cgstreetbuzz

Aug 31 2024, 16:30

भिलाई डीपीएस मामले ने पकड़ा तूल, भूपेश बघेल ने प्रेसवार्ता कर कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, अनुराग सिंहदेव ने कहा-
रायपुर-   कानून व्यवस्था के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ की सियासत गर्म है. विपक्ष की ओर इस मुद्दे पर जहां वार जारी है, तो सत्ता पक्ष की ओर से पलटवार. इसी मुद्दे के बीच शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजीव भवन में प्रेसवार्ता कर भिलाई स्थित देहली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) का मामला भी उठाया. बघेल ने आरोप लगाया है कि राज्य में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही है, लेकिन सरकार इन घटनाओं को रोक पाने में विफल रही है. चोरी, लूट, हत्या जैसी घटनाएं तो आम हो गई है, सामूहिक दुष्कर्म की घनटाएं भी निरंतर घटित हो रही है.

उन्होंने आरोप लगाया कि भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन की ओर से संचालित डीपीएस स्कूल में एक चार साल की बच्ची के साथ करीब दो महीने पहले दुराचार की घटना हुई है. इस घटना को दुर्ग पुलिस की ओर से पूरी तरह से दबाने की कोशिश की गई है. दुर्ग पुलिस की भूमिका इस मामले में बेहद संदिग्ध है. पुलिस के साथ-साथ बीएसपी प्रबंधन और स्कूल के प्राचार्य की भूमिका भी सवालों के घेरे में है. बच्ची के परिजन भी दबाव में है. दुर्ग एसपी ने मामले की जानकारी होने के बाद भी अब तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है. वहीं इस मामले में की जानकारी सरकार को भी है. क्योंकि भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से महिला एवं बाल विकास मंत्री को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा गया है. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. सरकार से हमारी मांग है कि दुर्ग एसपी को हटाकर तत्काल इसकी जांच कोर्ट की निगरानी में कराई जानी चाहिए.

राजनीति न करे भूपेश बघेल, कांग्रेस सरकार में थी व्यवस्था खराब : अनुराग सिंहदेव

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता अनुराग सिंह ने कहा कि इस मामले में भूपेश बघेल को राजनीति नहीं करनी चाहिए. संवेदनशील मामलों में कानून अपना काम सख्ती से करती है. और रहा सवाल कानून व्यवस्था को लेकर तो प्रदेश में कानून का राज है, साय सरकार का सुशासन है. कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था का हाल कैसा था किसी से छिपा नहीं है. कांग्रेस सरकार में तो किसी भी मामले में सुनवाई ही नहीं होती थी. सबसे खराब व्यवस्था कांग्रेस की सरकार में थी. भूपेश बघेल को अपने कार्यकाल को याद करना चाहिए.

cgstreetbuzz

Aug 31 2024, 16:25

रायपुर निगम आयुक्त के खिलाफ होगा आंदोलन? MIC सदस्यों ने बैठकों के निर्णय को नजरअंदाज करने का लगाया आरोप

रायपुर-     राजधानी रायपुर के विकास कार्यों की धीमी गति, फाइलों की लाल फीताशाही और राजनैतिक भेदभाव से नाराज निगम के MIC सदस्यों ने आयुक्त अबिनाश मिश्रा को ज्ञापन सौंपा. सभी ने आयुक्त पर राजनैतिक दबाव में MIC की बैठकों के निर्णयों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया और निगम की वित्तीय स्थिति जारी करने की मांग की. महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में MIC सदस्य सोमवार को फिर निगम आयुक्त से मुलाकात करेंगे. इस बीच आयुक्त द्वारा निगम के जनप्रतिनिधियों की मांग पर कार्य नहीं करने पर सचिव और मंत्री से भी मुलाकात करने की रणनीति बनाई गई है. साथ ही आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन की भी तैयारी की जा सकती है.

MIC सदस्य श्रीकुमार मेमन ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद से राजस्व वसूली के 15% वार्डों के विकास में खर्च करने के निर्णय पर अब तक अमल नहीं किया गया है. इससे शहर के विकास कार्य ठप पड़े हैं. आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में सात दिन के अंदर महापौर और MIC सदस्यों की उपस्थिति में सभी विभाग की समीक्षा बैठक, वर्क ऑर्डर हो चुके कार्यों की शुरुआत, शहर के ख़ाली प्लॉटों में नियम के विरुद्ध टैक्स वसूली पर ठोस निर्णय लेने, वार्डों के विकास कार्यों के लिए 50-50 लाख की तत्काल स्वीकृति देने की मांग की गई है. इस पर आयुक्त ने 2 सितंबर तक विचार करने की बात कही है.

नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपने के दौरान सभापति प्रमोद दुबे, MIC सदस्य ज्ञानेश शर्मा, श्रीकुमार मेमन, नागभूषण राव, रितेश त्रिपाठी, जितेंद्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावर, आकाश तिवारी सहित अन्य सदस्य शामिल रहे.

cgstreetbuzz

Aug 31 2024, 16:21

भिलाई में पार्षद पुत्र की गुंडागर्दी : जोन कार्यालय में मचाया हंगामा, दस्तावेज फाड़े, इंजीनियर को दी जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

दरअसल यह मामला सुभद्रा सिंह के वार्ड में सौंदर्यीकरण के काम में हुए खर्च के पैसों की लेनदेन को लेकर था. बताया जा रहा है कि 15 अगस्त की तैयारी के चलते वार्ड में मरम्मत के कुछ काम होने थे और इसी वक्त ठेकेदार शहर से बाहर था. इसके बाद सब इंजीनियर ने ठेकेदार से पार्षद के बेटे की बात कराई और इसी बीच मरम्मत का काम किया गया. इसके एवज में ठेकेदार को पार्षद के बेटे को पैसे देने थे, लेकिन अब पैसे दिलवाने का दबाव पार्षद सुभद्रा सिंह का बेटा सब इंजीनियर पर बनाने लगा.

सब इंजीनियर दीपक देवांगन का कहना है कि दोनों के बीच बातचीत पहले ही हो चुकी थी और वह पैसे के लेनदेन के किसी भी मामले में बीच में नहीं है. फिलहाल पुलिस ने सब इंजीनियर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी का कहना है कि पीड़ित इंजिनियर की शिकायत पर शासकीय कार्य में बाधा और शासकीय सेवक को धमकी देने, दस्तावेज फाड़ने का मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं.

cgstreetbuzz

Aug 31 2024, 16:16

बहुचर्चित सेक्स स्कैंडल : कांड 12 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में प्रधान आरक्षक, पूछताछ में हो सकता है बड़ा खुलासा
बलौदाबाजार-  जिले के बहुचर्चित सेक्स स्कैंडल कांड में शुरू से ही पुलिस की भूमिका नजर आ रही थी. इस घटना के मास्टर माइंड कहे जाने वाले शिरीष पांडे के गिरफ्तार होने के बाद खुलासा होने की उम्मीद थी, जो पुलिस की पूछताछ में सामने आया. इस मामले में संलिप्तता पाए जाने पर अब पुलिस ने बलौदाबाजार कोतवाली थाना में पूर्व में पदस्थ प्रधान आरक्षक अंजोर सिंह मांझी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 12 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

सेक्स स्कैंडल कांड के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेम सागर सिदार ने बताया कि सेक्स स्कैंडल मामले में बलौदाबाजार में पदस्थ प्रधान आरक्षक अंजोर सिंह मांझी का नाम पूछताछ में प्रथम दृष्टया सामने आया है. पुलिस उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और 12 सितम्बर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है. अभी और भी पूछताछ की जा रही है. जो भी इसमें शामिल होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी.

घटना में जनप्रतिनिधियों के भी शामिल होने की चर्चा

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पांच जमानत पर हैं और दो फरार हैं. वही घटना में जनप्रतिनिधियों के भी शामिल होने की चर्चा नगर में है पर इसे दबाने का प्रयास किया जा रहा है. गिरफ्तार प्रधान आरक्षक अंजोर सिंह मांझी ने जेल जाते समय कहा कि पुलिस वालों ने ही मुझे फंसा दिया. अब देखना होगा कि इस घटना में प्रधान आरक्षक के अलावा कौन कौन से पुलिस के अधिकारी, जवान और जनप्रतिनिधि शामिल हैं.

cgstreetbuzz

Aug 31 2024, 16:08

नियद नेल्लानार योजना के तहत् नारायणपुर के सुदूरवर्ती ग्राम मोहंदी पहुंची योजनाएं, जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के ग्रामीणों को मिल रहा लाभ

