कस्बे में सरेशाम पुरानी रंजिश में दो गुटों में मारपीट

  

खजनी गोरखपुर।थाने की उनवल चौकी क्षेत्र के उनवल कस्बे में आज शाम लगभग 7 बजे वार्ड संख्या 4 के शांतनु पुत्र राम सिंह वार्ड ने अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ भोलू यादव निवासी उनवल रेहार टोला को बाजार में 2-3 थप्पड़ मार दिए और मौके से भाग निकले,जिसकी जानकारी मिलते ही भोलू यादव ने कुछ देर बाद अपने 5-6 साथियों के साथ बदला लेने के इरादे से बाजार में घूम रहे थे इस बीच शांतनु यादव का बड़ा भाई भाजापा नेता व्यास यादव बाइक से बाजार में आ गया। व्यास यादव को देख कर भोलू के समर्थकों ने हमला कर दिया तथा डंडे और लात घूंसों से बुरी तरह से मारपीट कर भाग गए।

 व्यास यादव ने बताया कि हमारे चाचा विश्वनाथ यादव से पुरानी रंजिश चल रही है, उनके इशारे पर बीते कई दिनों से कुछ लोग पीछे पड़े हुए थे, हमें घेर लिया और डंडे लात घूंसों से मारकर अधमरा कर दिया तथा कीमती मोबाइल और सोने की चेन खींच कर भाग गए।सरेशाम हुई मारपीट की घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने रोष जताया है और कहा है कि उनवल चौकी पर महिनों से किसी चौकी का प्रभारी की नियुक्ति नहीं हुई है। थाने के एसआई सत्यदेव के सहारे उनवल चौकी का काम चल रहा है। पुलिस शाम को भीड़ के समय बाजार में गश्त नहीं करती ऐसे में किसी दिन बड़ी घटना हो सकती है।

जमीन पर कब्जे में को लेकर दो पक्षों में मारपीट,अमेठी में जमकर चले लाठी डंडे और ईंट पत्थर

अमेठी के रामगंज थाना क्षेत्र में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडे और ईंट पत्थर चलने लगे। मारपीट में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल ये पूरा मामला रामगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव का है। जहां शनिवार को जमीन पर कब्जे को लेकर कुछ लोग जेसीबी के साथ मौके पर पहुंचे और कब्जा करने में जुट गए। तभी दूसरे पक्ष के भी कई लोग आ गए, जिसके बाद दोनों पक्षों में तूतू मैं मैं के बाद मारपीट शुरू हो गई।

मारपीट में दोनो पक्षों में लाठी डंडे और ईंट पत्थर चलने लगे।इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया। दोनों पक्षों में विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पूरे मामले पर रामगंज एसएचओ अजयेंद्र पटेल ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि वीडियो रायपुर रामगंज के रहने वाले रमेश चंद्र जायसवाल और रामपुर गांव निवासी जयराम यादव के बीच जमीन पर कब्जे को लेकर शनिवार हुई मारपीट का है। मामले में रमेश चंद्र की तहरीर पर जयराम, बृजेश सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं ने अपनी प्रतिभा से देश को दिलाया पहचान-मंत्री

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली। तीस साल पूर्व वर्ष 1994 में सकलडीहा पीजी कॉलेज से छात्र संघ अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद सोमवार को पहली बार कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय पहुंचे. जहां अपने गुरूजनों का सम्मान करते हुए छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरण किया. साथ ही कॉलेज के विकास और समस्या के निदान का भरोशा दिया. इस दौरान कॉलेज प्रशासन और छात्र छात्रों ने मालाफूल और अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि युवाओं ने अपनी प्रतिभाओ से देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाया है.राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है. युवा ही देश को बदल सकता है. बशर्ते युवाओं को सकारात्मक सोच के साथ अपनी प्रतिभा का उपयोग करना होगा. आज की युवा पीढ़ी ऊर्जा से भरी हुई है. युवा अपनी सोच का विस्तार करे और अपने हित के साथ देश हित की भी सोचे तो हमारा देश दुनिया में अपनी पताका फहरायेगा. आज हमारे यहां न प्रतिभा की कमी है और न ही बौद्धिकता की, बस अपनी ऊर्जा को सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र निर्माण के लिए रूपांतरित करना है।

उन्होनें आगे कहा कि देश और प्रदेश सरकार शिक्षण संस्थान और शिक्षा को लेकर गम्भीर है यही कारण है कि युवाओं को टैबलेट जैसी सुविधाएं प्रदान की जा रही है. वही कॉलेज प्रशासन से वादा किया कि हमें जो भी प्रस्ताव मिला है उससे भी आगे बढ़कर विद्यालय के लिए कार्य किया जाएगा।

