Veer Gupta

Sep 15 2024, 16:14

ताजमहल में पानी भरने को लेकर ASI पर असदुद्दीन ओवैसी ने साधा निशाना,जाने क्या कहा

आगरा में हुई भारी बारिश के चलते, दुनिया के 7 अजूबों में से एक ताजमहल में पानी भर गया, जिसकी वीडियो जमकर वायरल हो रही है. अब सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ताजमहल में पानी भरने की वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया और ASI (आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) पर निशाना साधा है.

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ASI सैकड़ो करोड़ रुपये ताज महल से कमाता है, लेकिन देखिए वो किस तरह से देश के इतने बड़े सांस्कृतिक धरोहर को ट्रीट करते हैं. जहां एक तरफ ओवैसी ने ASI पर ताजमहल की देखभाल को लेकर निशाना साधा. वहीं, दूसकी वक्फ बोर्ड को लेकर भी हमला बोला

ओवैसी ने किया ASI पर हमला

ओवैसी ने ASI पर हमला करते हुए कहा, मजे की बात यह है कि ASI कहता है कि वक्फ के स्मारकों को उसको दे दिया जाना चाहिए, जिससे वो इन स्मारकों का रखरखाव कर सके, यह तो वहीं बात हो गई कि आप 10 क्लास में फेल हो जाओ और पीएचडी के लिए एडमिशन लेने जैसा है.

ASI के अधिकारी ने क्या कहा?

एएसआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ताजमहल में पानी भरने की वजह आगरा में लगातार हो रही बारिश है. साथ ही उन्होंने कहा बारिश की वजह से ताजमहल की मुख्य गुंबद को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. एएसआई के अधीक्षक प्रमुख राजकुमार पटेल ने कहा, हां, हमने मुख्य गुंबद में रिसाव देखा था, जिसके बाद हमने ड्रोन कैमरे से गुबंद को चेक किया और हम ने पाया कि नमी के कारण पानी की बूंदे गिरी थीं.

ताजमहल में भरा पानी

ताजमहल की एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि ताजमहल में पानी भर गया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि ताजमहल के इर्द-गिर्द गार्डन में पानी भर गया है. आगरा में इस बार इतनी ज्यादा बारिश हुई है जिसकी वजह से ऐसा हुआ है. ताजमहल भारत की ऐतिहासिक इमारतों में से एक है. जिसको मुगल काल में बनवाया गया था. शाहजहां ने ताजमहल को 1632 से 1653 के बीच अपनी पत्नी मुमताज के लिए बनवाया था. ताज महल एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है.

Veer Gupta

Sep 15 2024, 12:55

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया इस्तीफे का ऐलान, जानें क्या है वजह

जेल से रिहाई के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल का जोश हाई है. उन्होंने रविवार को पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान किया. केजरीवाल ने कहा कि आज से दो दिन बाद मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा. केजरीवाल ने कहा कि मैं इस्तीफा इसलिए दे रहा हूं क्योंकि इन्होंने मुझ पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं.

इन्होंने मुझपर और मनीष सिसोदिया पर इल्जाम लगाए. मैं आज आपसे पूछना चाहता हूं कि क्या केजरीवाल ईमानदार है या बेईमान. मैं इसलिए राजनीति में नहीं आया था. आज मैं अग्निपरीक्षा के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि अगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार हूं तो मुझे वोट देना. आप जब जिता दोगे तभी मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा.

केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी से ही कोई मुख्यमंत्री बनेगा. विधायक दल की बैठक होगी. मैं और मनीष सिसोदिया जनता की अदालत में जा रहे हैं. अगर हम ईमानदार हैं तो वोट देना वरना मत देना. इसका मतलब साफ है कि अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद मनीष सिसोदिया भी मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. इस दौरान केजरीवाल ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला.

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने देश की राजनीति बदली. हमारी पार्टी ने देश की राजनीति को एक नई दिशा दी. उनकी साजिशें हमारे चट्टान जैसे हौसलों को नहीं तोड़ पाईं, हम फिर से आपके बीच में हैं. हम देश के लिए यूं ही लड़ते रहेंगे, बस आप सब लोगों का साथ चाहिए. एक क्रांतिकारी सीएम को जेल भेजा गया. उन्होंने कहा कि इन्होंने मुझे भ्रष्टाचार के लिए नहीं पार्टी और सरकार तोड़ने के लिए जेल भेजा था.

