बदलाव संकल्प महासभा रामगढ़ कॉलेज मैदान रामगढ़ में आयोजित की गई
रामगढ : बदलाव संकल्प महासभा रामगढ़ कॉलेज मैदान रामगढ़ में आयोजित की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता देवानंद महतो तथा संचालन द्वारिका प्रसाद व संतोष महतो ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा व झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो तथा विशिष्ट अतिथि पार्टी के केन्द्रीय वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि टाइगर जयराम महतो ने कहा कि झारखंड जिस उदेश्य के साथ बना आज वह कोसों दूर है। झारखंड मे पहला हक ,अधिकार, नियोजन मे यहाँ के स्थानीय लोगों को मिलना चाहिए था, लेकिन आज बाहर के लोग कब्जा किये हैं। यहां जो 15 साल से सता चलाया है ,आज उसका आरटीआई से लगभग 2 kg पन्ना का फाइल तैयार किया गया। जब एक नेता का इतना बड़ा फाईल तो 81 विधानसभा का कितना बड़ा फाईल होगा। झारखंड के लोगों के साथ साजिश, कपट दुर्दशा इतनी खराब हो चुकी है कि आज लोग 05 kg चावल के लिए लाइन में लग रहे है। अगर सरकार मे हमलोग आते हैं तो गैर मजरुवा जमीन का रसीद कटवाने का काम करेंगे। तथा जीएम लैंड जमीन झारखंड मे नही रहेगी। क्योंकि अन्य राज्य मे जीएम लैंड नही है। तथा लिज 99 साल का नही होना चाहिए। लगभग 25 / 30 साल का ही होगा। जमीन देने वाला भी जमीन मालिक होगा, जब तक कंपनी, फैक्ट्री रहती हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि कुमार महतो, आनंद केटियार, बेरोजगार पानेश्वर ,सुदर्शन महतो, देवानंद कुमार, संतोष महतो ,कुशवाहा पंकज महतो जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार उपस्थित थे।
खेल को बढ़ावा देने के लिए सरकार कटिबद्ध हैं और खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग किया जाएगा : ममता देवी
राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी के जयंती के अवसर पर झारखंड प्रतिभा फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक ममता देवी शामिल हुई और विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो बीस सूत्री अध्यक्ष सुनील करमाली, जेएमएम जिला उपाध्यक्ष शभु बेदिया , बीस सूत्री सदस्य हीरालाल महतो ,भरत महतो शामिल हुए । सर्वप्रथम मु्ख्य अतिथि ममता देवी ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें नमन किया तत्पश्चात खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर और बॉल को किक मारकर मैच का शुभारम्भ किया। आज उदघाटन मैच में कई फुटबॉल टीमों ने हिस्सा लिया प्रथम राउंड का मैच गिद्दी सी और गोसी के बीच खेला गया जिसमें गिद्दी सी ने जीत दर्ज किया प्रथम राउंड का दूसरा मैच पुरबडीह और गिधीनिया बोकारो के बीच खेला गया जिसमें पुरबडीह की टीम ने जीत दर्ज किया जबकि दूसरा राउंड का पहला मैच पुरबडीह बनाम गिद्दी सी के बीच खेला गया जिसमें गिद्दी सी की टीम ने जीत दर्ज किया। मैच के दौरान उपस्थित खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों को पूर्व विधायक ममता देवी ने सम्बोधित करते हुए सभी खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने की अपील करते खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की बधाई और शुभकामना दी साथ ही खेल के क्षेत्र मे हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया। मैच उद्घाटन के पश्चात् मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का कमिटी के द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। मौके पर मेहताब राही, दिनेश कुमार महतो, मनोज कोटवार,गौरी शंकर महतो, तस्लीम उपास्थित थे।