इसके पूर्व महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को 362 टैबलेट वितरण किया गया. कार्यक्रम में महाविद्यालय प्रशासन और छात्र नेताओं ने मंत्री का जोरदार स्वागत किया. अन्त में महाविद्यालय और खेल ग्राउंड में जलभरॉव की समस्या दूर कराने के लिए जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे को अवगत कराया। इस दौरान पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य शिवमंगल बियार, प्रो.शमीम राईन, प्रो.पवन कुमार ओझा, डा. राजेश यादव सहित अन्य रहे।

मंत्री का राजनीतिक शुरूआत

कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर का राजनीतिक शुरूआत 1994 में सकलडीहा पीजी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद से हुई. यही से राजनीति शास्त्र में एमए की डिग्री हासिल किया. जिसका श्रेय महाविद्यालय के गुरूजनो को दिया।मंत्री ने कहा कि मुझे यकीन नहीं था कि मैं यहां तक पहुंच पाउंगा। महाविद्यालय हमारे लिए मंदिर और यहां के शिक्षक देवता है।

जाति जनगणना समाज को जोड़ेगी, बांटेगी नहीं : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव

लखनऊ। जाति जनगणना सामाजिक न्याय का रास्ता है, जाति जनगणना सबका साथ, सबका विकास का रास्ता है। जाति जनगणना समाज को जोड़ेगी, बांटेगी नहीं। समाज को तोड़ने वाले अगर कहते हैं कि जाति जनगणना से समाज में दूरियां पैदा होंगी, तो ये वही कहावत है कि 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। यह बातें लखनऊ में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कही।

उन्होंने भाजपा सरकार पर प्रदेश में इन दिनों बहराइच में आदमखोर भेड़ियों के हमले और पश्चिम के बिजनौर गुलदार के आंतक को लेकर हमला बोला। उन्होंने बिना नाम लिए बहराइच में भेड़ियों की दहशत को लेकर कहा कि विधायक बंदूक लेकर घूम रहे हैं। विभाग उनके पास, सरकार उनकी है उसके बाद भी लोग सुरक्षित नहीं है। किसान खेत में नहीं जा पा रहा है, बच्चे तक सुरक्षित नहीं है आखिरकार सरकार कर क्या रही है?

अखिलेश ने 69000 शिक्षक भर्ती मामले में निशाना साधते हुए कहा कि पहले तो हक मारना। जब उन्हें न्यायालय के माध्यम से उनके हक मिलने का रास्ता मिल जाए तो उसमें भी रोड़ा अटका रहे हैं। 69 हजार वाले बच्चे किसी की भी नौकरी नहीं छिनना नहीं चाहते हैं। नौकरी मिली और नौकरी छिनी गई तो ये सरकार और उनके लोगों ने षड्यंत्र कर किया है। इसके लिए सरकार जिम्मेदार है उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का और कोई नहीं।

सीएम योगी केडीसिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित मोहन बागान और ईस्ट बंगाल फुटबॉल मैच देखने पहुंचे

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में पिछले दस वर्षों में खेल और खेल गतिविधियां तेजी के साथ आगे बढ़ी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया के माध्यम से जहां खेल कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है, वहीं उनकी प्रेरणा से प्रदेश ने इनके साथ जुड़कर के इसे एक नई दिशा देने का कार्य किया है।

इसी के तहत प्रदेश में 57 हजार ग्राम पंचायतों में एक-एक खेल का मैदान बनाया जा रहा है। इसके अलावा 825 विकासखंडों में एक-एक मिनी स्टेडियम और सभी 75 जनपदों में एक-एक स्टेडियम बनाने का काम प्रगति पर चल रहा है। भारतीय फुटबॉल संघ की अपेक्षा के अनुसार प्रदेश में एक हजार फुटबॉल के खेल के मैदान भी विकसित किए जाएंगे। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मुख्यमंत्री कप के तहत केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित मोहन बागान और ईस्ट बंगाल फुटबॉल मैच से पहले कही। वह कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में माैजूद थे।

