*राम मंदिर पर प्रकाशित पुस्तक का वितरण*

गोण्डा- गोण्डा बस स्टेशन व एलबीएस चोराहे पर आने जाने वाले यात्रियों को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से प्रकाशित कराई गई पुस्तक “संदेश श्री राम मंदिर अयोध्या पर विशेषांक” वितरित की गयी। बस अड्डे पर दूर दराज से आने जाने वाले यात्रियों ने प्रदेश सरकार द्वारा राम मंदिर अयोध्या पर पुस्तक प्रकाशित कराने पर सरकार की प्रंशसा की।

किताब में प्रभु श्री राम के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है। इस मौके पर अपर जिला सूचना अधिकारी अनिल कुमार, वीरेंद्र व लीलाधर आदि उपस्थित रहे।

*समाजवादी छात्र सभा गोण्डा संगठन का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम*

गोण्डा - समाजवादी छात्र सभा गोण्डा संगठन का नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम पूर्व मंत्री पंडित सिंह के आवास पर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन ने कहा कि नियुक्ति पत्र सिर्फ कागज़ का टुकड़ा नहीं एक अहम जिम्मेदारी है जिसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी निभाना होगा तब जाकर उत्तरप्रदेश में समाजवादी सरकार बनेगी। सपा नेता सूरज सिंह ने कहा कि भाजपा ने छात्रों के साथ धोखा करने का काम किया है प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरी का वादा करने वाली भाजपा ने ग्रेजुएट छात्रों से पकौड़ा तलवाने का काम किया है। सूरज सिंह ने कहा कि सपा सरकार बनने पर छात्र-संघ बहाल कराया जायेगा और छात्रों की मूलभूत व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जायेगा। सिंह ने कहा कि छात्र राजनीति नर्सरी ने देश में महान नेताओं को जन्म दिया है।

आयोजक जिलाध्यक्ष छात्र सभा सिद्धार्थ सिंह ने सभी पदाधिकारियों से संघर्ष में साथ देने की अपील की। विनोद श्रीवास्तव, शिव सम्पत सिंह, देवेंद्र सिंह, जयचंद सिंह, दीपू यादव, संजय साहू, मेराज अहमद, विवेक सिंह, करन सरदार, विवेक मिश्र, राघवेंद्र नीरज शिवनाथ सिंह, नरेंद्र यादव, अल्तमश आदर्श पुष्कर आदि ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

*डीएम-एसपी ने समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की समस्याएं*

गोण्डा- आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील तरबगंज में डीएम व एसपी ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।

जनसुनवाई के दौरान तहसील तरबगंज में कुल 97 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिसमें 03 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाय, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण के मामले में संयुक्त रूप से राजस्व एवं पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि को पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें। शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं। उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संपूर्ण समाधान दिवस के अंत में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित सभी संबंधित विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।

*अवध विवि-मवि शिक्षक-संघ चुनाव के लिए संपर्क अभियान, प्रो० मंशाराम वर्मा ने साथी शिक्षकों से की सहयोग की अपील*

गोण्डा- डॉ० राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक-संघ के प्रत्याशी प्रो० मंशाराम वर्मा ने महाविद्यालय के शिक्षक साथियों मुख्य नियंता प्रो० राजबहादुर सिंह बघेल, प्रो० संदीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ० अवधेश कुमार वर्मा, डॉ० बी० एन० पाल, डॉ० मनीष मोदनवाल के साथ आचार्य नरेंद्र देव किसान पी०जी० कॉलेज, बभनान में आगामी चुनाव में मत, समर्थन एवं आशीर्वाद के लिए संपर्क किया।

