महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण माह अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित।

बैरसिया:- महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किए जा रहे पोषण माह अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी कड़ी में शुक्रवार को शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बैरसिया में पोषण जागरूकता पोषण प्रदर्शनी एवं पोषण प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे अतिरिक्त जिला न्यायाधीश पवन कुमार वांदिल जन भागीदारी समिति अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी प्राचार्या राजू तिलंते महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी पंकज लाहोटी पर्यवेक्षक कमला रैकवार एवं पर्यवेक्षक जागृति गौर सहित कॉलेज स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला न्यायाधीश पवन कुमार वांदिल द्वारा विधिक जागरूकता एवं सहायता के संबंध में विस्तृत से मार्गदर्शन प्रदान किया गया और पोषण एवं स्वास्थ्य के संबंध में परियोजना अधिकारी पंकज लाहोटी द्वारा जानकारी प्रदाय की गई। इस अवसर पर जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी एवं अन्य अतिथि गणों द्वारा पोषण प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया एवं विभिन्न व्यंजनो की रेसिपी जानी। इस दौरान 

कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्राचार्य राजू तिलंते द्वारा किया गया।

स्‍वच्‍छता हम सब के दैनिक जीवन के जीने की पद्धति बने: मंत्री राकेश शुक्ला......


अशोकनगर:- प्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने अशोकनगर में कहा कि स्‍वच्‍छता हमारे जीवन के संस्‍कारों और हमारी दिनचर्या का हिस्सा बनना चाहिए। इसी संकल्‍प के साथ देश के पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने कृत्तित्‍य व्‍यक्तित्‍व को रेखांकित करते हुए स्‍वच्‍छता अभियान की शुरूआत की थी।

अशोकनगर के प्रभारी मंत्री शुक्‍ला ने कहा कि लवकुश मंदिर से हम सभी यह प्रण लेकर जाएं कि हम अपने घर,परिवार,मोहल्‍ले के वातारण को स्‍वच्‍छ रखने में अपनी सहभागिता करेगें। साथ ही एक पेड मॉ के नाम जरूर लगायेगें। 

उन्‍होंने कहा कि स्‍वच्‍छता पूरे समाज का कार्य है। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से शुरू होकर यह कार्यक्रम दो अक्‍टूबर राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी के जन्‍मदिवस तक आयोजित किया जा रहा है। स्‍वच्‍छता कार्यक्रम के अंतर्गत सभी की भागीदारी इसमें हो यह सुनिश्चित किया जाएं।

मंत्री शुक्ला ने सफाई मित्रों का किया सम्‍मान

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री राकेश शुक्‍ला द्वारा उत्‍कृष्‍ट कार्य करने पर चार सफाई मित्रों ग्राम पंचायत रॉवसर के शिशुपाल बाल्‍मीक,करम बाल्‍मीक तथा ग्राम पंचायत मोहरी राय के धर्मराज बाल्‍मीक तथा अभिषेक बाल्‍मीक को स्‍वच्‍छता किट देकर उन्‍हे सम्‍मानित किया गया। इस दौरान उन्‍होंने मयूरी स्‍वसहायता समूह की महिलाओ को 4 लाख 95 हजार रूपये की राशि चेक प्रदान किया।

एक पेड मॉ. के नाम के तहत लगाया पौधा

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री राकेश शुक्‍ला द्वारा एक पेड मॉ. के नाम अभियान के अंतर्गत तुलसी सरोवर तालाब की मेड पर चंपा का पौधा लगाकर अधिक से अधिक पौधरोपण किये जाने का संदेश दिया।

झाडू लगाकर दिया स्‍वच्‍छता का संदेश*

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री राकेश शुक्‍ला द्वारा लवकुश मंदिर के दर्शन किये तथा लवकुश मंदिर एवं तुलसी सरोवर तालाव परिसर में झाडू लगाकर स्‍वाच्‍छता संदेश दिया। साथ ही उन्‍होंने स्‍कूली बच्‍चों के साथ स्‍वच्‍छता सेल्‍फी भी ली।

Bhopal News : समीक्षा बैठक: कांग्रेस विधायक मसूद का सवाल, बीजेपी ऑफिस की बजाए कलेक्ट्रेट में क्यों हुई फिर बैठक