प्रदेश में 5 सौ से अधिक खिलाड़ियों को अब तक दी जा चुकी है सरकारी नौकरी

सीएम योगी ने कहा कि फुटबॉल संघ ने सभी जनपद और 18 मंडल में एक-एक स्टेडियम फुटबॉल के लिए समर्पित करने की अपेक्षा की है। हम उन्हें बता दें कि सरकार भी यह चाहती है ताकि खेल और खेलकूद की गतिविधियां आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि हमेशा खेल जगत में उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद और हॉकी के मशहूर खिलाड़ी केडी सिंह बाबू उत्तर प्रदेश की ही माटी के सपूत थे। इस स्टेडियम का नाम भी केडी सिंह बाबू के नाम पर ही रखा गया है। यही नहीं उत्तर प्रदेश ने फुटबॉल की दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, एशियाड, वर्ल्ड चैंपियनशिप आदि में पदक जीतने वाले 500 से अधिक खिलाड़ियों को सीधी भर्ती के माध्यम से अलग-अलग सेवा में सरकारी नौकरी दे चुकी है। सरकार इसे आगे भी जारी रखेगी। सीएम योगी ने कहा कि पेरिस के ओलंपिक में उत्तर प्रदेश के भारतीय हॉकी टीम के दो खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसमें एक भारतीय हॉकी टीम के सदस्य हॉकी खिलाड़ी ललित कुमार उपाध्याय को पिछले वर्ष ही यूपी पुलिस में डिप्टी एसपी के पद पर तैनाती दे चुके हैं। वहीं अब हॉकी खिलाड़ी राज कुमार पाल को भी यूपी पुलिस में डिप्टी एसपी के पद पर सीधी तैनाती देने जा रहे हैं।

इस अवसर पर मंत्री गिरीश यादव, भारतीय फुटबॉल संघ के अध्यक्ष कल्याण चौबे, उत्तर प्रदेश क्रीड़ा भारतीय के अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य अवनीश कुमार सिंह, पूर्व विधान परिषद सदस्य मोहसिन रजा, यूपी खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह आदि उपस्थित रहे।

हर नागरिक की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है सरकार, वन्य जीवों की दृष्टि से संवेदनशील जिले अलर्ट पर रहें : मुख्यमंत्री योगी

लखनऊ। बहराइच और सीतापुर में भेड़ियों के आतंक को लेकर सीएम योगी ने मानव और वन्य जीव संघर्ष की दृष्टि से संवेदनशील जनपदों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि सरकार हर नागरिक के जीवन की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने निर्देश दिए कि ऐसे जिले जो कि वन्य जीवों की दृष्टि से संवेदनशील हैं वहां सुरक्षा के सभी इंतज़ाम किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे जिलों में प्रशिक्षित टीम की गश्त बढ़ाई जाए। जहां आवश्यकता हो, अतिरिक्त मैनपॉवर लगाएं साथ ही, आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए।भेड़ियों के हमले से उपजी स्थितियों की सीएम ने समीक्षा

सोमवार देर शाम मुख्यमंत्री ने बहराइच, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, श्रावस्ती, मुरादाबाद, हापुड़, सीतापुर, गोंडा, मेरठ, बिजनौर और बरेली के जिलाधिकारियों, पुलिस कप्तानों तथा वन अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर हाल के दिनों में घटित तेंदुआ व भेड़िया के हमलों से उपजी स्थितियों की समीक्षा की। बैठक में वन मंत्री, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, अपर मुख्य सचिव गृह, अपर मुख्य सचिव वन, सभी एडीजी ज़ोन, मण्डलायुक्तों व जिलाधिकारियों की सहभागिता भी रही।

सीने कहा- यथाशीघ्र नियंत्रित किया जाना चाहिए,व्यापक जन जागरूकता पैदा किया जाए

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल के दिनों में प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आदमखोर भेड़िये या तेंदुए द्वारा हमले किए जाने की घटना देखने को मिली है। इससे जनहानि भी हुई है। इस स्थिति को यथाशीघ्र नियंत्रित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि वन्य जीवों को हर हाल में नियंत्रित करने, पकड़ने का प्रयास किया जाए। इसके लिए तकनीकी सहयोग भी लिया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि हर जिले की पृथक स्थिति को देखते हुए राहत एवं बचाव की अलग-अलग कार्ययोजना बनाई जाए। मुख्यमंत्री ने बिजनौर और मुरादाबाद दौरे से लौटे वन मंत्री से स्थिति की जानकारी ली और मंगलवार को पीलीभीत और लखीमपुर खीरी का दौरा करने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि वन्य जीवों के हमले की स्थिति में बचाव के लिए प्रशासन, पुलिस, वन विभाग, स्थानीय पंचायत, राजस्व विभाग क्षेत्र में व्यापक जन जागरूकता पैदा किया जाए। लोगों को सुरक्षा के उपायों के बारे में बताएं।

