अंबेडकर नगर: होश से करें सोशल मीडिया पर पोस्ट..नही तो...पुलिस की गठित हुई टीम
अम्बेडकरनगर।
अगर आप सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं और जोश में होश न खोएं,जिले की पुलिस सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने,धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने,विशेष जाति-धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पर पैनी नजर रखेगी,ऐसा करने वालों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा,किसी की भावना को न आहत करें न ही किसी पर कुछ गलत कमेंट ही शेयर करें।
एसपी डा कौस्तुभ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि किसी भी पोस्ट को करने पहले से एक बार फैक्ट चेक जरुर कर रहे क्या जो हम पोस्ट कर रहे है वो तथ्य कहा तक सही है,इसके लिए एसपी ने सीओ सिटी के नेतृत्व मे सोशल मीडिया सेल की टीम का गठन किया है, कोई सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने,धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने,जाति विशेष व धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने, भड़काऊ ऑडियो-वीडियो के आदान-प्रदान करने के अलावा राजनीतिक कमेंट करने से पहले एक बार फैक्ट चेक जरुर करें।
सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए सोशल मीडिया निगरानी सेल गठित की गयी है इसकी निगरानी सीओ सिटी देवेंद्र मौर्य करेगें..
इस दौरान एएसपी विशाल पाण्डेय सीओ टाण्डा शुभम् कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
Sep 03 2024, 11:13