मदरसा निदा ए इस्लाम में एक जलसे का आयोजन
सम्भल कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला डूंगर सराय स्थित मदरसा निदा ए इस्लाम में एक जलसे का आयोजन किया गया जिसमें इस्लामी समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए चर्चा की गई भारी तादाद में उपस्थित रहे मुस्लिम समाज के लोग।
जनपद स्तरीय रोड-शो का हुआ आयोजन
जनपद संभल की चंदौसी में नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी मिशन-न्यूट्रीसीरियल्स के तहत जनपद स्तरीय रोड-शो का हुआ आयोजन, माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी रही मौजूद।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए जो प्रयास किए जा रहे है उसी के तहत जनपद संभल की चंदौसी में स्थित गांधी पार्क में नेशनल फ़ूड सिक्योरिटी मिशन-न्यूट्रीसीरियल्स के तहत जनपद स्तरीय रोड-शो का हुआ आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार की माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी मौजूद रही।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि श्रीअन्न हमारे शरीर के बहुत महत्वपूर्ण है इसका प्रयोग करने से शरीर स्वास्थ्य रहता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मोटे अनाज की महत्वता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिससे लोगों को लाभ मिलेगा वही वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि हमारी कैबिनेट ने जो भी किया है कैबिनेट का यह फैसला जनहित में लिया गया है।
कार्यक्रम के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो मिशन है मोटे अनाज को बढ़ावा देने का उसको लेकर आज जनपद स्तरीय मिलेट्स को लेकर रोड शो के कार्यक्रम का आयोजन हुआ और वहां उपस्थित लोगों को श्रीअन्न के विषय में जानकारी देते हुए बताया गया कि श्रीअन्न का हमारे जीवन में कितना महत्व है।
जिलाधिकारी द्वारा चंदौसी के बदायूं चुंगी स्थित महाराणा प्रताप चौक का किया गया निरीक्षण
आज जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पेंसिया द्वारा चंदौसी के बदायूं चुंगी स्थित महाराणा प्रताप चौक का निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने नगरपालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को सौन्दर्यीकरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने तहसील रोड़ स्थित पुराना पावर हाउस परिसर का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि चंदौसी में रास्ते से अतिक्रमण एवं ट्रेफिक जाम की समस्या का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नीतू रानी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चंदौसी कृष्ण कुमार सोनकर एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जीके सिल्वरस्टोन स्कूल में स्व श्रीमती उमा देवी की स्मृति में मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जनपद संभल की चंदौसी में गणेश मेला ग्राउंड में स्थित जीके सिल्वरस्टोन स्कूल में स्व श्रीमती उमा देवी की स्मृति में मेहंदी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।आज जनपद संभल की मिनी वृंदावन नगरी चंदौसी में गणेश जन्मोत्सव पर आयोजित होने वाले मेला गणेश चौथ के 64वें महोत्सव के दौरान स्व० श्रीमति उमा गुप्ता की स्मृति में मेहँदी प्रतियोगिता जीके सिल्वर स्टोन स्कूल, मेला ग्राउंड में आयोजित हुई, जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों की 206 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 18 वर्ष से कम उम्र की सभी प्रतिभागियों ने सुन्दर-सुन्दर मेहँदी अपने हाथों पर लगाकर अपनी अदभुत कला का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन चन्दौसी की उपजिलाधिकारी नीतू रानी ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि के रूप में माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी रही। जिन्होंने सभी छात्राओं का कला क्षेत्र में सराहनीय प्रदर्शन को लेकर उत्साहवर्धन किया।इस विषय में जानकारी देते हुए इस प्रतियोगिता की आयोजक योजना गुप्ता ने बताया कि वह इस प्रतियोगिता को अपनी सास की याद में पिछले 7 सालों से आयोजित कर रही है इस अवसर पर विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जाता है।
