राजधानी में होटलों और रेस्टोरेंट पर पुलिस सख्त, नियमों का उल्लंघन करने वाले संस्थानों पर कार्रवाई

रायपुर-   राजधानी में एसएसपी के निर्देश पर होटलों और रेस्टोरेंट्स की चेकिंग की जा रही है। देर रात खुले रहने वाले रेस्टारेंट और होटलों पर सख्ती बरती जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के विधानसभा थाना इलाके की पुलिस ने क्षेत्र की होटलों की जांच की। पुलिस को इस क्षेत्र की होटलों में देर रात तक खुले होने और अवैध और चोरी-छिपे तरीके से ग्राहकों को शराब पिलाने की सूचना मिल रही थी। इस पर ऐक्शन लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की। प्रतिष्ठानों के मैनेजर और कर्मचारियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।

बता दें कि राजधानी में बढ़ते क्राइम के बीच बीती देर रात अचानक एसएसपी गश्त पर निकले थे। इस दौरान उन्होंने शहर के कई प्रमुख थानों का निरीक्षण किया था। एसएसपी ने थाना माना, गंज, क्राइम ऑफिस और सिविल लाइन थानों का दौरा कर नाइट पेट्रोलिंग, पंडरी बस स्टैंड और अन्य चेक पॉइंट्स का जायजा लिया था।

विशेष टीम ने समय से अधिक देर तक खुले रहने वाले बार और रेस्टोरेंट्स को चेक किया और कई होटल और रेस्टोरेंट्स, जिनमें फ्लोरेंस, शीतल जूक, देशी ठाट, एफटीबी, और स्काई लाउंज शामिल हैं। इस सभी के मैनेजर और अन्य को अवैधानिक गतिविधियों में पाए जाने पर थाने लाकर उनके खिलाफ आबकारी एक्ट और अन्य प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी। कार्रवाई के दौरान सीएसपी सिविल लाइन अनुराग झा और सीएसपी आजाद चौक अमन झा पुलिस बल के साथ देर रात तक चेकिंग करवाते रहे थे।

क्रीड़ा भारती ने योग खिलाड़ियों के साथ मनाया खेल दिवस, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 21 जिलों के 300 खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
रायपुर-    मेजर ध्यानचंद स्मृति राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी क्रीड़ा भारती की ओर से देशव्यापी खेल सप्ताह का आयोजन किया रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी 29 अगस्त से खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। आज देवेंद्र नगर स्थित बालाजी विद्या मंदिर में राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के 21 जिलों से आए 300 खिलाड़ी शामिल हुए।

प्रतियोगिता का शुभारंभ भगवान हनुमान और स्व. मेजर ध्यानचंद के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया। उक्त आयोजन में जी. स्वामी (अध्यक्ष, आंध्र एसोसिएशन और समाज सेवी), उमेश ठाकुर (व्या.शि., बालाजी विद्या मंदिर) और नुरेन्द्र कुम्हार (प्रांत युवा प्रमुख, क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़) अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही मोहित साहू (क्रीड़ा भारती रायपुर महानगर) ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मान. रुस्तम सारंग (अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती रायपुर महानगर) और वीरेंद्र देशमुख (मंत्री, क्रीड़ा भारती रायपुर महानगर) के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम ने सफल स्वरूप लिया।

विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर किया गया सम्मानित

बता दें कि यह प्रतियोगिता चार आयु वर्ग 14 वर्ष से कम, 14+ से 18 वर्ष, 18+ से 28 वर्ष और 28+ वर्ष से अधिक में बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग अलग आयोजित की जा रही है। जिसमें हर खिलाड़ी को 5 आसनों का प्रदर्शन किया। समापन सत्र में पधारे अतिथियों एवं रेफरी टीम व क्रीड़ा भारती के कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित इवेंट के चारों आयु वर्ग में (बालक-बालिका) विजेता खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ऑफिसियल टीम में सूरज यादव, गोविंद शर्मा, मनीष रावत, गौतम साहू, अनीश कुमार चौहान, राहुल शर्मा, अनीता साहू, हर्षलता, पायल चंद्राकर, प्रिया वर्मा, प्रभाकर सिंह, कोमल सिंह, माही वर्मा, नेहा साहू उपस्थित रहे।

