सुप्रिया श्रीनेत ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस नेत्री और सोशल मीडिया चेयरमैन सुप्रिया श्रीनेत ने आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता में श्रीनेत ने छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर कड़ी आलोचना की. उन्होंने आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि पिछले 8 महीनों में छत्तीसगढ़ में 600 से अधिक रेप के मामले दर्ज हुए हैं, जबकि महिलाओं के खिलाफ 3000 से अधिक अपराध हुए हैं. सुप्रिया श्रीनेत ने इन मामलों पर राज्य सरकार पर पर्दा डालने का आरोप लगाया है. उन्होंने ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लगातार आवाज उठा रही है. आधी आबादी के साथ दुष्कर्म पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी.
सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि देश की आधी आबादी सुरक्षित नहीं है, पूरा देश आक्रोशित है. आधी आबादी के लिए देश का कोई कोना सुरक्षित नहीं है. कितने निर्भया चाहिए इस देश को, कब सत्ता का संरक्षण खत्म होगा. इससे अछूता छत्तीसगढ़ भी नहीं रहा है. राजधानी रायपुर के बस स्टैंड में दुष्कर्म, भिलाई में छोटी बच्ची के साथ, रायगढ़ में आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म हुआ, यह सभी समाज और पुरुषों पर धब्बा है. लेकिन सरकार लीपा पोती में जुट जाती है. सरकार में बैठे सत्ताधीश क्या महिला बेटियों के साथ खड़े हैं? हमेशा आरोपियों को संरक्षण मिलता है. पीड़ित महिलाओं को दर-दर भटकना पड़ता है, अब एक नया चलन शुरू हो गया है कि पीड़ितों को एफआईआर दर्ज करवाने के लिए आंदोलन करना पड़ेगा.
सुप्रिया श्रीनेत के आरोपों पर भाजपा का पलटवार
सुप्रिया श्रीनेत के सरकार पर लगाए गए आरोपों पर भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने पलटवार किया है. केदार गुप्ता ने सुप्रिया श्रीनेत पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें कंगना रनौत के मंडी से चुनाव लड़ने को लेकर किए गए पोस्ट पर, राधिका खेड़ा के मसले पर, मनु शर्मा ने जो तंदूर कांड किया और जेसिका लाल हत्याकांड पर भी बयान देना चाहिए.
केदार गुप्ता ने कहा कि सुप्रिया श्रीनेत को भूपेश बघेल सरकार के दौरान हुए महिलाओं पर अत्याचार नहीं दिखता. भूपेश बघेल सरकार में 6 महीने में 1294 रेप की घटनाएं हुई थी और हमारी सरकार में 600 हुआ तो सुप्रिया श्रीनेत और कांग्रेस पार्टी रुदन कर रही है. हमारी सरकार अपराध पर काबू कर रही है. सूखे नशे पर भी नकेल कस रहे हैं. भाजपा की सरकार महिलाओं को सम्मान देती है.
केदार गुप्ता ने आगे कहा कि अपराध का मूल जड़ भूपेश बघेल सरकार के दौरान फला-फुला सूखा नशा का कारोबार था, उस नशे के कारोबार को हम खत्म कर रहे हैं. 11 भाजपा के कार्यकर्ताओं की भूपेश बघेल सरकार में हत्या हुई. कांग्रेस में महिलाओं का सम्मान नहीं है. सुप्रिया श्रीनेत को अपने दामन में झांक कर देखना चाहिए कि क्या-क्या दाग लगे हैं. कांग्रेस के नेता नशे का कारोबार करते हैं. भ्रष्टाचार में जेल जाते हैं और आज मुंह फाड़-फाड़ कर बोल रही हैं.
उन्होंने कहा कि अपराध का जड़ है सट्टा और सूखा नशा है. इसको हमारी सरकार खत्म करेगी. महिलाओं के खिलाफ अपराध में 15 से 20 प्रतिशत की कमी आई है. कांग्रेस पार्टी अपने अपराधों को छुपाने के लिए आरोप लगाती है.

