत हो गई जिसमें से चार युवक और चार स्कूली बच्चे हैं जबकी हादसे में एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल है. घायल व्यक्ति का इलाज जारी है.
पूरे देश में इस वक्त अजीब का मौसम हो गया है. जहां कई इलाकों में बाढ़ जैसी हालत है तो वहीं कई इलाकों में तेज धूप और चिपचिपी गर्मी हो रही है. इसी बीच छत्तीसगढ़ में बारिश ने हाहाकार मचा रखा है. यहां के कई ग्रामीण क्षेत्रों में बाढ़ आई हुई है तो वहीं कई जगह पर तेज बारिश और कड़कड़ाती बिजली ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है.
बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत
ऐसे ही सोमवार दोपहर, राजनांदगाव जिले के सोमानी थाना क्षेत्र के जोरातराई में अचानक मौसम खराब हो गया और तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, बिजली गिरने से जहां चार युवकों की मौत हो गई तो वहीं आकाशीय आपदा की चपेट में आने से चार स्कूली बच्चों की भी दर्दनाक मौत हो गई. घटना से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया. इस दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. युवक को लोगों ने तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है.
मौके पर पहुंचा राहत दल
अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है. वहीं घटना की जानकारी के बाद स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंच गए हैं और राहत का काम शुरू कर दिया गया है. ग्रामीणों में इस हादसे को लेकर डर का माहौल है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो बारिश और खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी भी खुले क्षेत्र में न जाएं. साथ ही बच्चों और बूढ़ों को भी जितना हो सके ऐसे मौसम में बाहर ना रहने दें.
Sep 23 2024, 19:11