रामगढ़ विधानसभा की पावन धरती में 7 सितंबर को टाइगर जयराम महतो का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा :- देवानन्द महतो
रामगढ : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ की एक आवश्यक बैठक रामगढ़ कॉलेज मैदान में की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देवानंद महतो तथा संचालन जिला महासचिव डॉ. राजेश कुमार महतो ने किया। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 07 सितंबर 2024 दिन शनिवार को रामगढ़ कॉलेज मैदान में टाइगर जयराम महतो का बदलाव संकल्प महासभा रामगढ़ विधानसभा जिला रामगढ़ में होना तय हुआ है । जिनको सफल संचालित करने के लिए 20 लोगों का एक आयोजन कमेटी का गठन किया गया है । आयोजन कमेटी द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि रामगढ़ विधानसभा के अंतर्गत जितने भी केंद्रीय कमेटी के सदस्य, जिला कमेटी के सदस्य ,प्रत्याशी जो भी है स्वेच्छा से सहयोग कर सकते हैं । बदलाव संकल्प महासभा के दिन जितने भी वालंटियर की आवश्यकता होगी सभी वालंटियर युवा मोर्चा के सदस्य संभालेंगे । मंच की गरिमा और अनुशासन को बनाए रखते हुए जिनको मंच पर बुलाया जाएगा वही सिर्फ आएंगे ।समय बहुत कम है इसीलिए सभी कोई अपने स्तर से आसपास सुबह से प्रचार शुरू कर देंगे जिनका माध्यम जो भी माध्यम है।बैनर ,पोस्टर ,नुक्कड़ ,नाटक होर्डिंग ,प्रचार वाहन से कर सकते हैं । संगठन के प्रोटोकॉल के हिसाब से ही सबको बैनर पोस्टर बनाना है जिसमें केंद्रीय अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष का होना अनिवार्य है बाकी आप जैसे भी बना सकते हैं । आयोजन कमेटी संगठन और पद के अनुसार सभी का मान सम्मान में कोई कमी नहीं करेगी । सभी जन, बल के साथ पहुंचने का कोशिश करें और एकता का परिचय दें। आयोजन कमेटी का जो भी कहना नहीं मानेगा उसके ऊपर , संगठनात्मक कार्रवाई की जाएगी ।सभा के दिन सभी एकजुट होकर सभा को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे और अनुशासन का परिचय देते हुए सफल बनाने में अपना भागीदारी निभाएंगे । रामगढ़ विधानसभा में टाइगर जयराम महतो का कार्यक्रम ऐतिहासिक एवं भव्य होगा । इस बैठक में मुख्य रूप से केंद्रीय पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, जिला मीडिया प्रभारी, प्रखंड पदाधिकारी ,पंचायत पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य उपस्थित हुए।
रामगढ़ पुलिस ने नशीला इंजेक्शन के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
रामगढ: रामगढ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार (भा०पु०से०) को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि रामगढ़ थाना अन्तर्गत कैथा शिव मंदिर के पास तालाब के निकट कुछ युवकों के द्वारा नशीला पदार्थ (इंजेक्शन) का खरीद-बिक्री किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ के निर्देश पर परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए कैथा शिव मंदिर के निकट तालाब के पास स्थित गुमटीनुमा दुकान के पास छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी अभियान के दौरान एक व्यक्ति भवानी सिंह को पकड़ा गया तथा अन्य व्यक्ति भाग निकले। पकड़ाये व्यक्तियों के पास से 26 पीस पैंटा जोसीन इंजेक्शन नशीला (इंजेक्शन) बरामद किया गया। बरामद नशीला (इंजेक्शन) के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त नशीला इंजेक्शन को भागे अन्य व्यक्ति के द्वारा गुमटी मालिक को दिया जाता है जिसे गुमटी मालिक एवं पकड़ाये व्यक्ति के द्वारा बिक्री किया जाता है। गुमटीनुमा दुकान से दो मोबाईल फोन एवं चार्जर बरामद हुआ। बरामद नशीला (इंजेक्शन) का जाँच औषधि निरीक्षक, रामगढ़ से कराया गया उनके द्वारा बरामद नशीला (इंजेक्शन) के संदर्भ में दवा Sehedule H1 श्रेणी का होना एवं इसे बिना चिकित्सीय परामर्श के नहीं दी जा सकती है, बिना औषधि अनुज्ञप्ति के बिक्री नहीं की जा सकती