इस गरिमामय कार्यक्रम के सम्पादन हेतु मान. संजय सिंह (अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़), मान. सुमीत उपाध्याय (प्रांत मंत्री, क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़) एवं नीता डुमरे, हर्षा साहू एवं अन्य पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

टीका लगने के बाद दो मासूमों की मौत : सरकार ने बनाई राज्य स्तरीय जांच समिति, स्वास्थ्य मंत्री श्याबिहारी बोले –

बिलासपुर-  कोटा में टीकाकरण के बाद दो मासूमों की मौत मामले की जांच के लिए सरकार ने राज्य स्तरीय समिति का गठन किया है. रायपुर से 5 सदस्यीय जांच टीम आज बिलासपुर पहुंची है और मामले की तहकीकात में जुटी है. वहीं इस घटना को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने बड़ा निर्णय लिया है. राज्य स्तरीय जांच पूरी होने तक उस बैच की वैक्सीनेशन को बंद करा दिया है.

वैक्सीन से मौत मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तत्काल राज्य स्तरीय टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं. जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक उस बैच के वैक्सीनेशन को रोक दिया गया है. अगर इसमें किसी की लापरवाही सामने आती है तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा अंतर्गत ग्राम पंचायत पटैता के कोरी पारा में वैक्सीन लगाने से दो नवजात शिशु की मृत्यु हो गई. दोनों नवजात शिशुओं को पटैता के आंगनबाड़ी केंद्र में 30 अगस्त को टीका लगाया गया था. टीका लगने के बाद 30 अगस्त को एक शिशु की मृत्यु हुई और दूसरे की 31 अगस्त की सुबह मृत्यु हो गई. दोनों नवजात शिशु की मृत्यु हो जाने के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.

रायपुर: डूमरतरई सब्जी मंडी के बाहर स्थानीय रहवासियों का प्रदर्शन, अवैध पार्किंग और गंदगी से लोग परेशान

रायपुर-  रायपुर के डूमरतरई इलाके में स्थित श्रीराम थोक सब्जी मंडी के बाहर आज स्थानीय रहवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया. वर्धमान नगर कॉलोनी के लोगों ने अवैध पार्किंग, अवैध कब्जा, और सड़क किनारे फेंकी जा रही सड़ी-गली सब्जियों के कारण उत्पन्न हो रही गंदगी के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया.

प्रदर्शनकारियों में बुजुर्ग, महिलाएं, और बच्चे भी शामिल थे, जिन्होंने नगर निगम और जोन कार्यालय पर शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई न होने का आरोप लगाया. वर्धमान नगर के निवासियों का कहना है कि वे लंबे समय से इस समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

कॉलोनी वासियों का कहना है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन करेंगे. लोगों ने बताया कई बार नगर निगम और जोन कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. हम सभी मजबूर होकर सड़कों पर उतरें हैं.

परिवहन विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, TI, SI, ASI, प्रधान आरक्षक सहित आरक्षक किये गए इधर से उधर, देखें लिस्ट…

रायपुर-    छत्तीसगढ़ में ट्रांसफर का दौर जारी है. इस बीच परिवहन विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है. इस ट्रांसफर लिस्ट में परिवहन निरीक्षक (TI), परिवहन उप निरीक्षक (SI), परिवहन सहायक उप निरीक्षक (ASI), प्रधान आरक्षक, परिवहन आरक्षक और परिवहन महिला आरक्षकों का नाम शामिल है. यह तबादला आदेश परिवहन आयुक्त डी. रविशंकर ने जारी किया है. परिवहन विभाग ने यह तबादला प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से किया है.