पूंजीवादी व्यवस्था में आंदोलन को दबाने के लिए बहुत सारे हथकंडे करने अपने जाते हैं - टाइगर जयराम महतो
रामगढ : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष टाइगर जयराम महतो रामगढ़ कोर्ट रामगढ़ आने की सूचना पर झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति व झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सक्रिय सदस्यों ने भी कोर्ट पहुंचकर टाइगर जयराम महतो से औपचारिक मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान टाइगर जयराम महतो ने कहा की एक धारणा का मामला था । कुछ महिलाएं आलोक स्टील प्राइवेट लिमिटेड बुढाखाप , करमा, मांडू मे प्रदूषण के खिलाफ धरने पर बैठी थी। लेकिन भारत के व्यवस्था आप जानते हैं की ईस्ट इंडिया कंपनी नहीं रही, लेकिन उस कंपनी को चलाने वाले लोग आज भी जिंदा है। अंग्रेजों के तरह शोषण करने वाले लोग जिंदा है ,बस उल्टा यहां केस होना था ,कंपनी पर प्रदूषण के खिलाफ। लेकिन उल्टा जो प्रदूषण के खिलाफ धरने पर बैठे थे ,जो ग्रामीण थे । उनका समर्थन में मैं भी गया था। एक मामूली से बात थी। लेकिन पूंजीवादी व्यवस्था में आंदोलन को दबाने के लिए बहुत सारे हथकंडे अपनाए जाते हैं। उन्हीं के परिणाम स्वरूप केस (58/2023) किया गया था। उन्हीं के बेल को लेकर आज रामगढ़ कोर्ट आए थे। अंतत बेल मिल गया ।
इस दौरान मुख्य रूप से रवि कुमार महतो, आनंद केटियार, सहदेव महतो, सुदर्शन महतो ,संतोष महतो,पनेश्वर कुमार, देवा नंद महतो,जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो पंकज महतो उपस्थित थे।
भाजपा रामगढ़ नगर परिषद मंडल कार्य समिति की बैठक हुई
रामगढ : भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ नगर परिषद मंडल कार्य समिति की विशेष बैठक भाजपा जिला कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता भाजपा रामगढ़ नगर परिषद मंडल अध्यक्ष मनोज गिरि ने किया संचालन महामंत्री गौतम राम ने किया धन्यवाद ज्ञापन कमलेश बेदिया ने किया बैठक में रामगढ़ नगर परिषद के पदाधिकारी मंच मोर्चा के अध्यक्ष महामंत्री शक्ति केंद्र के प्रभारी संयोजक सहसंयोजक बूथ के अध्यक्ष उपस्थित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम गीत गाकर शुभारंभ किया गया मंचासीन अतिथियों को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ नगर परिषद के प्रभारी भाजपा जिला मंत्री अनमोल सिंह भाजपा वरिष्ठ नेता जागेश्वर प्रजापति उपस्थित हुए बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रत्येक भूत का सत्यापन करना प्रत्येक बूथ में 200 लोगों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाना 8 एवं 9 तारीख को भूत के प्रभारी के द्वारा प्रत्येक बूथ में बैठक करना एवं रामगढ़ विधानसभा एवं मांडू विधानसभा में भाजपा के स्थानीय नेता चुनाव लड़ने की मांग की गई एवं संगठन के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा हुआ महीने के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को प्रत्येक बोथ में एलईडी टीवी एम रेडियो के माध्यम से सुना इत्यादि इन सभी चीजों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया बैठक में वार्ड पार्षद अर्जुन यादव रामगढ़ जिला सोशल मीडिया प्रभारी भीमसेन चौहान भाजपा नेता अरुण कुशवाहा उपाध्याय ग्राम प्रसाद मलिक कोषाध्यक्ष जगत नारायण साहू भाजपा युवा नेता सूरज पासवान संतोष शर्मा शामिल हुए।
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने रामगढ़ क्षेत्र का किया सघन दौरा,