भोपाल। स्मार्ट विधानसभा, विजन डॉक्यूमेंट के बाद अब जिला समीक्षा बैठक से भी विपक्ष से ताल्लुक रखने वाले विधायकों को दूर रखा जाने लगा है। राजधानी भोपाल के प्रभारी मंत्री चैतन्य कश्यप द्वारा ली गई जिले की पहली समीक्षा बैठक में शहर के दोनों कांग्रेस विधायकों को शामिल नहीं किया गया। शुक्रवार को हुई इस बैठक को लेकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सवाल उठाया है कि जब बैठक भाजपाई नेताओं की थी, तो इसके लिए भाजपा कार्यालय की बजाए जिला कलेक्टर ऑफिस पर क्यों आयोजित किया गया?

राजधानी भोपाल की मध्य विधानसभा के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने इस मामले को लेकर प्रभारी मंत्री चैतन्य कश्यप को चिट्ठी भेजी है। इस स्थिति पर उन्होंने जिला कलेक्टर से भी सवाल किया है। मसूद ने अपने पत्र में लिखा है कि 20 सितम्बर को भोपाल जिले की प्रथम समीक्षा बैठक भोपाल कलेक्टर कार्यालय में आहुत की गई। जिसमें सांसद आलोक शर्मा, महापौर मालती राय समेत भारतीय जनता पार्टी के विधायकों, संगठन के भोपाल जिले एवं ग्रामीण अध्यक्ष को बुलाया गया था। जबकि इस दौरान राजधानी में मौजूद दोनों कांग्रेस विधायकों को सूचित नहीं किया गया। न ही उन्हें बैठक में शामिल किया गया। मसूद ने लिखा है कि इससे यह स्पष्ट है कि मीटिंग भोपाल जिले की ना होकर भाजपा जिले की मीटिंग थी। लेकिन स्थान बीजेपी कार्यालय ना होकर कलेक्टर कार्यालय कर दिया गया। 

मसूद ने प्रभारी मंत्री से कहा है कि कलेक्टर भोपाल से इस संबंध मे जानकारी ली जाना आवश्यक होगी कि विपक्ष के विधायकों को जिला समीक्षा बैठक में क्यों नहीं बुलाया गया। उन्होंने कहा कि या फिर शासन द्वारा विपक्ष के विधायकों को समीक्षा बैठक में नहीं बुलाए जाने के संबंध में कोई दिशा निर्देश जारी किए गए हों, तो विपक्ष को भी अवगत कराया जाए। 

विजन डॉक्यूमेंट से भी बाहर

प्रदेश की विधानसभाओं को आदर्श और सुविधायुक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने योजना बनाई है। जानकारी के मुताबिक इस योजना पर करीब 100 करोड़ रुपए खर्च होना है। शासन ने इसके लिए सभी विधायकों से उनके क्षेत्र के विकास कार्यों की प्राथमिकताओं पर आधारित विजन तलब किया है। लेकिन बताया जाता है कि इस योजना में भी सिर्फ भाजपा विधायकों को ही शामिल किया गया है। जबकि कांग्रेस विधायकों को इससे दूर रखा गया है।

राजधानी में हैं दो विधायक

प्रदेश की राजधानी भोपाल में इस समय दो कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और आतिफ अकील मौजूद हैं। राजधानी के उत्तर और मध्य विधानसभा शहर के पुराने इलाके में स्थित हैं। नए शहर की विधानसभाएं गोविंदपुरा, दक्षिण पश्चिम, हुजूर वैसे ही सुविधा संपन्न हैं लेकिन उत्तर और मध्य विधानसभा में विकास के नाम पर मूलभूत सुविधाएं तक मौजूद नहीं हैं। लगातार भाजपा सरकार के दौर में इन दोनों विधानसभा को विकास की कवायदों से दूर रखा गया है। जिसके चलते यहां पिछड़ापन और अभाव का डेरा बना हुआ है।

Bhopal News : छात्राओं ने किया स्वर बुलंद, किसी से कम नहीं हम... प्लेसमेंट ड्राइव में दिखाई एक्टिवनेस


