खूंखार भेड़िया के हमले से सात लोग घायल सकते में ग्रामीण
![]()
श्रीप्रकाश यादव
चंदौली / चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के लक्ष्मणगढ़ गांव में एक खूंखार भेड़िया ने सात लोगो को घायल कर दिया । जब कि एक बकरी को भी घायल कर दिया जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है । घटना की सूचना पर पहुँचे बलुआ एसओ मय फ़ोर्स गांव में पहुंचकर घायलों से जानकारी लिया और भेड़िया की तलाश के लिए वन विभाग के अधिकारियो से वार्ता किया इस संबंध में बताया गया कि गांव के लोग लाठी डंडे लेकर पीछा किये । गांव में एक जानवर को मार गिराया ।
लक्ष्मणगढ़ गांव में भेड़ियाँ के हमले से शारदा पाठक ,कल्लू गोड, शिवपूजन शर्मा की दो बकरी,अनीश पाण्डेय,निखिल पाण्डेय आदि लोगो को घायल कर दिया । गांव में हमले के बाद भगदड़ मच गया । एक अज्ञात जानवर को मार गिराया । सूचना पर पहुँचे बलुआ एसओ अशोक मिश्रा मय फोर्स पहुँचकर ग्रामीणों संग भेड़ियाँ को दौड़ाया । वे कछार पाकर भाग खड़े हुए । इस संदर्भ में बलुआ एसओ अशोक मिश्रा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर भेड़ियाँ का खोजबीन किया । सुबह वन विभाग को लेकर काम्बिंग किया जायेगा ।






Sep 16 2024, 11:31
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
11.1k