एनएमडीसी पर 1620 करोड़ रुपए का अर्थदंड, दंतेवाड़ा कलेक्टर ने दिया नोटिस, कहा- भंडार नियमों का हुआ उल्लंघन…

रायपुर-   दंतेवाड़ा कलेक्टर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एनएमडीसी किरंदुल को नोटिस जारी कर स्वीकृत खनिपट्टों में अनियमितताओं पर 1620 करोड़ रुपए का पेनाल्टी लगाया है. खनिज निरीक्षक के प्रतिवेदन के बाद एनएमडीसी प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. ⁠नोटिस पर एनएमडीसी ने जवाब प्रस्तुत किया था, लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया. 

कलेक्टर की ओर से एनएमडीसी के अधिशासी निदेशक (ईडी) को जारी पत्र में ग्राम किरन्दुल, तहसील बड़े बचेली, जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में डिपाजिट नं 14 एमएल रकबा 322.368 हेक्टेयर, डिपाजिट नं 14 एनएमजेड रकबा 506.742 हेक्टेयर, डिपाजिट नं 11 रकबा 874.924 हेक्टेयर क्षेत्र में स्वीकृत लौह अयस्क के खनिपट्टा का जिक्र करते हुए इस संबंध में जारी नोटिस का जवाब संतोषप्रद नहीं होने की बात कही गई है.

इसके साथ ही कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ खनिज (उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण) नियम, 2009 के विभिन्न नियमों के उल्लंघन का जिक्र करते हुए खनिज के बाजार मूल्य एवं रायल्टी सहित कुल 16,20,49,52,482 रुपए आरोपित किए जाने की जानकारी दी गई है. इस राशि को 15 दिन के भीतर जमा करना कहा गया है.

मामले में दंतेवाड़ा कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने चर्चा में कहा कि भंडारण नियमों का उल्लंघन हुआ है, उस संबंध में प्रावधानों के अनुसार पेनल्टी लगाई गई है.

छत्तीसगढ़ उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी को उत्कृष्ट प्रदर्शनी के लिए मिला प्रथम पुरस्कार

रायपुर-     देश की राजधानी नई दिल्ली के भारत मण्डपम में आयोजित राष्ट्र स्टार की प्रदर्शनी एग्रीटेक इनोवेट इंडिया में छत्तीसगढ़ उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी को उत्कृष्ट प्रदर्शनी के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री राम विचार नेताम ने स्टॉल प्रदर्शनी में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है। उद्यानिकी विभाग के संचालक जगदीशन एस. के मार्गदर्शन में उद्यानिकी एवं वानिकी कृषकों की सफलता की कहानी पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है।

गौरतलब है कि नई दिल्ली में 29 से 31 अगस्त तक आयोजित एग्रीटेक इनोवेट इंडिया प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ शासन के उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, विभाग द्वारा भी स्टॉल लगाई गई है। इस स्टॉल में उद्यानिकी उत्पाद पुष्प, फल, सब्जी एवं प्रसंस्कृत उत्पादों से सुसज्जित कर प्रगतिशील कृषकों की सफलता की कहानी प्रदर्शित की गई। स्टॉल में सक्ती जिले की मल्लिका किस्म की आम एवं जेरेनियम का बना हुआ रूम फ्रेशनर आदि प्रसंस्कृत उत्पाद प्रदर्शित किया गया, जो मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

प्रदर्शनी के दूसरे दिन आज छत्तीसगढ़ उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी के स्टॉल को आगंतुकों एवं जनप्रतिनिधियों सहित प्रबुद्धजनों द्वारा काफी सराहना मिल रही है। स्टॉल में दिल्ली सहित अन्य राज्यों के किसान उत्साह के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे हैं।

महतारी वंदन योजना से सशक्त हो रही हैं महिलाएं, रामीन मरकाम के चेहरे पर चिन्ता की लकीरों की जगह आई आशा की मुस्कान

रायपुर-     महतारी वंदन योजना महिला सशक्तिकरण की दिशा में आर्थिक रूप से स्वालंबी बनाने के लिए यह योजना एक कारगर कदम सिद्ध हो रही है। प्रदेश के महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा इस योजना की शुरूवात की गयी है, इस योजना के आने से महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया है, इसके अंतर्गत महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपए की राशि प्रदान की जाती है। जिसे महिलाएं अपने आवश्यकतानुसार दैनिक जीवन में होने वाले खर्च में उपयोग कर रही है एवं उनके जीवन निर्वाह में यह योजना अत्यधिक लाभदायक सिद्ध हो रही है।