इनको लगा कि जेल भेजकर केजरीवाल के हौंसले को तोड़ देंगे. दिल्ली और पंजाब में सरकार बना लेंगे. मगर ना केजरीवाल टूटा ना हमारे विधायक और कार्यकता.

Veer Gupta

Sep 15 2024, 12:33

गणेश जी की मूर्ति को पुलिस वैन में बंद करने पर विवाद, बीजेपी ने कर्नाटक सरकार पर किया हमला

कर्नाटक में गणेश जी की मूर्ति को पुलिस वैन में बंद करने के मामले पर सियासी संग्राम छिड़ा है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता लगातार कर्नाटक की कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सिद्दारमैया पर निशाना साध रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें बप्पा की मूर्ति पुलिस वैन में रखी हुई दिखाई दे रही है.

इस मुद्दे पर तेज होती सियासत के बीच बेंगलुरु पुलिस ने सफाई दी है. पुलिस ने कहा, 'विश्व हिंदू परिषद (VHP) के कार्यकर्ता गणेश भगवान की मूर्ति को लेकर प्रोटेस्ट करने के लिए आए थे. चूंकि टाउन हॉल में प्रदर्शन की अनुमति नहीं थी इसीलिए पुलिस ने प्रतिमा को जब्त करते हुए सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया. ये कार्यवाई नियमों के मुताबिक ही की गई है.'

क्या बोले बीजेपी नेता?

बीजेपी नेता बीएल संतोष ने वायरल तस्वीर और गणपति विसर्जन के दौरान हुई दो गुटों की झड़प के मामले में दर्ज हुई एफआईआर के मुद्दे पर कर्नाटक सरकार को घेरा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बीएल संतोष ने लिखा, 'पुलिस वैन में गणपति जी की मूर्ति की ये फोटो और कार्यक्रम के आयोजकों को आरोपी के रूप में दिखाने वाली ये एफआईआर देशभर में कांग्रेस को परेशान करेगी, विशेषतौर से कर्नाटक में जहां सिद्दारमैया के नेतृत्व वाली राज्य सरकार वामपंथी उदारवादियों की मर्जी पर चलती है.'

एकनाथ शिंदे का वार

कर्नाटक में गणपति की मूर्ति विवाद में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी कांग्रेस को घेरा. शिंदे ने कहा, 'ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. गणपति उत्सव को रोककर मूर्ति भी जब्त कर ली. महाराष्ट्र और पूरे देश के लोग कांग्रेस सरकार को करारा जवाब दिए बिना नहीं बैठने वाले.'

टीपू सुल्तान की विरासत की याद दिलाई'

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कर्नाटक सरकार के रवैये पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मांड्या में बहुत ही पीड़ादायक तस्वीर आई है. वो बोले कि गणेशोत्सव के दौरान सिद्दारमैया सरकार की ज्यादतियां टीपू सुल्तान की विरासत की याद दिलाती हैं.

Veer Gupta

Sep 15 2024, 11:51

ग्वालियर में प्रेमिका से बदला लेने के लिए युवक ने स्कूटी में लगाई आग, 7 गाड़ियां जलकर खाक

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक हैरतंगेज घटना हुई. यहां एक सनकी आशिक ने अपने प्रेमिका के अपार्टमेंट में घुसकर पार्किंग में खड़ी स्कूटी में आग लगा दी. देखते ही देखते आग भड़क गई और वहां खड़ी 6 अन्य गाड़ियों तक पहुंच गई. इससे कुछ ही देर के अंदर यह सारी गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं. पहले तो अंदेशा था कि पार्किंग एरिया में शार्ट सर्किट की वजह से यह घटना हुई है. बाद में जब यहां का सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया.इसके बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर उसकी गाड़ी जब्त कर ली है.

यह घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में सिटी सेंटर स्थित पटेल नगर के राजकमल अपार्टमेंट की है. वहीं आरोपी की पहचान गुढ़ी-गुढा नाका निवासी संजय किरार के रूप में हुई है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड इस अपार्टमेंट में रहती है. कई दिनों से उसने उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर रखा है. कई बार उसने अनब्लॉक करने के लिए उससे रिक्वेस्ट किया, लेकिन जब उसने ऐसा नहीं किया तो उसने गर्लफ्रेंड को सबक सिखाने की ठान ली.