है, दवा नारकोटिक एक्ट की श्रेणी में आता है, जो धारा-22 के तहत् दंडनीय होना बताया गया। बरामद प्रतिबंधित नशीला (इंजेक्शन) बिना किसी वैध औषधि अनुज्ञप्ति के बिक्री करने के आरोप में पकड़ाये व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया एवं काण्ड में शामिल अन्य 03 नामजद व्यक्तियों के विरूद्ध रामगढ़ थाना काण्ड दर्ज किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। इस छापामारी दल में शामिल परमेश्वर प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रामगढ़ , पु०अ०नि० आशुतोष कुमार सिंह, पु०अ०नि० बीरबल हेम्ब्रम एवं रामगढ़ थाना रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल शामिल हैं।
74 62 632 रुपए की अवैध निकासी व 44 लाभुकों को चेक वितरण नही करने संबंधित मामले में उपायुक्त ने की कार्यवाही
रामगढ़: वर्ष 2014 से 2015 में गोला प्रखंड कार्यालय में मनरेगा अंतर्गत एफटीओ के प्रथम हस्ताक्षरी के पद पर पदस्थापित व तत्कालीन गोला प्रखंड नजीर सह उर्दु अनुवादक मोहम्मद गुलाम रसूल पर मनरेगा की 124 योजनाओं में कुल 59 योजनाओं को डुप्लीकेट करने व इत्यादि तरीकों से कुल 74 लाख 62 हज़ार 632 रुपए की सुनियोजित तरीके से अवैध निकासी करने तथा अपने कार्यकाल के दौरान निर्गत किए गए 44 चेक का वितरण लाभकों को नहीं करने संबंधित मामले में विभागीय कार्रवाई के लिए संचालन पदाधिकारी के रूप में नियुक्त उप विकास आयुक्त के प्रतिवेदन के आधार पर उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार द्वारा झारखंड सरकारी सेवक नियमावली 2016 के भाग V 14(ix) के अनुरूप मोहम्मद गुलाम रसूल के विरुद्ध अनिवार्य सेवानिवृत्ति का दंड अधिरोपित किया गया है। संबंधित मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण संबंधित बाद में पारित आदेश के अनुरूप अनिवार्य सेवानिवृत्ति का आदेश प्रभावित होगा। वही मामले में उपायुक्त ने तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला श्री कीस्टो कुमार बेसरा पर उपरोक्त कृत के लिए विभागीय कार्रवाई किए जाने को लेकर तत्काल प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
रामगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता पांडे गिरोह के चार सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
रामगढ:  रामगढ़।जिले में पांडे गिरोह के कुख्यात अपराधी लगातार सक्रिय हैं। वे लोग विभिन्न कंपनियों के मालिकों और ठेकेदारों को लगातार अपना निशाना बना रहे हैं। भदानीनगर ओपी क्षेत्र में ठेकेदारों से लेवी वसूलने के लिए निकले 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले की जानकारी शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने दी। गिरफ्तार अपराधियों में हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नापोखुर्द गांव निवासी ओम प्रकाश साहू उर्फ़ प्रकाश साहू, मुकेश साहू उर्फ़ पठान, सागर कुमार और गिद्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत वाशरी कॉलोनी निवासी सूरज सिंह शामिल हैं। ठेकेदारों को धमकी दे रहे थे अपराधी एसपी अजय कुमार ने बताया कि यह पांच अपराधी अपने पास 14 मोबाइल रखे हुए थे। अलग-अलग नंबरों से अलग-अलग ठेकेदारों को धमकी दी जा रही थी। दो मोटरसाइकिल यामाहा आर 1-5 जेएच 01 एफबी 4819 और बजाज पल्सर जेएच 01 एफएच 4960 से पांचो अपराधी घूम रहे थे। पुलिस की टीम देवरिया पंचायत भवन के पास पहुंची तो बाइक पर सवार पांचो लोग संदिग्ध हालत में पीसीसी सड़क पर घूमते हुए दिखे। पुलिस ने पीछा कर चार अपराधियों को पकड़ा, एक अपराधी भागने में सफल रहा। उन लोगों ने खुद को पांडे गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया। साथ ही पीसीसी सड़क के ठेकेदार से लेवी वसूलने की बात भी कही। ओम प्रकाश साहू है कुख्यात अपराधी एसपी अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार ओम प्रकाश साहू उर्फ़ प्रकाश साहू काफी कुख्यात अपराधी