नवादा :- डायरिया से 32 से अधिक लोग हुए बीमार -गांव पहुंची मेडिकल टीम, कैंप लगाकर किया जा रहा सभी का इलाज
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र के माधोपुर में डायरिया की चपेट में कई लोग आ गये हैं। ऐसा होने से‌लोगों में हड़कंप मचा है। सूचना पर गांव पहुंची मेडिकल टीम कैंप लगाकर सभी मरीजों का इलाज आरंभ किया है।
पर्याप्त मात्रा में दवाएं बांटी गयी, वहीं एक मरीज की स्थिति खराब रहने के कारण परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोविंदपुर में भर्ती कराया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निशीकांत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिली कि माधोपुर के रजवरिया टोला में डायरिया का प्रकोप हुआ है। कई लोग इससे पीड़ित हैं। सूचना मिलने के तुरंत बाद डॉक्टर की एक टीम गठित की गयी। एंबुलेंस से सभी लोगों को पर्याप्त मात्रा में दवाइयां देकर भेजा गया।

टीम में डाॅ कृष्ण मोहन के अलावा पारा मेडिकल के लोग शामिल हैं। डॉ कृष्ण मोहन ने बताया कि माधोपुर गांव में बच्चे व बड़े मिलाकर लगभग 32 लोग डायरिया से पीड़ित हैं। इसमें आठ वर्षीया सुहानी कुमारी, सात वर्षीया राधिका कुमारी, 21 वर्षीया काजल कुमारी, तीन वर्षीय अंकित कुमार, 22 वर्षीय ममता कुमारी सहित अन्य लोग शामिल है, सभी लोगों का कैंप लगाकर इलाज किया जा रहा है।

पर्याप्त मात्रा में दवाईयां दी गयी हैं। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ निशिकांत कुमार ने बताया कि इसी गांव के अजीत राजवंशी की 40 वर्षीय पत्नी बबली देवी का फिलहाल स्वाथ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि सभी लोग अपने-अपने गांव को स्वच्छ रखें, जहां कहीं भी गंदगी दिखाई दे, तुरंत उसे साफ करें। अपने हाथों को खाने से पहले व खाने के बाद अच्छी तरह से साफ कर लें।

अपने नाखून की साफ-सफाई हमेशा करते रहें, इसमें गंदगी न पनपने दें। क्योंकि खाते वक्त यही गंदगी भोजन के साथ आपके शरीर के अंदर चला जायेगा। इससे आपके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। बासी भोजन का हरगीज इस्तेमाल न करें। हमेशा ताजा एवं सुपाच्य भोजन खाएं। डायरिया होने पर इधर-उधर न भटके तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे, यहां पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध है़।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- धनारजय नदी की उफनाई धार में फसकर बहा वृद्ध , नही मिला कोई सुराग, परिजन परेशान
नवादा जिले में तीन दिनों से बिहार और झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में हो रही लगातार बारिश से धनार्जय नदी उफान पर है। इस दौरान धनार्जय नदी पार करने के दौरान पानी के तेज बहाव में वृद्ध की बह जाने का मामला प्रकाश में आया है।
बताते चलें कि बिहार- झारखंड के सीमावर्ती जिले के रजौली प्रखंड अंतर्गत दिबौर काली मंडा में घरेलू सामान खरीदने के लिए झारखंड राज्य के कोडरमा थाना क्षेत्र के जंगली क्षेत्र खैराटांड़ निवासी विष्णु मुंडा अपने दो अन्य साथियों के साथ पहुंचा और घरेलू सामान लेकर वापस अपने घर खैराटांड़ जाने लगा। धनार्जय नदी पार करने के दौरान अचानक धनार्जय नदी में तेज धार आ गया, जिसमें विष्णु मुंडा पानी के तेज बहाव में बह गया।

ग्रामीणों द्वारा शाम के समय में आसपास के इलाकों में खोजबीन किया गया, लेकिन विष्णु मुंडा का कहीं कोई अता-पता नहीं चल सका। ग्रामीणों ने घटना की सूचना उनके परिजनों को दी है। उनके परिजनों के दिबौर पहुंचने की संभावना है। बताते चले कि मृतक रांची का रहनेवाला था, जो दिबौर काली मंड़ा स्थित खैराटांड़ में रहकर मजदूरी का कार्य करता था।

