भाजपा की दलित राजनीति/जेपी नड्डा सहित क़ई नेताओं ने दलित के घर पिया चाय।
पटनासिटी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा आज पटनासिटी के खाजेकलां स्थित दलित बस्ती में पहुँचे।जेपी नड्डा सहित बिहार के दोनो डिप्टी सीएम,बिहार भाजपा अध्यक्ष,बिधायक नंदकिशोर यादव इस दौरान मौजूद रहे।8न सभी ने एक दलित के घर मे जाकर चाय की चुस्की ली।हालांकि इसके बाद जेपी नड्डा ने खाजेकलां में ही भाजपा के सदस्यता अभियान के तहत क़ई लोगो को भाजपा का सदस्य भी बनाया।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुँचे पटना साहिव गुरुद्वारा/मत्था टेक देश मे अमन चैन की कामना की
पटनासिटी,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार को ही दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुँच गए है।बिहार दौरे के पहले दिन वो पटना स्थित आईजीआईएमएस के कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने क़ई सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का वर्चुअल उद्घाटन भी किया। बही देर शाम वे गया भी पहुँचे जहां उन्होंने सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का उद्घाटन भी किया।अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरुआत उन्होंने सबसे पहले सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज जी के पवित्र धरती से किया है। नड्डा सबसे पहले गुरुद्वारा पहुँच गुरु महाराज जी के चरणों मे मत्था टेक आशीर्वाद प्राप्त किया।इसके पश्चात उन्हें सरोपा भेंट किया गया।आपको बताये की जेपी नड्डा अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के दौरान बिहार के पटना, गया,भागलपुर,दरभंगा और मुजफ्फरपुर जिले के क़ई कार्यक्रमो में हिस्सा लेंगे। जेपी नड्डा पटना साहिव गुरुद्वारा से निकलने के बाद पटनासिटी के खाजेकलां में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे ।फिर इसके बाद जगत प्रकाश नड्डा पीएमसीएच का निरीक्षण भी करेंगे फिर इसके बाद बिहार के दरभंगा के शोभन में बनने बाला जो एम्स है वहां भी वो जाने बाले है।इसके बाद जेपी नड्डा मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच जाएंगे जहां वे कैंसर संस्थान और पीकू इंसेंटिव यूनिट का निरीक्षण भी करेंगे और अस्पताल में सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक का उद्घाटन भी करेंगे।
पटनासिटी के नून के चौराहा के पास अधेड़ महिला ने पंखे से झूल की आत्महत्या/शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पटनासिटी,पटनासिटी से एक महिला की आत्महत्या करने का आया है।मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून के चौराहा का है जहां दिल्ली से आई एक महिला ने आने घर के पंखे से झूलकर अपनी जीवन समाप्त कर ली।मामले में बताया जा रहा है कि मृतक महिला 61 वर्षीय यशोदा देवी कल ही दिल्ली से लौटी थी औऱ देर रात उन्होंने घर मे लगे पंखे से झूलकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँच मामले की छानवीन में लग गयी है।पुलिस ने बताया कि महिला घर मे अकेले रहती थी और पूरा परिवार बाहर रहता था अब किस बजह से महिला ने आत्महत्या की है इसकी जांच की जा रही है।फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पटनासिटी के गुदरी बाजार में पुलिस की गेसिंग सेंटर पर छापेमारी /क़ई लोगो को उठाया गया।