है। उसके खिलाफ 14 मामले विभिन्न थानों में पहले से ही दर्ज हैं। रामगढ़ जिले के कुजू, रामगढ़, भुरकुंडा, बरकाकाना, हजारीबाग जिले के केरेडारी, बडकागांव, गिद्दी थाना क्षेत्र में ओमप्रकाश ने कई अपराधों को अंजाम दिया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट, कोल माइन्स एक्ट, रंगदारी के कई मामले दर्ज हैं। मुकेश साहू भी केरेडारी और गिद्दी थाना क्षेत्र में कांडों को अंजाम दे चुका है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामले दर्ज हैं। सूरज सिंह के खिलाफ भी गिरिडीह थाना क्षेत्र में मारपीट और हत्या की नीयत से किए गए हमले के मामले में प्राथमिकी दर्ज है।
ट्रांसपोर्टिंग ऐजेंसी की गाड़ियों पर हमले की योजना बना रहे एक अपराधी को पुलिस ने पकड़ा
रामगढ़। 29 अगस्त को रात्रि करीब 10ः30 बजे पुलिस अधीक्षक को सूचना प्राप्त हुई थी कि मुखलाल गंझु तालाटांड थाना पतरातु द्वारा किसी ट्रांसपोर्टिंग ऐजेंसी की गाड़ियों पर लेवी की मांग को लेकर हमले की योजना बनाया जा रहा है। एसपी ने बताया की वह योजना को कारित करने के लिए एक बंदूक को लेकर तालाटांड़ स्थित पुलिया पर बैठा हुआ है। उक्त सूचना के आलोक में एसडीपीओ पतरातु के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा ग्राम तालाटांड दुधियागढ़ा पुलिया के पास से एक भरठुआ बंदूक के साथ मुखलाल गंझु को गिरफ्तार किया गया एवं इस संबंध में पतरातु थाना कांड संख्या 224/24 धारा 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया। गिरफ्तार मुखलाल गंझु को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापामारी दल में एसडीपीओ पतरातू विरेन्द्र कुमार राम, पुलिस निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, पुअनि शिवा कच्छप एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
पूर्व विधायक ममता देवी ने रामगढ़ विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न समस्याओं के संबंध में ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मिलकर चर्चा की!
रामगढ : रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी रामगढ़ विधानसभा के अंतर्गत विभिन्न समस्याओं मसलन पुलिया, सड़क आदि की समस्याओं के संबंध में ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मिलकर चर्चा की! मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी जी ने रामगढ़ की दो महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण जिसमें बाजार समिति से बाजार टांड भाया दिनेश स्टील जो जर्जर अवस्था में है उसके निर्माण एवं लोधमा ग्राम के बड़की नदी पर निर्मित ब्रिज से कर्मा ग्रेड 2 रोड हुहुआ सीमाना तक के निर्माण के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए विभागीय सचिव को डीपीआर तैयार करने का निर्देश जारी कर दिया! माननीय मंत्री महोदय ने पूर्व विधायक के आग्रह पर दोनों सड़क बहुत ही जल्द विधानसभा चुनाव से पूर्व आरंभ करने का आश्वासन दिया है , पूर्व विधायकशश़ ममता देवी ने डॉक्टर इरफान अंसारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि डॉक्टर इरफान अंसारी जनहित के कार्यों के त्वरित निष्पादन पर विश्वास करते हैं उनकी यही अच्छाई आम लोगों के बीच में उन्हें लोकप्रिय बनता है।
रामगढ़ रांची रोड में महिंद्रा शोरूम का हुआ शुभारंभ
रामगढ : महिंद्रा की ऑथराइज्ड डीलर प्रतीक ऑटोमोबाइल का नया शोरूम का शुभारंभ रांची रोड रामगढ़ में किया गया । इस मौके पर कंपनी के नेशनल हेड मिस्टर बनेश्वर बनर्जी एवं जोनल सेल्स हेड पंकज देशमुख एवं रिजनल सेल्स मैनेजर अभिजीत बशु के द्वारा किया गया प्रतीक ऑटोमोबाइल के आँनर पीयूष हेतंशरिया ने बताया कि कस्टमर डिमांड को देखते हुए हमने अपना दूसरा शोरूम शुभारंभ किया है यह ग्राहक के लिए प्राइवेट एवं कमर्शियल सेगमेंट के काम से कम रेट में गाड़ियां उपलब्ध है साथ ही साथ इजी फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध की गई है इस शुभ अवसर पर लोगों में काफी हर्षल लाल देखा गया साथ ही नई गाड़ियों की डिलीवरी भी की गई इस मौके पर सेल्स टीम के मोहम्मद जमील अहमद राजू मित्रा अंकिश सिन्हा अरविंद पांडे एवं शहीद मौजूद थे ।
