पानी मिलाकर बेची जा रही थी शराब, दुकान सील, सेल्समैन गिरफ्तार
*श्रीप्रकाश यादव*

चंदौली- आबकारी निरीक्षक ने नईबाजार स्थित देशी शराब की दुकान में छापेमारी की। इस दौरान दुकान में मिलावटखोरी सामने आई। इस पर दुकान को सील कर दिया। वहीं सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्रवाई से शराब के दुकानदारों में खलबली मची रही।

सकलडीहा कोतवाली के नई बाजार चौकी के समीप स्थित देशी शराब की दुकान से सेल्स मैन द्वारा शराब में पानी मिलाकर  आम लोगो को बेचा जा रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर आबकारी विभाग की टीम ने दुकान में छापेमारी की। इस दौरान 86 शीशी मिलावटी देशी शराब पकड़ी गई। जांच के बाद तत्काल मिलावटी शराब को सील करते हुए सेल्समैन में को गिरफ्तार कर लिया गया है। आबकारी विभाग की टीम ने दुकान को सील कर दिया। कार्रवाई से शराब का अवैध कारोबार करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है। जिले में कई देशी शराब के दुकानों से पानी मिलाकर अवैध शराब का कारोबार किया जाता है। बिहार बार्डर से सटा जिला होने के कारण शराब का अवैध कारोबार जोरो पर हो रहा है।

बिहार में शराब बंदी होने के कारण चंदौली जनपद से शराब की तस्करी जोरों पर हो रही है। इस संबंध में आबकारी निरीक्षक दिनेश झा ने बताया कि नई बाजार देश शराब की दुकान से पानी मिलाकर शराब बेचने की शिकायत मिल रही थी, जिसपर छापेमारी की गई तो 86 शीशी मिलावटी शराब पाई गई। तत्काल सेल्समैन नंदलाल गुप्ता को हिरासत में लेकर निहित धाराओं में जेल भेज दिया गया है। इसके बाद दुकान को भी सील करते हुए नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह दुकान उर्मिला यादव के नाम से आवंटित थी, जो फिलहाल उत्तराखंड में रहती हैं। नए दुकान आवंटन तक दैनिक बिक्री के लिए दुकान के आवंटन की प्रक्रिया की जाएगी।
अधिवक्ता का आरोप, जनसूचना के तहत जानकारी मांगने पर प्रधानाध्यापक ने जला दिए सभी अभिलेख, बीएसए से करेंगे शिकायत
श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। अधिवक्ता अरुण मिश्रा ने नियामताबाद ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय परोरवां के प्रधानाध्यापक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया कि 12 अगस्त को नियामताबाद ब्लाक के कई प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों से जनसूचना के तहत जानकारी मांगी गई थी। लेकिन कंपोजिट विद्यालय परोरवां के प्राधानाध्यापक ने साजिश के तहत शार्ट सर्किट दिखाकर सभी अभिलेख जला दिए ताकि भ्रष्टाचार उजागर न होने पाए। अधिवक्ता ने बीएसए से मामले की शिकायत करने की बात कही है।

सिविल कोर्ट चंदौली के अधिवक्ता अरुण मिश्रा का आरोप है कि कंपोजिट विद्यालय परोरवां में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है। जनसूचना के तहत सूचना न देनी पड़े इसलिए विगत चार सितंबर को फर्जी शार्ट सर्किट दिखाकर सभी अभिलेख जला दिए गए। अधिवक्ता का कहना है कि अन्य विद्यालय भी ऐसा ही कुछ कर सकते हैं, जिनसे जनसूचना मांगी गई है। कहा कि बीएसए से शिकायत कर इस प्रकरण की जांच की मांग करेंगे।
जिला पंचायत के आलीशान भवन पर प्रशासन चलेएगा बुलडोजर ,तालाब की जमीन पर मकान निर्माण का आरोप
चन्दौली /जनपदकेसकलडीहा तहसील अंतर्गत पपौरा गांव में जिला पंचायत सदस्य के आलिशान मकान पर प्रशासन द्वारा बुल्डोजर चलाकर जमींजोद किया जायेगा।गुरूवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा ने उक्त कार्रवाई के क्रम में तालाब पर अवैध रूप से बने आलिशान भवन को गिराने व क्षतिपूर्ति का आदेश पारित किया है।एसडीएम के इस कार्रवाई से अवैध अतिक्रमणकारियों में खलबली मची है।