जांजगीर चांपा जिला के ग्राम पंचायत पंतोरा की निवासी रामीन मरकाम की है जो अपने पति एवं चार बच्चों के साथ बड़ी ही मुश्किल से आर्थिक परेशानी के साथ जीवन-यापन कर रही थी। उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण बच्चों की पढ़ाई-लिखाई में बहुत परेशानी आ रही थी, साथ ही उनके आजीविका का एक मात्र साधन कृषि है जिसे करने में भी कठिनाई हो रही थी। इसी बीच सरकार की महत्वकांक्षी योजना महतारी वंदन की शुरूवात हुई। रामीन मरकाम ने बताया कि योजना से प्राप्त होने वाली सहायता राशि का उपयोग उनके द्वारा अपने दैनिक जीवन मे होने वाले खर्च, खेती के कार्य खाद, बीज, कीटनाशक इत्यादी खरीदने में किया। जिससे उनका कृषि से होने वाली आय बढ़ गई है, इससे उनके बच्चों के पढ़ाई-लिखाई की राह भी आसान हो गई है।

रामीन मरकाम के चेहरे पर चिन्ता की लकीरों की जगह आशा की मुस्कान है। सरकार द्वार उठाया गया यह कदम निश्चित ही महिलाओं के लिए सफलता की राह प्रशस्त करेंगा। रामीन मरकाम ने महतारी वंदन योजना प्रारंभ करने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।

प्रदेश के अंबिकापुर, जगदलपुर और कोरबा में शुरू होंगे निजी एफएम रेडियो
रायपुर-  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के तीन प्रमुख शहरों अंबिकापुर, जगदलपुर और कोरबा में निजी एफएम रेडियो स्टेशन शुरू करने की मंजूरी के महत्वपूर्ण निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार प्रकट किया है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यह पहल न केवल स्थानीय भाषा में कंटेंट को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित करेगी। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संचालित ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को और अधिक सशक्त बनाने के लिए यह कदम अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस नए एफएम रेडियो स्टेशन के आगमन से स्थानीय कलाकारों, संगीतकारों और कंटेंट क्रिएटर्स को अपनी मातृभाषा में अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच मिलेगा। यह कदम न केवल सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देगा, बल्कि आर्थिक रूप से भी लोगों को सशक्त करेगा।
जुआरियों के फड़ पर पुलिस की दबिश: राजधानी के Hotel Piccadily में जुआ खेलते रईसजादे गिरफ्तार, लाखों रूपये जब्त
रायपुर-  राजधानी पुलिस ने एक बार फिर से बड़े होटल में छापेमारी कर जुआ के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने शहर के होटल पिकाडली (Hotel Piccadily) में जुआ खेलते आधा दर्जन से अधिक जुआरी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में कई हाई प्रोफाइल चेहरे भी शामिल हैं. पुलिस ने मौके से 4 लाख से अधिक नगदी और ताशपत्तियां बरामद की है. यह पूरा मामला सरस्वतीनगर थाना क्षेत्र का है. बता दें कि कुछ दिन पहले पुलिस ने वीआईपी रोड स्थित होटल बेबीलॉन कैपिटल  में छापेमारी कर जुआ का पर्दाफाश किया था. इस दौरान 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया था और मौके से 2 लाख रुपये नगद जब्त की गई थी.

मिली जानकारी के अनुसार, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को 29 अगस्त 2024 को सूचना मिली कि सरस्वतीनगर स्थित पिकाडली होटल के कमरे में कुछ लोग ताश के पत्तों से रूपयों का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं. इस सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और सरस्वतीनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने होटल के कमरा नंबर 311 में छापा मारा. जहां जुआ खेलते 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने नगदी 4 लाख 7000 रुपये और ताशपत्ती जब्त किया है. जुआरियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5 का अपराध दर्ज किया गया है. प्रकरण में होटल के मालिक के विरूद्ध भी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है.

जुआ खेलते गिरफ्तार आरोपियों के नाम

पुलिस ने जिन आरोपियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों पकड़ा, उनमें संजय तखतानी, प्रभात मलंग, राजेश मनधानी, सुनील पंजवानी, तरुण, अमित जैन, दिनेश मोटवानी, राकेश इडवानी और मनोहर मंधानी है.

मेकाहारा और DKS होंगे अपग्रेड: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी बोले- जल्द होगी 232 पदों पर भर्ती
रायपुर-   राज्य सरकार राजधानी स्थित मेकाहारा और DKS अस्पतालों को अपग्रेड करने का प्लान कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कमेटी बैठक में मेकाहारा को उत्कृष्ट हॉस्पिटल बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.

मंत्री जायसवाल ने अस्पतालों को लेकर इन प्रमुख बिंदुओं पर दी जानकारी:

1. तीन महीने के अंदर 7 साल से बंद पेट स्कैन मशीन शुरू की जाएगी. कानूनी प्रक्रियाओं के साथ स्थापना का काम भी होगा. इससे कैंसर की जांच करने वाला छत्तीसगढ़ का मेकहरा देश के टॉप टेन अस्पतालों में शामिल होगा.

2. बंगाल की घटना को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से 12 बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के लिए नियुक्त किए जाएंगे. इसके साथ ही उनके संचालन करने के लिए हेड भी नियुक्त किया जाएगा.

3. सुरक्षा के मद्देनजर हॉस्पिटल और मेडिकल कालेज में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे. इसके साथ ही अलार्म सिस्टम भी लगाया जाएगा.