रायपुर-   मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गई ‘नियद नेल्लानार योजना’ (आपका अच्छा गांव योजना) के तहत नारायणपुर जिला प्रशासन ने पहली बार सुदूरवर्ती ग्राम मोहंदी में शिविर का आयोजन किया। इस योजना के अंतर्गत माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में 14 नए सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए हैं, जिनके पांच किलोमीटर की परिधि में बसे गांवों में 25 से अधिक मूलभूत सुविधाएं और 32 व्यक्ति मूलक योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाया जा रहा है।

नारायणपुर जिले के ओरछा विकासखंड में ग्राम पंचायत कुतुल के आश्रित ग्राम मोहंदी में आयोजित राजस्व पखवाड़ा शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर में जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और वृद्धा पेंशन योजना वन अधिकार पत्र जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों का वितरण किया गया और आवेदन लिया गया। शिविर में 12 जाति प्रमाण पत्र, 15 निवास प्रमाण पत्र, 12 आय प्रमाण पत्र, 16 जन्म प्रमाण पत्र और 26 आधार कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त हुए साथ ही शिविर में 16 जन्म प्रमाण पत्र, एक मृत्यु प्रमाण पत्र और 3 वृद्धा पेंशन योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। यह नियद नेल्लानार योजना माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं से लोगों को लाभ पहुंचाने के मुख्यमंत्री के संकल्प को साकार करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। शासन का यह प्रयास सुदूर वनांचल के ग्रामीणों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है।

cgstreetbuzz

Aug 31 2024, 16:02

कोयला घोटाला मामला : EOW ने सूर्यकांत के भाई को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिनों की रिमांड पर भेजा

रायपुर-    कोयला घोटाला मामले में EOW ने एक और आरोपी रजनीकांत तिवारी को गिरफ्तार किया है. वे जेल में बंद सूर्यकांत तिवारी का बड़ा भाई है. ईओडब्ल्यू ने आरोपी रजनीकांत तिवारी को कोर्ट में पेश कर 14 दिन यानी 12 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर लिया है।

ईओडब्ल्यू ने बताया, अवैध कोल लेवी प्रकरण के आरोपी रजनीकांत तिवारी निवासी महासमुंद लम्बे समय से फरार चल रहा था. उनकी पतासाजी पर उसका आगरा में होना पता चला. उसे नोटिस देकर ब्यूरो मुख्यालय तलब किया गया. ब्यूरो मुख्यालय में उपस्थित होने पर उससे पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.

आज रजनीकांत तिवारी को विशेष न्यायालय रायपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया. न्यायालय ने 12 सितंबर तक आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर ब्यूरो को सौंपा है.

cgstreetbuzz

Aug 31 2024, 15:57

प्रदेश के कॉलेजों में प्रवेश के लिए बढ़ाई गई अंतिम तिथि, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा विभाग ने सभी शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. जिन छात्रों ने कॉलेज में अब तक प्रवेश नहीं लिया है, उनके लिए एडमिशन लेने का यह एक बेहतरीन मौका है.

बता दें, इससे पहले इस शैक्षणिक सत्र में कॉलेज या यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 16 अगस्त तक की गई थी, लेकिन राज्य सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों में सीट खाली होने की स्थिति में छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर से एडमिशन लेने की तारीख को आगे बढ़ा दिया है.

दरअसल, कई कॉलेजों में अब भी काफी संख्या में सीटें खाली हैं. वहीं कई छात्रों के दसवीं और बारहवीं के द्वितीय बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित ना होने के चलते वे किसी भी शैक्षणिक संस्थान में प्रवेश नहीं ले पाए हैं. इन बातों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने प्रवेश तिथि को आगे बढ़ा दिया है.

cgstreetbuzz

Aug 31 2024, 15:53

बस में दुष्कर्म : दीपक बैज ने कहा- प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी, अरुण साव का जवाब- सरकार कर रही है कठोर कार्रवाई…

रायपुर-   भाठागांव बस स्टैंड में महिला से अनाचार के मामले की जांच के लिए कांग्रेस कमेटी बनाएगी. प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज कमेटी बनाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार अनाचार की घटनाएं बढ़ रही है. वहीं दूसरी ओर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि ऐसे अपराध में संलिप्त लोगों पर कठोरता से सरकार कार्रवाई कर रही है.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बस स्टैंड जैसे सार्वजनिक स्थान पर घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. अनाचार की घटनाओं पर कांग्रेस आंदोलन करेगी. वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हो रही घटनाओं के लिए सरकार और पुलिस तत्परता से कार्रवाई कर रही है. ऐसी घटनाएँ रुकनी चाहिए.

cgstreetbuzz

Aug 31 2024, 15:41

रायपुर के बस स्टैंड के पास महिला से दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार

रायपुर-   छत्तीसगढ़ में लगातार गैंगरेप की घटनाएं घट रही. आज फिर राजधानी रायपुर में अधेड़ महिला से दुष्कर्म की घटना हुई है. यह घटना भाटागांव बस स्टैंड के पीछे रावणभाटा मैदान के पास की है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच कर रही.

मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता महासमुंद जिले के सरायपाली की रहने वाली है. 3 दिन पहले पारिवारिक विवाद के चलते घर छोड़कर बस स्टैंड के पास रह रही थी. टिकरापारा थाना टीआई ने बताया, दुष्कर्म का मामला दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ की जा रही है.

सीएसपी राजेश देवांगन ने बताया, एक महिला ने टिकरापारा थाने में आकर शिकायत की है. उसके साथ बलात्कार की घटना हुई है. आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. महिला बस स्टैंड में ही रह रही थी. इस दौरान एक व्यक्ति ने ड्रिंक में नशीली पदार्थ मिलाकर उसे पिलाया. फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पहले घटना में काफी लोगों के होने का क्लू मिला था. जांच में एक ही व्यक्ति के आने की बात सामने आई है. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

cgstreetbuzz

Aug 31 2024, 15:36

देवेंद्र यादव को प्रभारी सचिव बनाए जाने पर उप मुख्यमंत्री साव का तंज, कहा-

रायपुर- कांग्रेस ने 25 राज्यों के प्रभारी सचिव बदले जाने और देवेंद्र यादव को प्रभारी सचिव बनाए जाने पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जेल में बंद कार्यकर्ता को प्रभारी बनाना कांग्रेस की परंपरा है. कांग्रेस पार्टी हमेशा से अपराध और अपराधियों के साथ खड़ी होती है. कोलकाता की घटना में कांग्रेस का मुंह बंद क्यों है. लड़की हूं, लड़ सकती हूं, कहां है. 

तीजा-पोरा पर महिलाओं को साय सरकार उपहार देगी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय महतारी वंदन योजना की 7वीं किस्त जारी करेंगे. इस पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सरकार भी इस त्योहार में सहभागी बन रही है. 70 लाख से अधिक महिलाओं को हम महतारी वंदन का लाभ दे रहे हैं. तीजा के पर्व पर हमारी माता-बहनों को उपहार दिया जाएगा।

छत्तीसगढ़ में 18 ट्रेनों के फिर से रद्द होने पर अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हर विकास के काम पर राजनीति करती है. विकास से कांग्रेस पार्टी का कोई लेना-देना है ही नहीं. विकास के काम लगातार रेलवे में हो रहा है. कांग्रेस को देखना चाहिए 2014 के पहले रेलवे की क्या हालत थे. तेज गति से रेलवे विकास का काम कर रहा है. विकास के काम होते तो थोड़ा अवरोध होता है. देश के लोगों को विश्व स्तरीय सुविधा मिलेगी.

धर्मांतरण किए लोगों को आरक्षण मिलने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे देश भर में इसको लेकर विमर्श चल रहा है. इस पर विमर्श करके आगे बढ़ाने की आवश्यकता है. आरक्षण की जिनको आवश्यकता है, उसके हकदार हैं, जो विमर्श चल रहा है वह किसी कन्क्लूशन पर पहुंचना ही चाहिए.

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद के छत्तीसगढ़ दौरे पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सभी राजनीतिक दल को अपना कार्यक्रम करने का अधिकार है. कार्यक्रम से छत्तीसगढ़ में शांति सद्भाव को कोई प्रभाव न पड़े. कानून व्यवस्था पर किसी प्रकार का प्रभाव न पड़े. यह सुनिश्चित करना हम सब की जिम्मेदारी है.

बस स्टैंड में महिला से दुष्कर्म

राजधानी रायपुर के ISBT बस स्टैंड में महिला के साथ दुष्कर्म पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा छत्तीसगढ़ में हो रही घटनाओं के लिए सरकार और पुलिस तत्परता से कार्रवाई कर रही है. ऐसी घटनाएं रुकनी चाहिए, ऐसे अपराध में संलिप्त लोगों पर कठोरता से सरकार कार्यवाई कर रही है.