चहनियां क्षेत्र के पपौरा गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ तत्कालीन ज्वाइंट मजिस्टे्रट/एसडीएम सकलडीहा प्रेमप्रकाश मीणा के यहां ग्रामीणों ने सरकारी तालाब की भूमि पाटकर अवैध रूप से मकान बनाने की शिकायत किया था। शिकायत पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने राजस्व की विशेष टीम भेजकर निरीक्षण कराया था। जिसमें अराजी नम्बर 536 के 0.045 एयर भूमि पर बना मकान का अधिकांश भाग तालाब की जमीन पर पाया गया।1 जून 2021 को धारा 136 के तहत उंक्त निर्माण को गिराने का आदेश पारित करते हुए टीम निर्धारित कर दी गयी। हालांकि कानूनी दाव पेंच को लेकर मामला एसडीएम न्यायाल पहुंच गया।

इसके बाद ही किसी कारणवश ज्वाइंट मजिस्ट्रेट का स्थानांतरण तत्कालीन डीएम संजीव कुमार ने चकिया कर दिया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के चकिया ट्रांसफर होने के बाद उंक्त फाइल को पुराने फाइलों के गट्ठरों में बांध दिया गया। हालांकि मुकदमों का रिकार्ड अब कम्प्यूटर में भी दर्ज होने लगा है। ऐसे मे उक्त कार्यवाही एक बार फिर से सामने आ गई।

अतिक्रमण कारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के मामले में पीपी मीणा के नक्शे कदम पर चल रहे सकलडीहा एसडीएम ने उक्त प्रकरण में सुनवाई शुरू कर दिए। लगातार कई तारीखों के बाद शासकीय अधिवक्ता की पैरवी के बाद उपजिलाधिकारी मजिस्टे्रट अनुपम मिश्रा की कोर्ट ने अराजी नम्बर 536 के 45 एयर रकबा पर बने अवैध निर्माण पर बेदखली का आदेश पारित करते हुए। क्षतिपूर्ती वसूल करने के लिए तहसीलदार को दिशा निर्देश दिए है। जिसकी जानकारी के बाद हड़कंप मचा हुआ है।

एसडीएम न्यायालय से 94 मुकदमों का हुआ निस्तारण

उपजिला मजिस्टे्रट सकलडीहा और न्यायिक न्यायालय में लगातार लंबित फाइलों के निस्तारण पर जोर दिया जा रहा है। इस क्रम में पिछले माह दायर 79 मुकदमों के सापेक्ष 94 मुकदमों पर एसडीएम कोर्ट से आदेश पारित किया है। लगातार भू माफिया और अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

सकलडीहा में भी हो सकती है अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई सकलडीहा में भी अवैध अतिक्रमणकारी भू माफियाओं केा चिन्हित कर एसडीएम कार्यालय की ओर से कार्रवाई तेज कर दिया गया है। आरोप है कि सरकारी धन का लाभ लेते हुए भू माफिया नाला और बाहा पाटकर प्लाटिंग में जुटे हुए है। जिसपर राजस्व टीम चिन्हित कर साक्ष्य जुटाने में जुट गई है।
चंदौली किशोर न्यायालय ने बाल अपचारी को दी अनोखी सजा,15 दिन के भीतर गांव में 10 पेड़ लगाने का आदेश, करनी होगी देखभाल

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। किशोर न्याय बोर्ड ने बाल अपचारी को अनोखी सजा सुनाई है। 15 दिन के भीतर अपने ग्राम पंचायत में 10 पेड़ लगाने और उनकी देखभाल का आदेश दिया है। किशोर को पौधारोपण की फोटो और ग्राम प्रधान की ओर से जारी प्रमाण पत्र बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। न्यायालय के इस फैसले की खूब चर्चा हो रही है।