देखें ट्रांसफर लिस्ट-

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तीजा के अवसर पर दी बड़ी सौगात, 70 लाख महिलाओं को मिली महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त

रायपुर-    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को तीजा के अवसर पर बड़ी सौगात दी है। उन्होंने आज मुख्यमंत्री निवास में आयोजित तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के के मौके पर महतारी वंदन योजना के सातवीं किस्त की राशि के रूप में 01-01 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से महिलाओं के खाते में अंतरित किये। महिलाओं के चेहरे खिल उठे और उन्होंने अपने विष्णु भैया को धन्यवाद दिया।

गौरतलब है कि प्रदेश में महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु, समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव, असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया। जिसके अंतर्गत राज्य की विवाहित, विधवा परित्यक्ता और तलाकशुदा जिनकी उम्र 21 वर्ष से अधिक हो ऐसी महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 10 मार्च 2024 को महतारी वंदन योजना की शुरूआत की गई थी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बटन दबाकर प्रथम किश्त की राशि जारी की थी। योजना के तहत पहले चरण में करीब 70 लाख से अधिक महिलाओं को लाभार्थी के तौर पर चुना गया है, जिनके बैंक खाते में योजना की 7 किश्ते ट्रांसफर कर दी गई हैं।

अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़ा घोटाला, पुरुषों ने दूसरी शादी कर हड़पे 32 लाख रुपये, 13 लोगों के खिलाफ FIR का आदेश जारी

गरियाबंद-     छत्तीसगढ़ में अस्पृश्यता निवारण के लिए संचालित अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में बड़े पैमाने पर घोटाले का मामला सामने आया है. इस योजना का दुरुपयोग कर 13 व्यक्तियों ने फर्जी तरीके से 2 लाख 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि अर्जित की है. इन लोगों ने आर्य समाज मंदिर में फर्जी विवाह दस्तावेज प्रस्तुत कर योजना का लाभ उठाया, जबकि इनमें से अधिकांश लोग पहले से ही शादीशुदा थे. इस मामले की जांच के बाद 13 आपत्र लोगों के खिलाफ एफआईआर करने का आदेश अपर कलेक्टर अरविंद पांडेय ने जारी किया है.

अस्पृश्यता निवारण के लिए अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत अस्पृश्यता उन्मूलन की दिशा में गैर अनुसूचित जाति युवक या युवती द्वारा अनुसूचित जाति के युवती या युवक से विवाह कर उठाये गये आदर्श कदम के फलस्वरूप उन्हें पुरस्कृत और सम्मानित करते हुए कुल 2 लाख 50 हजार रुपये (1 लाख की राशि शादी के तुरंत बाद उनके खाते में आरटीजीएस या एनईएफटी के माध्यम से और बाकी 1 लाख 50 हजार रुपये दंपति के संयुक्त नाम व सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग के पद के नाम से संयुक्त रूप से राष्ट्रीयकृत बैंक में 3 वर्ष के लिए एचडी रखी जाती है) की राशि प्रोत्साहन स्वरूप दी जाती है. इसी राशि को अर्जित करने के उद्देश्य से इन 13 व्यक्तियों के द्वारा शासन के नियम और निर्देशों के विरुद्ध जाकर विवाह किया.

2019 में हुए अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत 13 हितग्राहियों ने प्रोत्साहन राशि हासिल करने के लिए आर्य समाज मंदिर में दोबारा शादी कर राशि निकाली है. जबकी इसमें से अधिकतर लोग पहले से शादीशुदा थे और कुछ ने तो दो-दो बीवियां रखी हैं, जिसमें हितग्राहियों द्वारा अपनी पहली पत्नी से शादी और उससे जन्म लेने वाले बच्चों को अधिकतर हितग्राहियों ने अपने बच्चों को और उनके जन्म तारीख को छुपा कर निसंतान प्रमाण पत्र बनवाकर योजना का लाभ लिया है. वहीं कुछ हितग्राहियों के बच्चे आर्य समाज में शादी के पूर्व के हैं और अभी वर्तमान में बड़े हो चुके हैं, ऐसे हितग्राही भी वर्तमान भी आर्य समाज में शादी होने की दस्तावेज प्रस्तुत कर योजना का लाभ लिए है. जो विभागीय नियमों के तहत गलत हैं. इसके साथ ही तीन ऐसे हितग्राही है. जो दूसरे जिला के है जिसमें रायपुर, दुर्ग और धमतरी के है. उन्होंने गरियाबंद जिले से यह प्रोत्साहन राशि हासिल किया. जबकि विभागीय नियमानुसार जिले के वास्तविक हितग्राही को इस योजना का लाभ मिलना चाहिए. इस तरह प्रत्येक व्यक्ति के द्वारा 2 लाख 50 हजार रुपये कुल 32 लाख 50 हजार रुपये की राशि की चपत शासन को लगाई है. इस मामले की शिकायत होने के बाद अपर कलेक्टर ने सहायक आयुक्त गरियाबंद को पूरे मामले की जांच और छानबीन करने के बाद सभी आपत्र व्यक्तियों के खिलाफ 31 अक्टूबर 2024 तक एफआईआर दर्ज कराने का आदेश जारी किया है .