भोपाल। समाज के हर क्षेत्र में लड़कियां अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए ऐलान करती नजर आ रही हैं कि वह किसी से न तो कमतर हैं और न उनके जोश, उत्साह या इच्छा शक्ति में कोई कमी है। इस उमंग भरी उड़ान के साथ एमएलबी कॉलेज की छात्राओं ने प्लेसमेंट ड्राइव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इन्होंने अपनी स्टडी पूरी होने के बाद अच्छे अवसरों की तलाश की दिशा में सकारात्मक कदम बढ़ाया है, जिसे प्लेसमेंट के लिए आईं एजेंसियों ने भी सराहा।

राजधानी के शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर स्वसासी महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। जिसमें अन्नपूर्णा फाइनेंस, एसबीआई कार्ड, आरएमजे मोटर्स जैसी कई कंपनियां मौजूद थीं। विभिन्न पदों के लिए किए गए टेस्ट में छात्राओं का बड़ा हुजूम पहुंचा था।

कार्यक्रम के शुभारंभ पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ भारती जैन ने कहा कि यह एक प्रयोग है, जो हमारी छात्राओं को भावी जीवन की प्रतिस्पर्धा के लिए मजबूत करने वाला है। शिक्षा की सफलता महज किसी जॉब की प्राप्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि बेहतर प्रेजेंटेशन और किसी भी मंच पर खुद को आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत करना भी बड़ी उपलब्धि होती है।

इस मौके पर पहुंची कंपनियों के प्रतिनिधियों ने छात्राओं के उत्साह और उमंग को सराहते हुए उनके बेहतर और सफल भविष्य की उम्मीद जताई। इस प्लेसमेंट ड्राइव शामिल स्टूडेंट्स ने इस आयोजन के लिए कॉलेज प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महज पढ़ाई और डिग्री तक सीमित न रहकर कॉलेज ने उनके भविष्य के लिए भी फिक्र रखी हैं। उन्हें कल की चुनौतियां सहज भाव से स्वीकार करने लायक बनाना अतिरिक्त उपलब्धि कही जा सकती है।

भाग्योदय तीर्थ पहुंचकर ओम बिरला ने लिया मुनिश्री का आशीर्वाद


 खाद्य मंत्री के निवास पर बुंदेली परंपरा से किया लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत

भोपाल। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को एक दिन के प्रवास पर मध्यप्रदेश के भाग्योदय तीर्थ सागर पहुंचे जहां मुनि श्री 108 सुधा सागर जी महाराज के 42 में दीक्षा दिवस के अवसर पर शामिल होकर मुनिश्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के भोपाल पहुंचने पर प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में मध्यप्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने स्टेट हैंगर पर जोरदार स्वागत किया । लोकसभा अध्यक्ष श्री बिरला के साथ श्री राजपूत भी भाग्योदय तीर्थ पहुंचे। जहां मुनि सुधा सागर का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने आशीर्वाद प्राप्त किया। भाग्योदय तीर्थ में आयोजित 42 वे मुनि श्री के दीक्षा दिवस के अवसर पर आयोजन समिति द्वारा लोकसभा अध्यक्ष का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। 

 लोकसभा अध्यक्ष को भाया स्वागत का बुंदेली अंदाज 

मध्यप्रदेश का बुंदेलखंड क्षेत्र अपनी परंपरा और वैभव के लिए जाना जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा सागर में खाद्य मंत्री श्री राजपूत के निवास में देखने को मिला। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भाग्योदय तीर्थ में आयोजित दीक्षा दिवस समारोह में शामिल होने के पश्चात खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास पर पहुंचे। इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने बुंदेली परंपरा से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का जोरदार स्वागत किया। अतिथि देवो भवः परंपरा अनुसार मंत्री राजपूत ने लोकसभा अध्यक्ष का स्वागत सत्कार किया एवं लोकसभा अध्यक्ष को शाल-श्रीफल देकर पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। लोकसभा अध्यक्ष श्री बिरला को इस दौरान बुंदेली व्यंजन पारोसे गए। लोकसभा अध्यक्ष को बुंदेली परंपरा का यह स्वागत अंदाज बहुत ज्यादा पसंद आया। उन्होंने बुंदेलखंड की शान को देश का पर्याय बताया।इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया,सांसद श्रीमति लता वानखेड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत मौजूद थे।