एक किशोर ने चंदौली किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर लिखित तौर पर अपना जुर्म स्वीकार किया। उसने बताया कि पारिवारिक परिस्थितियों के चलते उससे अपराध हुआ है लेकिन 2023 से अब तक समाज में शांति पूर्वक अपना जीवन व्यतीत कर रहा है। प्रधान मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड संदीप कुमार और सदस्य निशात अख्तर व आराधना गुप्ता ने एक वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर किशोर को रिहा कर दिया लेकिन आदेश दिया कि उसे प्रत्येक माह प्रोबेशन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होना पड़ेगा। साथ ही 15 दिन के भीतर अपने ग्राम सभा में 10 पेड़ लगाने के साथ उनकी देखभाल भी करनी होगी। यही नहीं पौधारोपण की फोटो और ग्राम प्रधान या वार्ड सदस्य की ओर से जारी प्रमाण पत्र बोर्ड को उपलब्ध कराना होगा।
डी पी आर ओ ने आठ सफाईकर्मियों को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित
*श्रीप्रकाश यादव*

चंदौली।जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिंहा गुरुवार को एडीओ पंचायत चहनिया के पत्र पर बड़ा एक्शन लेते हुए 8 सफाईकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबित 2 सफाईकर्मियों को सकलडीहा, बरहनी व सदर विकास खंड से 3 -3 सफाईकर्मियों को निलंबन अवधि तक सम्बद्ध कर दिया।


बता दें कि सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकास खण्ड सदर ने 4 सितम्बर को पत्र के माध्यम से डीपीआरओ को अवगत कराया कि ग्राम पंचायत रामगढ़ विकास खण्ड चहनियां में स्थित परमपूज्य अघोराचार्य बाबा कीनाराम जी महराज का जन्मोत्सव बीते 1 सितम्बर से 3 सितम्बर तक (तीन दिवसीय) कार्यक्रम मनाया गया।

जिसमें जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में साफ-सफाई व्यवस्था हेतु खुशुरूद्दीन सफाई कर्मी ग्राम पंचायत गौरी की ड्यूटी लगायी गयी थी इनके द्वारा उपस्थित नही हुए जिसके क्रम मे एडीओ पंचायत सदर द्वारा 2 सितम्बर को नोटिस निर्गत करते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। सफाई कर्मी द्वारा स्पष्टीकरण न देकर अन्य सफाई कर्मियो को साथ लेकर सहायक विकास अधिकारी (पं०) विकास खण्ड सदर कार्यालय में जबाब सवाल, नेता गिरी एवं उदण्डता किया गया एवं इसके पहले भी कही अगर रोस्टर लगाया जाता है तो इनके द्वारा जनप्रतिनिधियों से दबाव डलवाकर सफाई स्थल पर नहीं पहुंचते है।

जिससे विकास खण्ड सदर में रहने से अन्य सफाई कर्मियो पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। लापरवाही किया गया। जिसपर डीपीआरओ ने सफाई कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए एडीओ पंचायत सकलडीहा को बनाया वहीं बरहनी ब्लाक से निलंबन अवधि तक सम्बद्ध कर दिया ‌।

वहीं बाबा कीनाराम मठ में साफ सफाई के लिए चहनिया विकास खंड के सिकरौराकला में तैनात सफाईकर्मी रवीन्द्र, अजगरा गांव में गौरव पाण्डेय , हिम्मत बहादुर व रजनीश यादव , पक्खोर में तैनात सफाईकर्मी विजय नारायण , रमदत्तपुर रामदेव सोनकर, पपौरा में तैनात शुत्रघ्न यादव की ड्यूटी लगाया गया था। एडीओ पंचायत के औचक निरीक्षण पर अनुपस्थित पाए गए थे।

जिसकी सूचना एडीओ पंचायत चहनिया ने पत्र के माध्यम से डीपीआरओ को अवगत कराया। डीपीआरओ ने एडीओ पंचायत के पत्र पर कड़ी कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
चंदौली में सरकारी देशी शराब की दुकान सीज, शराब जब्त मिलावटी शराब बेचने का आरोप
*श्रीप्रकाश यादव*