इन व्यक्तियों के खिलाफ जारी हुआ एफआईआर का आदेश

1. अमरदास टंडन, पिता हृदय राम टंडन, ग्राम-बकली, पोस्ट परसोदाजोशी, विकासखण्ड फिंगेश्वरं .

2. टीकम रात्रे पिता रामाधीन रात्रे, ग्राम-पाली, पोस्ट-पेंड्रा, विकासखण्ड-फिंगेश्वर.

3. गैंदराम सोनवानी पिता इंदल राम सोनवानी, ग्राम- पाली, पोस्ट-पेंड्रा, विकासखण्ड – फिंगेश्वर .

4. मिरी,अमरदास पिता केशोराम मिरी, ग्राम-बकली, पोस्ट- परसोदाजोशी, विकासखण्ड-फिंगेश्वर .

5. तामेश्वर राम मतावले, पिता मोती राम मतावले, ग्राम-देवगांव, पोस्ट- बेलर, विकासखण्ड फिंगेश्वरं.

6. मोहित कुमार देवदास, पिता प्यारे लाल देवदास, ग्राम- पोलकर्रा पोस्ट-पेंड्रा, विकासखण्ड – फिंगेश्वर

7. अमरदास डहरिया, पिता भागवत डहरिया, ग्राम+पोस्ट- लोहरसी, विकासखण्ड-फिंगेश्वर.

8. देवेन्द्र खुटे, पिता मनीराम खुटे

9. दिलीप बंजारे, पिता लक्षीराम बंजारे, ग्राम-बकली, पोस्ट- परसोदाजोशी, विकासखण्ड-फिंगेश्वर .

9. मोहन सिन्हा, पिता तुलसी राम सिन्हा, ग्राम- सेंदर,पोस्ट परसदाकला विकासखण्ड – फिंगेश्वर

10. जितेन्द्र कुमार धृतलहरे, पिता हिरासिंह धृतलहरे

11. मोहन गंधर्व, पिता महेश गंधर्व, ग्राम. तौरेंगा, विकासखण्ड-छुरा

12. राकेश टोडर, पिता बेनुराम टोडर, ग्राम- गोंदलाबाहरा, पोस्ट-अकलवारा, विकासखण्ड-छुरा .


जांच में यह तथ्य सामने आए

छत्तीसगढ़ शासन की अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन का योजना का लाभ प्रदान किये जाने के लिए आदिवासी विकास विभाग गरियाबंद के द्वारा शासन के निर्धारित मानदंडों का पालन किये बिना ही हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने की तत्परता दिखायी गई, जबकि उनमें से अनेक अपात्र थे. यहां तक कि आवश्यक दस्तावेजों के अभाव में भी अनेक हितग्राहियों को पात्र बताकर नस्ती प्रचालित की गयी है और आदिवासी विकास विभाग गरियाबंद द्वारा समिति से अनुमोदन प्राप्त लिया गया है, जो अत्यन्त गंभीर कदाचार है. उक्त शिकायत प्रकरण में समुचित कार्रवाई के लिए एफआईआर किया जाकर विस्तृत जांच करवाया जाना उचित प्रतीत होता है, ताकि शासकीय राशि के गबन के जिम्मेदारो के ऊपर समुचित कार्रवाई अग्रसर हो सके.

पिछले 5 माह में तीसरे बड़े मामले की जांच की

गरियाबंद अपर कलेक्टर अरविंद पांडे ने अन्तर्जातीय प्रोत्साहन योजना में हुए भ्रष्टाचार की जांच के अलावा पिछले पांच माह में 2 और बड़े मामले की जांच की है. जिसमें एक मामले में जांच उपरांत आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया है. मैनपुर स्वास्थ्य विभाग में बोगस फाइल के जरिए 3 करोड़ 13 लाख रुपये की राशि के फर्जीवाड़े की जांच कर 11 अफसरों और कर्मियों के खिलाफ एफआईआर कराई थी. वहीं दूसरे मामले में जिले भर के 93598 निवेशकों के 207 चिटफंड कंपनी में डूबे 181 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि को वापस दिलाने की मुहिम शुरू की.