संभल में किसी ने नहीं दिया ध्यान, ऐतिहासिक चक्की का पाट हुआ जमींदोज
संभल। शहर के मुख्य बाजार की पहचान ऐतिहासिक धरोहर चक्की का पाट बुधवार की देर रात करीब 11 बजे मूसलाधार बारिश के दौरान जमींदोज हो गया। इसकी जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो मौके पर पहुंच गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने चक्की का पाट कब्जे में ले लिया है। साथ ही दीवार का मलबा हटवाना शुरू कराया। यह चक्की का पाट पुरातत्व विभाग की निगरानी में था। दो महीने पहले मेरठ से आई टीम ने सर्वे किया था लेकिन सर्वे से आगे कार्रवाई नहीं बढ़ी।
कई वर्ष से जर्जर दीवार पर लगे इस चक्की के पाट के गिरने का मुख्य कारण विभाग की अनदेखी रही है।नगर के सामाजिक व राजनीतिक संगठन इसके संरक्षण को लेकर मांग करते रहे हैं, लेकिन पुरातत्व विभाग की निगरानी होने के चलते जिला प्रशासन की ओर से मरम्मत नहीं कराई गई। पुरातत्व विभाग ने ध्यान नहीं दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई वर्ष पहले से दीवार जर्जर हो चुकी थी। पेड़ निकल आया था उसकी शाखाएं जितनी फैल रहीं थी उतनी ही दीवार जर्जर हो गई थी। कई बार दीवार से निकलकर ईंट भी गिर जाती थीं। मालूम हो चक्की के पाट का जिक्र संभल महात्म्य पुस्तक में किया गया है। इसमें करीब 1000 वर्ष पुराना होने का दावा किया गया है।
राजा पृथ्वीराज चौहान और कन्नौज नरेश जयचंद के किस्से से जुड़ा इसका किस्सा है। कहा जाता है कि जयचंद की सेना के योद्धा आल्हा, ऊदल और मलखान सिंह अपना वेष बदलकर नट की वेषभूषा में संयोगिता का पता लगाने संभल आए थे। इस दौरान किला हुआ करता था। जिसमें एक खिड़की थी, नट की वेषभूषा वाले आल्हा ने खिड़की से झांकने के लिए कला का प्रदर्शन करते हुए पहले वहां एक छलांग लगाकर कील ठोंकी और फिर वहां चक्की का पाट टांगा। उस समय इसकी ऊंचाई 60 फीट होने का जिक्र किया गया है।क्षतिग्रस्त हुए चक्की के पाठ को जिलाधिकारी ने सौंदर्य करण के आदेश दिए थे लेकिन जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी इसका सौंदर्य करण नहीं हुआ और देर रात तेज बारिश में यह ऐतिहासिक चक्की का पाट क्षतिग्रस्त हो गया।
वैलनेस प्रोग्राम के चार दिवसीय प्रशिक्षण का प्रथम बैच का प्रथम दिवस का शुभारम्भ
संभल । आयुष्मान भारत के अंतर्गत स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम के चार दिवसीय प्रशिक्षण का प्रथम बैच का प्रथम दिवस का शुभारम्भ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सम्भल में हुआ प्रशिक्षण का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ मनीष अरोड़ा ने अपने उदबोधन से किया। डॉ अरोड़ा ने कहा प्रशिक्षण लेकर अपने विद्यालय में सही ढंग से क्रियान्वयन करें।
प्रशिक्षक हरेन्द्र सिंह पाल ने भावनात्मक कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की इसके अंतर्गत समाज में व्यवहार समस्या आने पर कैसे निपटा जाए अपनी भावनाओं को कैसे व्यक्त करें आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। प्रशिक्षक डॉक्टर नीरज शर्मा ने स्वस्थ बढ़ना मॉड्यूल पर चर्चा की। इसके अंतर्गत किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन पर चर्चा हुई। किशोर अवस्था में बच्चों की समस्याओं के समाधान में अध्यापकों की भूमिका पर चर्चा की गई। क्षमा सिंह ने सफाई स्वच्छता पर चर्चा की। इस अवसर पर अनिल कुमार अमजद अली सुषमा रमन सैन आदि उपस्थित रहे।
