बारिश से रिहायशी गिरा, कच्चा मकान गृहस्थी का सारा सामान मलबे में दबा

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / चहनियां, बलुआ थाना क्षेत्र के टाण्डाकला में मंगलवार की भोर से हो रहे लगातार बारिश से नन्दलाल पासवान का कच्चा गिर गया । परिजन उस समय बगल के मकान में थे ।

टाण्डाकला में नन्दलाल पासवान किसान है । भोर से ही हो रही लगातार बारिश से इनका मकान गिर गया । बारिश में कच्चा मकान के कारण परिजन बगल वाले मकान में रुके हुए थे । मकान अचानक भरभरा कर गिर गया । जिसमे रखा घर गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया । लेखपाल ने पहुचकर रिपोर्ट लगाया । बाढ़ का दौरा करने पहुँचे उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने क्षतिग्रस्त मकान का मुयायना भी किया तथा पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया ।

नगर पालिका ईओ से मिले सपाई, बोले, सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे, बजबजा रही नालियां, कब होगी सफाई

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। पीडीडीयू नगर पालिका क्षेत्र के तमाम समस्याओं को लेकर मंगलवार को सपा का प्रतिनिधिमंडल अधिशासी अधिकारी अविनाश कुमार से मिला।

इस दौरान पत्रक सौंपकर नगर में सड़कों पर गड्ढे, गंदगी आदि की समस्या उठाई। सपाइयों मे सफाई कराने व सड़कों को दुरूस्त कराने की मांग की। चेताया कि यदि समस्याएं दूर नहीं हुईं तो नगर पालिका कार्यालय के गेट पर धरना दिया जाएगा।

नगर पालिका क्षेत्र में इन दिनों तमाम समस्याएं उत्पन्न हो गई। इसको लेकर मंगलवार को विधानसभा महासचिव सुदामा यादव के नेतृत्व में सपा का प्रतिनिधि मंडल ईओ से मिलकर पत्रक सौंपा। इस दौरान इन्होंने कहा कि नवरात्रि व दुर्गा पूजा को देखते हुए नगर की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का काम किया जाए।

नगर में साफ सफाई की स्थिति बहुत दयनीय है। नालियां सिल्ट से पटकर बजबजा रही है। सफाई कर्मी व सफाई नायक कुछ मोहल्ले को छोड़कर कहीं अता-पता नहीं रहता। जिससे सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।नगर पालिका के प्रत्येक मोहल्ले में मरम्मत के अभाव में स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हुई है।

हाई मार्क्स वर्षों से खराब पड़ा हुआ है। कैथापुर मार्ग की स्थिति बहुत ही खराब है। आवागमन करते समय अक्सर नगरवासी गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। पूर्व चेयरमैन मुसाफिर चौहान ने कहा कि अलीनगर जीटी रोड से बड़ी नहर तक मुख्य मार्ग में अनगिनत गड्ढे बन चुके हैं। नगर के प्रत्येक वार्डों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है।

काली महल से चतुभुजपुर व जायसवाल स्कूल से कैथापुर मार्ग की स्थिति अत्यंत खराब है। अलीनगर में लाल बहादुर शास्त्री सामुदायिक भवन के पास अमृत योजना के तहत बनी पानी टंकी 3 वर्ष से शो पीस बना हुआ है। जिससे पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर जलकल अभियंता से संपर्क किया गया तो बताया कि अभी पालिका को हैंडोवर नहीं हुआ है।

जबकि जल निगम वाराणसी नगरी से संपर्क किया गया तो बताया कि यह पानी टंकी 2023 में ही पालिका मुगलसराय को हैंडोवर कर दिया गया है। इसकी जांच कर उचित कार्रवाई होनी चाहिए। पत्रक सौंपने वालों में पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल, पूर्व सभासद राजाराम सोनकर, सोनू चौहान, बिनय यादव डब्बू, संतोष तिवारी,मु रसूद सहित तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे।

