पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार: कानून बनाने और निरस्त करने के मामले में स्पष्टीकरण मांगा


नई दिल्‍ली:- सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पंजाब सरकार से सवाल किया कि अगर एक पार्टी की सरकार कोई कानून बनाए और उसके बाद बनी दूसरी पार्टी की सरकार उसे खत्म कर दे तो क्या अनिश्चितता पैदा नहीं होगी।

जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथन की पीठ ने यह सवाल पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान किया, जिसमें उसने खालसा यूनिवर्सिटी (रिपिल) एक्ट, 2017 को रद करने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी।

पीठ ने याचिकाकर्ता एवं प्रदेश सरकार के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। खालसा यूनिवर्सिटी एवं खालसा कॉलेज चैरिटेबल सोसायटी ने हाई कोर्ट के नवंबर, 2017 के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि खालसा यूनिवर्सिटी एक्ट, 2016 के तहत खालसा यूनिवर्सिटी का गठन किया गया था और सोसायटी द्वारा पहले से चलाए जा रहे फार्मेसी कॉलेज, कॉलेज आफ एजुकेशन और कॉलेज ऑफ वुमेन को विश्वविद्यालय में मिला दिया गया था।

30 मई, 2017 को खालसा यूनिवर्सिटी एक्ट निरस्त करने के लिए एक अध्यादेश जारी किया गया था और बाद में निरस्तीकरण विधेयक, 2017 पारित किया गया था।

निरस्तीकरण विधेयक को मनमाना करार दिया

शीर्ष अदालत में बहस के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि निरस्तीकरण विधेयक मनमाना था और इस पूरी कार्रवाई में संविधान के अनुच्छेद-14 (कानून के समक्ष समानता) का उल्लंघन हुआ है। जबकि पंजाब के वकील ने कहा कि इसमें कुछ भी मनमाना नहीं है।

NIA चार्जशीट में खुलासा:_रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट के पीछे ISIS आतंकियों का हाथ,


नई दिल्ली:- राष्ट्रीय जांच एजेंसी, NIA ने सोमवार को हाई-प्रोफाइल बेंगलुरु रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी। इसमें एजेंसी ने चार लोगों को आरोपी बनाया है।

एनआईए ने मुसाविर हुसैन शाजिब, अब्दुल मथीन अहमद ताहा, माज मुनीर अहमद और मुजम्मिल शरीफ के रूप में पहचाने गए आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया गया है।

चारों को पहले गिरफ्तार किया गया था और वर्तमान में मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।

GST काउंसिल की बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले,कैंसर की दवाओं और नमकीन स्नैक्स पर घटा टैक्स

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में नई दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की 54वीं बैठक हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. 

निर्मला सीतारमण ने कहा कि, स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के प्रीमियम पर जीएसटी के मामले पर विचार करने के लिए मंत्रियों का एक समूह गठित किया जाएगा.

कैंसर की दवाओं और नमकीन स्नैक्स पर टैक्स घटा

कैंसर दवाओं पर जीएसटी दरों को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया गया है. कुछ नमकीन स्नैक्स पर टैक्स 18 फीसदी से घटाकर 12 प्रतिशत किया गया है. विदेशी एयरलाइनों को सेवाओं के आयात पर छूट दी गई है.

बैठक के बाद वित्त मंत्री ने कहा कि, परिषद ने सरकार या निजी अनुदान द्वारा वित्तपोषित विशिष्ट संस्थानों द्वारा प्रदान की जाने वाली अनुसंधान एवं विकास सेवाओं को जीएसटी से छूट देने का भी प्रस्ताव रखा है. 

इसके अतिरिक्त, बैठक में प्रमुख कैंसर दवाओं, ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और डुरवालुमैब पर जीएसटी दरों को कम करने की सिफारिश की गई. उन्होंने कहा कि चालान को सुव्यवस्थित करने और अनुपालन में सुधार करने के लिए व्यवसाय-से-उपभोक्ता (बी2सी) ई-चालान के लिए एक पायलट शुरू किया जाएगा.