दूसरी ओर खुरी नदी में तेज पानी आने के कारण शव लेकर रजौली के कुम्हरुआ जा रहे एम्बुलेंस के नदी में पुल न होने से शव छोड़ बैरंग वापस लौटना पड़ा। ऐसे में परिजनों को शव खाट पर लादकर घर जाकर अंतिम संस्कार करने पर विवश होना पड़ा।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव कराने की राज्य अधिवक्ता संघ से गुहार
नवादा जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में तदर्थ समिति के टाल मटोल रवैये से परेशान सदस्यों ने राज्य अधिवक्ता संघ अध्यक्ष से अविलंब चुनाव कराने की गुहार लगायी है। सूचना बार कॉन्सिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सह राज सभा सदस्य मनन कुमार मिश्रा को भेजी है।
बता दें समय से पहले संघ चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी। आम सभा में मुख्य चुनाव पदाधिकारी औऱ तीन सहायक चुनाव पदाधिकारी का सर्व सम्मति से चयन कर लिया गया था। चुनाव पदाधिकारी द्वारा वोटर लिस्ट का प्रकाशन कर छूटे अधिवक्ताओं का नाम जोड़ने का काम चल रहा था,

तभी स्टेट बार कॉन्सिल द्वारा तदर्थ कमिटी का गठन कर दो माह में चुनाव कराने का निर्देश दिया, लेकिन दो माह से ऊपर हो गया है अभी तक चुनाव की प्रक्रिया शुरू नहीं किया गया औऱ न ही आम सभा बुलाकर चुनाव पदाधिकारी का चयन किया गया है। इधर तदर्थ सचिव का कहना है की चुनाव दो साल नहीं करायेंगे।

चुनाव कराने की मांग करने वालों में पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार, पूर्व महासचिव संत शरण शर्मा ,पूर्व महासचिव अजित कुमार, पूर्व महासचिव ब्रज किशोर सिंह, वरीय अधिवक्ता राम कृष्ण प्रसाद ,प्रमोद कुमार बर्मा ,रमेश चंद्र सिन्हा ,कृष्ण पाण्डेय, बिपिन कुमार सिंह ,के के चौधरी, साजिद खान, अखिलेश नारायण ,संजय पिर्दर्शी, रामाश्रय सिंह, करण कुमार सक्सेना, राम विनय सिंह, सकल देव यादव, देवेंद्र यादव, श्रवण यादव, डा ज्योति कुमार, चंचल कुमार, कुमार चंदन कौशिक जी, मनमोहन कृष्ण, रवि सिन्हा ,रोहित कुमार, सिन्हा, संजय सिंह ,नीलम प्रवीन, रुपम कुमारी शालनी कुमारी, संयुक्ता कुमारी, मनोज सिंह, रीना कुमारी श्रवण यादव, राकेश कुमार चुनूँजी, कबीर कुमार, संतोष पाण्डेय, संत कुमार देव, पवन कुमार दूबे रजा उस्मानी सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने अविलम्ब जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव कराने की मांग की है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- शराब के साथ गिरफ्तार आंगनबाड़ी सहायिका के विरुद्ध नहीं हुई कार्रवाई, समाजसेवी ने अधिकारियों को आवेदन दे कार्रवाई की मांग की
नवादा जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र की आगनबाड़ी सहायिका की अबैध शराब की गिरफ्तारी व प्राथमिकी के बावजूद विभागीय कार्रवाई नहीं होने से विभाग में फैले भ्रष्टाचार की बू आने लगी है।
मामला प्रखंड क्षेत्र के कोयरिया बिगहा से जुड़ा है। 30 अगस्त को उत्पाद विभाग द्वारा की गयी छापामारी में 15 लीटर महुआ शराब के साथ गायत्री देवी को गिरफ्तार किया गया था। इस बावत उत्पाद थाना कांड संख्या 163/24 दर्ज किया गया था। बावजूद विभागीय कार्रवाई नहीं किया जाने से भ्रष्टाचार की बू आ रही है।
इस बावत समाजसेवी अटारी गांव के समाजसेवी उत्तम सिंह ने मुख्यमंत्री समेत तमाम अधिकारियों को आंगनबाड़ी केन्द्र सहायिका गायत्री देवी की सेवा समाप्त कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- दबंगों ने घर का दरवाजा खोलने पर लगाई रोक, थाने से लगायी सुरक्षा की गुहार
नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के अमांवा बाजार में दबंग अपराधियों का कहर जारी है। ऐसा होने से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका उत्पन्न हो गयी है। ऐसा पुलिस की निष्क्रियता के कारण हो रहा है। ताजा मामला घर में दरवाजा खोलने से मना करने का है। सूचना थाने को दी गयी है।

