cgstreetbuzz

Sep 02 2024, 17:59

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री निवास में किया गौ विज्ञान परीक्षा के पोस्टर का विमोचन

रायपुर-  छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में स्कूली एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का श्री गणेश पोला पर्व की पूर्व संध्या पर पोस्टर विमोचन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में मुख्यमंत्री निवास में आयोजित की गई।

परीक्षा आयोजन की जानकारी देते हुए प्रांत संयोजक इरन्ना सपारे एवं प्रांत परीक्षा प्रमुख सुबोध राठी ने बताया कि विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर आयोजित यह परीक्षा 11 दिसंबर गीता जयंती के दिन पूरे प्रांत में एक साथ होगी। पूरे प्रदेश में 5 लाख विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षाओं में हर श्रेणी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को 12 जनवरी को आयोजित प्रदेश स्तरीय गौ सेवा संगम कार्यक्रम में पुरुस्कृत किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य स्कूली एवं कॉलेज के विद्यार्थियों के बीच गाय के प्रति प्रेम भाव जागृत करना है। साथ ही वर्तमान पीढ़ी को गाय का धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व समझाना है। आज एक बहुत बड़ी पीढ़ी गाय से विमुख है जिसके कारण कहीं ना कहीं समाज गोपालन से विमुख हो रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप गाय सड़कों पर है। गायों के सड़कों पर आने से रोज सैकड़ों सड़क दुर्घटनाएं घट रही है, जिसमें न सिर्फ गोवंश अपितु इंसानों की भी लगातार मौत हो रही है। गायों का स्थान किसान का घर है न की सड़क। गाय सिर्फ किसान के घर ही सुरक्षित रह सकती है।

उन्होंने बताया कि गाय के सभी विषयों को लेकर आने वाले 5 महीने व्यापक जन जागरण अभियान संस्था के द्वारा चलाया जाएगा। इस अभियान में परीक्षा के साथ साथ, स्कूलों में गाय के महत्व की प्रदर्शनी, सेमिनार, व्याख्यान, गौ सेवा संगम सहित विविध आयोजन किए जाएंगे। इस आयोजन के माध्यम से प्रदेश के घर घर संपर्क कर गौमाता का महत्व समाज को बताया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अभियान के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए प्रदेश जनों से इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा जुड़कर सहयोग करने का आग्रह भी किया है। इस अवसर पर पूरे प्रदेश के आए हुए गौसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

cgstreetbuzz

Sep 02 2024, 17:22

राज्यपाल और मुख्यमंत्री से प्रमुख लोकायुक्त इंदर सिंह उबोवेजा ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर-    राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से छत्तीसगढ़ लोक आयोग के प्रमुख लोकायुक्त इंदर सिंह उबोवेजा (सेवानिवृत्त जस्टिस) ने सौजन्य मुलाकात कर आयोग की गतिविधियों की जानकारी दी।

cgstreetbuzz

Sep 02 2024, 17:16

‘विष्णु भैया संग तीजा-पोरा, महतारी वंदन तिहार’ का भव्य आयोजन, मुख्यमंत्री निवास में धूमधाम से मनाया गया छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार तीजा, पोरा