संवेदनशील क्षेत्रों में वन विभाग के अतिरिक्त कार्मिकों की तैनाती हो

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि संवेदनशील क्षेत्रों में वन विभाग के अतिरिक्त कार्मिकों की तैनाती करते हुए उन्हें बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर, पीलीभीत, बिजनौर सहित अन्य जिलों में लगाया जाए। उन्होंने ज्वाइंट पेट्रोलिंग बढ़ाए जाने पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी जिलों में कैंप करें। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लाइट की समस्या हो, वहां पेट्रोमैक्स की व्यवस्था भी की जाए।जनजागरुकता को महत्वपूर्ण बताते हुए मुख्यमंत्री ने इसमें मीडिया का सहयोग लेने की भी जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि जब भी कहीं ऐसी घटना हो तो मीडिया को अधिकारियों द्वारा तथ्यपरक जानकारी दी जाए। जनप्रतिनिधियों को भी तथ्यों की सही और समय पर जानकारी दें, कहीं भी अफवाह न फैलने पाए।

एम

किसानों के मुआवजे का तत्काल भुगतान की मांग को लेकर किसान न्याय मोर्चा ने की बैठक
श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली। किसान न्याय मोर्चा के पदाधिकारी एवं प्रमुख  किसानो की एक संयुक्त बैठक गंजख्वाजा स्थित जिला अध्यक्ष कृष्णकांत यादव के आवास पर सम्पन्न हुई।

बैठक में किसान न्याय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद यादव एडवोकेट ने कहा कि वाराणसी कमिश्नर द्वारा पारित पंचाट अवॉर्ड के अनुसार D.F.C.C.I.L को तत्काल भुगतान का निर्देश दिया तथा धनराशि उपलब्ध कराने के लिए अति शीघ्र धन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ।

यदि ऐसा नहीं किया गया तो कमिश्नर के द्वारा बढ़ाई गई धनराशि कब्जा तिथी 2012 से 9% ब्याज सहित भुगतान करना होगा इस बाबत जिला जज के न्यायालय में किस मुकदमा दाखिल करेंगे। इस संबंध में 30 अगस्त को नवागत अपर जिला अधिकारी ने भी D.F.C.C.I.L के परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिया कि तत्काल धन उपलब्ध कारये ताकि किसानों को अभिलंब भुगतान किया जाए। किसान न्याय मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शमीम मिल्की ने कहा कि अब कमिश्नर के आदेश और अपर जिला अधिकारी के निर्देश के बावजूद भी किसानों का भुगतान नहीं किया जाता तो किसान आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।


इस अवसर पर इंद्रजीत शर्मा, बाबूलाल यादव, श्याम बली यादव, रामविलास यादव, श्याम बली राम, राज किशोर सोनकर, सुदामा यादव, बाड़ू राम, शिवदास आदि लोगों उपस्थित थे।
अध्यक्षता कृष्णकांत यादव ने किया।
संचालन सुशील यादव ने किया।
आजमगढ़:-एनपीएस के बाद ओपीएस को शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने शुरू किया विरोध, काली पट्टी बांधकर कर्मचारियों ने किया कार्य


वी कुमार यदुवंशी,आजमगढ़। एमएमओपीएस राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु  के आह्वान पर  सोमवार से जनपद के शिक्षकों एवं कर्मचारियों यूपीएस के विरोध में काली पट्टी बांधकर कार्य करना शुरू किया। यह अभियान 2 से 6 सितंबर तक चलेगा। विजय कुमार बंधु ने समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं अधिकारियों से इसके लिए आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि 2 सितंबर से 6 सितंबर तक एनपीएस और यूपीएस के विरोध में हम लोग काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे। आजमगढ़ जनपद में अटेवा में जिलाध्यक्ष  सुभाष चंद यादव ने भी जनपद में इसके लिए आह्वान किया था। प्रदेश अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष के आह्वान पर जनपद के समस्त शिक्षकों एवं कर्मचारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में सोमवार से काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे हैं। एक तरफ जहां शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया तो दूसरी तरफ सफाई कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर सफाई कार्य किया।

जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव ने बताया कि हमें ओपीएस के अलावा किसी भी प्रकार की पेंशन मंजूर नहीं है। हम लोग प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार ओपीएस के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे। यह अभियान 6 सितंबर तक चलेगा। इसके बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
प्राचीन श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर में 7 से  मनेगा 11 दिवसीय गणपति लडडू महोत्सव: श्रीमहंत नारायण गिरी