इसी क्रम में 7 सितंबर की रात वह चुपके से अपार्टमेंट में आया और पार्किंग में खड़ी प्रेमिका की स्कूटी में आग लगाकर फरार हो गया. आरोपी के वहां से निकलते ही स्कूटी में आग भड़क गई और यहां खड़ी एक से दूसरी कारों में लगती चली गई. गनीमत रही कि वहां तैनात सुरक्षा गार्ड तुरंत हरकत में आ गए और बाकी गाड़ियों को आग से बचा लिया गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने अंदेशा जताया कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी होगी.

आरोपी को जेल भेजा

यहां रहने वाले लोगों ने भी सहमति जताई. हालांकि बाद में जब पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज देखा गया तो इस घटना का पूरा सच सामने आ गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की गाड़ी के नंबर प्लेट के आधार पर कार मालिक की पहचान की और फिर आरोपी को अरेस्ट किया है. ग्वालियर के एएसपी निरंजन शर्मा के मुताबिक आरोपी को अरेस्ट कर जरूरी पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Veer Gupta

Sep 15 2024, 10:43

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादियों के साथ सेना की मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एक बार फिर आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. इस बात की जानकारी खुद एक अधिकारी ने दी है. यह मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिलने पर शनिवार शाम मेंधर सेक्टर में गुरसाई टॉप के पास पथानाटीर इलाके में पुलिस और सेना की ओर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था.

उन्होंने कहा कि सर्च ऑपरेशन की टीम पर आतंकवादियों ने छिपकर गोलीबारी की, जिसके बाद दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई और गोलीबारी शुरू हो गई. अधिकारी ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है. ऐसे में क्षेत्र में और बल भेजा गया है. यह घटनाएं ऐसे समय में कुछ ज्यादा बढ़ गई हैं जब हाल ही में दो सैनिक मारे गए थे और दो आतंकवादियों को मार गिराया गया था.

एंटी टेरर ऑपरेशन तेज

इसके बाद किश्तवाड़, उधमपुर, पुंछ और राजौरी जिलों में एंटी टेरर ऑपरेशन तेज कर दिए गए हैं. किश्तवाड़ में छतरू बेल्ट के पिंगनाल दुगड्डा के जंगलों में जारी ऑपरेशन का दूसरा दिन है. ऑपरेशन में एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) समेत दो सैन्यकर्मियों की हत्या और दो अन्य को घायल करने के जिम्मेदार लोगों की तलाश की जा रही है.

कश्मीर जोन पुलिस

अब इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकवादियों का पता लगाने के लिए ड्रोन और बाकी डिवाइस का इस्तेमाल किया जा रहा है, हालांकि किसी ताजा संपर्क की सूचना नहीं मिली है. इससे पहले शुक्रवार की रात बारामूला के चक टापर क्रेरी पट्टन इलाके में भी मुठभेड़ हुई थी. कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, ‘बारामूला के चक टापर क्रेरी पट्टन इलाके में एनकाउंटर शुरू हो गया है. पुलिस और सुरक्षाबल काम पर लगे हुए हैं.

Veer Gupta

Sep 15 2024, 09:57

कोलकाता मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म: सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल और पुलिस अधिकारी को किया गिरफ्तार

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म हुआ. इस केस में अब सीबीआई ने आरोपों के चलते आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डॉ.संदीप घोष और ताल्हा पुलिस स्टेशन के पूर्व अधिकारी अभिजीत मंडल को शनिवार को गिरफ्तार किया है. डॉ. घोष पर इससे पहले ईडी ने भी शिकंजा कसा था.

इस मामले में सीबीआई हर पहलू की जांच कर रही है और मामले की हर परत खोल रही है. इसी मामले में आरोपी संजय रॉय भी पुलिस की हिरासत में है. साथ ही पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए कोलकाता के लाल बाजार में जूनियर डॉक्टर प्रदर्शन कर रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं.

संदीप घोष पर क्या- क्या आरोप

सूत्रों के अनुसार, डॉक्टर संदीप घोष और पुलिस स्टेशन के पूर्व अधिकारी अभिजीत मंडल को जांच में सहयोग न करने, एफआईआर में देरी और सबूतों से गड़बड़ी के लिए गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले डॉ. संदीप घोष को करप्शन के मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. ईडी ने इस मामले में 150 घंटे से अधिक समय तक उन से पूछताछ की थी और फिर उन्हें करप्शन मामले में गिरफ्तार किया था.