ऑटो महासंघ की चालकों को दो टूक: कहा- ट्रैफिक नियमों का करें पालन, वरना नहीं मिलेगी कोई सहायता

रायपुर-   रायपुर ऑटो महासंघ ने शहर के ऑटो चालकों को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने अपनी व्यवस्था में सुधार नहीं किया और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया, तो महासंघ से उन्हें कोई सहायता नहीं मिलेगी। यह फैसला रायपुर ऑटो महासंघ के मुख्यालय फाफाडीह चौक स्थित ऑटो स्टैंड परिसर में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया, जिसमें रायपुर शहर के सभी ऑटो स्टैंड के प्रमुख और महासंघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान, 14 अगस्त को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी ऑटो चालकों को दी गई। सभी चालकों को वर्दी पहनकर गाड़ी चलाने, बीच सड़क पर वाहन न खड़ा करने, चौक-चौराहों के लेफ्ट टर्न को खाली रखने और यात्रियों के साथ अच्छे व्यवहार की हिदायत दी गई। इसके अलावा, शराब का सेवन कर ऑटो चलाने पर सख्त प्रतिबंध लगाने की चेतावनी भी दी गई। महासंघ ने साफ शब्दों में कहा कि जो चालक इन निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, उन्हें महासंघ की ओर से कोई भी मदद नहीं मिलेगी।

इस बैठक में महासंघ के अध्यक्ष कमल पाण्डेय, स्टेशन प्री-पेड के राजेश स्वामी, सुरेश तिवारी, बस स्टैंड से अनिल, शेख इमरान, नौसाद आलम, मिर्जा शम्मी, सुनील तिवारी, रशीद खान, सुशील प्रधान, गोलू यादव, कुलेश्वर गिरी, लव सोनी, बृजेश राजपूत, नारायण सोनी, विवेक मिश्रा, मानहारण मानिकपुरी, नसीम खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को पोला तिहार की दी बधाई

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों विशेष रूप से किसान भाईयों को पोला तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर उन्होंने सभी नागरिकों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है। पोला तिहार की पूर्व संध्या पर जारी अपने शुभकामना संदेश में श्री साय ने कहा है कि पोला तिहार किसानों का खेती किसानी से जुड़ा सबसे बड़ा त्योहार है। यह हमारे जीवन में खेती-किसानी और पशुधन का महत्व बताता है। इस दिन घरों में उत्साह से बैल और जाता-पोरा की पूजा कर अच्छी फसल और घर को धन-धान्य से परिपूर्ण होनेे के लिए प्रार्थना की जाती है। यह छत्तीसगढ़ की परम्परा, संस्कृति और लोक जीवन की गहराइयों से जुड़ा पर्व है।

श्री साय ने कहा कि पोला का त्यौहार हमारी संस्कृति और परम्पराओं को अगली पीढ़ी तक पहुंचाता हैं। पोला के दिन मिट्टी के बर्तन और बैलों से खेलकर बच्चे अनजाने ही अपनी मिट्टी और उसके संस्कारों से जुड़ जाते हैं। श्री साय ने कहा कि अगली पीढ़ियों तक अपनी समृद्ध संस्कृति को पहुंचाने और उन्हें जमीन से जोड़े रखने के लिए पारंपरिक त्योहारों का संरक्षण और संवर्धन अवश्यक है।

छॉलीवुड सिनेमा में धूम मचाने तैयार, एल्सा घोष और लक्षित झांझी की जोड़ी छत्तीसगढ़ी फिल्म तहीं मोर आशिकी में आएंगे नजर

रायपुर-   कर्मा फ़िल्म प्रोडक्शन, के बैनर तले बनी एक धमाकेदार मोस्ट रोमांटिक एवं पारिवारिक छत्तीसगढ़ी फिल्म छत्तीसगढ़ के सिनेमा प्रेमियों के लिए प्यार की एक नई दास्तान के साथ एल्सा घोष और लक्षित झांझी की जोड़ी तहीं मोर आशिकी में धूम मचाने को तैयार है। वहीं दर्शकों को जिस छत्तीसगढ़ी फिल्म को बड़ी बेसब्री इंतजार था, वह इंतजार खत्म होने जा रहा है। 6 सितंबर को संपूर्ण छत्तीसगढ़ में प्रदर्शित होने वाली है।