तबस्सुम आरा पति मो.अरशद हुसैन का आरोप है कि घर का दरवाजा खोलने का कार्य मजदूरों से आरंभ कराया था कि अचानक नवल किशोर सिंह पिता अलखदेव सिंह, विजय सिंह पिता दशरथ सिंह, अनुज सिंह पिता मथुरा सिंह, उमेश सिंह पिता चन्द्रदेव सिंह व उमा सिंह अन्य साथियों के साथ आये तथा अभद्र व्यवहार करते हुए दरवाजा खोलने पर रोक लगा दिया। अपराधियों ने बहू- बेटी को घर से निकाल दुष्कर्म करने तक की धमकी दे डाली।
उन्होंने थानाध्यक्ष को आवेदन दे अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई व साम्प्रदायिक सौहार्द बरकरार रखने के लिए सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। बता दें इसके पूर्व इन्हीं अपराधियों ने अमांवा नानकशाही संगत पर कब्जा जमाने के लिये महंथ पर जानलेवा हमला किया था। महंथ द्वारा थाने को आवेदन दिये जाने के बावजूद लाभ- शुभ के चक्कर में मामले को रफा दफा कर दिया गया था। तबसे ऐसे अपराधियों का बाजार में दबदबा बरकरार है। ऐसे में पुलिस ने मामले का संज्ञान नहीं लिया तो ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- आडियो वायरल मामले में चौकीदार निलंबित, पुलिस ने माना शराब माफियाओं से चौकीदार की है मिलीभगत
नवादा :- आडियो वायरल मामले में चौकीदार निलंबित, पुलिस ने माना शराब माफियाओं से चौकीदार की है मिलीभगत मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
मामला रजौली थाना से जुड़ा है। पीछले 10 सितम्बर को चौकीदार व शराब माफिया के बीच हुई बातचीत का आडियो वायरल हुआ था। उक्त आडियो से स्पष्ट हो रहा था कि शराब माफियाओं की मिलीभगत पुलिस व चौकीदारों से है। पूर्व में भी इस प्रकार की शिकायतों के आधार पर संवाद प्रकाशित किया जाता रहा था लेकिन सबूत हाथ नहीं लग रहा था। सबूत मिलते ही आडियो के साथ खबर सुर्खियों में आते ही पुलिस की किरकिरी आरंभ हो गयी।
चूंकि आडियो में स्पष्ट था कि झारखंड राज्य डोमचांच के शराब माफिया को थाने से भी बुलाहट हुई थी, लेकिन चौकिदार थाना जाने से मना कर रहा था। पुलिस की जब किरकिरी होनी शुरू हुई तब पुलिस कप्तान चौकीदार मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय पुलिस केन्द्र नवादा बनाया गया है जहां उन्हें प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज करानी है। जांच की जिम्मेदारी रजौली थानाध्यक्ष को सौंपी गयी है।
वैसे पूर्व में भी रुपये लेकर शराब समेत गिरफ्तार आरोपी को छोड़ने का आरोप लगा था लेकिन तब अफवाह बताकर पुलिस ने क्लीनचिट दे दिया था। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह कि चौकीदार के विरुद्ध जांच का आदेश थानाध्यक्ष को क्यों, यह तो वही बात हुई दूध की रखवाली बिल्ली को। आडियो के आधार पर थानाध्यक्ष के विरुद्ध जांच क्यों नहीं, यह तो हुई बड़ी मछली छोटी मछली को खाने वाली बात। बहरहाल आखिरकार पुलिस ने कम से कम यह तो माना कि शराबबंदी को विफल करने में थाने के चौकीदार व दलालों की भूमिका अहम है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- सौतेली मां ने की गला दबाकर हत्या, गिरफ्तार
नवादा जिले के अकबरपुर थाना से चंद कदम दूर पांति में 14 वर्षीय किशोरी की रहस्यमय मौत से सनसनी फैल गयी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने न केवल सौतेली मां को गिरफ्तार किया बल्कि शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि शिवकुमार की 14 वर्षीय पुत्री स्नेहा कुमारी ने अपने एकमात्र भाई ध्रुव कुमार के लिए कर्मा व्रत रखा था। भाई पूजन सामग्री की खरीदारी करने बाजार गया था। सौतेली मां को कर्मा व्रत रखना स्नेहा के लिए मंजूर नहीं था सो दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। भाई जब पूजन सामग्री लेकर घर पहुंच वहन के कमरे में पहुंचा उसे बेहोशी में देख उसके होश उड़ गये।

आनन फानन में चंद कदम दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गया जहां से उसे सदर अस्पताल स्थानांतरित किया गया लेकिन बाजार पहुंचते ही मौत हो गयी। एम्बुलेंस चालक ने मौत की सूचना थाने को दी। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने मौत को संदिग्ध मानते हुये सूचना रजौली एसडीपीओ को दी। एसडीपीओ गुलशन कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण व मृतका के भाई द्वारा दिये गये बयान के आलोक में थाने में प्राथमिकी दर्ज करा सौतेली मां रंग देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

