मंगेश यादव एनकाउंटर: अखिलेश यादव ने की परिजनों से मुलाकात, बीजेपी पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर ज्वेलर्स लूट कांड के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर पर राजनीति तेज हो गई है. मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर विपक्ष सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार पर हमलावर है. हाल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने उसके घर जाकर शोक व्यक्त किया था. वहीं, अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने मंगेश यादव के परिजनों से मुलाकात की है.
शुक्रवार को सुल्तानपुर ज्वेलर्स लूट कांड के आरोपी मंगेश यादव के परिजनों ने अखिलेश यादव से मुलाकात की. सपा प्रमुख ने खुद इसकी पुष्टी अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर की है. साथ ही मंगेश यादव के परिजनों के साथ एक तस्वीर भी साझा किए है. उन्होंने कहा कि इस घटना की गहन जांच और सख़्त कार्रवाई ही कानून-व्यवस्था में जनता के खोए हुए विश्वास को वापस ला सकती है.़
BJP ने शासन-प्रशासन का नैतिक आधार खो दिया है
सपा नेता अखिलेश यादव ने अपने एक्स पर लिखा कि, ‘तथाकथित एनकाउंटर में जिस युवा मंगेश यादव का जीवन चला गया, उसके शोक-संतप्त परिवार का कहना है कि पुलिस मंगेश को 2 सितंबर को ले गई थी और 5 सितंबर को उसका एनकाउंटर दिखाया गया.’ उन्होंने मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर बीजेपी पर भी निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने शासन-प्रशासन का नैतिक आधार खो दिया है. मंगेश यादव एनकाउंटर की गहन जांच और सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए. इससे कानून-व्यवस्था में जनता के खोए हुए विश्वास वापस आ सकती है. मंगेश यादव की मौत को लेकर समाजवादी पार्टी यादव और पीडीए कार्ड खेलने में लगी है. वहीं, कांग्रेस ने इस एनकाउंटर को मर्डर बताया है.
कांग्रेस नेता ने मंगेश यादव को बताया देश का भविष्य
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने 9 सितंबर को मंगेश यादव के घर पहुंचकर अपनी संवेदना व्यक्त की थी. इस दौरान उन्होंने एनकाउंटर की घटना की निंदा की और कहा कि जिसका पिता गाड़ी चलाता है वो अपराधी कैसे हो सकता है. मंगेश यादव अपने माता पिता का इकलौता बेटा था. कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार की तरफ से अधिकारियों से दबाव में काम कराया जा रहा है. सरकार अपनी मनमानी चला रही है. देश के भविष्य और नौजवानों की हत्या करा रही है.
Sep 13 2024, 21:23