सूरत में रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़: समय रहते शिकायत के बाद टाला गया बड़ा हादसा
गुजरात के सूरत में रेलवे ट्रैक से ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई. इसके लिए ट्रैक पर लगाई गई फिश प्लेट को रख दिया. साथ ही चाबियों को खोलकर फेंक दिया गया. रेलवे ट्रैक से की गई ये छेड़छाड़ किसी बड़े हादसे की वजह बन सकती थी, वडोदरा पश्चिम रेलवे डिविजन में ट्रेन के पलटने से पहले ही कुछ अज्ञात लोगों की तरफ से इसकी शिकायत की गई, जिसके बाद ट्रेन के आने से पहले रेलवे ट्रैक की जांच की गई, जिसमें शिकायत की गई बात सच निकली.
रेलवे ट्रैक पर फिश प्लेट से छेड़छाड़ की गई थी, वहां चाबियों को फेंक दिया गया था. इस घटना के बाद ट्रैक पर काम शुरू कर दिया गया है, जिससे वहां जल्द ही सुधार किया जा सके और ट्रेनों की आवाजाही को शुरू किया जा सके. रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ की ये पहली घटना नहीं है, इसके कुछ दिनों पहले यूपी में भी इस तरह की घटना सामने आई थी. फिलहाल किसी तरह की बड़ी अनहोनी को समय रहते रोक लिया गया.
यूपी में भी की गई थी ट्रेन पलटाने की साजिश
सूरत में ट्रेन पलटाने की साजिश के पहले भी कई बार दूसरे राज्यों में भी इस तरह की कोशिश की गई थी. हालांकि, यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी ऐसा हो चुका है. इस तरह की साजिश के पीछे है ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है.
सूरत ट्रैक पर इस घटना की सूचना मिलने के बाद जांच अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस रास्ते से जाने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया. इस घटना के पहले यूपी के रामपुर में ट्रैक पर एक लोहे का खंभा मिला था, लेकिन समय सिग्नल से पहले ही इसकी जानकारी मिल जाने से हादसा टल गया. एकबार फिर से इसी तरह की कोशिश की गई है जो कि परेशान करने वाली है.
Sep 21 2024, 15:37