*अवध विवि-मवि शिक्षक-संघ चुनाव के लिए संपर्क अभियान, प्रो० मंशाराम वर्मा ने साथी शिक्षकों से की सहयोग की अपील*
गोण्डा- डॉ० राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक-संघ के प्रत्याशी प्रो० मंशाराम वर्मा ने महाविद्यालय के शिक्षक साथियों मुख्य नियंता प्रो० राजबहादुर सिंह बघेल, प्रो० संदीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ० अवधेश कुमार वर्मा, डॉ० बी० एन० पाल, डॉ० मनीष मोदनवाल के साथ आचार्य नरेंद्र देव किसान पी०जी० कॉलेज, बभनान में आगामी चुनाव में मत, समर्थन एवं आशीर्वाद के लिए संपर्क किया।
प्राचार्य प्रो० धर्मेंद्र कुमार शुक्ल ने सफलता प्राप्ति हेतु आशीर्वाद दिया। महाविद्यालय के समस्त शिक्षक साथियों के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि यदि मुझे अध्यक्ष के रूप में कार्य करने का अवसर मिलता है तो मैं अपने सभी शिक्षक साथियों को साथ लेकर चलने का प्रयास करूंगा। उनकी प्रत्येक समस्याएं हमारी समस्याएं होंगी, प्रत्येक शिक्षक के अधिकार सम्मान एवं समस्याओं के निदान हेतु मैं सदैव उपस्थित रहूंगा। शिक्षक संघ की कार्यशैली में संविधान के अनुसार कार्य करते हुए अधिक से अधिक अपने समस्त शिक्षक साथियों को लाभान्वित करने का प्रयास करूंगा। संपर्क अभियान में साथ में चल रहे श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के मुख्य नियंता एवं वरिष्ठ तम वरिष्ठतम प्रोफेसर आरबीएस बघेल ने प्रत्येक शिक्षक साथियों से यह अनुरोध किया कि प्रोफेसर वर्मा शिक्षक संघ अध्यक्ष पद के लिए संघर्षशील प्रत्याशी हैं मेरी अपील है कि आप लोग ऐसे संघर्ष ल शिक्षक साथी को अध्यक्ष पद पर कार्य करने का अवसर प्रदान करें। प्रोफेसर मंसाराम वर्मा के समर्थन में बीएड विभाग के प्रोफेसर संदीप कुमार श्रीवास्तव ने अपील करते हुए कहा कि हमें स्वच्छ छवि के लोगों को अवश्य अवसर देना चाहिए। डॉ० बी० एन० पाल, डॉ० अवधेश कुमार वर्मा एवं डॉ० मनीष मोदनवाल ने भी प्रो० मंशाराम वर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए सशक्त शिक्षक-संघ के निर्माण की प्रतिबद्धता जताई। आचार्य नरेंद्र देव किसान पी०जी० कॉलेज, बभनान के शिक्षक साथियों ने भी सहर्ष प्रो० मंशाराम वर्मा को मत, समर्थन और विजय की शुभकामनाएं दी।
Sep 21 2024, 16:57