रायपुर-    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के राजधानी रायपुर स्थित निवास में आज छत्तीसगढ़ का पारंपरिक त्योहार तीजा, पोरा धूमधाम से मनाया गया। ‘विष्णु भैया संग तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार’ के भव्य आयोजन में शामिल होने मुख्यमंत्री निवास में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची। तीजा-पोरा, महतारी वंदन तिहार के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश की 70 लाख माता-बहनों के खाते में महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त के रूप में एक-एक हजार रूपए की राशि का भुगतान ऑनलाईन डीबीटी मोड के जरिए किया। महतारी वंदन योजना के तहत आज सातवीं किश्त में 70 लाख महिलाओं को 653 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया। इसे मिलाकर अब तक 4578 करोड़ रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ कर महिलाओं को पोषण माह की शपथ भी दिलाई। श्री साय ने मुख्यमंत्री निवास से सुपोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं राष्ट्रीय पोषण माह के पोस्टर का विमोचन भी किया। कार्यक्रम के आरंभ में मुख्यमंत्री श्री साय ने अपनी धर्मपत्नी कौशल्या साय के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में तीजा मनाने आईं माता, बहनों को तीजा की बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह बहुत खुशहाली का अवसर है। मेरे बुलावे पर प्रदेश के सभी जिलों से बहनें यहां आईं हैं, मैं आप सभी का स्वागत करता हूं। तीजा में सुहागन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु जीवन की कामना लेकर शिव-पार्वती की पूजा करती हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा आज पोरा तिहार है, जो छत्तीसगढ़ की परम्परा में किसानों और पशु प्रेम को समर्पित है। इसके साथ ही तीन दिन बाद तीजा है, जो सुहागिनों के लिए सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार माता पार्वती ने भगवान शंकर के लिए तीजा का कठिन व्रत किया था। आज हमने माता, बहनों को महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त जारी कर दी है। हम हर माह के पहले हफ्ते में महतारी वंदन योजना के अंतर्गत एक-एक हजार रूपए का अंतरण उनके खातों में करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के रास्ते पर चलते हुए राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के चंहुमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री ने इस भव्य आयोजन के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनकी पूरी टीम को बधाई दी।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने उद्बोधन में कहा आज हमारे मुख्यमंत्री विष्णु भैया ने त्यौता देकर हमें तीजा, पोरा मनाने अपने घर पर बुलाया है। तीजा, पोरा का त्यौहार छत्तीसगढ़ की परंपरा का त्यौहार है। पोरा के आते ही बहनें राह तकती रहती है कि भाई तीजा लिवाने कब आएंगे, बहनों के होठों पर मुस्कान और चेहरे पर चमक होती है। हमारे धर्म में मान्यता है कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवताः इसी मान्यता का अनुसरण करते हुए हमारी सरकार महिलाओं को हर महीने महतारी वंदन योजना की राशि जारी कर रही है।

वनमंत्री केदार कश्यप ने भी अपना सम्बोधन दिया। श्री कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुखिया ने आज हमें तीजा, पोरा के अवसर पर अपने घर आमंत्रित किया है। बड़े हर्ष का विषय है कि छत्तीसगढ़ में आज विष्णु की पालनहारी सरकार है जो सभी के हित में सोचती है।

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने तीजा, पोरा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हम सभी तीजा, पोरा मनाने अपने बड़े भैया के घर आए हैं। हमारे मुख्यमंत्री जी छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पर्व तीजा, पोरा को धूमधाम से मना रहे हैं, हम सब उनका धन्यवाद करते हैं। श्रीमती राजवाड़े ने कहा प्रदेश में महतारी वंदन योजना लागू होने से महिलाओं में आत्मविश्वास जगा है।

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उपस्थित महिलाओं को तीजा पोरा की बधाई देते हुए कहा कि महिलाएं आज के दिन शंकर-पार्वती की पूजा करते हैं। महतारी वंदन योजना के अंतर्गत आज बहनों को एक-एक हजार रूपए मिल गया है, उनके चेहरे पर ख़ुशी दिख रही है। जिस तरह भगवान शंकर-पार्वती सम्पूर्ण विश्व के मंगल की कामना रखते हैं उसी तरह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सरकार हर वर्ग के लोगों का ध्यान रख रही है।

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा ने छत्तीसगढ़ के लोक कवि स्वर्गीय लक्ष्मण मस्तुरिया के गीत ’मैं छत्तीसगढ़ के माटी औ’ गाकर सुमधुर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विधायक किरण सिंह देव, अनुज शर्मा, राजेश मूणत, पुरंदर मिश्रा, गुरु खुशवंत साहेब, मोतीलाल साहू, इन्द्र कुमार साहू उपस्थित रहे।

परम्परागत ग्रामीण परिवेश में सजा मुख्यमंत्री निवास

‘विष्णु भैया संग तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार’ के लिए मुख्यमंत्री निवास की विशेष सजावट की गई थी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री निवास में परम्परागत ग्रामीण परिवेश की झलक दिखाई दी। छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों ने मुख्यमंत्री निवास में रंगारंग प्रस्तुतियां दी। मुख्यमंत्री निवास में महतारी वंदन तिहार के अवसर पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों में फुगड़ी, कुर्सी दौड और रस्सी खींच का आयोजन भी किया गया। तीजा-पोरा तिहार के मौके पर मुख्यमंत्री निवास पारंपरिक बैला गाड़ी, नंदिया-बइला और खिलौनों के साथ सुसज्जित नजर आया।

cgstreetbuzz

Sep 02 2024, 17:08

छत्तीसगढ़ में दुष्कर्म के मामले पर सियासत : कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने महिला सुरक्षा को लेकर सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
रायपुर- छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को लेकर सियासत गरमा गया है. इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने आज प्रेसवार्ता में राज्य सरकार पर महिला सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पिछले 8 महीनों में छत्तीसगढ़ में 600 से अधिक रेप के मामले दर्ज हुए हैं, जबकि महिलाओं के खिलाफ 3000 से अधिक अपराध हुए हैं. उन्होंने राज्य सरकार पर इन मामलों को छिपाने का आरोप भी लगाया. वहीं सुप्रिया श्रीनेत के आरोपों पर भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें केवल दूसरों पर उंगली उठाने की आदत है, जबकि अपने ही दल के नेताओं के कृत्यों पर वे मौन रहती हैं. हमारी सरकार अपराध पर काबू करने का काम कर रही है.