शिक्षक अभिभावक संघ बैठक में हुई शैक्षिक गतिविधियों पर चर्चा
संभल । मिशन इंटरनेशनल अकेडेमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे मंगलवार स्कूल में अध्यापक अभिभावक परिषद की बैठक आयोजित हुई। बैठक में अभिभावकों ने बच्चों के शैक्षणिक स्तर की जानकारी लेने के साथ शिक्षा में सुधार को लेकर सुझाव भी दिए। वहीं शिक्षकों ने भी अभिभावकों से घर पर बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही। स्कूल मे बैठक आयोजन को अभिभावकों ने सराहनीय कदम बताया। स्कूल प्रबंधक श्री मुशीर खान तरीन की अध्यक्षता में अध्यापक-अभिभावक परिषद की बैठक सम्पन्न हुई।
जिसमें अभिभावकों ने प्रधानाचार्य के साथ विद्यालय की शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों, परीक्षा परिणाम के गुणवत्ता एवं सुधार पर चर्चा करते हुए सुझाव दिए। बैठक में अभिभावकों ने कक्षाध्यापक एवं विषयाध्यापकों से विद्यार्थियों की व्यक्तिगत प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए होने वाली समस्याओं पर खुलकर चर्चा की। बैठक मे प्रधानाचार्य ने अर्धवार्षिक परीक्षा की समीक्षा बैठक भी आयोजन करते हुए कहा कि अभिभावकों को अपने बच्चो की शैक्षणिक गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए स्कूल के विषय अध्यापको के निरंतर संपर्क मे रहकर बच्चो को एक उचित मार्ग दर्शन प्रदान करना चाहिए।
गुन्नौर तहसील क्षेत्र में गंगा का जलस्तर बढ़ने से बढ़ा बाढ़ का खतरा,जिला प्रशासन अलर्ट
संभल।पिछले कई दिनों से पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश का असर अब निचले इलाकों में दिखने लगा है, जनपद संभल की गुन्नौर तहसील क्षेत्र में नरौरा गंगा बैराज व राजघाट पर गंगा का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है जिसके बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है।
इस विषय में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि कुल मिलाकर हमारे यहां 36 गावँ बाढ़ से प्रभावित होते है और कुल 21 ग्राम पंचायतें है इससे पूर्व जो बाढ़ आई थी वह 2010 में आई थी जिसमें कुल 6 गाँवों में पानी आया था जो तटबंध के अंदर थे लेकिन उस समय भी कोई जनहानि नहीं हुई थी वर्तमान में जो ईसमपुर डांडा है वहां से जब पानी पीछे हट रहा है तो थोड़ा कटान हो रहा है लेकिन वहां पर जो सिंचाई विभाग है उसकी जो रात्रि गश्त है वो भी है और मिट्टी के कट्टों से वहां पर भराव कराया जा रहा है ।
जिससे कटान रुक गया है हमारे यहां 2.5 लाख क्यूसेक से अधिक पानी होने पर बाढ़ आती हैं किंतु अभी हमारे यहाँ 1.75 लाख क्यूसेक से भी कम पानी है तो अभी बाढ़ की संभावना नहीं है,लेकिन प्रशासन ने स्थिति में देखते हुए 16 बाढ़ चौकियां,13 बाढ़ शरण स्थल भी बनाए है जहां पर बिजली,पानी तथा खाने की व्यवस्था है तथा इसके साथ ही 11 बाढ़ चिकित्सा केंद्र भी बनाए गए है।
उप जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर दिव्यांग मोर्चे के कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन
संभल कोतवाली क्षेत्र के मुरादाबाद रोड स्थित उप जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे दिव्यांग मोर्चे के कार्यकर्ता बिजली विभाग के खिलाफ दिव्यांग मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया धरना प्रदर्शन भारी तादाद में दिव्यांग रहे उपस्थित दिव्यांगों के साथ बिजली विभाग के रवैया को लेकर क्या प्रदर्शन बीते दिनों उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद नहीं हुई कोई सुनवाई।
Sep 19 2024, 18:47