बच्चों ने स्वच्छता रैली निकालकर जगह- जगह सफाई अभियान चलाया
मनकापुर (गोंडा)। स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर को लेकर चलने वाले कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा है के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय बंजरिया के बच्चों ने स्वच्छता रैली निकालकर जगह- जगह सफाई अभियान चलाया व स्लोगन के माध्यम से लोगों से स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया।
स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता लाने के लिए लोगों से अपील की गई, बच्चों ने स्वच्छता अभियान कंपोजिट विद्यालय बंजरिया तथा आसपास के कई गांव में एवं झिलाही बाजार में चलाया, इस दौरान बच्चों ने महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलते हुए स्वच्छता में देवता वास करते हैं, लोगों से स्वच्छता अपनाने की बात कही। कंपोजिट विद्यालय बंजरिया के प्रधानाचार्य पारसनाथ जायसवाल के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें पूरा विद्यालय परिवार रैली में शामिल रहा।
पूजा मनमोहिनी, अखिलेश चतुर्वेदी, सतीश चौधरी, लालता प्रसाद वर्मा, पुनीत कुमार, वीरेंद्र तिवारी, रविंद्र यादव, रतेंद्र शुक्ला, सावित्री, ममता उपाध्याय इसके अलावा रैली में शामिल बच्चे मनीषा, ममता, अंतिमा, रोशनी, रोशनी गिरी, रश्मि मोदनवाल, शुभी, प्रियंका, चिलबिली, मुस्कान, खुशी, शिवानी, रीना, महिमा, माही, अर्चिता, नीतू, निशा, अमन, सुमन, हिमांशु, राकेश, गजानंद, सुबेश दिवांशु, प्यूष सहित दर्जनों बच्चे शामिल रहे।
Sep 21 2024, 18:27