बहराइच: 6 फुट की लाठी लेकर खेत जाएं किसान, एसडीएम ने भेड़िए से प्रभावित क्षेत्र का किया भ्रमण

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। नानपारा थाना क्षेत्र के बैसवारा में रात को भेड़िये के होने की सूचना पर आनन फानन अधिकारी मौके पर पहुंचे और अनाउंसमेंट कर लोगों को सचेत रहने की बात कही। एसडीएम ने किसानों को छह फुट की लाठी के साथ खेत जाने की सीख दी। नानपारा पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदुम्न कुमार सिंह, नानपारा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह, एसडीओ वन विभाग अशोक कुमार,रेंजर हरिओम श्रीवास्तव पूरे दल बल के साथ रविवार सुबह बैसवारा, पकरा देवरिया, सिसवारा का भ्रमण किया और लोगों को सतर्क रहने की बात कही है।

ग्रामीणों ने बताया कि कल रात गांव के किनारे भेड़िया को देखा गया सभी ने खदेड़ा तो गांव के बाहर भाग गया। रविवार को सुबह गांव में जब थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो सूचना मिली कि दो दिन पहले एक बछड़े पर किसी जानवर द्वारा हमला किया गया था वन विभाग की टीम ने बताया कि यह है हमला तेंदुआ द्वारा किया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भेड़िया इतने बड़े जानवर के ऊपर हमला नहीं कर सकता है।

थाना प्रभारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मोटरसाइकिल से गांव के चारों तरफ बाग बगीचों व खेतों में भ्रमण किया बैसवारा में लगे सोलर प्लांट में जाकर के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी कंगाली लेकिन उसमें किसी प्रकार का कोई भेड़िया नहीं दिखाई पड़ा वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज शाम तक क्षेत्र में पिंजरा लगवाने का काम किया जाएगा जिससे भेड़िया आएगा तो इसमें कैद हो जाएगा। अफवाह फैलाने पर केस दर्ज किया जायेगा।

ट्रेन का इंजन हुआ फेल, दो घंटे जरवल रोड में खड़ी रही ट्रेन, परेशान रहे यात्री

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। लखनऊ से गोंडा जाने वाली अवध एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन सोमवार सुबह जरवल रोड रेलवे स्टेशन पर फेल हो गया। जिसके चलते दो घंटे तक ट्रेन स्टेशन पर एक खड़ी रही। गर्मी में यात्रियों को समस्याएं हुईं। बाराबंकी से दूसरा इंजन आने के बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई।

लखनऊ गोंडा रेल प्रखंड पर मुंबई बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से चलकर बरौनी जंक्शन तक जाने वाली अवध एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन जरवल रोड रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर दो पर तकनीकी खराबी से फेल हो गया। सोमवार सुबह 5.53 बजे अवध एक्सप्रेस जरवल रोड स्टेशन पर पहुंची। स्टेशन पर ट्रेन का दो मिनट का ठहराव है। ट्रेन रुकने के बाद रवानगी के लिए सिग्नल मिला तो ट्रेन आगे नहीं बढ़ी।

चालक ने आधे घंटे तक इंजन ठीक करने का प्रयास किया, जब नहीं सही हो सका तो स्टेशन अधीक्षक शिवपाल सिंह को सूचना दी। इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। इस पर बाराबंकी की ओर से दूसरा इंजन आया। जिसे ट्रेन में जोड़ा गया। इसके बाद ट्रेन 7.46 बजे अपने गंतव्य को बरौनी के लिए रवाना हुई। इस दौरान गर्मी में यात्रियों को काफी समस्या हुई।

दो ट्रेन के समय में हुआ परिवर्तन

अवध एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन जरवल रोड रेलवे स्टेशन पर खराब हुआ। जिसके चलते उसके पीछे से आने वाली दो अन्य ट्रेन के समय में बदलाव किया गया। इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी इंतजार करना पड़ा।