रामगढ:  हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल क्षेत्र की समस्याओं और विकास योजनाओं को लेकर बीते दो दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में थे। दिल्ली से लौटने के क्रम में शुक्रवार को उन्होंने रामगढ़ जिले के कई क्षेत्रों का सघन दौरा किया और क्षेत्र के विकास के लिए करीब 5 करोड़ से अधिक की राशी के योजनाओं की आधारशिला रखी। उन्होंने रामगढ़ शहर के बिजुलिया तालाब रोड़ स्थित अशेश्वर ब्रह्मऋषि धर्मशाला के उन्नयन कार्य का शिलान्यास और वार्ड संख्या 08 स्थित पटेल धर्मशाला में विवाह भवन निर्माण उन्नयन कार्य का शिलान्यास शिलापट्ट का अनवरण कर किया। ये दोनों कार्य सांसद मद की राशि 10-10 लाख रुपए से होगा। इस दौरान ब्रह्मऋषि धर्मशाला परिसर में ब्रह्मऋषि परिषद् ट्रस्ट, रामगढ़ एवं पटेल भवन परिसर में पटेल सेवा संघ, रामगढ़ द्वारा सांसद मनीष जायसवाल का आत्मीय नागरिक अभिनंदन किया गया। यहां से सांसद मनीष जायसवाल बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के पतरातु प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत कंडेर पहुंचे और यहां सांसद मद की राशि 10 लख रुपए से सामुदायिक भवन एवं चारदीवारी निर्माण कार्य का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर और नारियल फोड़ कर किया। यहां संपूर्ण ग्राम वासियों ने गाजे बाजे और ढोल ताशे के साथ नाचते- झूमते हुए उनका अभिनंदन किया। तत्पश्चात मांडू विधानसभा क्षेत्र के मांडू प्रखंड स्थित ग्राम चैनपुर में जनता +2 उच्च विद्यालय परिसर में डीएमएफटी योजना अंतर्गत इस स्कूल परिसर में 13 अतिरिक्त कक्षाओं के निर्माण सहित अन्य उन्नयन कार्य का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर किया। यह कार्य डीएनएफटी के तहत वित्तीय वर्ष-2024-25 के राशि करीब 4 करोड़ 84 लाख रुपए की लागत से यहां कार्य होगा। यहां पहुंचने पर सांसद मनीष जायसवाल का स्कूली बच्चों ने आरती उतारकर और पुष्प- वर्षा कर अद्भुत स्वागत किया । मौके पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि क्षेत्र की विकास और जनता की समस्याओं को लेकर सदैव पहल करता हूं और भविष्य में भी करता रहूंगा। सांसद मद और डीएमएफडी की राशि से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा । मौके पर सांसद मनीष जायसवाल के साथ विशेषरुप से रामगढ़ के भाजपा युवा नेता राजीव जायसवाल, पंकज साहा, भाजयुमो रामगढ़ जिला अध्यक्ष कुश श्रीवास्तव, भदानीनगर भाजपा मंडल अध्यक्ष सागर दांगी, कंडेर मुखिया रविन्द्र करमाली, राकेश कुमार सिन्हा, पटेल भवन सभागार में भाजपा नेता विजय जायसवाल, सरदार अनमोल सिंह, धनंजय कुमार पुटुस, पटेल सेवा संघ, रामगढ़ के मुख्य संरक्षक राजगोविंद प्रसाद, अध्यक्ष मनोज मंडल, सचिव नीरज मंडल, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार महतो, प्राचार्य विजयंत कुमार, शिव प्रसाद महतो, संजय कुमार, रामप्रसाद मंडल, अमित मंडल, नागेंद्र मंडल, जयप्रकाश, मनोज मंडल, नीरज मंडल, अशोक महतो, संजीव रावत, संजय चौधरी, नवीन सिन्हा, नवनीत दयाल, अभिमन्यु कुमार सिन्हा, चंदन मेहता, ज्ञान प्रकाश, बीरेंद्र सिंह, बिपिन मंडल, ब्रह्मऋषि भवन में हजारीबाग से पहुंचे वरिष्ठ भाजपा नेता के.पी. शर्मा, हजारीबाग के ब्रह्मऋषि के कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन सिंह, सचिव कन्हैया शर्मा, वरिष्ठ सदस्य अर्जुन सिंह, चरही से श्यामसुंदर तिवारी, रामगढ़ ब्रह्मऋषि परिषद् ट्रस्ट के अध्यक्ष रविन्द्र प्रसाद शर्मा, सचिव दिवाकर सिंह, कोषाध्यक्ष विवेकानन्द सिंह, श्री आर.बी.ठाकूर, सी.पी. संतन, अनमोल सिंह, रंजीत पांडेय, रामगढ़ की समाज की महिला मोर्चा अध्यक्ष अनुपमा सिंह, ब्रजनंदन सिंह, रणधीर सिंह, डॉ. संजय सिंह, नवल किशोर शर्मा, शसंत कुमार सिंह, रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।