सुप्रीम कोर्ट में, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने चीफ जस्टिस की बैंच को बताया था कि क्राइम स्पॉट को बदल दिया गया है. हालांकि, सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल, जो पश्चिम बंगाल सरकार को रिप्रेजेंट कर रहे थे, उन्होंने इससे इनकार किया था. सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार से एफआईआर दाखिल करने में बेवजह की देरी और कोलकाता पुलिस द्वारा रखी गई कॉमन डायरी में कमियों के बारे में पूछा था

अभिजीत मंडल पर क्या आरोप

सीबीआई ने ताल्हा पुलिस स्टेशन के पूर्व अधिकारी अभिजीत मंडल से इस मामले में कई बार पूछताछ की है और कोलकाता पुलिस पर मामले की गलत तरीके से जांच करने का भी आरोप है. साथ ही कुछ अधिकारी इसीलिए भी जांच के दायरे में हैं क्योंकि उनकी प्रमुख आरोपी संजय रॉय के साथ नजदीकियां सामने आई है.

इसी बीच शुक्रवार को संजय रॉय ने नार्को टेस्ट के लिए अपनी सहमति देने से इनकार कर दिया था. इस मामले में सीबीआई ने अब तक दस लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट किया है. साथ ही ईडी ने मेडिकल कॉलेज में कथित फाइनेंशियल गड़बड़ियों के संबंध में एक अलग जांच शुरू कर दी है.

जूनियर डॉक्टर्स का प्रदर्शन जारी

कोलकाता के आरजीकर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को एक 31 साल की जूनियर डॉक्टर के साथ रेप हुआ और मर्डर कर दिया गया. डॉक्टर के साथ हुई इस दरिंदगी के बाद पूरे देश में पीड़िता के लिए इंसाफ की आवाज उठने लगी और हर तरफ लोग सड़कों पर आ गए. इस केस को हुए 1 महीने से ज्यादा हो गया है, लेकिन कोलकाता में जूनियर डॉक्टर्स का प्रदर्शन लगातार जारी है, वो तेज बारिश में भी डटे हुए हैं और पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं.

Veer Gupta

Sep 14 2024, 21:09

पीएम मोदी 16 सितंबर को वंदे मेट्रो सेवा का करेंगे शुरुआत, यात्रियों को मिलेगी बड़ी सुविधा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान सोमवार को देश की पहली वंदे मेट्रो सेवा की शुरुआत करेंगे. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पश्चिम रेलवे (अहमदाबाद मंडल) के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने शनिवार को कहा कि अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित और वातानुकूलित है. उन्होंने कहा कि यात्री ट्रेन के प्रस्थान से कुछ समय पहले काउंटर से टिकट खरीद सकेंगे.

उन्होंने कहा, ‘ट्रेन में 1,150 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है जबकि 2,058 यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे. पश्चिम रेलवे ने इस सप्ताह की शुरुआत में इस मेट्रो ट्रेन का ट्रायल परीक्षण किया था.’ पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो ट्रेन 9 स्टेशनों पर रुकेगी. वंदे मेट्रो 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. ये ट्रेन 360 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे 45 मिनट में तय करेगी

पीएम 6 वंदे भारत ट्रेनों को भी दिखाएंगे हरी झंडी

प्रदीप शर्मा ने बताया कि वंदे मेट्रो ट्रेन भुज से सुबह 5.05 बजे रवाना होगी और पूर्वाह्न 10.50 बजे अहमदाबाद जंक्शन पर पहुंचेगी. वंदे मेट्रो को स्वदेशी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत की तर्ज पर डिजाइन किया गया है. जिसका हर डिब्बा पूरी तरह वातानुकूलित होगा. वंदे मेट्रो ट्रेन को टकराव-रोधी प्रणाली (कवच) के साथ-साथ अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है.

वहीं, पीएम मोदी रविवार को झारखंड का भी दौरा करेंगे. जहां वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 660 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इस दौरान पीएम मोदी टाटानगर से छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. ये ट्रेनें टाटानगर से पटना, भागलपुर, दुमका से हावड़ा, ब्रह्मपुर से टाटानगर, गया से हावड़ा, देवघर से वाराणसी और राउरकेला से हावड़ा के बीच चलेगी.

अहमदाबाद को 8 हजार करोड़ रुपये की सौगात

अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के पहले दिन रविवार को प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद के पास वडसर एयर फोर्स स्टेशन पर एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं, पीएम मोदी सोमवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर कन्वेंशन सेंटर में ‘ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एंड एक्सपो’ (री-इनवेस्ट 2024) के चौथे संस्करण का उद्घाटन करेंगे.