शहर को मिलेगी एक और फ्लाई ओवर की सौगात मुख्यमंत्री डॉ. यादव जल्द करेंगे भूमि-पूजन


सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रभात चौराहे पर प्रस्तावित फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। मंत्री सारंग ने बताया कि प्रभात चौराहे पर नीचे ट्रैफिक, ऊपर फ्लाई ओवर और उसके ऊपर मेट्रो भी चलेगी। इससे रहवासियों को आवागमन में सुविधा होगी।

रेलवे स्टेशन जाना होगा सुगम

मंत्री सारंग ने कहा कि यह क्षेत्र के रहवासी सहित भोपाल और बीएचईएल के लोगों के लिये सौगात है। इस सुविधा से ट्रैफिक और रेल्वे स्टेशन की ओर जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। मंत्री सारंग ने प्रस्तावित स्थल का जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित पीडबल्यूडी ब्रिज, मेट्रो, नगर निगम, विद्युत वितरण कंपनी, पुलिस और राजस्व के अधिकारियों के साथ संयुक्त दौरा किया।

समिति करेगी विभागीय समन्वय

मंत्री सारंग ने कहा कि कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के लिये समिति बनाई गई है। यह समिति सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य को गति देगी। समिति कार्य में आ रही बाधाओं एवं कठिनाईयों को सामने लाकर दूर करने का प्रयास करेगी। समिति संबंधित विभागों के साथ समय-समय पर बैठक करेगी और एक टाइम लाईन बनायेगी। लगभग 8 से 9 माह में फ्लाई ओवर तैयार करने की योजना है।

ग्रेड सेपरेशन और मेट्रो की कार्य योजना

मंत्री सारंग ने बताया कि भोपाल के लिये यह सौगात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भूमि-पूजन कर देंगे। उन्होंने बताया कि आईटीआई तिराहे से बोगदा पुल तक आरओबी के विकास की योजना में सभी संबंधित विभाग समन्वय के साथ कार्य करेंगे। ग्रेड सेपरेशन और मेट्रो की कार्य योजना को जल्द ही फाइनल किया जायेगा।

लेफ्ट टर्न क्लियरेंस पर ध्यान

मंत्री सारंग ने कहा कि उपरोक्त कार्य में प्राथमिकता के आधार पर लेफ्ट टर्न क्लियर विकास पर ध्यान दिया जायेगा। मेट्रो तथा पीडबल्यूडी आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे। मंत्री सारंग ने केपिटल पट्रोल पंप के पास स्थित नाले पर पुलिया के चौड़ीकरण तथा सर्विस रोड़ का कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश लोक निर्माण अधिकारियों को दिये। इस मौके पर महापौर मालती राय सहित अन्य जन-प्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने महाकाल मंदिर में दर्शन कर पूजन अर्चन किया नन्दी मण्डप में ध्यान भी किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज अपने उज्जैन प्रवास के दौरान बाबा महाकालेश्वर के दर्शन किये। उन्होंने बाबा महाकालेश्वर का जल एवं पंचामृत से अभिषेक कर विधिवत पूजन, अर्चन एवं आरती की। उन्होंने देश एवं प्रदेश की उन्नति, जनता के कल्याण और विश्व-शान्ति के लिये बाबा महाकाल से प्रार्थना की। मुर्मु ने नन्दी हॉल में बाबा महाकालेश्वर का ध्यान भी किया। इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उपस्थित थे। पूजन के बाद राष्ट्रपति मुर्मु का मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की ओर से अंगवस्त्र, प्रसाद एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। पूजन पं. आकाश पुजारी द्वारा करवाया गया। सहायक पुजारी शैलेंद्र शर्मा, राम पुजारी, अभिषेक शर्मा और अजय पुजारी भी उपस्थित थे।
एडीबी का वैश्विक अनुभव मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने में सहयोगी होगा: उप मुख्यमंत्री शुक्ल