गोड़हिया नम्बर-3 के ग्राम विकास अधिकारी हुए निलम्बित

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। विकास खण्ड कैसरगंज के ग्राम पंचायत गोडहिया नं0-3 में वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत आवास चयन के समय सही तरीके से लाभार्थियों का सत्यापन न करने तथा उक्त के सम्बन्ध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु खण्ड विकास अधिकारी कैसरगंज द्वारा जारी पत्रों का उत्तर न देने पर जिला विकास अधिकारी राज कुमार द्वारा सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी गुलाब सिंह को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर विकास खण्ड फखरपुर से सम्बद्ध कर दिया गया है। श्री कुमार ने बताया कि निलम्बित ग्राम विकास अधिकारी के विरूद्ध प्रस्तावित अनुशासनात्मक कार्यवाही में खण्ड विकास अधिकारी, बलहा को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

बहराइच: डीएम ने गले लगकर बंधाया ढांढस

महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच जिले के तहसील महसी अन्तर्गत थाना हरदी के ग्राम गरेठी गुरूदत्त सिंह के मजरा नव्वन गरेठी में हिंसक वन्यजीव के हमले में अंजली पुत्री कमल कश्यप आयु लगभग ढाई वर्ष की मृत्यु हो जाने के फलस्वरूप जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला ने अन्य अधिकारियों के साथ मजरा नव्वन गरेठी पहुंच कर शोक संतप्त परिजनों से भेंट कर ढांढस बंधाया तथा मौजूद अधिकारियों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। 

मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष हरदी सूरज वर्मा ने बताया कि 01 सितम्बर 2024 की देर रात्रि लगभग 03:00 बजे की घटना है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी महसी अखिलेश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपेन्द्र गौड, खण्ड विकास अधिकारी हेमन्त यादव़ व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। 

इसके उपरान्त डीएम व एसपी ने महर्षि बालार्क चिकित्सालय पहुंचकर हिंसक वन्यजीव के हमले में घायल थाना हरदी अन्तर्गत ग्राम बाराबिगहा के मौजा कोटिया निवासिनी श्रीमती कमला देवी पत्नी मोहन लाल का कुशल क्षेम पूछा तथा मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एम.एम. पाण्डेय को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिये।

आयुक्त ने तहसील महसी के वन्यजीव प्रभावित क्षेत्र का किया भ्रमण

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। आयुक्त, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा शशि भूषण लाल सुशील ने विधायक महसी सुरेश्वर सिंह के साथ तहसील महसी अन्तर्गत हिंसक जीव भेड़ियों के हमलों से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर हिंसक जीवों के हमलों में मरने वाले बच्चों के परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त की। क्षेत्र भ्रमण के दौरान आयुक्त ने ग्राम पंचायत सिसईया चूड़ामणि के मजरा कुलैला में मुख्य वन संरक्षक रेनू सिंह के नेतृत्व में वन विभाग द्वारा ड्रोन कैमरों की मदद से किये जा रहे निगरानी कार्य का जायजा लिया।

मुख्य वन संरक्षक ने आयुक्त को बताया कि हिंसक भेड़ियों का सही लोकेशन जानने हेतु गश्ती दलों द्वारा फुट प्रिन्ट खोजने के साथ-साथ आसमानों से भी ड्रोन एवं थर्मल ड्रोन कैमरों के माध्यम से सर्च आपरेशन संचालित किया जा रहा है। प्रभावित/सक्रियता क्षेत्रों में संवेदनशील स्थलों पर 08 ट्रैपिंग कैमरों के साथ-साथ सभी संभावित स्थानों पर पिजड़े भी लगाये गये हैं। वन विभाग की सक्रियता एवं अथक प्रयास के फलस्वरूप 01 माह के अन्दर 04 भेड़ियों को पकड़ा भी जा चुका है।

