राजस्थान में रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के ब्लॉक रखकर बदमाशों ने मालगाड़ी को पटरी से उतारने का किया प्रयास, जांच में जुटी पुलिस
राजस्थान के अजमेर में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। यूपी के कानपुर की तरह यहां भी ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई थी। सराधना और बांगड़ ग्राम रेलवे स्टेशन के बीच बदमाशों ने ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की गई। यहां बदमाशों ने दो जगहों पर ट्रैक पर करीब 70-70 किलो के सीमेंट ब्लॉक रख दिए। शुक्र है कि फुलेरा से अहमदाबाद जा रही मालगाड़ी इन ब्लॉकों को तोड़ते हुए निकल गई। इस घटना से कोई हादसा नहीं हुआ।
एक किलोमीटर तक बिखरे सीमेंट ब्लॉक के टुकड़े
घटना की सूचना 8 सितंबर की रात 10:36 बजे मिली। तुरंत कार्रवाई करते हुए, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और डीएफसीसी के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि एक किलोमीटर तक सीमेंट के टुकड़े बिखरे पड़े हैं। यह देखकर साफ हो गया कि ट्रेन ने दोनो ब्लॉकों को बुरी तरह से तोड़ा होगा। इसके बाद अधिकारियों ने सराधना से बांगड़ ग्राम स्टेशन तक गश्त की और रेलवे ट्रैक की सुरक्षा की जांच की।
ट्रेन काे पलटाने की साजिश किसने रची? पुलिस जांच में जुटी
इस घटना की रिपोर्ट मांगलियावास थाने में दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट में रेलवे कर्मचारी रवि बुंदेला और विश्वजीत दास ने बताया कि सूचना मिली कि ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक रखा हुआ है। मौके पर पहुंचे तो पाया कि वह टूट कर गिरा हुआ है। एक किमी आगे एक और ब्लॉक के टुकड़े साइड में पड़े दिखे। ये दोनों ब्लॉक अलग-अलग जगह पर रखे हुए थे।पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
Sep 11 2024, 14:02