रायपुर- विष्णु भईया का घर-आंगन तीजा-पोरा त्यौहार के मौके पर महतारियों से गुलजार रहा। कोई महिला लाख की चूड़ियां बनवा रही थीं, तो कोई मेहंदी लगवा रही थी और टैटू बनवा रही थीं। तीजा-पोरा त्यौहार के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बड़े भैया ने उन्हें बड़े प्यार से अपने घर बुलाया था। रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास उन्हें अपने मायके जैसा लग रहा था। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस मौके पर सपत्नीक पूरे विधि-विधान से शिव-पार्वती की पूजा की और नंदी की पूजा-अर्चना की।



रायपुर- छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में स्कूली एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का श्री गणेश पोला पर्व की पूर्व संध्या पर पोस्टर विमोचन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में मुख्यमंत्री निवास में आयोजित की गई।
रायपुर- राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से छत्तीसगढ़ लोक आयोग के प्रमुख लोकायुक्त इंदर सिंह उबोवेजा (सेवानिवृत्त जस्टिस) ने सौजन्य मुलाकात कर आयोग की गतिविधियों की जानकारी दी।
रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के राजधानी रायपुर स्थित निवास में आज छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार तीजा, पोरा धूमधाम से मनाया गया। ‘विष्णु भैया संग तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार’ के भव्य आयोजन में शामिल होने मुख्यमंत्री निवास में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची। तीजा-पोरा, महतारी वंदन तिहार के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश की 70 लाख माता-बहनों के खाते में महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त के रूप में एक-एक हजार रूपए की राशि का भुगतान ऑनलाईन डीबीटी मोड के जरिए किया। महतारी वंदन योजना के तहत आज सातवीं किश्त में 70 लाख महिलाओं को 653 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया। इसे मिलाकर अब तक 4578 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है।






रायपुर- छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर सियासत गरमा गया है. इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने आज प्रेसवार्ता में राज्य सरकार पर महिला सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछले 8 महीनों में छत्तीसगढ़ में 600 से अधिक रेप के मामले दर्ज हुए हैं, जबकि महिलाओं के खिलाफ 3000 से अधिक अपराध हुए हैं. उन्होंने राज्य सरकार पर इन मामलों को छिपाने का आरोप भी लगाया. वहीं सुप्रिया श्रीनेत के आरोपों पर भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें केवल दूसरों पर उंगली उठाने की आदत है, जबकि अपने ही दल के नेताओं के कृत्यों पर वे मौन रहती हैं. हमारी सरकार अपराध पर काबू करने का काम कर रही है.
रायपुर- राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती क्षेत्र में वर्षों से चल रहे गांजे के अवैध कारोबार के खिलाफ अब लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. इलाके में लगातार बढ़ रही लूटपाट और मारपीट की घटनाओं से परेशान सैकड़ों स्थानीय निवासियों ने देर रात पुरानी बस्ती थाने का घेराव कर दिया. इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि पुलिस इन अवैध गतिविधियों को संरक्षण दे रही है.
रायपुर- मेजर ध्यानचंद स्मृति राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी क्रीड़ा भारती की ओर से देशव्यापी खेल सप्ताह का आयोजन किया रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी 29 अगस्त से खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। आज देवेंद्र नगर स्थित बालाजी विद्या मंदिर में राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के 21 जिलों से आए 300 खिलाड़ी शामिल हुए।

बिलासपुर- कोटा में टीकाकरण के बाद दो मासूमों की मौत मामले की जांच के लिए सरकार ने राज्य स्तरीय समिति का गठन किया है. रायपुर से 5 सदस्यीय जांच टीम आज बिलासपुर पहुंची है और मामले की तहकीकात में जुटी है. वहीं इस घटना को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ा निर्णय लिया है. राज्य स्तरीय जांच पूरी होने तक उस बैच की वैक्सीनेशन को बंद करा दिया है.
Sep 02 2024, 18:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.2k