चन्दौली, जनपद केसकलडीहा कोतवाली अंतर्गत नई बाजार स्थित देशी शराब की दुकान पर मिलावटी शराब बेचने का मामला प्रकाश में आया।

जिसकी गुरुवार को क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक दीपक ओझा के नेतृत्व में वाराणसी प्रवर्तन विभाग की टीम ने छापेमारी किया। शराब मे मिलावट खोरी मिलने पर दुकान सीज कर दिया। वहीं दुकान में रखी दो सौ पेटी देशी शराब को जब्त कर लिया।

विभागीय छापेमारी से देशी और अंग्रेजी सरकारी दुकान संचालकों में खलबली मच गई है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चन्दौली पुलिस द्वारा शराब की अवैध तस्करी पर नियंत्रण, मिलावटी शराब की धरपकड़ की कार्यवाई लगातार जारी है जिसके क्रम में नईबाजार में देशी शराब की दुकान पर मिलावटी शराब मिलने पर दुकान को सीज करते हुए उसमे रखी दो सौ पेटी देशी शराब जब्त कर ली गई है।

आरोप था कि नईबाजार देशी शराब की दुकान पर मिलावटी शराब बेचा जा रहा है। मुखबीर की सूचना पर वाराणसी प्रवर्तन विभाग की टीम ने क्षेत्रीयी आबकारी इंस्पेक्टर दीपक ओझा के नेतृत्व में सुबह 11 बजे छापा मारा। दुकान का गहनता से जांच किया। जांच के दौरान करीब डेढ़ पेटी में मिलावट होने पर दुकान की करीब दौ सौ पेटी देशी शराब को जब्त कर दुकान को सील कर लिया गया। विभागीय छापेमारी से देशी और अंग्रेजी शराब दुकान संचालकों में खलबली मच गयी।

इस बाबत आबकारी इंस्पेक्टर दीपक ओझा ने बताया कि नईबाजार देशी शराब की दुकान में टीम के साथ छापेमारी में डेढ़ पेटी शराब में मिलावट पाया गया। दुकान की शराब की सभी पेटी को जब्त करते हुए सील करा दिया गया है। अनुज्ञापी के खिलाफ विभिन्न धारा में मुकदमा चंदौली थाने में दर्ज कराया जायेगा।

छापेमारी के दौरान आबकारी इंस्पेक्टर दीपक ओझा प्रवर्तन टीम प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार, जमशेद आलम सहित अन्य रहे।
श्री हनुमान गढ़ी सेवाश्रम ट्रस्ट के द्वारा मृतक परिवार को दी गई आर्थिक सहायता

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। क्षेत्र के नादी निधौरा गांव के निवासी एक अत्यंत गरीब असहाय परिवार स्व0 सदा राजभर की बड़ी पुत्री का बीमारी के कारण ईलाज के दौरान विगत दिनों निधन हो गया था। इसकी जानकारी मिलने पर गुरुवार को श्री हनुमानगढ़ी सेवाश्रम ट्रस्ट और फौजी भाईयों के द्वारा परिवार को आर्थिक व जरूरी सामानों को देकर सहायता दी गई।

मालूम हो कि यह परिवार बहुत ही गरीब है तथा बिटिया के ईलाज में बहुत ज्यादा पैसा लग गया, जिसके कारण इनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय हो गयी है। इस बिटिया के पिता का बचपन इसके बचपन में ही निधन हो गया है।। एक मात्र यहीं बिटिया इस घर का भरण पोषण प्राईवेट नौकरी करके करती थी। अब इस बिटिया के निधन हो जाने से यह परिवार बेसहारा हो गया है। बेटी की मां के ऊपर अपने दो बेटों व एक बेटी के पालन पोषण की जिम्मेदारियों आ गई है।

ऐसे में इस परिवार की ममद के लिए श्री हनुमान गढ़ी सेवाश्रम ट्रस्ट के तत्वाधान में क्षेत्र के फौजी भाईयों, संभ्रांत नागरिकों व नौजवान साथियो द्वारा मृतक बिटिया के क्रियाकर्म के लिए 21360 रुपए नगद एवं एक बोरी चीनी, एक टीन रिफाइन, 1 बोरा आलू एवं अन्य खाद्य सामाग्री देकर सहायता की गयी।