गंगा के करार पर रह रहे परिवार को एसडीएम ने  राहत शिविर में पहुंचाया
श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / जिलाधिकारी के दौरे के बाद बाढ़ से घिरे कटान के कगार पर तीरगांवा हसनपुर के ग्रामीणों को उपजिलाधिकारी,क्षेत्राधिकारी व एसओ ने तीरगांवा में बने प्राथमिक बिद्यालय के शिविर में रखवाया । उनके रहने,खाने व जरूरत के सामान भी उपलब्ध करवाये ।
          
सोमवार की शाम को जिलाधिकारी निखिल टी फुण्डे के बलुआ व तीरगांवा हसनपुर में निरीक्षण के बाद उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा,क्षेत्राधिकारी रघुराज ,बलुआ एसओ अशोक मिश्रा ने गंगा किनारे बसे कटान के दायरे में घर से निकाल कर चार परिवार के 16 सदस्यों को तीरगांवा प्राथमिक बिद्यालय में बने शिविर में रखवाया । उनके रहने,खाने पीने,जरूरत के सामान को उपलब्ध करवाया ।  इस दौरान उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन हर तरह से तैयार है । किसी को भी किसी प्रकार से दिक्कत आये तो बाढ़ चौकी पर आकर कम्प्लेन करे ।

नौगढ़ बांध से छोड़ा गया 500 क्यूसेक पानी, लतीफशाह बियर होगा ओवरफ्लो
श्रीप्रकाश यादव

चंदौली जिले के नौगढ़ बांध से 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे मूसाखांड़ बांध और लतीफशाह बियर पर भी असर पड़ सकता है। जानकारी में बताया जा रहा है कि मूसाखांड़ बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और वहां से पानी छोड़े जाने पर लतीफशाह  बियर ओवरफ्लो कर सकता है। इसीलिए आसपास के तटवर्ची  गांवों को सतर्क रहने की अपील की गई है।

इस बात की जानकारी देते हुए चंद्रप्रभा प्रखंड के अधिशासी अभियंता ने कहा है कि 16 सितंबर को शाम 5 बजे नौगढ़ बांध पूर्ण क्षमता से भर गया था, जिसके लिए बांध का पानी लगभग 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।  सायंकाल 5 बजे छोड़े जाने के कारण  मूसाखांड़ बांध भी भर सकता है। वहां से जल स्तर बढ़ने के बाद वहां से पानी खोला जा सकता है। मूसाखांड़ बांध से पानी खोले जाने पर लतीफशाह बियर के माध्यम से  इसीलिए लतीफ शाह के आगे वाली नहरों और कर्मनाशा नदी के तटवर्ती गांवों को सूचित किया जाता है कि वह किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए हमेशा तैयार रहें और अलर्ट रहें।
कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई
श्रीप्रकाश यादव

चंदौली/   जिला मुख्यालय पर प्रदेश स्तरीय कांग्रेस के सेवा दल का प्रशिक्षण के तीसरे दिन राजनीति जानकारी द्वारा प्रशिक्षण में सम्मिलित लोगों को प्रशिक्षण दिया गया।बता दें कि आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन 'द्वीप प्रज्वलन' के साथ प्रारम्भ हुआ। दिनचर्या की शुरुआत प्रातः 6 बजे वन्देमातरम के साथ हुई । 8:30 बजे ध्वजारोहण हुआ तत्पश्चात पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रोफेसर आनंद दीपायन व प्रोफेसर आरके मंडल का व्याख्यान हुआ।

प्रोफेसर आनंद दीपायन ने कहा कि आज गांधी नेहरू के प्रति अशोभनीय टिप्पणी करने वालों के इरादे ना कामयाब हुए हैं और न ही आगे कामयाब होंगे। गांधी , नेहरू की नीतियां आज भी पूरे वर्ष में स्वीकार्य हैं। योजना आयोग को खत्म कर नीति आयोग के गठन पर  तीखा आरोप लगाते हुए इसे जनता के प्रति बेईमानी एवम् छलावा बताया। नीति के तहत निजीकरण व गुलाम बनाने की दिशा में कार्य करने की संस्था बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सेवादल गांधी नेहरू के विचारों का संवाहक है.