पटनासिटी, नए डीजीपी के पदभार ग्रहण करने के बाद पुलिस एक्शन में आ गयी है।पटनासिटी की बात करे तो खाजेकलां थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार में चल रहे गेसिंग के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी हुई है जिसमे गेसिंग खेलते हुए लोगो को पुलिस ने पकड़ा है। सिटी डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार खुद छापेमारी में मौजूद थे।इस दौरान जब गेसिंग सेंटर पर पुलिस पहुँची तो गेसिंगवाज़ों में अफरा तफरी मच गई।पुलिस ने मौके से क़ई लोगो को उठाया है और गेसिंग से सम्बंधित सामग्रियां भी बरामद की गई है।
पटनासिटी के कच्ची दरगाह स्थित मजार पर निकला अजगर सांप/लोग हुए भयभीत।
पटनासिटी, नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत कच्ची दरगाह स्थित हज़रत मखदूम साह शहाबुद्दीन पीर जगजोत रहमतुल्ला अलैह के मजार पर आज उस बक्त अफरा तफरी मच गयी जब एक विशाल अजगर सांप को लोगो ने देखा।जैसे ही लोगो को मजार पर अजगर सांप निकलने की सूचना मिली वैसे ही लोगो की भीड़ इकट्ठा होती चली गयी। मजार के खादिम मुन्ना मुस्ताक ने बताया की आज सुबह लोगो की नज़र इस अजगर सांप पर पड़ी।करीब 10 फिट लम्बा अजगर सांप को देख लोग भयभीत हो गए।उन्होंने बताया कि लोगो की बढ़ती भीड़ के बाद अजगर मिट्टी से बने मजार के अंदर ही बने बड़े से होल में घुस गया जिसके बाद बो फिर नही निकला।
पटनासिटी में स्वर्ण व्यवसायी संघ उतरा सड़को पर/पुलिस ज्यादती और अपनी मांगों के समर्थन में किया थाना का घेराव
PATNACITY, बीते 20 अगस्त को पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र के भगत सिंह चौक स्थित जाने-माने ज्वेलरी शॉप जगमोहन लाल शिवरतन लाल दुकान में चौक थाने की पुलिस जाकर एक केस के मामले में सीसीटीवी फुटेज को देखने के लिए जाती है जहां दुकानदार ने दुकान में भीड़ की बात कहते हुए सीसीटीवी फुटेज के लिए कल आने को कहते हैं वही पुलिस के द्वारा कहा की सीसीटीवी फुटेज आपको अभी दिखाना होगा लेकिन दुकानदार ने अपनी बात दोहराते हुए उन्हें कल आने को कहा और इसी बीच बात बढ़ने लगी और दुकानदार पुलिस के बीच तू तू मैं हुई जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है वही बात इतनी बढ़ गई कि आज पटना सिटी के स्वर्ण व्यवसाई संघ पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतर गए और उन्होंने स्वर्ण व्यवसाय संघ के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए आक्रोश मार्च निकाला और पुलिस प्रशासन के दुर्व्यवहार को लेकर पटना सिटी के स्वर्ण व्यवसाई के अध्यक्ष शशि शेखर रस्तोगी ने बताया कि कोई भी पुलिस पदाधिकारी बिना अनुमति के किसी के दुकान में ना जाए ऐसा एक कानून बनाना चाहिए ।ऐसा कानून महाराष्ट्र में बना हुआ है और बिहार में भी बनाने की जरूरत है जिससे प्रशासन किसी भी दुकान में बिना अनुमति के नहीं जाए वही यह आक्रोश मार्च पटना सिटी के पानी टंकी से निकलकर चौक थाने का घिराव करते हुए पटना सिटी डीएसपी 2 और पटना सिटी asp1 को ज्ञापन सौंपा
पटना के जिस ठाकुरबाड़ी में हुआ सैंकड़ो साल बाद जन्माष्टमी वहां कान्हा के छठी पूजा पर लगा छप्पन भोग का प्रसाद।