बीमा पर

जीवन और स्वास्थ्य बीमा मुद्दों को हल करने के लिए एक नया मंत्री समूह (जीओएम) बनाया जाएगा, जो मौजूदा दर युक्तिकरण जीओएम के साथ मिलकर काम करेगा. यह अक्टूबर 2024 तक एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा. एक अन्य जीओएम क्षतिपूर्ति उपकर के भविष्य का अध्ययन करने जा रहा है. 

जीओएम के सदस्य यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मेघालय, गोवा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पंजाब और गुजरात हैं.

जीएसटी परिषद नवंबर में होने वाली अपनी अगली बैठक में स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसियों के प्रीमियम पर कर की दर कम करने पर निर्णय लेगी, यह मुद्दा विपक्षी दलों ने पिछले संसद सत्र में उठाया था. 

स्वास्थ्य और जीवन बीमा पॉलिसियों पर लगाए जाने वाले 18 प्रतिशत कर को कम करने के मामले में राज्यों के बीच व्यापक सहमति बनती दिख रही है, लेकिन बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के समूह को रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा खरीदी गई पॉलिसियों पर जीएसटी लगाने जैसे मुद्दों पर अगले महीने के अंत तक अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

जीएसटी परिषद ने सरकारी संस्था या अनुसंधान संघ, विश्वविद्यालय, कॉलेज या आयकर अधिनियम की धारा 35 के तहत अधिसूचित अन्य संस्थान द्वारा सरकारी या निजी अनुदान का उपयोग करके अनुसंधान और विकास सेवाओं की आपूर्ति को छूट देने की सिफारिश की है.

मोटर कारों की कार सीटों के लिए...

इसके अलावा 9401 के अंतर्गत वर्गीकृत कार सीटों पर जीएसटी दर 18 फीसदी से बढ़ाकर 28 प्रतिशत की जाएगी. 

मोटरसाइकिल की सीटों के साथ समानता लाने के लिए मोटर कारों की कार सीटों के लिए 28 प्रतिशत की यह समान दर भावी रूप से लागू होगी. इस पर पहले से ही 28 प्रतिशत की जीएसटी दर लागू है.

इसके अलावा परिषद ने सीट शेयर के आधार पर हेलीकॉप्टरों द्वारा यात्रियों के परिवहन पर 5 प्रतिशत जीएसटी अधिसूचित करने और पिछली अवधि के लिए जीएसटी को 'जैसा है, जहां है' के आधार पर नियमित करने की सिफारिश की. राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा​ने यह भी स्पष्ट किया कि हेलीकॉप्टरों के चार्टर पर 18 फीसदी जीएसटी लागू रहेगा.

वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि मार्च 2026 से आगे मुआवजा उपकर के मुद्दे पर जीओएम द्वारा निर्णय लिया जाएगा. उनके अनुसार जीओएम ऋण और ब्याज के समायोजन के बाद एकत्र किए गए अतिरिक्त 40 हजार करोड़ रुपये पर निर्णय लेगा.

 क्षतिपूर्ति उपकर (cess) से जनवरी 2026 तक ऋण और उपकर राशि का समायोजन होने की संभावना है, जबकि उपकर मार्च 2026 तक जारी रहेगा।

मानसिक रूप से मजबूत बनने के लिए अपनाए ये पांच टिप्स

ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें देखकर लगता है कि इन्हें हार और जीत से फर्क नहीं पड़ता या कहें ये लोग दुख से तुरंत उभर जाते हैं. असल में ये वो लोग हैं जिन्हें हम मेंटली स्ट्रॉन्ग (Mentally Strong) कहते हैं. जीवन में मेंटली स्ट्रॉन्ग होना बेहद जरूरी है।मानसिक रूप से मजबूत बनने के लिए यहां पांच टिप्स दी गई हैं।

सकारात्मक सोच को अपनाएं

मानसिक मजबूती के लिए सकारात्मक सोच बेहद महत्वपूर्ण है। नकारात्मक विचारों और चुनौतियों को अवसर के रूप में देखना आपको मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। अपने जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखें और कठिन समय में भी आशा न छोड़ें।

खुद को जानें और स्वीकारें

मानसिक मजबूती का एक प्रमुख हिस्सा है खुद को समझना और अपनी कमजोरियों को भी स्वीकार करना। अपनी भावनाओं को पहचानें और समझें कि उन्हें दबाने के बजाय उनसे निपटना कैसे है।आत्म-जागरूकता आपको मुश्किल परिस्थितियों में ठोस निर्णय लेने में मदद करती है।