प्रोफ़ेसर आरके  मंडल ने नेहरू की वैज्ञानिक सोच के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि सोशल मीडिया व व्हाट्सएप यूनिवर्स्टी की कोई बाउंड्री वॉल नहीं है। यहां केवल सावरकर, गोडसे व गोलवलकर के विचारों को राष्ट्रहित में बताकर परोसा जा रहा है।

कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष  लालजी देसाई  ने कौरव-पांडवों का उदाहरण देकर दो तरह की विचार धाराओं के बारे में विस्तार से बताया। एक पॉवर केंद्रित विचारधारा और दूसरी पॉवर विकेंद्रित विचारधारा है। शिविर में 14 ग्रुप में बांटकर 'मेरे सपनों का उत्तर प्रदेश कैसा हो ' पर ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से चार्ट तैयार करें.
श्री लाल जी देसाई  ने सेवादल के स्वयंसेवकों व कांग्रेस जनों को ' संपर्क, संवाद, संबंध और संघर्ष ' के माध्यम से सफलता के सूत्र दिया । प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष व प्रभारी ( फ्रंटल संगठन) श्री विश्वविजय सिंह ने फ्रंटल संगठनों में कांग्रेस सेवादल को अग्रणी बताते हुए कहा कि सेवादल एक सार्थक पहल के माध्यम से कांग्रेस की नीतियों को जनमानस तक पहुंचाने का सफल प्रयास कर रहा है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार पांडेय ने शिविर की विस्तृत रिपोर्ट व भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी बीच बीच में नारों व प्रेरणा गीतों के माध्यम से उत्साह वर्धन किया । प्रांतीय मुख्य संगठक सतीश बिंद के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी  ने धन्यवाद ज्ञापन व शहर अध्यक्ष राम जी गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में मधुराय, नारायण मूर्ति ओझा, राम आधार जोसेफ, शिव कुमार पटेल, सुनील राम , राजेन्द्र दुबे, राजीव त्रिपाठी, कमलेश ओझा, जितेन्द्र पासवान, सरिता पटेल , शर्मानंद मिश्रा, सुशील तिवारी सोनू, लक्ष्मी नारायण, अनिल देव त्यागी, कनिष्का रफेल, हसीना खातून, सरिता यादव, डॉ ० शरद शर्मा, अतीत बागी , बबलू बिंद के अलावा 300 से अधिक शिवरार्थी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी व एस पी चंदौली ने किया बाढ़ क्षेत्र का दौरा

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / जनपद में बढ़ते गंगा जलस्तर व आये बाढ़ को लेकर सोमवार की शाम को जिलाधिकारी निखिल टी फुण्डे व एसपी आदित्य लांग्हे ने बलुआ सहित आसपास के घाटों का निरीक्षण किया । इस दौरान कर्मचारियों को एलर्ट रहने का निर्देश दिया ।

तीन दिनों से गंगा के जलस्तर में लगातार बढोत्तरी हो रही है । जिसे लेकर जिलाधिकारी निखिल टी फुण्डे व पुलिस अधीक्षक ने बलुआ,तीरगांवा सहित आसपास के घाटों का निरीक्षण कर ग्रामीणों से जानकारी लिया । सर्वप्रथम बलुआ घाट पर पहुँचकर गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष दीपक जायसवाल से बाढ़ की स्थिति जानी । इस दौरान उन्होंने कहा कि गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है किंतु अभी वार्निंग लेबल से नीचे है । हमलोग बाढ़ से निपटने के लिए हर स्तर पर तैयार है । यदि आगे से पानी छोड़ा जाता है तो हमलोग अपनी तैयारियां कर रखी है । बाढ़ चौकी एक्टिव है ।