एशियन डेवलपमेंट बैंक के प्रतिनिधि मंडल से सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में किया विमर्श उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) द्वारा विगत कई वर्षों से जनहित के कार्यों में सहयोग प्रदान किया जा रहा है। एडीबी का वैश्विक अनुभव और सहयोग मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने में सहयोगी होगा। उप मुख्यमंत्री शुक्ल से मंत्रालय वल्लभ भवन में एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य भेंट कर स्वास्थ्य क्षेत्र में मध्यप्रदेश के साथ सहयोग के विभिन्न विषयों पर चर्चा की। स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के लिए विभिन्न अंतःक्षेपों पर किया गया मंथन उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के लिए एडीबी प्रतिनिधि मंडल से विभिन्न अंतःक्षेपों पर मंथन किया। एडीबी प्रतिनिधि मंडल द्वारा संचारी, ग़ैर-संचारी रोगों के नियंत्रण, टीबी के उन्मूलन के लिए उन्नत डायग्नोस्टिक और नवीनतम उपचार प्रणाली में सहयोग सहित स्वास्थ्य नीतियों के सशक्तीकरण के लिए विभिन्न देशों में एडीबी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। साथ ही विभिन्न राज्यों में स्वास्थ्य क्षेत्र में एडीबी द्वारा किए जा रहे सहयोग पर विस्तार से चर्चा कर मध्यप्रदेश में सहयोग के क्षेत्रों पर विमर्श किया गया। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में एडीबी द्वारा विगत 25 वर्षों में ऊर्जा, अधोसंरचना, शहरी विकास आदि क्षेत्रों में सहयोग प्रदान किया गया है। शिक्षा और स्वास्थ्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त और दूरदर्शी नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था सशक्त हुई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य प्रधानमंत्री मोदी के सर्वोच्च प्राथमिकता के विषय हैं। बच्चों और युवाओं को उत्कृष्ठ शिक्षा और हर नागरिक तक सहज, सुलभ चिकित्सकीय सेवाओं की उपलब्धता के लिए जन-कल्याणकारी योजनाएँ संचालित हैं। इन सेवाओं की सशक्त और सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सतत प्रयास हो रहे हैं । स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के निरंतर हो रहे प्रयास उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में अधोसंरचना विस्तार और अत्याधुनिक उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने में निजी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पीपीपी मोड पर 12 ज़िलों में मेडिकल कॉलेज स्थापना के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में कुशल मैनपावर उपलब्धता के लिए एमबीबीएस और विशेषज्ञ कोर्स की सीट में वृद्धि की गयी है। आगामी 2 वर्षों में स्वास्थ्य क्षेत्र में 25 हज़ार से अधिक मैनपावर की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषज्ञ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं एडीबी के प्रतिनिधि मंडल में डायरेक्टर हेल्थ (ह्यूमन एंड सोशल डेवलपमेंट साउथ एशिया) एडीबी डॉ. एडवर्डो बंजॉन, डायरेक्टर (ह्यूमन एंड सोशल डेवलपमेंट साउथ एशिया) एडीबी जी. सून सांग, प्रमुख स्वास्थ्य विशेषज्ञ एडीबी डॉ. दिनेश अरोड़ा और वरिष्ठ स्वास्थ्य विशेषज्ञ एडीबी डॉ. निशांत जैन शामिल थे। बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य संदीप यादव, आयुक्त स्वास्थ्य तरुण राठी, अपर आयुक्त चिकित्सा शिक्षा डॉ. पंकज जैन, ऐग्पा के एडिशनल सीईओ लोकेश शर्मा सहित विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
राष्ट्रपति मुर्मु ने स्वच्छता ही सेवा अभियान की प्रदर्शनी का अवलोकन किया सफाईकर्मियों से किया