न्यु ऐंजल पब्लिक स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
रामगढ : न्यु ऐंजल पब्लिक स्कूल हेसला के प्रांगण में गुरुवार 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। इसमें शिक्षकों को छात्रों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के माध्यम से सम्मान दिया गया साथ ही बच्चों ने एक आदर्श स्लोगन का उपयोग किया जो इस प्रकार है "गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा" गुरु साक्षात परब्रम्ह, तस्मै श्री गुरुवे नमः" अर्थात गुरु ही ब्रम्हा है, गुरु ही विष्णु है, और गुरु ही भगवान शंकर है। सर्वप्रथम स्कूल प्रिंसिपल मिली शाह ने दीप जलाकर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित किया। कक्षा नर्सरी से सातवां कक्षा की छात्र एवं छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर शिक्षकों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 4 एवं कक्षा 2 की छात्रों ने किया। स्कूल की प्रिंसिपल मिली शाह ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी तथा उनके लगन व परिश्रम से पठन - पाठन करने की सराहना की। विद्यालय के सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। इस मौके पर स्कूल की शिक्षक तौकीर सर नसीम सर वीरेंद्र सर बिना मैडम शिवानी मैडम रंजीता मैडम मोनिका मैडम सोनी मैडम यास्मीन मैडम मीरा मैडम बीना मिस आफरीन मैडम गौसिया मैडम सना मैडम आसीया मैडम रजनी मैडम आदि उपस्थित थे।
आजसू पार्टी के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
रामगढ : आजसू पार्टी के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन गुरु नानक ऑडिटोरियम में की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सभी सेवानिर्वितों का एवं समाज सेवियों का सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं विधायक सुनीता चौधरी एवं मंचाचीन अतिथि मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो, युवा समाज सेवी पियूष चौधरी,केन्द्रीय सह कोषाध्यक्ष बिमल बुधिया,केंद्र सचिव इंतखाब आलम, अमृतलाल मुंडा, मनोज महतो,जिला परिषद् सदस्य धनेश्वर महतो, बुद्धिजीवी मंच केन्द्रीय उपधाया महेन्द्र मोदी के द्वारा सभी को अंग वस्त्र बुके देकर स्वागत की गई l इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल एवं संचालन नगर सचिव नीरज मंडल ने किया l सेवानिवृत्तियों में मुख्य रूप से शामिल बीबी सिंह, चतुर्भुज कश्यप, रामपाल महतो, रामप्रसाद सिंह, राजेंद्र राणा जी,सुधाकर सिंह, अरविंद महतो, रविंद्र सिंह, मनोज यादव, कुमार अरविंद, अजय तिवारी, दिनेश सिंह, गोपाल सिंह, सन सिंह, शिव शंकर शाह, बनारसी साहू, विनोद श्रीवास्तव, एस न चौधरी, संजय शाह, धर्म सिंह, मोतीलाल साहू ,अनूप सिंह, नागेश्वर राम,ओपी शर्मा डॉक्टर शारदा, आशुतोष कु.सिंह- जिला अध्यक्ष,.छोटू लाल मोदी- सचिव,.वृंदावन सिंह- उपाध्यक्ष,.बलराम सिंह,संरक्षक ,शिवशंकर मोदी,दिलीप सहा, अशोक गुप्ता कार्यालय सचिव,दूधेश्वर महतो,.नरेश साहू,बलदेव अग्रवाल,मधुसूदन साहू, बासुदेव कुमार.गजधार साहू,रीता सिन्हा, सरस्वती देवी, मिर्खा तिर्की ,. प्रतिभा गुहा,आदित्य त्रिपाठी, चंद्रेश्वर प्रसाद ,भुनेश्वर पाण्डे,लाल बहादुर चौधरी ,उमा साहू,आर.पी.सिंह,अश्वनी प्रसाद,अशोक कुमार लाल, ए.के.लाल ( सेवा निवृत बैंक मैनेजर) मधुसूदन साहू ( एयर फोर्स से सेवा निवृत) एम.एल.साहू ( सेवा निवृत सैनिक).राघव पासवान,उमा चरण साह, एम.एल.साहू( सेवानिवृत सैनिक), सैनिक)शिववचन पाठक, अंबिका प्रसाद सिन्हा, उमा साहू सुधीर तिवारी लक्षमन मुंडा, रियाज अहमद, धीरेंद्र प्रसाद सिन्हा, तुला राम महतो, सरजू प्रसाद गहलोत ,मननारायण सिंह, .राजेंद्र प्रसाद महतो,विनय चौरसिया, बी. पी. गुप्ता,. कुंजलाल करमाली, मौजूद थे l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, नगर सचिव नीरज मंडल , नगर कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप वर्मा, केन्द्रीय सदस्य रीना साह, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष अनुपमा सिंह, मीरा देवी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शाह भोपाली, संजय बनारसी, पवन करमाली, विभन सिंह, ओबीसी मोर्चा जिला कार्य अध्यक्ष दीपक साहू, रोहित सोनी, रबिंद्र सिंह छाबरा, रिंकू करमाली, नंदू महतो, संजय कुशवाहा, पंकज दांगी, नीतीश कुशवाहा, सतीष कुशवाहा, दीपू गुप्ता, रिंकू करमाली, मौजूद थे l
रामगढ़ कैंट मंडल भाजपा की कार्य समिति बैठक हुई
रामगढ : भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ कैंट मंडल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्य समिति की बैठक में पंचदीप प्रज्ज्वलित कर ,भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया तथा सभी सम्मानित पदाधिकारी का मंच पर स्वागत किया गया उन्हें अंग वस्त्र देकर मंडल पदाधिकारी ने सम्मानित किया मंडल अध्यक्ष के स्वागत भाषण दिया ,मुख्य रूप से उपस्थित झारखंड प्रदेश के प्रदेश कार्य समिति सदस्य रांची ग्रामीण में महामंत्री श्री अनिल टाइगर जी ने अपने संबोधन में कहा आगामी विधानसभा में राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी इस कार्य के लिए सभी पदाधिकारी एवं बूथ अध्यक्ष को एक ही मंत्र दिया और वह मंत्र है बूथ जीतो चुनाव जीतो सभी बूथ में प्रभारी नियुक्त करना सभी के प्रयास से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी और वर्तमान में इंडी गठबंधन की सरकार को उखाड़ कर फेकेंगे पूरे राज्य में लूट, भ्रष्टाचार बलात्कार, पूरे राज्य खनिज की चोरी किया जा रहा है राज्य में गंभीर समस्या उत्पन्न हो गया बांग्लादेशी को और कोल्हान और संथाल परगना में दूसरे समुदाय के लोगों का मतदाता सूची में नाम चढ़ाया जा रहा है हम सबको आगाह करते हुए उन्होंने कहा कि सब सजग होकर आंख कान खड़ा कर अपने बूथ लिस्ट का अवलोकन करें और वैसे लोगों को चिन्हित करें जो बूथ का निवासी नहीं है मोहल्ला का निवासी नहीं है मंडल का निवासी नहीं है जिला का निवासी नहीं है और राज्य का निवासी नहीं है वैसे व्यक्ति से सतर्क रहना है और उसकी पहचान भारतीय जनता पार्टी के संगठन को बताना है वर्तमान के झारखंड सरकार पुन स्थापित होने के लिए सभी बूथ पर बांग्लादेशी को मतदाता सूची में नाम डालकर अपना वोट बैंक बनाने का जोरदार प्रयास किया जा रहा है जिसे भारतीय जनता पार्टी कभी कामयाब नहीं होने देंगे वही छ्तीशगढ़ के पूर्व विधायक सह प्रभारी सुभाष कच्छप ने बताया राज्य का हालत बात से बत्तर हो चुका इस निकम्मी सरकार को उखाड़ कर बंगाल की खाड़ी में डालना ही ,प्रदेश कार्य समिति सदस्य रणंजय कुमार उर्फ कुंटु बाबू ने अपने संबोधन में कहा हम भारतीय जनता पार्टी के सच्चे सिपाही हैं और हम चुनाव जीतकर भाजपा के सरकार बनायेंगे राज्य में कार्यक्रम का सफल संचालन मंडल के महामंत्री ऋषिकेश सिंह ने किया एन धन्यवाद ज्ञापन मंडल के उपाध्यक्ष सुशांत ने किया रामगढ़ कैंट मंडल के सभी बूथ अध्यक्ष,शक्ति केंद्र के प्रभारी की उपस्तिथि रही,कार्यक्रम में उपस्थित जिला के उपाध्यक्ष रंजन कुमार उर्फ छोटन सिंह, महामंत्री राजू चतुर्वेदी विजय जायसवाल अनमोल सिंह राजीव रंजन प्रसाद शीतल सिंह सहदेव ठाकुर ,संतोष कुमार साहू विनोद गोप विस्तारक अर्जुन मंडल,विजय पाठक मिथिलेश मंडल अभिषेक चौधरी अजीत गुप्ता सत्यजीत सिंह आलोक सिंह राजेश ठाकुर, नीरज प्रताप सिंह ,बृजेश पाठक उपस्थित थे ।