ट्रस्ट के संरक्षक मण्डल और नौजवान साथियों के द्वारा मृतक परिवार के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की गयी एवं उपरोक्त धनराशि व खाद्य सामाग्री देकर मृतक के परिवार की मदद की गयी। संरक्षक मण्डल द्वारा कहा गया कि मौनी महाराज जी का यहीं उद्देश्य था कि किसी भी गरीब असहाय की मदद बिना जाति-धर्म की भावना के करना चाहिए। चाहे जिस भी गॉव/क्षेत्र के गरीब असहाय परिवार हैं उनको इस तरह की मदद करने के लिए श्री हनुमान गढ़ी सेवाश्रम ट्रस्ट प्रतिबद्ध है। फौजी भाईयों, सम्भ्रान्त नागरिको व नौजवान साथियों ने सहयोग देकर यह साबित कर दिया गया है कि अभी इंसानियत हम सभी के अन्दर जिन्दा है। फौजी भाईयों ने कहा कि इस तरह के नेक कार्य के लिए हम सदैव सहयोग करते रहेंगे।

इस अवसर पर कमला पाण्डेय, राजनाथ पहलवान, नथुनी यादव, बरसाती मास्टर, छोटे लाल, मनोज, सत्येन्द्र मास्टर, अमरजीत, अंकित, सुनील राजभर, जे.पी, अमित,अमिष, कल्लू, सतीश, बिट्टू, पिन्टू, आलोक प्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।

चंदौली में कार्य में लापरवाही पर दो लेखपाल निलंबित

श्रीप्रकाश यादव 

चंदौली। सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त है। जिसके क्रम में जनपद के तहसील सकलडीहा अंतर्गत गुरूवार को दो लेखपालों को अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर कार्रवाई नही करने पर और कार्य सरकार में लापरवाही बरतने पर उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने निलंबित कर दिया है। एसडीएम के इस कार्रवाई से लेखपालों ने हड़कंप मच गया है। वहीं एसडीएम ने कई और लेखपालों और अवैध अतिक्रमण कारियों के खिलाफ कार्रवाई का संकेत दिया है।

तहसील के धानापुर राजस्व क्षेत्र के नगवा में ग्राम सभा की भूमि पर अवैध अतिक्रमणकारियों द्वारा पक्का मकान बनाये जाने की शिकायत थी। जिसके खिलाफ कार्रवाई के लिये क्षेत्रीय लेखपाल चन्द्रप्रकाश त्यागी को अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया था। इसके बावजूद भी लेखपाल द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया। जबकि वीडियों कॉलिंग के माध्यम से कार्य होते दिखाया गया। वही बभनियाव रायपुर में ग्राम सभा की भूमि पर पक्का निर्माण कराया जा रहा था। जिसकी शिकायत पर क्षेत्रीय लेखपाल कपिलदेव यादव द्वारा कोई रूचि नहीं दिखाया गया। अधिकारियों की जांच आख्या रिपोर्ट पर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने दोनों लेखपालों को निलंबित कर दिया।

इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि सरकारी भूमि पर कोई भी व्यक्ति हो कब्जा करने की शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ राजस्व संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। क्षेत्रीय लेखपालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगा। आज लापरवाही पर दो लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है।

गमगीन माहौल में निकला कर्बला के 72 शहीदों के पचासे का जुलूस

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली। हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के नवासे हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और कर्बला में शहीद 72 शहीदों की शहादत को याद करते हुए मंगलवार को अंजुमन जव्वादियां की ओर से मखदुमाबाद लौंदा गांव में पचासे के मौके पर उनको खिराज-ए-अकीदत (श्रद्धांजलि) पेश की गई। हर साल की तरह साल भी शोहदाये कर्बला की याद में अंजुमन जौव्वादियां की जानीब से 199 वां पचासा मनाया गया। जिसमें मंगलवार को बाद नमाज असर अलम का जुलूस उठाया गया। अलम में अलग-अलग किस्म के बड़े व छोटे कई झंडे लेकर लोग चल रहे थे।