मौके पर मौजूद मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह ने आयुक्त को बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर हिंसक भेड़िया के हमले से प्रभावित/सक्रियता क्षेत्रों में क्रिटिकल गैप योजना अन्तर्गत चिन्हित किये गये 40 स्थानों पर सोलर स्ट्रीट लाईट तथा 10 स्थानों पर सोलर हाईमास्ट लाईट की स्थापना कराई जा रही है। प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को शौच के लिए घर से बाहर न जाना पड़े इसके लिए पंचायती राज विभाग के माध्यम से शौचालय विहीन घरों को स्वच्छ शौचालय योजना से आच्छादित किया जा रहा है। दरवाजा विहीन घरों में बहराइच वन प्रभाग के सहयोग से दरवाजे लगवाये जा रहे हैं।

इसके अलावा प्रभावित क्षेत्र के आवासहीन लोगों को आवासीय योजना से भी आच्छादित किया जायेगा।भ्रमण के दौरान आयुक्त ने मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी महसी अखिलेश कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी रूपेन्द्र कुमार गौड़, खण्ड विकास अधिकारी हेमन्त यादव, क्षेत्र में गठित टास्क फोर्स के सदस्यों, वालंटियर्स, ग्रामवासियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए सभी स्टेक होल्डर्स को निर्देश दिया कि प्रभावित क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर सतर्कता बरतते हुए क्षेत्र में गश्त करें तथा आमजन को भी जागरूक करते रहें। आयुक्त ने ग्रामवासियों से अपील की है कि वन्यजीवों के हमलों के दृष्टिगत घर के बाहर न सोये। आयुक्त ने बताया कि सभी सम्बन्धित विभाग टीम भावना के साथ प्रयास कर रहे हैं, उन्हे आशा है कि शीघ्र ही हमलावर वन्य जीव पकड़ लिये जायेंगे। भ्रमण के दौरान वन संरक्षक देवीपाटन मण्डल मनोज सोनकर, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच अजीत प्रताप सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश उपाध्याय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक में परिवार नियोजन कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया गया कि असफल नसबन्दी के प्रकरणों का मुख्य चिकित्साधिकारी स्वयं जाच करें। चिन्हित किये गये उदासीन कार्मिकों के विरूद्ध समस्त चरणबद्ध औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरान्त ही प्रकरण को शासी निकाय की बैठक में प्रस्तुत किया जाय।

क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान क्षय रोगियों को प्रदान किये जाने पोत्साहन धनराशि की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। अन्धता निवारण कार्यक्रम में लक्ष्य से कम आपरेशन व चश्मा वितरण होने पर डीएम ने निर्देश दिया कि सीएमओ व बीएसए समन्वय कर आरबीएसके टीम के परीक्षण में चिन्हित किये गये शत-प्रतिशत बच्चों को शिक्षक दिवस के अवसर पर चश्मा वितरण सुनिश्चित करायें।

स्वास्थ्य केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं को भोजन प्रदान किये जाने की प्रगति संतोषजनक न पाये जाने पर डीएम ने सबसे खराब 05 स्वास्थ्य केन्द्रों के ब्लाक एकाउण्ट मैनेजर का स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाओं की उपलब्धता की समीक्षा के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अपने-अपने क्षेत्र के हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टरों पर उपलब्ध कराई जाने वाली दवाओं की उपयोगिता की जांच करें। टीकाकरण कार्य की समीक्षा के दौरान डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिया गया कि वीएचएसएनडी दिवसों पर सम्बन्धित कार्मिकों की उपस्थिति का वीडियों कालिंग के माध्यम से सत्यापन कराया जाय। डीएम द्वारा एसएमओ को निर्देश दिया गया कि आगामी बैठक में टीकाकरण की उपलब्धि का तुलनात्मक चार्ट प्रस्तुत करें।