रामगढ , मांडु , बडकागांव विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लडने की चाहत रखने वालो ने आवेदन दिया
रामगढ : आगामी विधानसभा को देखते हुए रामगढ़ जिला अंतर्गत इच्छुक कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण ने तीनों विधानसभा रामगढ़ मांडू बड़कागांव के उम्मीदवारों ने अपना आवेदन आज दिनांक 29/08/2024 को रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान को बायोडाटा/आवेदन दिया गया! जिसमें कुल आवेदन की संख्या जिसमें (1). रामगढ़ विधानसभा से ममता देवी ,बजरंग महतो ,शांतनु मिश्रा, शहजाद अनवर, बलजीत सिंहासन बेदी, राजेंद्र नाथ चौधरी ,राजकुमार यादव, हाजी अख्तर आजाद, रियाज अंसारी, प्रीति दीवान ,शेख तारिक अनवर, चितरंजन दास चौधरी, आसिफ इकबाल ,जाकिर अख्तर, अजीत कुमार करमाली, हाफिज आलम, दुरवेज आलम ,मंजूर अंसारी, जितेंद्र चंद कुमार पटेल (2) मांडू विधानसभा से जयप्रकाश भाई पटेल ,रविंद्र साव, रजी अहमद ,लालहन महतो सुनैना देवी (3) बड़कागांव विधानसभा अंबा प्रसाद जय प्रकाश सिंह उर्फ ननकी ने अपना आवेदन दिया ।
रामगढ़ शहर में दिनदहाड़े हो रही छिनतई की घटना, सुबह-सुबह दो लोगों से हुई छिनतई
रामगढ़ l रामगढ़ शहर के झंडा चौक एवं चटटी बाजार मार्केट में हुई चिंताई की घटना । रामगढ़ शहर में गुरुवार की सुबह-सुबह बाइक सवार अपराधियों ने पहली घटना को अंजाम शहर के झंडा चौक में दियाl शहर के झंडा चौक में होटल राज रसोई के मालिक अयोध्या प्रसाद के गले से अपराधियों ने सोने के महंगे चैन को छीन कर भाग निकलेl अयोध्या प्रसाद जब तक कुछ समझते तब तक अपराधी बाइक से गोला रोड की और भाग निकले l बाइक सवार अपराधियों ने होटल राज रसोई के सामने से सोने के चैन छिनने के उपरांत शहर के चट्टी बाजार में साहू धर्मशाला के निकट एक महिला के गले से भी महंगे सोने का चैन छीनाl महिला के गले से भी सोने के चैन पार करने के बाद बाइक सवार अपराधी आराम से आगे बढ़ते चले गए l 10 मिनट के 9अंदर अपराधियों ने दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दे दियाl शहर में सुबह-सुबह अपराधियों द्वारा दो लोगों के गले से सोने के चैन छिनने के बाद से लोग रामगढ़ पुलिस के कार्य पद्धति को लेकर चर्चा करने लगे हैंl सुबह-सुबह बाइक सवार अपराधियों ने ₹5 लाख से अधिक के सोने की चेन को छीनकर रामगढ़ पुलिस को खुली चुनौती पेश कर दी हैl सबसे आश्चर्य की बात यह है कि शहर में कहीं भी पुलिसिया व्यवस्था नजर नहीं आईl जिसका फायदा बाइक सवार अपराधियों ने उठा लिया हैl शहर में लगातार इस प्रकार की घट रही घटनाओं से लोग परेशान हो उठे हैंl
हेसला ग्राम में बंद मकान में हुई लाखों की चोरी , गिद्दी थाना में आवेदन देकर दी गई जानकारी
रामगढ ( सिरका ) : गिद्दी थाना अंतर्गत हेसला ग्राम के शिव मंदिर के पास सुभाष ठाकुर के मकान में हुई लाखों की चोरी। सुभाष ठाकुर ने गिद्दी थाना में आवेदन दे कर दी जानकारी। सुभाष ठाकुर ने बताया कि मैं सुभाष ठाकुर पिता स्व. मदन ठाकुर ग्राम मनुवा पोस्ट-हेसला थाना-गिद्दी शिव मंदीर के पास मेरा मकान है हम लोग घर में नही रह पाते हैं, मैं टाटा के समीप एक निजी कंपनी में काम करता हैं और मेरी पत्नी और बच्चे पढ़ाई के शिलसिले के कारण कलकता में रहते है, इसके कारण घर में ताला लगा हुआ रहता है। दिनांक 28/08/24 के रात्रि मे मेरे घर में ताला तोड़कर सामान और नगद चोरी कार लिया गया है। घर में समान सब को तीत बितर कर दिया गया है दो एलईडी टीवी 42 इंच का, गोदरेज तोड कर 54300 (चौवन हजार तीन सौ रुपए ), सात पीस चांदी का पुराना सिक्का इतना समान चौरो द्वार चोरी कर लिया गया है। इस मामले में को लेकर सुभाष ठाकुर ने गिद्दी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है