रामगढ़ में गाड़ियों से बैट्री व टायर गायब करने वाला धराया
रामगढ़। एसपी अजय कुमार को विगत कुछ महीनों से रामगढ़ थाना अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर टायर और बैट्री चोरी की घटना घटित होने की सुचना मिल रही थी। इस संदर्भ में रामगढ़ थाना में काण्ड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। एसपी अजय कुमार के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान करते हुए घटना में शामिल अभियुक्तों का पता लगाते हुए ग्राम सोसो, उसरा थाना रजरप्पा से नवल किशोर महतो को गिरफ्तार किया गया। पकड़ाये व्यक्ति से आवश्यक पूछताछ करते हुए उनका अपराध स्वीकारोक्ति बयान लिया गया एवं उनके निशानदेही स्थान पर छापामारी कर ट्रक/ट्रर्बो से चोरी गई कुल 6 टायर बरामद किया गया। इसके साथ ही रामगढ़ थाना के चुटूपालू घाटी में दुर्घटनाग्रस्त टेलर से चोरी गई 6 टायर एवं दो बैट्री को अभियुक्त के सोसो बासवाड़ी स्थित बंगला ईंट भट्टा के पास से बरामद किया गया। साथ हीं टायर और बैट्री चोरी के काण्डों में प्रयुक्त किये गये बोलेरो वाहन के साथ-साथ टायर खोलने हेतू उपयोग किये गये औजार को जब्त किया गया। जांच के दौरान पकड़ाये व्यक्ति नवल किशोर महतो का पहले से ही पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। पकड़ये अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
नशीली इंजेक्शन के अवैध कारोबार में शामिल तीन व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रामगढ़। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि ब्लू रंग का स्कूटी पर सदयानंद भगत उर्फ दुखु साव सवार होकर नशीला इंजेक्शन लेकर बेचने हेतू राँची रोड़ होते हुए रामगढ़ की तरफ आ रहा है। पुलिस अधीक्षक रामगढ़ के द्वारा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा रांची रोड श्री निकेतनम मार्बल दुकान के निकट छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान के दौरान ब्लू रंग के स्कूटी सवार व्यक्ति दयानंद भगत उर्फ दुखु साव को पकड़ा गया। स्कूटी में रखा झोला एवं डिक्की का तलाशी लिया गया जिससे करीब 300 पीस पेंटज़ोसिन कंपनी का नशीला इंजेक्शन बरामद किया गया। बरामद नशीला इंजेक्शन के संबंध में पुछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त नशीला इंजेक्शन को अन्य अभियुक्त के द्वारा उपलब्ध कराया गया, जिसे बिक्री हेतू ले जा रहे थें। बरामद सामानों को जब्त कर एवं पकड़ाये व्यक्ति को लेकर थाना आये। बरामद प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन बिना किसी वैध औषधि अनुज्ञप्ति के बिक्री करने के आरोप में पकड़ाये व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया एवं इनके स्वीकरोक्ति बयान के आधार पर काण्ड में संलिप्त अन्य दो ( 02 ) अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में रामगढ़ थाना में काण्ड सं0-272 / 2024 दर्ज कर गिरफ्तार तीनों अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया गया। गिरफ्तारी अपराधकर्मी का नाम दयानंद भगत उर्फ दुखु साव, राकेश यादव, सुमित अग्रवाल शामिल है।इस छापामारी दल में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद, पुअनि आशुतोष कुमार सिंह, पुअनि मंजेश कुमार सिंह, सअनि सुजीत कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।