डीएम ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केन्द्रों में लैब से सम्बन्धित सभी उपकरणों व मशीनों को क्रियाशील रखा जाय ताकि मरीजों की जांच में किसी प्रकार की असुविधा न हो। डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि स्वास्थ्य केन्द्रों के औषधीय स्टोर में पर्याप्त मात्रा में सभी आवश्यक दवाओं की उलब्धता भी सुनिश्चित करायी जाय ताकि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को दवा प्राप्त करने में किसी प्रकार की समस्या न हो। विभिन्न कार्यक्रमों के लिए नामित नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि स्वास्थ्य केन्द्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करें तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा कर आमजन को मानक के अनुसार चिकित्सा सुविधा मुहैया कराना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, सीएमओ डॉ संजय शर्मा, सीएमएस डॉ एम.एम. पाण्डेय, डीपीएम सरजू खां, डीपीओ राज कपूर, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह सहित विभिन्न कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

बहराइच: पर्सनल आईडी पर रेल टिकट बना रहा युवक गिरफ्तार, प्रिंटर, लैपटॉप और अन्य सामान जब्त

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- रेलवे पुलिस ने उर्रा बाजार निवासी एक युवक को पर्सनल आईडी पर रेलवे टिकट बनाने के मामले में गिरफ्तार किया है। इसके विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा बाजार निवासी ध्रुव मौर्य पुत्र किशुन लाल मौर्य मोबाइल की दुकान पर रेलवे का टिकट बना रहे थे।

रेलवे पुलिस द्वारा इस पर काफी समय से नजर रखी जा रही थी। रेलवे के सहायक सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर निरीक्षक विष्णु सिंह, उप निरीक्षक धनवंत सिंह, हेड कांस्टेबल आनंद कुमार ओझा, तुलाराम, कृतेंद्र कुमार की टीम मोतीपुर पुलिस के सहयोग से उर्रा बाजार पहुंची।

इसके बाद पुलिस ने डीएम मोबाइल शाप से संचालक ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया। निरीक्षक ने बताया कि ध्रुव पर्सनल आईडी से ई टिकट बनाकर उसकी बिक्री करता था। मौके से पांच टिकट, लैपटॉप, प्रिंटर, मोबाइल बरामद किया। जिसे सीज कर दिया गया है। जबकि अभियुक्त के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

बहराइच: इस वजह से दो दिन बंद रहेगी बहराइच-गोरखपुर विशेष ट्रेन

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच: 1201 गोरखपुर से बहराइच और गोरखपुर से बहराइच आने वाली विशेष अनारक्षित ट्रेन दो दिन बंद रहेगी। ऐसे में गोरखपुर तक सफर करने वाले लोग अब परिवहन सेवा के भरोसे रहेंगे। बहराइच से गोरखपुर जाने वाली विशेष ट्रेन को एकबार फिर बंद कर दिया गया है।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मगहर खलीलाबाद चुरबे स्टेशन के मध्य आटोमेटिक सिंगनल की कमीशनिंग के परिप्रेक्ष्य में नान इंटर लॉकिंग कार्य दो दिन चलेगा। जिसके चलते तीन और चार सितंबर को गोरखपुर से बहराइच और बहराइच से गोरखपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 05131/05132 निरस्त रहेगी।

उन्होंने बताया कि कार्य पूरा होने पर पुनः विशेष ट्रेन पांच अगस्त से शुरू होने की संभावना है। ऐसे में बहराइच से गोरखपुर यात्रा करने वाले यात्री दो दिन परिवहन सेवा के भरोसे रहेंगे।

पीएम आवास योजना ग्रामीण के पात्रता/अपात्रता मानकों में हुआ बदलाव

महेश चंद्र गुप्ता*

बहराइच- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत आगामी चरण (वर्ष 2024-25 से 2028-29 तक) योजना के क्रियान्वयन में आवास प्लस-2018 की सूची में पात्र लाभार्थियो का नाम जोड़े जाने एवं पात्रता/अपात्रता का चिन्हीकरण के मानक में हुए महत्वपूर्ण बदलाव के सम्बन्ध में जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के तत्वावधान में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।