सभी विभाग के कर्मचारी भी एक्टिव है । हम खुद लगातार नजर बनाये रखे है ।लोगो के बीच मे हम कल भी एनाउंसमेंट कराया था । और आज भी कराया है । लोगो,जनप्रतिनिधियों,प्रधानों से जनसम्पर्क में है । कही से किसी भी प्रकार की सूचना आती है तो हमलोग उसपर तत्काल कार्यवाही करे । हाईफ्लड जो है 73 मीटर के ऊपर है अभी जनपद में 69.9 बताया गया है । अभी बाढ़ की स्थिति नहीं है कि 2013 वाला स्थिति आये । हां यहां कटान,खेतो में पानी भरने ,गंगा किनारे गुमटी में दुकान लगाने ,कच्चा घर बनाकर रहने वालों को समस्या है । इन लोगो के ऊपर प्रभाव पड़ सकता है । किन्तु अभी ऐसी स्थिति नही आई है । हम स्तर पर निपटने के लिए तैयार है । वही एसपी आदित्य लांग्हे ने पुलिस बल को सतर्क रहने का निर्देश दिया ।

गंगा का विकराल रूप देख डरने लगे ग्रामीण, चेतावनी रेखा पार,कई गांवों में घरों तक पहुंचा

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। बढ़ते जलस्तर के बीच गंगा नदी का पानी चेतावनी रेखा को पार करते हुए तटवर्ती गांवों में प्रवेश कर चुका है। पड़ाव क्षेत्र के बहादुरपुर, दांडी और कुंडा खुर्द के ताल में बंधा के फाटक के रास्ते पानी तेजी से गांव में पहुंच रहा है।

यही स्थिति बलुआ क्षेत्र के महुअर, चकरा, टांडाकला, तिरगावा, हसनपुर, श्रईया, बढ़गावा, सहेपुर, दिया, प्रसाहता आदि गांव की भी है। ग्रामीणों को सांप, बिच्छू जैसे जहरीले जानवरों का डर भी सता रहा है

जिले में गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है।

रविवार को गंगा चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर को पार करते हुए 70.35 मीटर तक पहुंच गईं। नदी का पानी तकरीबन छह सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। कई गांव बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं। पड़ाव और बलुआ क्षेत्र में नदी का पानी गांव की गलियों में प्रवेश कर चुका है। धान और चरी की फसल तो बर्बाद हो ही रही है लोगों को जलीय और जहरीले जंतुओं का भय भी सता रहा हैै। यही नहीं जब बाढ़ समाप्त होती तब संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाएगा।

उधर बाढ़ के संभावित खतरा को देखते हुए जिला प्रशासन एलर्ट मोड पर आ चूका है जगह जगह बाढ़ राहत चौकियो कि स्थापना कि तैयारियां शुरू हो गई है।

खूंखार भेड़िया के हमले से सात लोग घायल सकते में ग्रामीण

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ गांव में एक खूंखार भेड़िया ने सात लोगो को घायल कर दिया । जब कि एक बकरी को भी घायल कर दिया जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है । घटना की सूचना पर पहुँचे बलुआ एसओ मय फ़ोर्स गांव में पहुंचकर घायलों से जानकारी लिया और भेड़िया की तलाश के लिए वन विभाग के अधिकारियो से वार्ता किया इस संबंध में बताया गया कि गांव के लोग लाठी डंडे लेकर पीछा किये । गांव में एक जानवर को मार गिराया ।

लक्ष्मणगढ़ गांव में भेड़ियाँ के हमले से शारदा पाठक ,कल्लू गोड, शिवपूजन शर्मा की दो बकरी,अनीश पाण्डेय,निखिल पाण्डेय आदि लोगो को घायल कर दिया । गांव में हमले के बाद भगदड़ मच गया । एक अज्ञात जानवर को मार गिराया । सूचना पर पहुँचे बलुआ एसओ अशोक मिश्रा मय फोर्स पहुँचकर ग्रामीणों संग भेड़ियाँ को दौड़ाया । वे कछार पाकर भाग खड़े हुए । इस संदर्भ में बलुआ एसओ अशोक मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर भेड़ियाँ का खोजबीन किया । सुबह वन विभाग को लेकर काम्बिंग किया जायेगा ।

जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ में युवा संसद का आयोजन

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / चहनियां,पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ में 26 वीं "युवा संसद" का आयोजन किया गया । विद्यार्थियों ने संसद की तर्ज़ पर स्पीकर (लोकसभा अध्यक्ष),पक्ष व विपक्ष की भूमिका का निर्वहन किया।सत्ता पक्ष की भूमिका में बैठे बच्चों ने सरकार की जनहितकारी योजनाएं गिनाईं तो विपक्ष न उन पर सवाल उठाए। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ठ अतिथि सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने किया । कार्यक्रम का शुरुआत सभी अतिथियों का स्वागत प्राचार्य संजय कुमार मिश्रा द्वारा किया गया ।

युवा संसद में हाल ही में बांग्लादेश में हुए सत्ता परिवर्तन से उपजे हालात द्वारा धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाये जाने पर सत्ता पक्ष से तीखे सवाल पूछे गए । बच्चों के भविष्य से जुड़ा पेपर लीक मामले पर भी सरकार को विपक्ष के द्वारा घेरा गया। सत्ता पक्ष द्वारा सभी सवालों का बख़ूबी जवाब दिया गया। युवा संसद में नेपाल और सऊदी अरब के विदेशी प्रतिनिधि मंडल का भी दौरा रहा । युवा संसद में शिवांगी यादव ने स्पीकर, ऋषभ आर्य ने प्रधानमंत्री , अनाहिता भट्टाचार्य ने गृह मंत्री , श्वेता ओझा ने सदन महासचिव के साथ 55 बच्चों ने सांसद की भूमिका निभाई । शपथ ग्रहण के बाद अरावली पर्वतमाला में खनन ,बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण , यू पी आई लेनदेन, घरेलू हिंसा अधिनियम , जी डी पी आदि विषयों पर बिल पेश कर उसे पारित किया गया ।शिक्षा पर बज़ट आवंटन एवं लक्षित योजनाओं पर पक्ष व विपक्ष पर चर्चा हुई। विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस मौके पर बिपिन कुमार सिंह प्रधानाचार्य बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज , चन्द्रभूषण केन्द्रीय विद्यालय मुगलसराय,नवोदय विद्यालय के उप प्राचार्य शुभेंदु भट्टाचार्य ,के.सी.चौबे, अरुण कुमार मिश्रा व विद्यालय के समस्त शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे ।

दबंगों ने चकमार्ग पर किया कब्जा ग्रामीण हलकान

चहनियां चन्दौली। बलुआ थाना क्षेत्र के ग्रामसभा प्रभुपुर में दबंग व्यक्तियों द्वारा चक मार्ग को कब्जा कर पर आवागमन प्रभावित कर दिया। पिड़ि़त वायुनंदन ने आरोप लगाया कि चकमार्ग आराजी संख्या नंबर 311रकबा 0.050हेक्टेयर को काटकर अपने खेत में मिल लिया है और उस पर पिलर गाड़कर कब्जा करने की तैयारी में है। 3 जुलाई को उपजिलाधिकारी सकलडीहा को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया गया। जिसके क्रम में 4जुलाई लेखपाल को जांच कर आख्या देने का आदेश निर्गत किया गया तथा थाना प्रभारी बलुआ को इस पर जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया परंतु आज तक कोई करवाई ही की गई।

इस दौरान ग्राम प्रधान के कहने पर भी कोई ठोस पहल नहीं हुई। जिससे विपक्षी का मनोबल बढ़ा हुआ है और उपजिलाधिकारी के आदेश की धज्जियां उड़ा रहे हैं। दबंगों द्वारा आराजी संख्या 307और आबादी की जमीन को भी कब्जा कर उसमें मनमाने ढंग से फसल बोई जा रही है। वही ग्रामीणो ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी का निर्देश है कि जमीन विवाद को तत्काल मौके पर जाकर के हल करवा दे लेकिन सरकार के आदेश के बावजूद भी निचले स्तर के अधिकारी हीला-हवाली कर रहे हैं। जिससे कभी-कभी बड़ी घटनाएं घट जाती हैं।