प्राचार्य प्रो० धर्मेंद्र कुमार शुक्ल ने सफलता प्राप्ति हेतु आशीर्वाद दिया। महाविद्यालय के समस्त शिक्षक साथियों के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि यदि मुझे अध्यक्ष के रूप में कार्य करने का अवसर मिलता है तो मैं अपने सभी शिक्षक साथियों को साथ लेकर चलने का प्रयास करूंगा। उनकी प्रत्येक समस्याएं हमारी समस्याएं होंगी, प्रत्येक शिक्षक के अधिकार सम्मान एवं समस्याओं के निदान हेतु मैं सदैव उपस्थित रहूंगा। शिक्षक संघ की कार्यशैली में संविधान के अनुसार कार्य करते हुए अधिक से अधिक अपने समस्त शिक्षक साथियों को लाभान्वित करने का प्रयास करूंगा। संपर्क अभियान में साथ में चल रहे श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के मुख्य नियंता एवं वरिष्ठ तम वरिष्ठतम प्रोफेसर आरबीएस बघेल ने प्रत्येक शिक्षक साथियों से यह अनुरोध किया कि प्रोफेसर वर्मा शिक्षक संघ अध्यक्ष पद के लिए संघर्षशील प्रत्याशी हैं मेरी अपील है कि आप लोग ऐसे संघर्ष ल शिक्षक साथी को अध्यक्ष पद पर कार्य करने का अवसर प्रदान करें। प्रोफेसर मंसाराम वर्मा के समर्थन में बीएड विभाग के प्रोफेसर संदीप कुमार श्रीवास्तव ने अपील करते हुए कहा कि हमें स्वच्छ छवि के लोगों को अवश्य अवसर देना चाहिए। डॉ० बी० एन० पाल, डॉ० अवधेश कुमार वर्मा एवं डॉ० मनीष मोदनवाल ने भी प्रो० मंशाराम वर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए सशक्त शिक्षक-संघ के निर्माण की प्रतिबद्धता जताई। आचार्य नरेंद्र देव किसान पी०जी० कॉलेज, बभनान के शिक्षक साथियों ने भी सहर्ष प्रो० मंशाराम वर्मा को मत, समर्थन और विजय की शुभकामनाएं दी।

जिला गन्ना विकास अधिकारी ने निरीक्षण कर अधीनस्थ को दिशा निर्देश दिया

मनकापुर(गोंडा)। गन्ना किसानो की समस्याओ के निदान के लिए सहकारी गन्ना विकास समिति परिसर में एक दस दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। शुक्रवार को जिला गन्ना विकास अधिकारी ने निरीक्षण कर अधीनस्थ को दिशा निर्देश दिया ।

शुक्रवार को सहकारी गन्ना विकास सीमित परिसर मे शासन के निर्देश पर गन्ना किसानो के सर्वे सट्टा मोड बैंक खाता व मोबाइल नम्बर आदि समस्याओ के निदान के लिए दस दिवासीय मेले का जिला गन्ना विकास अधिकारी सुनील कुमार सिह ने निरीक्षण करते हुए .मेले में प्राप्त शिकायतो का तत्काल निस्तारण अन ब्राडेड बीज केन शारदकालीन गन्ना बुवाई व शारद कालीन शोध केन्द्रो से आंवाटित बीज उठान समय से करने का निर्देश दिया इस मौके पर सचिव जसवंत सिह ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अब्दुल आजाद अंसारी व दतौली चीनी मिल तथा बभनान चीनी मिल के अधिकरी मौजूद रहे ।

नई शिक्षा नीति की दोषपूर्ण नीतियों के विरोध में धरना प्रदर्शन

गोंडा। आज 20 सितंबर को फुपुक्टा के आह्वान पर लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा शिक्षक संघ की ओर से महाविद्यालय मुख्यालय पर सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों एवं नई शिक्षा नीति की दोषपूर्ण नीतियों के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र नाथ मिश्रा ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 में कुछ बिंदु ऐसे भी हैं, जो शिक्षा शिक्षार्थी और शिक्षक दोनों के लिए हानिकारक है। सरकार को इन बिंदुओं पर पुनर्विचार करना चाहिए।