पीएम मोदी इस दौरान अहमदाबाद में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे. इसके अलावा, मोदी अहमदाबाद-गांधीनगर मेट्रो रेल सेवा के दूसरे चरण की भी शुरुआत करेंगे.वहीं, पीएम मोदी अपने झारखंड दौरे के दौरान 20 हजार प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित करेंगे.

Veer Gupta

Sep 14 2024, 19:54

फोन चार्ज करने में सावधानी: किसी भी चार्जर से चार्ज करने से फोन में हो सकते हैं ये बड़े नुकसान!

अगर आप भी अपने फोन को किसी भी चार्जर से चार्ज करने की गलती करते हैं तो आपकी ये छोटी सी लापरवाही आप लोगों को बहुत ही भारी पड़ सकती है. जाने-अनजाने हम लोग इस तरह की गलती एक नहीं बल्कि कई बार कर बैठते हैं जिसका खामियाजा हमें आगे चलकर भुगताना पड़ता है.

हम आज आपको समझाएंगे कि जब आप अपने फोन को किसी भी चार्जर से चार्ज करते हैं तो इससे फोन को कौन-कौन से नुकसान हो सकते हैं?

फोन को नुकसान: पहले तो ये समझना जरूरी है कि हर फोन एक समान फास्ट चार्ज सपोर्ट नहीं करता है. अब ऐसे में मान लीजिए कि आपका फोन 18 वॉट चार्ज सपोर्ट करता है और आपने किसी दूसरी कंपनी का 80 वॉट वाला चार्जर इस्तेमाल कर अपना फोन चार्ज कर लिया. अब इस केस मेंअडैप्टर का वॉट फोन के सपोर्टेड वॉट से ज्यादा है तो इस स्थिति में शॉर्ट नहीं तो लॉन्ग-टर्म में फोन खराब होने का चांस बढ़ सकता है.

बैटरी खराब होना: इसके अलावा अगर आप फोन के साथ आए ऑरिजनल चार्जर को छोड़ किसी भी दूसरी कंपनी के चार्जर से फोन को चार्ज करते हैं तो आपके मोबाइल फोन की बैटरी खराब हो सकती है.

ओवरहीटिंग और आग लगने का खतरा: ऑरिजनल चार्जर की जगह किसी का भी चार्जर लेकर फोन को चार्ज करने से फोन में ओवरहीटिंग की दिक्कत आ सकती है. यही नहीं, ऑरिजनल चार्जर घर पर भूल गए और अगर किसी लोकल कंपनी के चार्जर से आप डेली अपना फोन चार्ज करते रहे तो फोन की बैटरी खराब होने के साथ-साथ फोन में आग लगने का भी खतरा बढ़ सकता है.

बैटरी की क्षमता कम होना: अगर चार्जर फोन के साथ कम्पैटिबल नहीं है तो आपके फोन की बैटरी क्षमता कम हो सकती है, जिससे बैटरी जल्दी खत्म हो जाएगी.

स्क्रीन और हार्डवेयर इशू: फोन के साथ रिटेल बॉक्स में आए चार्जर के बजाय लोकल चार्जर या फिर किसी दूसरी कंपनी के चार्जर से फोन चार्ज करने से फोन की स्क्रीन और हार्डवेयर को नुकसान पहुंच सकता है.

Veer Gupta

Sep 14 2024, 18:31

प्लेन में बाईं ओर से ही क्यों होती है बोर्डिंग? जानें वजह


आज के समय में कई लोग ऐसे हैं, जो अपने समय को बचाने के लिए हवाई यात्रा करते हैं और एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाते हैं. आपने भी कई बार एयरप्लेन से ट्रैवल किया होगा, लेकिन क्या कभी आपने इस बात पर ध्यान दिया है कि हम भले ही डोमेस्टिक फ्लाइट लें या इंटरनेशनल फ्लाइट लें, इसमें बोर्डिंग बाई तरफ से ही होती है. यानी कि पैसेंजर चढ़ते और उतरते बाई तरफ से ही है, जबकि ट्रेनों में देखा जाता है कि दाएं और बाएं दोनों तरफ दरवाजे होते हैं, तो क्या आपने सोचा है कि इसके पीछे का कारण क्या है आइए हम आपको बताते हैं.

