सुप्रिया श्रीनेत ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस नेत्री और सोशल मीडिया चेयरमैन सुप्रिया श्रीनेत ने आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता में श्रीनेत ने छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर कड़ी आलोचना की. उन्होंने आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि पिछले 8 महीनों में छत्तीसगढ़ में 600 से अधिक रेप के मामले दर्ज हुए हैं, जबकि महिलाओं के खिलाफ 3000 से अधिक अपराध हुए हैं. सुप्रिया श्रीनेत ने इन मामलों पर राज्य सरकार पर पर्दा डालने का आरोप लगाया है. उन्होंने ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लगातार आवाज उठा रही है. आधी आबादी के साथ दुष्कर्म पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी.
सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि देश की आधी आबादी सुरक्षित नहीं है, पूरा देश आक्रोशित है. आधी आबादी के लिए देश का कोई कोना सुरक्षित नहीं है. कितने निर्भया चाहिए इस देश को, कब सत्ता का संरक्षण खत्म होगा. इससे अछूता छत्तीसगढ़ भी नहीं रहा है. राजधानी रायपुर के बस स्टैंड में दुष्कर्म, भिलाई में छोटी बच्ची के साथ, रायगढ़ में आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म हुआ, यह सभी समाज और पुरुषों पर धब्बा है. लेकिन सरकार लीपा पोती में जुट जाती है. सरकार में बैठे सत्ताधीश क्या महिला बेटियों के साथ खड़े हैं? हमेशा आरोपियों को संरक्षण मिलता है. पीड़ित महिलाओं को दर-दर भटकना पड़ता है, अब एक नया चलन शुरू हो गया है कि पीड़ितों को एफआईआर दर्ज करवाने के लिए आंदोलन करना पड़ेगा.
सुप्रिया श्रीनेत के आरोपों पर भाजपा का पलटवार
सुप्रिया श्रीनेत के सरकार पर लगाए गए आरोपों पर भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने पलटवार किया है. केदार गुप्ता ने सुप्रिया श्रीनेत पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें कंगना रनौत के मंडी से चुनाव लड़ने को लेकर किए गए पोस्ट पर, राधिका खेड़ा के मसले पर, मनु शर्मा ने जो तंदूर कांड किया और जेसिका लाल हत्याकांड पर भी बयान देना चाहिए.
केदार गुप्ता ने कहा कि सुप्रिया श्रीनेत को भूपेश बघेल सरकार के दौरान हुए महिलाओं पर अत्याचार नहीं दिखता. भूपेश बघेल सरकार में 6 महीने में 1294 रेप की घटनाएं हुई थी और हमारी सरकार में 600 हुआ तो सुप्रिया श्रीनेत और कांग्रेस पार्टी रुदन कर रही है. हमारी सरकार अपराध पर काबू कर रही है. सूखे नशे पर भी नकेल कस रहे हैं. भाजपा की सरकार महिलाओं को सम्मान देती है.
केदार गुप्ता ने आगे कहा कि अपराध का मूल जड़ भूपेश बघेल सरकार के दौरान फला-फुला सूखा नशा का कारोबार था, उस नशे के कारोबार को हम खत्म कर रहे हैं. 11 भाजपा के कार्यकर्ताओं की भूपेश बघेल सरकार में हत्या हुई. कांग्रेस में महिलाओं का सम्मान नहीं है. सुप्रिया श्रीनेत को अपने दामन में झांक कर देखना चाहिए कि क्या-क्या दाग लगे हैं. कांग्रेस के नेता नशे का कारोबार करते हैं. भ्रष्टाचार में जेल जाते हैं और आज मुंह फाड़-फाड़ कर बोल रही हैं.
उन्होंने कहा कि अपराध का जड़ है सट्टा और सूखा नशा है. इसको हमारी सरकार खत्म करेगी. महिलाओं के खिलाफ अपराध में 15 से 20 प्रतिशत की कमी आई है. कांग्रेस पार्टी अपने अपराधों को छुपाने के लिए आरोप लगाती है.
Sep 02 2024, 18:24