योजना के क्रियान्वयन तथा वर्हिवेशन के मानक में हुए संशोधनों की जानकारी देते हुए डीएम मोनिका रानी ने बताया कि ग्रामीण परिवारों के सभी आवास विहीन परिवार एवं शून्य, एक या दो कमरो के कच्ची दीवार और कच्ची छत युक्त मकानों में रहने वाले परिवारों को शामिल किया जायेगा। पात्र लाभार्थियों के स्वतः अंतर्वेशन के लिए निर्धारित मानक की जानकारी हुए डीएम ने बताया कि आश्रयविहीन परिवार, बेसहारा/भीख मांग कर जीवनयापन करने वाले, हाथ से मैला ढोने वाले, आदिम जनजातीय समूह तथा वैधानिक रूप से मुक्त कराए गए बंधुआ मजूदर शामिल होंगे।

इसी प्रकार अपात्रता (स्वतः बर्हिवेशन) के लिए निर्धारित नये मानकों की जानकारी देते हुए बताया गया कि मोटर चालित तिपहिया/चार पहिया वाहनों के स्वामी,यंत्रीकृत तिपहिया/चार पहिया कृषि उपकरण के स्वामी, रू. 50 हजार या उससे ऊपर के किसान क्रेडिट कार्ड धारक, वह परिवार जिसमें कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी हो, सरकार के साथ पंजीकृत गैर-कृषि उद्यमों वाले परिवार, ऐसे परिवार जिनका कोई भी सदस्य 15 हजार रूपये प्रतिमाह से अधिक कमाता हो, आयकर व व्यवसाय चुका रहे व्यक्ति तथा 2.5 एकड़ या अधिक सिंचित भूमि अथवा 05 एकड़ या अधिक असिंचित भूमि के स्वामी इस श्रेणी में शामिल होंगे।

डीएम ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत नयी स्थाई प्रतीक्षा सूची बनाने के लिये आवास प्लस 2018 की सूची में नये नाम जोड़े जायेंगे। इसके लिये पंचायत सचिव द्वारा प्रत्येक ग्राम में घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जायेगा। डीएम ने बताया कि विकासखण्डो में 04 सितम्बर, 2024 को ग्राम प्रधान, बीडीसी, पंचायत सचिव एवं सेक्टर प्रभारियों की मौजूदगी में जागरूकता गोष्ठी आयोजित की जायेगी। तत्पश्चात 05 से 12 सितम्बर 2024 तक जनपद की सभी ग्राम पंचायतो में रोस्टर के अनुसार जन जागरूकता गोष्ठी आयोजित कर जन-जन को योजना के सम्बन्ध में किये गये बदलावों की जानकारी दी जायेगी।

डीएम ने बताया कि विभिन्न स्तरों पर आयोजित गोष्ठी के माध्यम से आमजन को लाभार्थी की पात्रता/अपात्रता के विषय में हुए नवीनतम परिवर्तनों के साथ-साथ योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जायेगी तथा इससे सम्बन्धित हैण्डबिल्स का वितरण भी किया जाएगा। योजना के सम्बन्ध में लागू की गई नवीन व्यवस्था की जानकारी जन-जन तक पहुंचाए जाने के उद्देश्य से तहसीलों एवं थाना पर आयोजित होने वाले समाधान दिवसों में प्रचार-सामग्री का वितरण भी किया जायेगा।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत ग्राम पंचायत सचिव द्वारा प्रत्येक गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण लाभार्थी चयन-2024 के नाम से एक रजिस्टर रखा जायेगा। पंजिका में लाभार्थी चयन से सम्बन्धित सभी पहलूओं की जानकारी दर्ज की जाएगी तथा बीडीओ द्वारा पंजिका का अवलोकन किया जायेगा। बीडीओ द्वारा ब्लाक मुख्यालय पर ग्राम प्रधान, बीडीसी व ग्राम पंचायत सचिव के साथ बैठक कर आवास सर्वेक्षण एवं नये मानकों के सम्बन्ध में जानकारी देंगे तथा पात्रता एवं अपात्रता के मानको को ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थान पर वालराईटिंग करायी जायेगी तथा प्रचार सामग्री का वितरण भी कराया जायेगा।