शिक्षक संघ इस तरह की शिक्षा विरोधी नीतियों एवं शिक्षक विरोधी नीतियों का निरंतर प्रतिरोध करता रहेगा। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री प्रो० जितेंद्र सिंह ने शिक्षक विरोधी नीतियों को गिनाते हुए इसका पुरजोर प्रतिरोध करने की अपील की। शिक्षक संघ के पूर्व मंत्री एवं डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रो० मंशाराम वर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन से सभी नए साथियों को आच्छादित किया जाना चाहिए। लगभग प्रत्येक राज्यों में सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष हो चुका है। अपने प्रदेश में भी सेवानिवृत्ति आयु 65 वर्ष किया जाना चाहिए। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को अन्य शिक्षको ने संबोधित किया। धरना प्रदर्शन में प्रोफेसर रामस्वरूप सिंह प्रोफेसर, श्याम बहादुर सिंह, प्रोफेसर संदीप श्रीवास्तव प्रोफेसर जयशंकर तिवारी,डॉक्टर चमन कौर, डीआर पल्लवी, डॉक्टर वंदना भारती, डॉक्टर बी एन पाल, डॉक्टर अवधेश कुमार वर्मा, डॉ मनीष मोदनवाल, डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहे।

बच्चों ने स्वच्छता रैली निकालकर जगह- जगह सफाई अभियान चलाया

मनकापुर (गोंडा)। स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर को लेकर चलने वाले कार्यक्रम में स्वच्छता ही सेवा है के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय बंजरिया के बच्चों ने स्वच्छता रैली निकालकर जगह- जगह सफाई अभियान चलाया व स्लोगन के माध्यम से लोगों से स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया।

स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता लाने के लिए लोगों से अपील की गई, बच्चों ने स्वच्छता अभियान कंपोजिट विद्यालय बंजरिया तथा आसपास के कई गांव में एवं झिलाही बाजार में चलाया, इस दौरान बच्चों ने महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलते हुए स्वच्छता में देवता वास करते हैं, लोगों से स्वच्छता अपनाने की बात कही। कंपोजिट विद्यालय बंजरिया के प्रधानाचार्य पारसनाथ जायसवाल के नेतृत्व में स्वच्छता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें पूरा विद्यालय परिवार रैली में शामिल रहा।

पूजा मनमोहिनी, अखिलेश चतुर्वेदी, सतीश चौधरी, लालता प्रसाद वर्मा, पुनीत कुमार, वीरेंद्र तिवारी, रविंद्र यादव, रतेंद्र शुक्ला, सावित्री, ममता उपाध्याय इसके अलावा रैली में शामिल बच्चे मनीषा, ममता, अंतिमा, रोशनी, रोशनी गिरी, रश्मि मोदनवाल, शुभी, प्रियंका, चिलबिली, मुस्कान, खुशी, शिवानी, रीना, महिमा, माही, अर्चिता, नीतू, निशा, अमन, सुमन, हिमांशु, राकेश, गजानंद, सुबेश दिवांशु, प्यूष सहित दर्जनों बच्चे शामिल रहे।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश-

गोण्डा । पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल ने रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के साथ सैनिक सम्मेलन/अपराध गोष्ठी की। जिसका मुख्य विषय कानून व्यवस्था व अपराध नियंत्रण रहा। सर्वप्रथम उपस्थित पुलिस कर्मियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात उन्होंने अपराध गोष्ठी कर 10.09.2024 से 10 दिवस चलाये गए विवेचना निस्तारण विशेष अभियान के तहत थानावार विवेचनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लंबित चल रही विवेचनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी कर विवेचनाओं के लंबित रखने का कारण जानते हुए विवेचनाओं की स्थिति में आ रही परेशानियों के बारे जाना तथा गुण दोष के आधार पर जल्द से जल्द विवेचनाओं के निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षकद्वारा लंबित विवेचनाओं विशेषकर अनावरित अभियोगो के निस्तारण तथा इनामिया, जिलाबदर अभियुक्तों की जानकारी हासिल की गयी तथा गैंगेस्टर के प्रकरणों में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 14(1) के तहत कितने प्रकरणों में सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही आदि के बारे में समीक्षा की गयी तथा कितने अपराधियों के विरूद्ध एच0एस0 खोले गए, कितने अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी व कितने गैंग पंजीकरण की कार्यवाही की गयी के बारे में समीक्षा की गयी।

पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को ज्यादा से ज्यादा थानें पर रहकर जनसुनवाई कर पीड़ित फरियादियों की समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुनने व उनका तत्काल निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा आगामी त्योहारों दुर्गा पूजा, दशहरा व दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों के अवसर पर क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की बैठक कर त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने तथा संवेदनशील स्थलों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार, कस्बा, चैराहों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर विशेष सतर्कता रखते हुए सुरक्षा हेतु प्रभावी प्रबन्ध कर त्यौहारों पर विशेष सतर्कता रखने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस अधीक्षकद्वारा मादक पदार्थो की तस्करी व अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण, परिवहन व बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए साथ ही नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त को और अधिक प्रभावी करने, बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पीआरवी वाहनों की सक्रियता बढ़ाए जाने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु बताया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में घटित घटनाओं पर उनकी वीडियोग्राफी, पैनल के साथ पोस्टमार्टम की वीडियोंग्राफी करने हेतु फाॅरेंसिक टीम को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर पेडिंग प्रकरणों को जल्द से जल्द निस्तारण करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा यह भी बताया गया कि समस्त थाना प्रभारी यह सुनिश्चित कर ले कि अपने-अपने थाना क्षेत्र की दो-तीन बीटो को मिलाकर एक महिला पुलिस बीट बनायी जाये। जिसमें कम से कम दो महिला पुलिस कर्मियों की अनिवार्यता नियुक्ति की जाए।

महिला पुलिस बीट द्वारा महिला सम्बन्धी प्रकरणों में पीड़ित परिवार से मिलकर उनका फीडबैक लेना सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने सभी राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिला सुरक्षा अभियान की समीक्षा करेंगे तथा एण्टी रोमियों एवं मिशन शक्ति टीम के साथ स्कूलों/कालेजो में जाकर जागरूक करना सुनिश्चित करेंगे। महोदय द्वारा यातायात प्रभारी को जनपद में यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही यह भी बताया गया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत सभी थाना/कार्यालय की साफ-सफाई करना सुनिश्चित की जाए। पुलिस अधीक्षक द्वारा मानव संपदा पोर्टल पर सभी कर्मियों की डिलेट को शत-प्रतिशत भरवाने हेतु थाना प्रभारी/शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

वर्ष 2024 में अब तक गैंगस्टर एक्ट के तहत कुल 90 अभियुक्तों के विरुद्ध 26 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं तथा 61 नए अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। गैंगस्टर एक्ट के 04 प्रकरणों में अपराध से अर्जित की गयी 83,02,729/- रू0 की सम्पत्ति जब्त की गयी है। 161 व्यक्तियों पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी तथा अपराधियों पर शिंकजा कसने के लिए अब तक 12 सक्रिय गिरोह के ऊपर गैंग पंजीकरण’ की कार्यवाही की गयी जिससे इन गिरोह की हमेशा निगरानी की जा सके।

इस अवसर पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी

मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, निरीक्षक प्रज्ञान, पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/शाखा प्रभारी व पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं : गिरजेश कसौधन

मनकापुर (गोण्डा )। मनकापुर मे तैनात एक राजस्व अमीन द्वारा राजस्व वसूली की आड़ मे रिश्वतखोरी करने तथा तानाशाही रवैया अपनाते हुए बकायेदार व्यापारियों तथा महिलाओं को गाली गलौज देने के विरोध में अधिवक्ता बंधुओ के साथ पीड़ित दर्जनो व्यापारिओ ने गिरजेश कसौधन उपाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद नंदनी नगर व अध्यक्ष भारतीय उद्योग व्यापार संघ के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी मनकापुर तथा तहसीलदार मनकापुर को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन के साथ 111 व्यापारियों का हस्ताक्षर पत्र भी अमीन के विरुद्ध कार्यवाही के लिए दिया, बताते चले कि पिछले दिनों कथित रूप से राजस्व अमीन का रिश्वत मांगते हुए एक आॅडिओ / वीडियो भी वायरल हुआ था, ज्ञापन देने के बाद गिरजेश कसौधन ने कहा कि भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं किया जायगा, भ्रष्टाचार करने वाला कितनी भी पहुँच रखता हो । श्री कसौधन ने कहा कि व्यापार मे अनुकूल परिस्थिति ना होने के कारण हमारा व्यापारी बैंक का कर्जदार हो गया है, व्यापारी ना तो बईमान है ना ही अपराधी है, फिर उसके साथ अपराधिओं वाला सलूक क्यो किया जाता है। श्री कसौधन ने बताया कि पूरा सबूत होने के बाद भी आरोपी अमीन पर कार्यवाही क्यो नहीं हो रहीहै। ज्ञापन के एक सप्ताह के भीतर यदि कार्यवाही नहीं होगी तो हम व्यापारियों के साथ लखनऊ विधानसभा पर धरना करेंगे ।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अधिवक्ता संघ मनकापुर के अध्यक्ष जेपी तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता भानू प्रताप मिश्रा , संजय गुप्ता, विनय तिवारी, विक्की राय, राकेश सिंह, किशन कुमार, पंकज पाठक तथा व्यापारियों मे सोनू चौहान, हैप्पी जायसवाल, विजय कुमार, प्रेम मोदनवाल, सूरज लाल, राहुल, दुर्गेश गुप्ता सहित दर्जनो व्यापारी उपस्थित रहे।