सीखने की प्रवृत्ति रखें

मानसिक रूप से मजबूत लोग हर अनुभव से सीखते हैं। असफलताओं को सबक के रूप में देखें और उन्हें सुधारने के मौके के रूप में लें। निरंतर सीखते रहना आपकी मानसिक शक्ति को बढ़ाता है और आपको अधिक लचीला बनाता है।

आत्म-अनुशासन बनाए रखें

मानसिक मजबूती का एक महत्वपूर्ण हिस्सा आत्म-अनुशासन है। समय पर अपने कार्यों को पूरा करना और अपनी आदतों को अनुशासित रखना आपको भावनात्मक स्थिरता प्रदान करता है। नियमित रूप से मेडिटेशन, एक्सरसाइज या माइंडफुलनेस जैसी गतिविधियों को शामिल करें।

स्वस्थ सीमाएं बनाएं

मानसिक रूप से मजबूत बनने के लिए अपनी सीमाओं को पहचानना और दूसरों के साथ स्वस्थ सीमाएं रखना जरूरी है। अपनी सीमाओं को समझकर, आप तनाव से बच सकते हैं और अपने मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बना सकते हैं। 'ना' कहना सीखें और अपनी प्राथमिकताओं पर ध्यान केंद्रित करें।

इन टिप्स को अपने जीवन में अपनाने से आप धीरे-धीरे मानसिक रूप से मजबूत बन सकते हैं और जीवन की चुनौतियों का सामना बेहतर तरीके से कर सकते हैं।

Mpox अलर्ट : Mpox का संदिग्ध मामला भारत में आया सामने,आइसोलेशन में भेजा गया मरीज

नई दिल्ली:- हाल ही में विदेश की यात्रा करने वाले एक संदिग्ध मंकीपॉक्स (Mpox) से संक्रमित युवा रोगी की पहचान की गई है. रोगी को एक अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है.एमपॉक्स की उपस्थिति की पुष्टि करने के लिए रोगी के सैंपल का टेस्ट किया जा रहा है।

मामले को स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार मैनेज किया जा रहा है और संभावित सोर्स की पहचान करने और देश के भीतर प्रभाव का आकलन करने के लिए उसकी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग जारी है. यह केस एनसीडीसी द्वारा किए गए रिस्क असेसमेंट के अनुरूप है और किसी भी अनावश्यक चिंता का कोई कारण नहीं है।

मामले से निपटने के लिए किए गए उपाय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की है कि मरीज के सैंपल ले लिए गए हैं और यह पता लगाने के लिए टेस्ट किया जा रहा है कि मरीज को एमपॉक्स हुआ है या नहीं. देश इस तरह के अलग-थलग यात्रा से संबंधित मामले से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और किसी भी संभावित जोखिम को प्रबंधित करने और कम करने के लिए कड़े उपाय किए गए हैं.

सरकार ने आश्वासन दिया है कि स्थिति नियंत्रण में है और यह घटनाक्रम राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र (एनसीडीसी) द्वारा किए गए पूर्व जोखिम आकलन के अनुरूप है.

WHO प्रकोप को ग्लोबल इमरजेंसी घोषित किया

गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा 12 अफ्रीकी देशों में प्रकोप को ग्लोबल इमरजेंसी घोषित करने के तीन सप्ताह बाद भारत में संदिग्ध एमपॉक्स मामले का पता चला है. इस पहले अफ्रीका रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र और WHO ने शुक्रवार को एमपॉक्स प्रकोप के लिए एक महाद्वीप-व्यापी प्रतिक्रिया योजना शुरू की थी.