PATNACITY, पटनासिटी, पटनासिटी के जिस ठाकुरबाड़ी में लगभग 350 सालों बाद प्रथम बार जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया उसी ठाकुरबाड़ी में आज कान्हा के छठी पूजा पर छप्पन भोग का प्रसाद उन्हें समर्पित किया गया। पटनासिटी के मालसलामी क्षेत्र के शाहदरा स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी में भगवान श्री कृष्ण के छठी पूजा पर बनारस से कलाकारों की टीम को भी बुलाया गया जिसने क़ई तरह के कृष्ण झांकियों की प्रस्तुति दी।बही इस मौके पर भव्य भंडारा का भी आयोजन किया गया जिसमें आस पास क्षेत्रो के हज़ारों लोगो को इस भंडारे में आमंत्रित किया गया था। श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी के सचिव राहुल यादव एवम अध्यक्ष अवध कुमार यादव ने बताया कि लगभग 350वर्षों बाद किसी भी तरह का कोई धार्मिक अनुष्ठान इस ठाकुरबाड़ी में हुआ है तो हमसभी ने मिलकर तय किया की इसे बृहत पैमाने पर और भव्य रूप से मनाया जाए इसलिए हमने बनारस से कलाकारों की टीम भी आज बुलाई जिसने मुरलीधर भगवान श्री कृष्ण की मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। इस दौरान करीव हज़ारों लोगो का भंडारा भी कराया गया जिसमें आस पास के क्षेत्र के लोगो के साथ क़ई गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए।बही अध्यक्ष अवध कुमार यादव ने कहा कि अब इस ठाकुरबाड़ी में प्रत्येक साल जनमाष्टमी पर भव्य आयोजन किया जाएगा। आपको बताये की यह ठाकुरबाड़ी करीव 350 वर्षों तक अतिक्रमित रहा जो लंबी लड़ाई के बाबजूद अतिक्रमणमुक्त हुआ और उसके बाद यहां किसी भी तरह का पहला धार्मिक अनुष्ठान है।
पटना में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता/देशी पिस्टल के साथ पकड़ा गया अपराधी।
पटनासिटी,पटना में चल रहे वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलताएं प्राप्त हो रही है।बीती रात की अगर बात करें तो वाहन चेकिंग के दौरान दो अपराधी पुलिस को देख भागने लगे।पुलिस उन दोनों अपराधियो का पीछा किया तो जल्ला बाले हनुमान मंदिर के पास इन दोनों अपराधियो को पकड़ लिया गया।पकड़े गए अपराधियो के पास से एक देशी पिस्टल ,एक मोबाइल और एक पल्सर बाइक की बरामदगी पुलिस ने की है।पकड़े गए दोनो अपराधियो का आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है।
पटनासिटी के मथनितल से वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया अपराधी/ देशी पिस्टल औऱ कारतूस भी बरामद।
PATNACITY,बरिय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार वाहन चेकिंग के दौरान दो विधि विरुद्ध बालक को पुलिस ने कारतूस और पिस्टल के साथ पकड़ा है।इस बावत जानकारी देते हुए मालसलामी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि कल बरिय पुलिस अधिकारी के निर्देशानुसार वाहन चेकिंग किया जा रहा था तभी क्षेत्र के मथनितल के पास दो विधि विरुद्ध बालक अपाचे मोटरसाइकिल से आ रहे थे तभी उन्होंने पुलिस को देख भागने लगे तभी उनलोगों को पकड़ लिया गया औऱ जब पुलिस ने जाँच शुरू की तब उनके पास से 2 पिस्टल,7 कारतूस,3 मोबाइल की भी बरामदगी हुई। उनसे जब पूछताछ की गई तब उनदोनो ने हथियार सप्लायर करने वाले नखास पिंड के रहनेबाला अविनाश के बारे मे बताया गया जिसके बाद अविनाश को पुलिस ने पकड़ लिया है जिसके पास से 1 देशी पिस्टल,2 मैग्जीन,5 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अविनाश के ऊपर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर उसकी आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।
देखिये पटनासिटी में अपराधी कैसे बेख़ौफ़ होकर घटना को दे रहे अंजाम/बृद्ध महिला के गले से चैन स्नेचिंग कर हो गए फरार(देखे live video)
घटना आलमगंज थाना क्षेत्र की है जहाँ एक बृद्ध महिला से अपराधियो ने चैन स्नेचिंग कर फरार हो गए।घटना के बाद पुलिस मामले की छानवीन में लग गयी है।