विभू मिश्रा,गाजियाबाद। सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री दूधेश्वर गणेश लडडू महोत्सव धूमधाम व श्रद्धाभाव से मनाया जाएगा। 11 दिन तक चलने वाले श्री दूधेश्वर गणेश लडडू महोत्सव को लेकर मंदिर में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।

श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि श्री दूधेश्वर गणेश लडडू महोत्सव गणेश चतुर्थी 7 सितंबर से शुरू होगा। उस दिन मंदिर में भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा की स्थापना पूरे विधि-विधान के साथ की जाएगी। महोत्सव का समापन 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर होगा। उस दिन भगवान गणेश की भव्य शोभा-यात्रा निकाली जाएगी और प्रतिमा का विसर्जन मुरादनगर गंग नहर में दूधेश्वर घाट पर किया जाएगा। महाराजश्री ने बताया कि महोत्सव में 11 दिन तक विधि-विधान के साथ भगवान गणेश की पूजा-अर्चना होगी और गणेश स्रहसनाम का पाठ भी होगा। श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने कहा कि गणेश चतुर्थी विघ्नहर्ता और बुद्धि के देवता भगवान गणेश के जन्म का उत्सव है।

उन्हें नई शुरुआत और समृद्धि के देवता के रूप में भी पूजा जाता है। भक्त अपने प्रयासों में सफलता और अपने जीवन से बाधाओं को दूर करने के लिए भगवान गणेश से प्रार्थना करते हैं। हिंदू धर्म में सर्वप्रथम पूजा भगवान गणेश की ही होती है। कोई भी शुभ कार्य हो, सबसे पहले भगवान गणेश की ही पूजा होती है। उनकी पूजा के बिना कोई भी शुभ कार्य सफल नहीं माना जाता है।

धार्मिक दृष्टि से ही नहीं वैज्ञानिक दृष्टि से भी इसका महत्व है। भगवान गणेश बुद्वि के देवता हैं और किसी भी कार्य को बुद्धि से ही सफल बनाया जा सकता है। सबसे पहले भगवान गणेश की पूजा का अर्थ यही है कि भगवान गणेश हमें बुद्धि प्रदान करें, जिससे हमारे सभी कार्य सफल हों। श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने कहा कि इस बार भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी की तिथि का आरंभ सितंबर को दोपहर मिनट से होगा और इसका समापन 7 सितंबर को शाम  मिनट पर होगा।

इससे लोग असमंजस में हैं कि गणेश चतुर्थी कब हैं। सनातन धर्म में व्रत को उदया तिथि से रखा जाता है और उदया तिथि 7 सितंबर को नहीं है, 7 सितंबर को है। इसी कारण गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को मनाई जाएगी और उसी दिन व्रत भी रखा जाएगा।
वैभव ब्रेकर्स पर एक्सपायर डेट दूध बेचने का आरोप

अमेठी । कस्बे में खादय एवं रसद विभाग की लापरवाही के चलते एक्सपायर डेट हुए सामानो की बिक्री जोरों पर है जिसमें खाद्य सामग्री भी शामिल है। चाणक्यपुरी गली के पास स्थित वैभव बेकर्स पर एक्सपायरी डेट देने का आरोप ग्राहक द्वारा लगाया गया है। दूध एक्सपायरी डेट होने की शिकायत पर दुकानदार ग्राहक से दबंगई पर उतर आया और बिल न देकर उल्टा ग्राहक को धमकी देने लगा।

पूरा मामला अमेठी कस्बे के चाणक्यपुरी का है। जहां निवासी अनिल त्रिपाठी द्वारा रविवार की दोपहर वैभव ब्रेकर्स के यहां दूध मंगवाया गया। दूध गर्म करते ही खराब हो गया। जिसके बाद अनिल त्रिपाठी द्वारा पाउच के ऊपर छपे डेट को चेक किया गया तो दूध एक्सपायर हो चुका था। ग्राहक द्वारा तुरंत दुकानदार वैभव बेकर्स के पास जाकर शिकायत कर पैसा वापस देने या बिल देने की मांग की गई। जिस पर दुकानदार दबंगई पर उतर आया और ग्राहक को धमकी देते हुए मौके से भाग जाने के लिए कहा। वही पीड़ित ग्राहक अनिल त्रिपाठी द्वारा मामले का एक वीडियो वायरल कर प्रशासन से कार्यवाही की मांग की गई है।