सुप्रिया श्रीनेत ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस नेत्री और सोशल मीडिया चेयरमैन सुप्रिया श्रीनेत ने आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता में श्रीनेत ने छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर कड़ी आलोचना की. उन्होंने आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि पिछले 8 महीनों में छत्तीसगढ़ में 600 से अधिक रेप के मामले दर्ज हुए हैं, जबकि महिलाओं के खिलाफ 3000 से अधिक अपराध हुए हैं. सुप्रिया श्रीनेत ने इन मामलों पर राज्य सरकार पर पर्दा डालने का आरोप लगाया है. उन्होंने ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लगातार आवाज उठा रही है. आधी आबादी के साथ दुष्कर्म पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी.

सुप्रिया श्रीनेत ने आगे कहा कि देश की आधी आबादी सुरक्षित नहीं है, पूरा देश आक्रोशित है. आधी आबादी के लिए देश का कोई कोना सुरक्षित नहीं है. कितने निर्भया चाहिए इस देश को, कब सत्ता का संरक्षण खत्म होगा. इससे अछूता छत्तीसगढ़ भी नहीं रहा है. राजधानी रायपुर के बस स्टैंड में दुष्कर्म, भिलाई में छोटी बच्ची के साथ, रायगढ़ में आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म हुआ, यह सभी समाज और पुरुषों पर धब्बा है. लेकिन सरकार लीपा पोती में जुट जाती है. सरकार में बैठे सत्ताधीश क्या महिला बेटियों के साथ खड़े हैं? हमेशा आरोपियों को संरक्षण मिलता है. पीड़ित महिलाओं को दर-दर भटकना पड़ता है, अब एक नया चलन शुरू हो गया है कि पीड़ितों को एफआईआर दर्ज करवाने के लिए आंदोलन करना पड़ेगा.

सुप्रिया श्रीनेत के आरोपों पर भाजपा का पलटवार

सुप्रिया श्रीनेत के सरकार पर लगाए गए आरोपों पर भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने पलटवार किया है. केदार गुप्ता ने सुप्रिया श्रीनेत पर हमला करते हुए कहा कि उन्हें कंगना रनौत के मंडी से चुनाव लड़ने को लेकर किए गए पोस्ट पर, राधिका खेड़ा के मसले पर, मनु शर्मा ने जो तंदूर कांड किया और जेसिका लाल हत्याकांड पर भी बयान देना चाहिए.

केदार गुप्ता ने कहा कि सुप्रिया श्रीनेत को भूपेश बघेल सरकार के दौरान हुए महिलाओं पर अत्याचार नहीं दिखता. भूपेश बघेल सरकार में 6 महीने में 1294 रेप की घटनाएं हुई थी और हमारी सरकार में 600 हुआ तो सुप्रिया श्रीनेत और कांग्रेस पार्टी रुदन कर रही है. हमारी सरकार अपराध पर काबू कर रही है. सूखे नशे पर भी नकेल कस रहे हैं. भाजपा की सरकार महिलाओं को सम्मान देती है.

केदार गुप्ता ने आगे कहा कि अपराध का मूल जड़ भूपेश बघेल सरकार के दौरान फला-फुला सूखा नशा का कारोबार था, उस नशे के कारोबार को हम खत्म कर रहे हैं. 11 भाजपा के कार्यकर्ताओं की भूपेश बघेल सरकार में हत्या हुई. कांग्रेस में महिलाओं का सम्मान नहीं है. सुप्रिया श्रीनेत को अपने दामन में झांक कर देखना चाहिए कि क्या-क्या दाग लगे हैं. कांग्रेस के नेता नशे का कारोबार करते हैं. भ्रष्टाचार में जेल जाते हैं और आज मुंह फाड़-फाड़ कर बोल रही हैं.

