नगर पालिका ईओ से मिले सपाई, बोले, सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे, बजबजा रही नालियां, कब होगी सफाई
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली। पीडीडीयू नगर पालिका क्षेत्र के तमाम समस्याओं को लेकर मंगलवार को सपा का प्रतिनिधिमंडल अधिशासी अधिकारी अविनाश कुमार से मिला।
इस दौरान पत्रक सौंपकर नगर में सड़कों पर गड्ढे, गंदगी आदि की समस्या उठाई। सपाइयों मे सफाई कराने व सड़कों को दुरूस्त कराने की मांग की। चेताया कि यदि समस्याएं दूर नहीं हुईं तो नगर पालिका कार्यालय के गेट पर धरना दिया जाएगा।
नगर पालिका क्षेत्र में इन दिनों तमाम समस्याएं उत्पन्न हो गई। इसको लेकर मंगलवार को विधानसभा महासचिव सुदामा यादव के नेतृत्व में सपा का प्रतिनिधि मंडल ईओ से मिलकर पत्रक सौंपा। इस दौरान इन्होंने कहा कि नवरात्रि व दुर्गा पूजा को देखते हुए नगर की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का काम किया जाए।
नगर में साफ सफाई की स्थिति बहुत दयनीय है। नालियां सिल्ट से पटकर बजबजा रही है। सफाई कर्मी व सफाई नायक कुछ मोहल्ले को छोड़कर कहीं अता-पता नहीं रहता। जिससे सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।नगर पालिका के प्रत्येक मोहल्ले में मरम्मत के अभाव में स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हुई है।
हाई मार्क्स वर्षों से खराब पड़ा हुआ है। कैथापुर मार्ग की स्थिति बहुत ही खराब है। आवागमन करते समय अक्सर नगरवासी गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं। पूर्व चेयरमैन मुसाफिर चौहान ने कहा कि अलीनगर जीटी रोड से बड़ी नहर तक मुख्य मार्ग में अनगिनत गड्ढे बन चुके हैं। नगर के प्रत्येक वार्डों में जल भराव की स्थिति बनी हुई है।
काली महल से चतुभुजपुर व जायसवाल स्कूल से कैथापुर मार्ग की स्थिति अत्यंत खराब है। अलीनगर में लाल बहादुर शास्त्री सामुदायिक भवन के पास अमृत योजना के तहत बनी पानी टंकी 3 वर्ष से शो पीस बना हुआ है। जिससे पानी सप्लाई नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर जलकल अभियंता से संपर्क किया गया तो बताया कि अभी पालिका को हैंडोवर नहीं हुआ है।
जबकि जल निगम वाराणसी नगरी से संपर्क किया गया तो बताया कि यह पानी टंकी 2023 में ही पालिका मुगलसराय को हैंडोवर कर दिया गया है। इसकी जांच कर उचित कार्रवाई होनी चाहिए। पत्रक सौंपने वालों में पूर्व चेयरमैन राजकुमार जायसवाल, पूर्व सभासद राजाराम सोनकर, सोनू चौहान, बिनय यादव डब्बू, संतोष तिवारी,मु रसूद सहित तमाम कार्यकर्ता शामिल रहे।
Sep 17 2024, 14:56