अफ्रीका सीडीसी के महानिदेशक डॉ. जीन कासेया के अनुसार, लगभग 600 मिलियन डॉलर के अनुमानित बजट वाली छह महीने की योजना निगरानी, ​​प्रयोगशाला परीक्षण और सामुदायिक जुड़ाव पर ध्यान केंद्रित करेगी।

एयर टैक्सी का सपना होगा जल्द सच,दिल्ली और मुंबई के लोगों को मिलेगी आसमान में उड़ने की सुविधा,DGCA ने दी हरी झंडी।

नयी दिल्ली :- एविएशन सेक्टर के रेगुलेटर डीजीसीए ने वर्टीपोर्ट बनाने और संचालित करने के नियम बना दिए हैं. इंडिगो ने ऐसी 200 मिडनाइट एयर टैक्सी हासिल करने के लिए आर्चर एविएशन से समझौता किया है. शहर की भीड़भाड़ भरी सड़कों पर फंसने के दौरान हम सभी के दिमाग में यह बात एक बार तो जरूर आती है कि काश हम उड़ कर अपनी मंजिल पर पहुंच जाते तो कितना अच्छा होता।तो अब थोड़ा सा सब्र रखिए क्योंकि आपका सपना बहुत जल्द पूरा होने वाला है।

जल्द ही दिल्ली और मुंबई जैसे मेट्रो शहरों में एयर टैक्सी की सुविधा आने वाली है. एविएशन सेक्टर के रेगुलेटर डीजीसीए ने वर्टीपोर्ट नियमों को हरी झंडी दे दी है. इसके बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि साल 2026 से एयर टैक्सी देश में चलने लगेगी. 

एयर टैक्सी के लिए वर्टीपोर्ट बनाए जाने के नियमों को दी हरी झंडी 

डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन के नियमों के अनुसार, इन एयर टैक्सी के लिए वर्टीपोर्ट बनाए जाएंगे. इन वर्टीपोर्ट को इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि एयर टैक्सी यहां से वर्टीकल टेक ऑफ और लैंडिंग कर सके. इन वर्टीपोर्ट को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जाएगा.

इंडिगो ने आर्चर एविएशन से 200 मिडनाइट एयरक्राफ्ट के लिए की डील

एयर टैक्सी के लॉन्च के लिए पहला प्रयास देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब इंटरप्राइजेज ने किया है. उसने कैलिफोर्निया की कंपनी आर्चर एविएशन से उनके वीटोल एयरक्राफ्ट मिडनाइट को हासिल करने का समझौता किया है।

आर्चर एविएशन एक इलेक्ट्रिक एयर टैक्सी निर्माता है. इंडिगो ने 1 अरब डॉलर का निवेश कर 200 मिडनाइट टैक्सी का आर्डर दे दिया है।

दिल्ली में शुरू हो सकती है पहली एयर टैक्सी, मुंबई इसके बाद  

डीजीसीए के अनुसार, वर्टीपोर्ट के नियम बनाए जाने के लिए उन्होंने सभी स्टेकहोल्डर्स से व्यापक विमर्श किया है. नियमों के मुताबिक, वर्टीपोर्ट के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, एयर टैक्सी ऑपरेशनल गाइडलाइन्स, बैटरी चार्जिंग, पार्किंग, लैंडिंग और इमरजेंसी रिस्पॉन्स के दिशानिर्देश तय किए हैं. 

इन सभी नियमों का पालन करने के बाद ही वर्टीपोर्ट को क्लीयरेंस दिया जाएगा. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पहली एयर टैक्सी दिल्ली में शुरू हो सकती है. इसके बाद मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में भी यह सुविधा दी जाएगी।

स्कंद षष्ठी व्रत आज, इस विधि से करें शिव पुत्र कार्तिकेय जी की पूजा


षष्ठी तिथि का दिन भगवान कार्तिकेय को समर्पित है। इसे कुमार षष्ठी के नाम से भी जाना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, स्कंद षष्ठी के दिन व्रत रखने से जातक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं।

शिव पुत्र कार्तिकेय जी की पूजा

 भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि के दिन स्कंद षष्ठी का व्रत रखा जाता है। षष्ठी तिथि का दिन भगवान कार्तिकेय को समर्पित होता है। इस कारण से इस दिन को कुमार षष्ठी के नाम से भी जाना जाता है। 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, स्कंद षष्ठी के दिन व्रत रखने से जातक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं व जीवन में खुशहाली आती है। भगवान स्कंद को सुब्रमण्यम, कार्तिकेयन, व मुरुगन आदि नामों से भी जाना जाता है। आइए जानते हैं स्कंद षष्ठी व्रत की पूजा-विधि, शुभ मुहूर्त, व महत्व-