नाव से जुड़ा है प्लेन बोर्डिंग का कनेक्शन

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, हाल ही में एक फेमस टिकटॉकर डौगी शार्प ने इस बात पर जोर दिया कि प्लेन में हमेशा बाईं ओर से ही बोर्डिंग क्यों होती है? दरअसल, इसका कनेक्शन तब से चला आ रहा है जब इंसान नाव से सफर करता था. जी हां, डौगी शार्प ने हाल ही में एक वीडियो में कहा है कि नाव में लोग जब पहले सफर करते थे, तो बाई तरफ से ही यात्री चढ़ते और उतरते थे और माल की लोडिंग और अनलोडिंग भी इसी ओर से होती थी, जिसे पोर्ट साइड कहा जाता है. वहीं, नाव के राइट साइड को स्टार बोर्ड कहते हैं. दरअसल, ऐसा करने से लॉजिस्टिक्स आसान होती थी और लोग भी आसानी से चढ़ और उतर सकते थे, इसलिए सदियों से यही कॉन्सेप्ट चला आ रहा है.

समय बदला लेकिन तरीका नहीं

जब लोग नाव से सफर किया करते थे तब भी लोग बाई तरफ से ही नाव में चढ़ते और उतरते थे. समय बदला, मोड ऑफ ट्रांसपोर्टेशन बदला, लोग पानी के जहाज के जगह हवाई जहाज का सफर करने लगे. लेकिन कॉन्सेप्ट आज भी वैसा का वैसा ही बना हुआ है. आज भी कितनी ही डोमेस्टिक या इंटरनेशनल फ्लाइट्स क्यों ना हो इसमें बोर्डिंग बाई ओर से ही की जाती है और यही से ही सामान की लोडिंग और अनलोडिंग भी होती है. तो अगली बार जब आप एयरप्लेन का सफर करने जाएं तो इस बात का ध्यान जरूर रखें कि इसमें बाई ओर से ही बोर्डिंग क्यों की जाती है और इसका कनेक्शन किस तरह से नाव के सफर से जुड़ा हुआ है.

Veer Gupta

Sep 14 2024, 17:04

कोलकाता में एसएन बनर्जी रोड पर धमाका, एक शख्स घायल,इलाके में अलर्ट जारी

कोलकाता के एसएन बनर्जी रोड पर धमाका हुआ है. विस्फोट में एक शख्स घायल हो गया है. धमाके के बाद कोलकाता पुलिस जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि घटना आज दोपहर करीब 01.45 बजे तालतला पुलिस स्टेशन को ब्लोचमैन सेंट और एसएन बनर्जी रोड के पास विस्फोट की सूचना मिली. पुलिस को बताया गया कि विस्फोट में एक शख्स घायल हो गया है जो कि कचान उठाने वाला बताया जा रहा है

आनन-फानन में पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल को एनआरएस अस्पताल पहुंचाया गया है. शख्स के दाहिनी कलाई पर चोट लगी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि प्लास्टिक की एक बोरी रखी थी जिसमें विस्फोट हुआ है.

पुलिस ने विस्फोट वाली जगह को किया सील

पुलिस ने विस्फोट वाली जगह को घेर दिया है और आगे की जांच के लिए बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) टीम को बुलाया गया. बीडीडीएस की टीम ने घटनास्थल पर मौजूद बैग और आसपास की चीजों की जांच की. इसके बाद उस रोड पर ट्रैफिक को बहाल किया गया. विस्फोट के बाद पुलिस ने एसएन रोड पर ट्रैफिक को रोक दिया था.

फुटपाथ पर रह रहा था शख्स

विस्फोट में घायल व्यक्ति की पहचान बापी दास के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 58 साल बताई जा रही है. शख्स ने पूछताछ में बताया है कि उसका कोई पेशा नहीं है. वो इधर-उधर घूमता रहा है. हाल ही में एसएन बनर्जी रोड के फुटपाथ पर रहना शुरू किया था. पुलिस ने घायल शख्स का बयान अभी तक दर्ज नहीं किया है क्योंकि डॉक्टरों ने मरीज को कुछ समय देने के लिए कहा है. बंगाल पुलिस ने विस्फोट की जांच करने के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया है.

संदिग्ध बैग से मचा था हड़कंप

विस्फोट की यह घटना ऐसा समय में सामने आई है जब आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर से हत्या और रेप की घटना के बाद जूनियर डॉक्टर पिछले महीने से ही प्रदर्शन कर रहे हैं. दो दिन पहले ही आरजी कर अस्पताल के पास एक संदिग्ध बैग मिलने से हड़कंप मच गया था. आनन-फानन में बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया. बैग की जांच की गई तो उसमें कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला था.