सीडीओ श्री चन्द्र ने बताया कि स्वतः पात्र तथा स्वतः अपात्र के मानकों का प्रचार-प्रसार करने के लिए व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे। ग्राम पंचायत सचिव एवं बीडीओ को प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की पत्रावली रक्षित की जायेगी। सीडीओ ने बताया कि सर्वेक्षणकर्ता के रूप में ग्राम पंचायत सचिव/सरकारी कर्मचारी को ही लगाया जायेगा। सर्वेक्षण के दौरान सर्वेक्षण को सम्बन्धित के जाबकार्ड, आधार नम्बर तथा परिवार के विवरण की भी जानकारी लेनी होगी। बैठक के अन्त में डीएम ने सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए समयबद्धता के साथ सर्वेक्षण कार्य को पूर्ण करें। इस अवसर पर ब्लाकों के नोडल अधिकारी, एसडीएम, बीडीओ तथा बैंकर्स मौजूद रहे।

बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने वन्यजीव प्रभावित क्षेत्र का किया भ्रमण

महेश चंद्र गुप्ता 

  

बहराइच- अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर), उ.प्र. राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने विधायक महसी सुरेश्वर सिंह के अनुज योगेश्वर सिंह के साथ तहसील महसी अन्तर्गत हिंसक जीव भेड़ियों के हमलों से प्रभावित क्षेत्रों का सघन भ्रमण कर हिंसक जीवों के हमलों में मरने वाले बच्चों के परिजनों से भेंट कर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार, शासन व प्रशासन आपके साथ है। 

डॉ. शर्मा ने ग्रामवासियों से अपील की कि आप लोग भी पूरी तरह से सतर्क रहें। घर के बाहर बच्चों को साथ में लेकर न सोये। उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील की है कि वे भी अपने स्तर से ग्रामवासियों को जागरूक करें विशेषकर गन्ने, मक्का या धान के खेतों के आस-पास रहने वाले लोगों विशेष सर्तकता बरतने को कहा जाए क्योंकि ऐसे क्षेत्रों में हिंसक जीवों के हमलों का खतरा ज्यादा रहता है। डॉ. शर्मा ने ग्रामवासियों से अपील की कि सर्च आपरेशन में जिला प्रशासन का सहयोग करें। पुलिस, राजस्व, वन, ग्राम्य विकास व अन्य सम्बन्धित विभागों की टीमें रात दिन क्षेत्र में गश्त कर रहीं हैं शीघ्र ही हिंसक वन्य जीव पकड़ लिये जायेंगे। 

अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम सिसईया चूणामणि के मजरा कुलैला, सिकन्दरपुर के मजरा मक्कापुरवा, नकवा व सिंगिया नसीरपुर इत्यादि क्षेत्रों का भ्रमण कर मौके पर मौजूद अधिकारियों, गठित टास्क फोर्स के सदस्यों, वालंटियर्स, ग्रामवासियों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। डॉ. शर्मा ने ग्रामवासियों को बताया कि हिंसक भेड़िया के हमले से प्रभावित/सक्रियता क्षेत्रों में चिन्हित 40 स्थानों पर सोलर स्ट्रीट लाईट तथा 10 स्थानों पर सोलर हाईमास्ट लाईट की स्थापना उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा स्वीकृत दरों एवं मानक के आधार पर कराई जा रही है।

प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को शौच के लिए घर से बाहर न जाना पड़े इसके लिए पंचायती राज विभाग के माध्यम से शौचालय विहीन घरों को स्वच्छ शौचालय योजना से आच्छादित किया जा रहा है। दरवाज़ा विहीन घरों में बहराइच वन प्रभाग के सहयोग से दरवाज़े लगवाये जा रहे हैं ताकि कोई भी जीव बे-रोक-टोक घरों में प्रवेश न कर सके। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में आवासहीन लोगों को प्राथमिकता के आधार पर आवास का आवंटन भी किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, थानाध्यक्ष हरदी सूरज कुमार वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।