ऋषभ पंत की शानदार वापसी: बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में शतक, एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी
ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी का जश्न शानदार शतक के साथ मनाया है. स्टार भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन शतक पूरा कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने एमएस धोनी की भी बराबरी कर दी. बांग्लादेश के खिलाफ ही पिछला टेस्ट खेलने वाले पंत दिसंबर 2022 में रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे, जिसमें वो बुरी तरह घायल हुए थे. उस हादले के डेढ़ साल से भी ज्यादा वक्त के बाद पंत ने टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और पहले ही मैच में शानदार शतक जमा दिया. उन्होंने बतौर भारतीय विकेटकीपर, एमएस धोनी के सबसे ज्यादा शतक के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.
चेपॉक के मैदान में पहली पारी में जहां लोकल हीरो रविचंद्रन अश्विन ने एक बेहतरीन सेंचुरी जमाई, तो दूसरी पारी में फैन फेवरेट बन चुके ऋषभ पंत ने शतक जड़ा. मैच के दूसरे दिन 12 रन बनाकर नॉट आउट लौटे पंत ने तीसरे दिन के पहले सेशन में कुछ देर तक आराम से बैटिंग की और अपना अर्धशतक जमाया. फिफ्टी पूरी करने के बाद उन्होंने बाउंड्री की बारिश कर दी. लंच तक वो 82 रन बना चुके थे. इस दौरान बांग्लादेश के कप्तान नजमुल होसैन शांतो ने 72 रन के स्कोर पर पंत का आसान कैच भी ड्रॉप कर दिया था.
नाइंटीज में नर्वस नहीं हुए पंत, जड़ दिया शतक
दूसरे सेशन में हर किसी को पंत के शतक पूरा करने का इंतजार था और उन्होंने इसमें ज्यादा वक्त भी नहीं लिया. अपने टेस्ट करियर में पहले ही 7 बार ‘नर्वस नाइंटीज’ (90 से 99 के बीच आउट) का शिकार होने के बावजूद पंत ने यहां 90 का आंकड़ा पार करने के बाद भी हमला जारी रखा. फिर शाकिब अल हसन की गेंद पर 2 रन लेकर पंत ने अपना छठा टेस्ट शतक पूरा किया. उन्होंने सिर्फ 124 गेंदों में ये सेंचुरी पूरी की, जिसमें 11 चौके और 4 छक्के शामिल थे.
पंत का ये शतक सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि पूरी टीम के लिए खास था, इसलिए सेंचुरी पूरी करते ही जो जहां था, वहीं अपनी जगह में खड़े होकर तालियां बजाने लगा. स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी पंत के सम्मान में खड़े हो गए. उन्होंने एमएस धोनी के 6 टेस्ट शतक के रिकॉर्ड की भी बराबरी की, जो किसी भी भारतीय विकेटकीपर के लिए सबसे ज्यादा है. धोनी ने 90 टेस्ट में ये 6 शतक लगाए थे, जबकि पंत ने 34वें टेस्ट में ही इसकी बराबरी कर ली.
बांग्लादेश से पुराना हिसाब बराबर
शतक के बाद भी पंत आक्रामक अंदाज दिखा रहे थे और उन्होंने 2 चौके भी लगा दिए थे. इसी अंदाज को जारी रखने की कोशिश में वो आउट हो गए. उनके एक तेज शॉट पर मेहदी हसन मिराज ने अपनी ही गेंद पर कैच लिया और पंत की 109 रनों की बेहतरीन पारी का अंत हुआ. अपनी पारी में पंत ने 128 गेंदों का सामना किया, 13 चौके जमाए और 4 छक्के भी जड़े. पंत का भारत में ये सिर्फ दूसरा ही शतक है, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार सेंचुरी जमाई है. दिसंबर 2022 में खेले अपने पिछले टेस्ट में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 93 रन बनाए थे. इस तरह पंत ने उस शतक से चूकने की कसर भी पूरी कर ली.
Sep 21 2024, 14:37