15 अगस्त को फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड होने के बाद से लक्षित झांझी और एल्सा घोष की रोमांटिक जोड़ी लोगों को पसंद आ रही है। इस फिल्म में ढेर सारे जाने माने कलाकारों ने भी अभिनय किया है जिनमें रजनीश झाँझी, उपासना वैष्णव, जीत शर्मा, मनीषा वर्मा, विवेक चंद्रा, संदीप त्रिपाठी, पप्पू चंद्राकर, सरला सेन, निष्ठा और हिमांशु वर्मा प्रमुख है। फिल्म के निर्देशक अभिषेक सिंह है। तहीं मोर आशिकी के निर्माता और कहानीकार गुलशन बघेल और शुभम गुप्ता हैं।

फिल्म में लक्षित झांझी और एल्सा घोष की रोमांटिक जोड़ी के साथ ढेर सारे जाने माने कलाकारों ने भी अभिनय किया है जिनमें रजनीश झाँझी, उपासना वैष्णव, जीत शर्मा, मनीषा वर्मा, विवेक चंद्रा, संदीप त्रिपाठी, पप्पू चंद्राकर, सरला सेन, निष्ठा और हिमांशु वर्मा प्रमुख है। फिल्म के निर्देशक अभिषेक सिंह है। तहीं मोर आशिकी के निर्माता और कहानीकार गुलशन बघेल और शुभम गुप्ता हैं।

छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म

यही फ़िल्म की कहानी से जुड़ी कुछ बाते है, फिल्म की कहानी के बारे में कहा जा रहा है कि ये फिल्म छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म होगी, जो कि आज तक पर्दे पर देखने को नहीं मिली होगी, अक्सर आज तक छत्तीसगढ़ में एक ही पैटर्न की फिल्में बनते आ रही है जिसे देख कर दर्शक भी बोर हो चुके है, लेकिन इस फ़िल्म में पैसा कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा, फिल्म छत्तीसगढ़ी है, लेकिन फील पूरा बॉलीवुड का देखने को मिलेगा, इस फ़िल्म में रोमांस के साथ फिल्म में आपको एक्शन और कॉमेडी भी देखने को मिलेगा, जो छत्तीसगढ़ की बाकी फिल्मों से बिल्कुल अगल, और एक नए अंदाज में दिखाया गया है।

छॉलीवुड के हर बड़े चेहरे देखने को मिलेंगे

एल्सा घोष, जो साउथ के साथ साथ छत्तीसगढ़ में भी अपनी दमदार अदाकारी से एक अलग पहचान बना चुकी, अपनी एक से एक छत्तीसगढ़ की हिट फिल्म अपने नाम कर चुकी एल्सा घोष, एक और हिट फिल्म देने वाली है, छत्तीसगढ़ी सिनेमा को। वही सपोटिंग कलाकारों की बात करे तो इस फिल्म में आपको छत्तीसगढ़ के हर बड़े चेहरे देखने को मिलेंगे जिन्होंने अपने करियर में ना जाने कितनी फिल्म करी है, रजनीश झांजी, उपासना वैष्णव, मनीषा वर्मा, विवेक चंद्रा, पप्पू चंद्राकर जीत शर्मा, जैसे दिग्गज कलाकार देखने को मिलेंगे। कर्मा प्रोडक्शन की आने वाली ये फिल्म तो छत्तीसगढ़ को नई दिशा की ओर ले के जाने की तैयारी में, तहि मोर आशिकी, इस फ़िल्म के गाने जब से रिलीज हुआ है, पूरे छत्तीसगढ़ में ट्रेंडिंग पर चल रहे है, इससे साफ जाहिर होता है, एक बार फिर छत्तीसगढ़ी फिल्म एक नया इतिहास रचने वाली है और फिल्म के प्रोड्यूसर का कहना है, छत्तीसगढ़ की जनता के लिए वे इसी तरह की अच्छी फिल्मों का निर्माण करेंगे, उनकी आने वाली फिल्में भी बहुत जल्द अनाउंस की जाएगी