शव पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए भाई के हवाले किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अ़तिम प्रपत्र न्यायालय को सौंप दिया जायेगा। बताया दें शिवकुमार की पहली पत्नी अपने पुत्र- पुत्री को छोड़कर घर से फरार हो गयी थी। लम्बे इंतजार के बाद घर वापस नहीं आने पर उसने दूसरी शादी कर ली थी। लेकिन सौतेली मां की नियत सौतेली पुत्र- पुत्री पर अच्छी नहीं थी।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार हिसुआ पुलिस ने प्रखंड के बढ़ौना गांव में आरोपी घर पर इश्तेहार चिपका कर आत्मसमर्पण करने को कहा
नवादा जिले के हिसुआ पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई कर रही है। इसी दौरान हत्या जैसे गंभीर अपराध में विगत एक साल से गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे हिसुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बढ़ाना के निवासी पिंटू सिंह पिता दानी सिंह के घर माननीय न्यायालय नवादा के द्वारा निर्गत इश्तेहार आरोपी के घर पर चिपकाया गया है। वही SI धनवीर कुमार के द्वारा बताया गया कि इश्तेहार चिपकाने के दौरान स्थानीय ग्रामीण के समक्ष सूचित किया गया कि अगर उक्त आरोपी जल्द अपने आप को माननीय न्यायालय या फिर थाना पर आत्मसमर्पण नहीं करता है तो इसके घरों की कुर्की की कारवाई किया जाएगा।

हम आपको बता दें कि आरोपी हिसुआ थाना कांड संख्या 623/23 दिनांक 6 /11 /2023 धारा 341/323/354/302 तथा 34 भादवि के प्राथमिकि अभियुक्त है। अगर आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करता है तो हिसुआ पुलिस के द्वारा न्यायालय के निर्देशानुसार आरोपी के घर पर कुर्की जप्ती की कार्रवाई जल्द ही की जाएगी।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 49 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी
नवादा :- 24 घंटे के अंदर 49 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी श्री अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 13 सितम्बर 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, हत्या में 01, हत्या के प्रयास में 01, मद्य निषेध में 08 एवं अन्य गिरफ्तारी 39 कुल 49 गिरफ्तारियां हुई।

शराब की बरामदगी अन्तर्गत 825 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वारंट निष्पादन की संख्या 60 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या 08 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 449 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 39 हजार रूपया वसूला गया है। अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 02, ट्रैक्टर 03 एवं ट्रैक्टर का डाला 01 बरामद किया गया।

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- हिन्दी दिवस पर जिलाधिकारी द्वारा दिलाया गया प्रतिज्ञा
नवादा :- हिन्दी दिवस पर जिलाधिकारी द्वारा दिलाया गया प्रतिज्ञा समाहरलणालय सभाकक्ष, नवादा में आज श्री आशुतोष कुमार वर्मा ने हिन्दी दिवस के अवसर पर समाहरणालय,नवादा में पदस्थापित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शपथ दिलाई।
राजभाषा प्रतिज्ञा का शपथ दिलाते हुए उन्होंने कहा कि:- "भारतीय संविधान के अनुच्छेद 343 और 351 तथा राजभाषा संकल्प 1968 के आलोक में हम, राज्य सरकार के कार्मिक यह प्रतिज्ञा करते हैं कि अपने उदाहरणमय नेतृत्व और निरंतर निगरानी से, अपनी प्रतिबद्धता और प्रयासों से, प्रशिक्षण और पुरस्कार से अपने साथियों में राजभाषा प्रेम की ज्योति जलाये रखेंगे, उन्हें प्रेरित और प्रोत्साहित करेंगे,अपने प्रबंधन को और अधिक कुशल और प्रभावशाली बनाते हुए राजभाषा-हिन्दी का प्रयोग, प्रचार और प्रसार बढ़ाएंगे। हम राजभाषा के संवर्द्धन के प्रति सदैव उर्जावान और निरंतर प्रयासरत रहेंगे।" जय राजभाषा!जय हिन्द!

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कर्मियों को हिन्दी में विशेष रूप से कार्य प्रणाली को लागू करने निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा में हीं ज्यादा से ज्यादा कार्य करें तथा आपस में बातचीत का माध्यम भी हिन्दी भाषा ही हो। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली, गोपनीय प्रभारी,प्रभारी जिला स्थापना शाखा,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी,काराधीक्षक के साथ साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !