आजसू पार्टी ने अरगड्डा में सम्मान समारोह का किया आयोजन, 450 सेवानिवृत्त कर्मियों को किया गया सम्मानित
: आजसू पार्टी के तत्वावधान में बुधवार को सामुदायिक भवन अरगडा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुनीता चौधरी उपस्थित थीं। समारोह के दौरान सीसीएल, शिक्षा, राज्य सरकार, सेना से सेवानिवृत होने वाले लगभग 450 बुजूर्ग महिला-पुरूष को अतिथियों ने शॉल ओढ़ाकर, छाता व बकुली देकर सम्मानित किया। मौके पर सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि पूरा जीवन इस क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाने वालों को सम्मान देना गौरव के क्षण हैं। इनके सुझाव एवं मार्गदर्शन से ही क्षेत्र का समुचित विकास होगा। वहीं वर्तमान में शिक्षा एवं खेल को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। वहीं विधायक सुनिता चौधरी ने कहा कि अभिभावक बरगद की पेड़ की तरह छांव देकर सुकुन देते हैं। समारोह की अध्यक्षता रामगढ़ जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी व संचालन छोटु पटेल ने की।
मौके पर केंद्रीय महासचिव सह मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो, केंद्रीय सचिव मनोज महतो, अमृत मुंडा, केंद्रीय सचिव इंतेखाब आलम, अमरलाल महतो, नरेश प्रसाद साहू, गुड्डू सिंह, चितु महतो, सुरेंद्र साव, नरेश महतो, सत्येंद्र महतो, प्रभात कुमार, सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य शंभु कुमार सिंह, देव कुमार बेदिया, कुंजलाल प्रजापति, सुशील कुमार सिंह, रीना देवी, गोपाल महतो, गुरू महतो, बंटी सागर, अजय कुमार, कार्तिक महतो समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
Aug 30 2024, 19:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.7k