अलम को पूरे सम्मान के साथ कोट स्थित मखदुमशाह बाबा के नीम के पेड़ पर झुकाकर चौक दरवाजे रखा गया। इशा बाद रात 9 बजे मरहूम सगीर दादा के दरवाजे स्थित ताजियां पर फातेहा हुई जिसमें मोमिनो ने अपनी मन्नतें और दुआएँ मांगी। उसके बाद अंजुमन जव्वादियां के अजादार ताजिया लेकर इमाम चौक पर आये वहां शब-ए-बेदारी की महफिल सजी जिसमे अंजुमन गुलेमाने शैरीकतुल हुसैन लखनऊ, अंजुमन गुलशने अब्बास शाहगंज जौनपुर, अंजुमन सदाये हक अहलेसुन्नत कटेसर रामनगर चन्दौली, अंजुमन अहलेसुन्नत गुलामाने मुस्तफा शकुराबाद चन्दौली व अंजुमन हैदरी सैयदराजा, सुदांव चंदौली ने नौहा व ख्वानी सीना जनी करके गम का इजहार किया। नेजामत शहंशा मिजार्पुरी, मायल चन्दौलवी व हाजी नुरूल हक ने किया।

जुलूस के दौरान परवेज अहमद लाडले के सौजन्य से चिकित्सा शिविर आयोजन किया किया, जिसके सैम हॉस्पिटल जनपद चंदौली के विशेषज्ञ डा गजफर इमाम अपने पूरी टिम के साथ लगभग सैकड़ो मरीजो का जाँच किया तथा इलाज के लिए मुफ़्त दवाईया दी गई। इस दौरान बीपी, सुगर, हृदय रोग, चर्म रोग सहित अन्य बीमारियों का इलाज किया गाय। वही बुधवार को बाद नमाज जोहर से कमेटी अंजुमन जौव्वादियां की तरफ से साहेबयाज परवेज अहमद लाडले, अरशद जमाल (पप्लू), तमशीर मिल्की सिब्बल ने नौहां पढ़ा।

वहीं पूरे गाँव का भ्रमण कर एक बड़ा जुलूस निकला, जिसमें युवाओं द्वारा जंजीर व बिलेट का मातम किया गया। मगरीब बाद इमामबाड़े पर पहुंचने के बाद जुलूस को ठंडा किया गया। इस दौरान गांव में जगह-जगह पानी शरबत और खाने पीने का इंतजाम अहलै बैत से मोहब्बत करने वालों ने किया था। जुलूस शुरूआत से ठंडा होने तक प्रशासन का बड़ा सहयोग रहा। अलीनगर इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा व लौंदा प्रभारी चौकी इंचार्ज बृजेश सिंह मय फोर्स के साथ मौजूद दिखाई दिये। जुलूस में खुर्शीद प्रधान, आसिफ इकबाल, असरफ जमाल राजू, तुफैल अहमद, फरहान अहमद, मेराज अहमद नन्हे, डा तारीक अली, मोजीब मिल्की, शेख क्यामुद्दीन, वसीम अहमद कादरी, सरवर अली, इर्शाद अहमद, सद्दाम हुसैन, मो इंसाफ, अजीम पिंटू, अल्फाज अहमद राजू,आदि मौजूद रहे।
अज्ञात वाहन ने स्कूटी में मारी टक्कर, मां-बेटे की मौत, पोता घायल

*श्रीप्रकाश यादव*


चंदौली। अलीनगर थाना के बिलारीडीह के पास बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इसमें स्कूटी सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पोता गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना के बाद पहुंची पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।


नेगुरा गांव निवासी लालबहादुर मौर्या (40 वर्ष) अपनी मां नगीना देवी (70 वर्ष) और पुत्र शिवम मौर्य (8 वर्ष) को स्कूटी से लेकर वाराणसी से गांव जा रहे थे। जैसे ही बिलारीडीह के समीप पहुंचे, तभी हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई।

वहीं गंभीर चोट लगने की वजहसे नगीना व लालबहादुर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल बालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी रही।