स्कंद षष्ठी 2024 का मुहूर्त

दृक पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि 08 सितम्बर को शाम 07 बजकर 58 मिनट से आरंभ हो चुकी है, जो कि 09 सितम्बर को रात 09 बजकर 53 मिनट तक रहेगी। 

उदया तिथि के अनुसार, 9 सितंबर को स्कंद षष्ठी का व्रत रखा जाएगा। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग 18:04 से 06:04, सितम्बर 10 बजे तक। रवि योग- सुबह 06:03 से 18:04 बजे तक रहेगा। 

स्कंद षष्ठी पूजा की विधि

1- स्नान आदि कर मंदिर की साफ सफाई करें। 

2- भगवान श्री कार्तिकेय का जलाभिषेक करें। 

3- प्रभु का पंचामृत सहित गंगाजल से अभिषेक करें। 

4- अब प्रभु को पूजन सामग्री माला, पुष्प, अक्षत, कलावा, सिंदूर और चंदन आदि अर्पित करें। 

5- मंदिर में घी का दीपक प्रज्वलित करें। 

6- पूरी श्रद्धा के साथ भगवान कार्तिकेय की आरती करें। 

7- प्रभु को श्रद्धा अनुसार भोग लगाएं। 

8- अंत में क्षमा प्रार्थना भी करें। 

इस मंत्र का करें जाप- देव सेनापते स्कंद कार्तिकेय भवोद्भव।

कुमार गुह गांगेय शक्तिहस्त नमोस्तु ते॥

ऑनलाइन पेमेंट में भारत ने बनाया नया रिकॉर्ड, अमेरिका-चीन से निकला आगे

नई दिल्ली:- भारत यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) पेमेंट करने के मामले में चीन और अमेरिका से आगे निकल गया है. साथ ही इंडियन UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म ने चीन के Alipay और अमेरिका के PayPal को पीछे छोड़ते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया है।

दरअसल, भारत में यूपीआई के जरिए इस साल अप्रैल से जुलाई के दौरान कुल 81 लाख करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ है. यह डिजिटल पेमेंट के जरिए दुनिया में किया गया दुनिया में सबसे ज्यादा लेन-देन है. इतना ही नहीं पिछले साल के मुकाबले यूपीआई पेमेंट करने के मामले में 37 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

58 प्रतिशत बढ़ा UPI ट्राजैक्शन

न्यूज एजेंसी आईएएनएस ने ग्लोबल पेमेंट हब पेसिक्योर की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि यूपीआई प्लेटफॉर्म पर हर एक सेकेंड 3,729.1 ट्रांजैक्शन हुए हैं, जबकि यह आंकड़ा साल 2022 पहले तक 2,348 प्रति सेकेंड हुआ करता था. इस तरह यूपीआई पेमेंट में लगभग 58 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

पेसिक्योर के डेटा के अनुसार इस साल जुलाई में यूपीआई से किए गए पेमेंट का आंकड़ा 20.6 लाख करोड़ था, जो एक महीने में किए गए लेन-देन के मामले में सबसे ज्यादा था. इसके अलावा यूपीआई ट्रांजैक्शन ने लगातार तीन महीने 20 लाख करोड़ के आंकड़े को पार किया.

40 फीसदी डिजिटल पेमेंट

रिपोर्ट के मुताबिक डिजिटल लेनदेन में भारत दुनियाभर में सबसे आगे हैं. यहां 40 फीसदी से ज्यादा डिजीटल पेमेंट होते हैं. इनमें से भी सबसे ज्यादा पेमेंट UPI के जरिए किए जा रहे हैं।

100 बिलियन पहुंचेगा आंकड़ा

इस संबंध में नेशनल पेमेंट कोर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के CEO दिलीप असबे का कहना है कि UPI ट्रांजैक्शन अगले 10 साल में 100 बिलियन के आंकड़ो को पार कर जाएगा. उन्होंने बताया कि भारत के साथ संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और मलेशिया जैसे देशों में भी भारत ने यूपीआई पेमेंट शुरू किया है।

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के अनुसार कई क्षेत्रों से प्राप्त उत्साहजनक प्रतिक्रिया के आधार पर, रिजर्व बैंक अब "यूपीआई और रुपे को सही मायने में वैश्विक" बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.