प्रो० मंशाराम वर्मा विश्वविद्यालय शिक्षक संघ अध्यक्ष पद के प्रत्याशी घोषित

गोण्डा । आज दिनांक 19 सितंबर 2024 को श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा में आम सभा की बैठक संपन्न हुई। आमसभा की बैठक में प्रो० मंशाराम वर्मा को डॉ ० राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ अयोध्या के निर्वाचन में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया गया।

प्रत्याशी प्रो० मंशाराम वर्मा ने शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रो० शैलेन्द्र नाथ मिश्र, मंत्री डॉ० मनीष शर्मा, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ महामंत्री प्रो० जितेंद्र सिंह, प्रो० राम समुझ सिंह, प्रो० शिवशरण शुक्ल, प्रो०राजीव कुमार अग्रवाल, प्रो० जितेंद्र बहादुर पाल, प्रो० अमन चन्द्रा, डॉ० रंजन शर्मा, प्रो०अभय श्रीवास्तव प्रो० संदीप कुमार श्रीवास्तव, सहित अन्य वरिष्ठ एवं कनिष्ठ शिक्षक साथियों से आशीर्वाद लिया। आमसभा में बैठक का मुख्य एजेंडा डॉ० राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ के शीघ्र होने वाले अधिवेशन/चुनाव में अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी प्रो० मंशाराम वर्मा को महाविद्यालय शिक्षक संघ इकाई परिवार की ओर से अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाए जाने, शिक्षक कल्याण कोष, एवं 20 सितंबर 2024 को महाविद्यालय मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन का रहा। आमसभा की बैठक में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों तथा आम सभा के सदस्यों ने सक्रिय सहयोग, मत, समर्थन एवं अध्यक्ष पद पर विजय प्राप्त हेतु आशीर्वाद दिया। सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रो० मंशाराम वर्मा ने सभी पदाधिकारी कार्यकारिणी सदस्यों एवं आम सभा के सम्मानित सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यदि मुझे इस पद पर कार्य करने का अवसर मिलता है तो मैं पूरी निष्ठा से यह प्रयत्न करूंगा कि आपको कभी निराश ना होना पड़े और आपकी गरिमा सदैव सुरक्षित रहे।

शिक्षक संघ की आम सभा की बैठक में प्रो०शशिबाला, डॉ० नीरज यादव, डॉ० रेखा शर्मा, डॉ० चमन कौर, डॉ० पल्लवी, डॉ० वन्दना भारतीय, डॉ०पूजा यादव, डॉ० बी० एन० पाल, डॉ० अवधेश वर्मा, डॉ० परवेज खान, डॉ० शिशिर त्रिपाठी, डॉ० संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ० पवन सिंह, डॉ० ओमप्रकाश यादव, डॉ० शैलेश कुमार, डॉ०अभीक सिंह, डॉ० मनीष मोदनवाल, डॉ० विवेक प्रताप सिंह, डॉ०रवि प्रकाश ओझा, डॉ०अच्युत शुक्ल, डॉ० पुनीत कुमार सहित चालीस सम्मानित सदस्य उपस्थित रहे।