संवाद भगवान महाकालेश्वर को अर्पित किये गये फूलों से बनाई सामग्री की प्रशंसा की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उज्जैन के ग्राम ढेंडिया में रुद्राक्ष होटल में स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान अन्तर्गत लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। राष्ट्रपति मुर्मु ने अनुपयोगी कपड़ों से नवजात बच्चों के लिए बनाई गई दुलार किट, नारियल के अपशिष्ट और गोबर से बनाये गये उत्पाद, सूखे कचरे का सही निपटारा कर बनाये गये बहुउपयोगी उत्पाद और श्रीमहाकालेश्वर मंदिर में अर्पित किए गये फूलों और निर्माल्य से बने उत्पाद, अगरबत्ती एवं अन्य उत्पाद बनाने की मशीन, निर्माल्य प्र-संस्करण, सफाई मित्रों के लिए सुरक्षा उपकरण एवं संसाधन और शून्य अपशिष्ट आयोजन के स्टॉल का अवलोकन किया। राष्ट्रपति मुर्मु द्वारा प्रदर्शनी स्थल पर मौजूद सफाईकर्मी पुनम सारवान, दीपक थनवार, विधि संगत, राधा धावरे और ज्योति टांक से संवाद किया गया। उन्होंने सफाईकर्मियों से परिचय प्राप्त किया और साथ में मौजूद राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की ओर संकेत करते हुए पूछा कि आप इन्हें जानते हैं। इस पर सफाईकर्मियों ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव तो हमारे यहां के ही हैं। राष्ट्रपति द्वारा भगवान महाकालेश्वर को अर्पित किए गये फूलों से अगरबत्ती बनाने वाली मशीन का अवलोकन किया गया। स्टॉल पर मौजूद शकुंतला मालवीय, शांतिबाई चौधरी और कविता परमार के द्वारा उन्हें जानकारी दी गई कि भगवान को चढ़ाये गये फूलों से अगरबत्ती निर्माण कर पुन: उनका उपयोग रिसाईकल कर किया जाता है। इस पर राष्ट्रपति द्वारा प्रशंसा व्यक्त की गई। बताया गया कि अन्य प्रमुख मंदिरों में भी शीघ्र ही यह व्यवस्था प्रारम्भ की जायेगी। राष्ट्रपति मुर्मु को उज्जैन से प्रस्थान पर दी भावभीनी विदाई राष्ट्रपति मुर्मु को उज्जैन से प्रस्थान करने पर भावभीनी विदाई दी गई। हेलीपैड पर राज्यपाल पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. यादव, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, संभाग आयुक्त संजय गुप्ता, आईजी पुलिस संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
राष्ट्रपति मुर्मु ने श्रीमहाकाल परिसर में स्वच्छता के लिये किया श्रमदान राज्यपाल पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. यादव भी हुए शामिल

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने आज उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर के दर्शन कर मन्दिर परिसर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के अन्तर्गत स्वच्छता के लिये श्रमदान किया। उन्होंने मन्दिर परिसर में कोटितीर्थ के समीप झाड़ू भी लगाई। राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी स्वच्छता के लिये श्रमदान में शामिल हुए। राष्ट्रपति मुर्मु ने कोटितीर्थ से श्रीमहाकालेश्वर मन्दिर के शिखर दर्शन भी किये। श्रीमहाकाल लोक का किया भ्रमण, शिल्पकारों के शिल्प को सराहा राष्ट्रपति मुर्मु ने उज्जैन में श्रीमहाकालेश्वर मन्दिर में दर्शन के बाद ई-कार्ट में बैठकर श्रीमहाकाल लोक का भ्रमण कर विभिन्न प्रतिमाओं को देखा। उन्होंने श्रीमहाकाल लोक के निर्माण और वहां स्थापित शिल्प की प्रशंसा की। बटुकों ने वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद के साथ किया स्वागत राष्ट्रपति मुर्मु के श्रीमहाकाल लोक भ्रमण के दौरान नीलकंठ महादेव की प्रतिमा के समीप 45 सदस्यीय बटुक दल ने वैदिक मंत्रोच्चार और शंखनाद के साथ स्वागत किया। शिव-बारात शिल्प के पास लोक कलाकारों ने काठी नृत्य, कालभैरव प्रतिमा के समीप भगोरिया नृत्य और दुर्लभ दर्शन केन्द्र के पास गणगौर नृत्य प्रस्तुत कर राष्ट्रपति का अभिनन्दन किया। राष्ट्रपति मुर्मु ने कलाकारों का अभिवादन किया। राष्ट्रपति मुर्मु का नन्दी गेट पर राज्यपाल पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. यादव, महंत विनीत गिरि, जिला पंचायत अध्यक्ष कमला कुंवर देवड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।