उन्होंने कहा कि अपराध का जड़ है सट्टा और सूखा नशा है. इसको हमारी सरकार खत्म करेगी. महिलाओं के खिलाफ अपराध में 15 से 20 प्रतिशत की कमी आई है. कांग्रेस पार्टी अपने अपराधों को छुपाने के लिए आरोप लगाती है.

cgstreetbuzz

Sep 02 2024, 16:50

राजधानी में गांजे के अवैध कारोबार के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा, थाने का किया घेराव

रायपुर-  राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती क्षेत्र में वर्षों से चल रहे गांजे के अवैध कारोबार के खिलाफ अब लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. इलाके में लगातार बढ़ रही लूटपाट और मारपीट की घटनाओं से परेशान सैकड़ों स्थानीय निवासियों ने देर रात पुरानी बस्ती थाने का घेराव कर दिया. इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आरोप लगाया कि पुलिस इन अवैध गतिविधियों को संरक्षण दे रही है.

मोहल्ले के निवासियों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं, जिससे आए दिन यहां की शांति भंग हो रही है. हाल ही में एक युवा व्यवसायी के साथ मारपीट और लूटपाट की घटना ने इस गुस्से को और भड़का दिया. हमलावरों ने न सिर्फ व्यवसायी की गाड़ी में तोड़फोड़ की,बल्कि उसकी हाथ की हड्डी भी तोड़ दी.

स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल हो सके.

cgstreetbuzz

Sep 02 2024, 16:47

राजधानी में होटलों और रेस्टोरेंट पर पुलिस सख्त, नियमों का उल्लंघन करने वाले संस्थानों पर कार्रवाई

रायपुर-   राजधानी में एसएसपी के निर्देश पर होटलों और रेस्टोरेंट्स की चेकिंग की जा रही है। देर रात खुले रहने वाले रेस्टारेंट और होटलों पर सख्ती बरती जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के विधानसभा थाना इलाके की पुलिस ने क्षेत्र की होटलों की जांच की। पुलिस को इस क्षेत्र की होटलों में देर रात तक खुले होने और अवैध और चोरी-छिपे तरीके से ग्राहकों को शराब पिलाने की सूचना मिल रही थी। इस पर ऐक्शन लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की। प्रतिष्ठानों के मैनेजर और कर्मचारियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।

बता दें कि राजधानी में बढ़ते क्राइम के बीच बीती देर रात अचानक एसएसपी गश्त पर निकले थे। इस दौरान उन्होंने शहर के कई प्रमुख थानों का निरीक्षण किया था। एसएसपी ने थाना माना, गंज, क्राइम ऑफिस और सिविल लाइन थानों का दौरा कर नाइट पेट्रोलिंग, पंडरी बस स्टैंड और अन्य चेक पॉइंट्स का जायजा लिया था।

विशेष टीम ने समय से अधिक देर तक खुले रहने वाले बार और रेस्टोरेंट्स को चेक किया और कई होटल और रेस्टोरेंट्स, जिनमें फ्लोरेंस, शीतल जूक, देशी ठाट, एफटीबी, और स्काई लाउंज शामिल हैं। इस सभी के मैनेजर और अन्य को अवैधानिक गतिविधियों में पाए जाने पर थाने लाकर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट और अन्य प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी। कार्रवाई के दौरान सीएसपी सिविल लाइन अनुराग झा और सीएसपी आजाद चौक अमन झा पुलिस बल के साथ देर रात तक चेकिंग करवाते रहे थे।

cgstreetbuzz

Sep 02 2024, 15:19

क्रीड़ा भारती ने योग खिलाड़ियों के साथ मनाया खेल दिवस, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 21 जिलों के 300 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
रायपुर-    मेजर ध्यानचंद स्मृति राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी क्रीड़ा भारती की ओर से देशव्यापी खेल सप्ताह का आयोजन किया रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी 29 अगस्त से खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। आज देवेंद्र नगर स्थित बालाजी विद्या मंदिर में राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के 21 जिलों से आए 300 खिलाड़ी शामिल हुए।

प्रतियोगिता का शुभारंभ भगवान हनुमान और स्व. मेजर ध्यानचंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। उक्त आयोजन में जी. स्वामी (अध्यक्ष, आंध्र एसोसिएशन और समाज सेवी), उमेश ठाकुर (व्या.शि., बालाजी विद्या मंदिर) और नुरेन्द्र कुम्हार (प्रांत युवा प्रमुख, क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़) अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही मोहित साहू (क्रीड़ा भारती रायपुर महानगर) ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मान. रुस्तम सारंग (अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती रायपुर महानगर) और वीरेंद्र देशमुख (मंत्री, क्रीड़ा भारती रायपुर महानगर) के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम ने सफल स्वरूप लिया।

विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

बता दें कि यह प्रतियोगिता चार आयु वर्ग 14 वर्ष से कम, 14+ से 18 वर्ष, 18+ से 28 वर्ष और 28+ वर्ष से अधिक में बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग अलग आयोजित की जा रही है। जिसमें हर खिलाड़ी को 5 आसनों का प्रदर्शन किया। समापन सत्र में पधारे अतिथियों एवं रेफरी टीम व क्रीड़ा भारती के कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित इवेंट के चारों आयु वर्ग में (बालक-बालिका) विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ऑफिसियल टीम में सूरज यादव, गोविंद शर्मा, मनीष रावत, गौतम साहू, अनीश कुमार चौहान, राहुल शर्मा, अनीता साहू, हर्षलता, पायल चंद्राकर, प्रिया वर्मा, प्रभाकर सिंह, कोमल सिंह, माही वर्मा, नेहा साहू उपस्थित रहे।

इस गरिमामय कार्यक्रम के सम्पादन हेतु मान. संजय सिंह (अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़), मान. सुमीत उपाध्याय (प्रांत मंत्री, क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़) एवं नीता डुमरे, हर्षा साहू एवं अन्य पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

cgstreetbuzz

Sep 02 2024, 15:13

टीका लगने के बाद दो मासूमों की मौत : सरकार ने बनाई राज्य स्तरीय जांच समिति, स्वास्थ्य मंत्री श्याबिहारी बोले –

बिलासपुर-  कोटा में टीकाकरण के बाद दो मासूमों की मौत मामले की जांच के लिए सरकार ने राज्य स्तरीय समिति का गठन किया है. रायपुर से 5 सदस्यीय जांच टीम आज बिलासपुर पहुंची है और मामले की तहकीकात में जुटी है. वहीं इस घटना को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ा निर्णय लिया है. राज्य स्तरीय जांच पूरी होने तक उस बैच की वैक्सीनेशन को बंद करा दिया है.

वैक्सीन से मौत मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तत्काल राज्य स्तरीय टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं. जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक उस बैच के वैक्सीनेशन को रोक दिया गया है. अगर इसमें किसी की लापरवाही सामने आती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा अंतर्गत ग्राम पंचायत पटैता के कोरी पारा में वैक्सीन लगाने से दो नवजात शिशु की मृत्यु हो गई. दोनों नवजात शिशुओं को पटैता के आंगनबाड़ी केंद्र में 30 अगस्त को टीका लगाया गया था. टीका लगने के बाद 30 अगस्त को एक शिशु की मृत्यु हुई और दूसरे की 31 अगस्त की सुबह मृत्यु हो गई. दोनों नवजात शिशु की मृत्यु हो जाने के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

cgstreetbuzz

Sep 02 2024, 15:10

रायपुर: डूमरतरई सब्जी मंडी के बाहर स्थानीय रहवासियों का प्रदर्शन, अवैध पार्किंग और गंदगी से लोग परेशान

रायपुर-  रायपुर के डूमरतरई इलाके में स्थित श्रीराम थोक सब्जी मंडी के बाहर आज स्थानीय रहवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया. वर्धमान नगर कॉलोनी के लोगों ने अवैध पार्किंग, अवैध कब्जा, और सड़क किनारे फेंकी जा रही सड़ी-गली सब्जियों के कारण उत्पन्न हो रही गंदगी के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारियों में बुजुर्ग, महिलाएं, और बच्चे भी शामिल थे, जिन्होंने नगर निगम और जोन कार्यालय पर शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न होने का आरोप लगाया. वर्धमान नगर के निवासियों का कहना है कि वे लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

कॉलोनी वासियों का कहना है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन करेंगे. लोगों ने बताया कई बार नगर निगम और जोन कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. हम सभी मजबूर होकर सड़कों पर उतरें हैं.

cgstreetbuzz

Sep 02 2024, 14:48

परिवहन विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, TI, SI, ASI, प्रधान आरक्षक सहित आरक्षक किये गए इधर से उधर, देखें लिस्ट…

रायपुर-    छत्तीसगढ़ में ट्रांसफर का दौर जारी है. इस बीच परिवहन विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है. इस ट्रांसफर लिस्ट में परिवहन निरीक्षक (TI), परिवहन उप निरीक्षक (SI), परिवहन सहायक उप निरीक्षक (ASI), प्रधान आरक्षक, परिवहन आरक्षक और परिवहन महिला आरक्षकों का नाम शामिल है. यह तबादला आदेश परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर ने जारी किया है. परिवहन विभाग ने यह तबादला प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से किया है.

देखें ट्रांसफर लिस्ट-