हाल ही में मुंबई में आयोजित 'ग्लोबल फिनटेक फेस्ट' में उन्होंने कहा कि विदेशी क्षेत्रों में यूपीआई जैसे बुनियादी ढांचे की तैनाती, अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक स्थानों पर यूपीआई ऐप के माध्यम से क्यूआर कोड-बेस्ड पेमेंट एक्सेर्टेंट की फैसिलिटी प्रदान करना और क्रॉस बॉर्डर रेमिटेंस के लिए यूपीआई को अन्य देशों के फास्ट पेमेंट सिस्टम के साथ जोड़ना उनके एजेंडे में सबसे ऊपर है।

दिल्ली में घूमने की 10 बेहतरीन जगहें: इतिहास, संस्कृति और आधुनिकता का संगम


दिल्ली भारत की राजधानी होने के साथ-साथ एक सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों से भरा शहर है। यहां कई ऐसी जगहें हैं, जहां घूमने का मज़ा ही अलग है। आइए जानते हैं दिल्ली में घूमने की 10 खास जगहों के बारे में:

लाल किला

मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा बनवाया गया यह किला दिल्ली का प्रमुख ऐतिहासिक स्थल है। लाल पत्थरों से बना यह किला भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यहां हर साल स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री भाषण देते हैं।

कुतुब मीनार

यह मीनार विश्व धरोहर स्थल में शामिल है और इसकी ऊंचाई लगभग 73 मीटर है। यह मीनार भारत में मुस्लिम शासन के शुरुआती समय की वास्तुकला का एक अद्भुत उदाहरण है।

इंडिया गेट

यह राष्ट्रीय स्मारक प्रथम विश्व युद्ध और अफगान युद्ध के शहीद सैनिकों की याद में बनाया गया था। यहां हर शाम लोग टहलने और पिकनिक का आनंद लेने आते हैं।

अक्षरधाम मंदिर

दिल्ली का अक्षरधाम मंदिर दुनिया के सबसे बड़े हिंदू मंदिरों में से एक है। यहां की भव्य वास्तुकला और शांति पर्यटकों को खासा आकर्षित करती है। यहां शाम को लाइट एंड साउंड शो भी होता है।

हुमायूं का मकबरा

यह मकबरा मुगल सम्राट हुमायूं की याद में बनाया गया था और इसे विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है। इसकी वास्तुकला ताजमहल से प्रेरित मानी जाती है।

लोटस टेम्पल

कमल के आकार में बना यह मंदिर शांति और ध्यान के लिए जाना जाता है। इसे बहाई धर्म के अनुयायियों द्वारा बनवाया गया था, लेकिन यह सभी धर्मों के लोगों के लिए खुला है।

जामा मस्जिद

यह भारत की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक है। इसे शाहजहां ने बनवाया था और यह मुगल वास्तुकला का बेहतरीन नमूना है। यहां से पुरानी दिल्ली का सुंदर दृश्य भी देखा जा सकता है।

राज घाट

महात्मा गांधी की समाधि स्थल के रूप में प्रसिद्ध राज घाट, एक शांति का प्रतीक है। यहां महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए लोग आते हैं।

चांदनी चौक

दिल्ली का सबसे पुराना और मशहूर बाजार, चांदनी चौक, दिल्ली की संस्कृति और परंपरा को दर्शाता है। यहां आप पुरानी दिल्ली की गलियों में स्वादिष्ट भोजन और शॉपिंग का आनंद ले सकते हैं।

राष्ट्रीय संग्रहालय

यदि आप इतिहास और पुरातत्व के प्रेमी हैं, तो यह संग्रहालय आपके लिए खास जगह है। यहां प्राचीन काल से लेकर आधुनिक काल तक की ऐतिहासिक वस्तुएं और कलाकृतियां देखने को मिलती हैं।

ये 10 स्थान दिल्ली की धरोहर, संस्कृति और इतिहास को बखूबी दर्शाते हैं। यहां जाकर आप दिल्ली के अतीत और वर्तमान को करीब से महसूस कर सकते हैं।

सुनीता विलियम्स के बिना धरती पर लौटा स्पेसक्राफ्ट 'स्टारलाइन' रेगिस्तान में सफल लैंडिंग

एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुश विलमोर को स्पेश स्टेशन ले जाने वाला स्पेस क्राफ्ट 3 महीने बाद धरती पर सुरक्षित लैंड हो गया है। 3 बड़े पैराशूट और एयरबैग की मदद से इसकी लैंडिंग हुई। अमेरिकी अंतरीक्ष एजेंसी ने यह जानकारी दी है।

हालांकि, यह अंतरिक्ष यान दोनों यात्रियों के बगैर धरती पर लौटा है। स्टारलाइनर के साथ जाने वाले सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अभी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर ही रहेंगे। स्पेसशिप में खतरे को देखते हुए नासा ने दोनों एस्ट्रोनॉट्स को स्टारलाइनर कैप्सूल से वापस न लाने का फैसला किया था।

आसानी से हुई लैंडिंग

नासा ने बताया कि अमेरिकी समयानुसार शनिवार सुबह तड़के 12 बजकर 1 मिनट पर कैप्सूल ने आधिकारिक रूप से लैंडिंग की। योजना के अनुसार इसके तीनों बड़े पैराशूट खुले, जिसने लैंडिंग को आसान बना दिया। अंतरिक्ष यान ने सुरक्षित रूप से रेगिस्तान की सतह पर उतरा। 

सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष यान को सुरक्षित रूप से घर वापस लाने के लिए ग्राउंड टीमों की तारीफ की। नासा ने ग्राउंड कंट्रोलर और स्पेस स्टेशन में अंतरिक्ष यात्रियों के बीच बातचीत को जारी किया है, जिसमें विलियम्स ने कहा, 'आप शानदार लोग हैं। आप सबसे अच्छे हैं।' 

नासा के लाइवस्ट्रीम को समाप्त करते हुए बोइंग की लॉरेन ब्रेनके ने एक अंतिम संदेश दिया, 'स्टारलाइनर ने एक बार फिर खुद को अंतरिक्ष में सुरक्षित यात्रा के लिए साबित कर दिया है।'

समुद्र के बजाय जमीन पर लैडिंग

बोइंग स्टारलाइनर कैप्सूल अमेरिकी समय के अनुसार शुक्रवार शाम को 6:04 बजे स्पेस स्टेशन से अनडॉक होकर पृथ्वी की तरफ रवाना हुआ था। स्पेसशिप में कोई क्रू नहीं था, ऐसे में यह ऑटोनॉमस मोड पर धरती की तरफ बढ़ रहा था। 

बोइंग की लैंडिंग की खास बात रही कि यह स्पेसएक्स के क्रू ड्रैगन और नासा के मर्करी कार्यक्रम से जुड़े कैप्सूल की तरह तरह समुद्र में नहीं उतरा। स्टारलाइनर ने सूखी जमीन पर लैंडिंग की। स्टारलाइन के लिए पांच संभावित लैंडिंग स्थल थे- दो न्यू मैक्सिको में, एक यूटा, एक एरिजोना और अंत में एक कैलिफोर्निया में। कैप्सूल ने न्यू मैक्सिको को वॉइट सैंड्स स्पेस हार्बर को चुना। यह क्षेत्र पहले नासा अंतरिक्ष शटल पायलटों को प्रशिक्षित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता था।

छह घंटे में धरती पर पहुंचा

अंतरिक्ष से धरती तक पहुंचने में स्टारलाइनर को छह घंटे का समय लगा। पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश के बाद इसकी गति को धीमा करने के लिए पैराशूट खोले गए थे। आखिर में तीन पैराशूट की मदद से सूखी धरती पर इसकी सॉफ्ट लैंडिंग कराई गई। नासा के लाइव स्ट्रीम से पता चलता है कि इसने बिना किसी बाधा के धरती पर वापसी की। अंतरिक्ष यान ने लगभग 27,400 किमी प्रति घंटे की कक्षीय गति से लगभग अमेरिकी समयानुसार शुक्रवार रात 11 बजे पृथ्वी के वायुमंडल में पुनः प्रवेश किया। 

लगभग 45 मिनट बाद इसने अपनी गति को धीमा करने के लिए पैराशूट खोले। न्यू मैक्सिको के सूखे रेगिस्तान में मौजूद व्हाइट सैंड्स स्पेस हार्बर पर उतरने से कुछ समय पहले इसने अपने एयरबैग के सेट को फुलाया।