4  CCTV की मॉनिटरिंग भी की जाएगी जिसकी समीक्षा समय समय पर डिपार्टमेंट द्वारा की जाएगी.

5. बाहर से इलाज कराने पहुंचे लोगों को डिपार्टमेंट में भटकना ना पड़े, इसके लिये साइन बोर्ड्स लगाये जाएंगे. साथ ही मरीजों के लिए काउन्सिलर्स भी नियुक्त किए जाएंगे.

6. हॉस्पिटल के सौंदर्यीकरण के साथ ही अपग्रेड करने का निर्णय लिया गया है.

7. 3-7 दिनों के अंदर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट दी जाएगी.

8. हाई टेक्नोलॉजी वाला वर्चुअल पोस्टमार्टम मशीन, 10 से 12 करोड़ है की लागत से लेने की तैयारी है.

9. अस्पताल में हॉस्पिटैलिटी सेवाएं होटल मैनेजमेंट द्वारा प्रदान की जाएंगी.

10. डीकेएस में नई एमआरआई मशीन की खरीद के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है.

11. अस्पताल में हॉस्पिटैलिटी सेवाएं होटल मैनेजमेंट द्वारा प्रदान की जाएंगी.

12. मेकाहारा का रिसर्च सेंटर और मेडिकल कॉलेज अलग-अलग संचालित किया जाएगा.

13. DKS में पुराना डीएमई कार्यालय और निगम के सौ कमरे हॉस्टल के छात्रों का उपयोग करने दिया जाने का निर्णय लिया गया.

14. मेकाहारा और डीकेएस हॉस्पिटल में प्रदेश के सबसे ज्यादा लोग पहुंचते है. यहां सुविधाओं को विस्तारित करने के लिए बैठक रखी गई. इसके लिए

15. पीएससी को 232 पदों के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. अगले छह महीनों में आम जनता के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध करवा दी जाएंगी.

16. वहीं उन्होंने कहा कि अगले तीन महीने के बाद बस्तर के जवान एयरलिफ्ट होकर रायपुर नहीं आना पड़ेगा क्योंकि बस्तर में सुपर स्पेशालिटी अस्पताल बनाया जा रहा है, जहां हर विभाग के डॉक्टर मौजूद हैं. अगले तीन महीने में अस्पताल का संचालन शुरू हो जाएगा.

छत्तीसगढ़ : ‘अधिकारियों के दबाव में लगाई अपहरण की धारा’, एसआई के जवाब से हैरान हुईं न्यायाधीश, आईजी-एसपी को दिया यह कड़ा संदेश…

दुर्ग-  जिम संचालक अमित लखवानी के अपहरण और मारपीट के मामले गिरफ्तार युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव नजरुल इस्लाम को दुर्ग कोर्ट से जमानत मिल गई है. पूरे प्रकरण में भिलाई 3 थाना के एसआई ने जिस तरह से तर्क दिए उसने न्यायाधीश को हैरान कर दिया. फैसला सुनाते हुए न्यायाधीश ने आईजी और एसपी को फिर से जांच कर अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव नजरुल इस्लाम की जमानत याचिका पर दुर्ग जिला न्यायालय में सुनवाई हुई. जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा कांग्रेस नेता पर लगाई गई अपहरण की धारा पर महिला न्यायाधीश ने सवाल किया, तब एसआई वर्मा पहले पहल तो कोई जवाब नहीं दे पाए, इसके बाद उन्होंने दबाव में धारा लगाने की बात कही.

महिला न्यायधीश ने एसआई को फटकार लगाते हुए कहा कि क्या आपको जानकारी है कि दबाव में धारा लगाने पर नौकरी भी जा सकती है. जिसके बाद नजरुल इस्माइल को जमानत देते हुए. दुर्ग एसपी और आईजी को इस मामले में फिर से जांच के बाद अपराध दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

जिम संचालक अमित लखवानी को जिम से उठाकर थाने में लाने और मारपीट के मामले में पुलिस चरोदा निगम के सभापति कृष्णा चंद्राकर और दो अन्य पार्षदों की तलाश कर रही है. सूत्रों के अनुसार, सभापति कृष्णा दो अन्य पार्षद हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाने में लगे हुए हैं, फिलहाल सभी फरार बताए जा रहे हैं.

कोरबा महापौर जाति प्रमाण पत्र मामला: हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई तक छानबीन समिति के आदेश पर लगाई रोक

बिलासपुर-  कोरबा नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद का पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र उच्च स्तरीय छानबीन समिति की ओर से 21 अगस्त को रद्द कर दिया गया था। इसे लेकर राजकिशोर प्रसाद ने अपने अधिवक्ता सतीश चन्द्र वर्मा के जरिए से छानबीन समिति के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की थी। मामले में जस्टिस पार्थ प्रीतम साहू ने आज सुनवाई की। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने आगामी सुनवाई तक छानबीन समिति के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें पिछड़ा वर्ग जाति को रद्द कर दिया था।

बात दें, कि कोरबा नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद मूलतः बिहार के रहने वाले हैं। प्रसाद को कोइरी जाति का प्रमाण पत्र छत्तीसगढ़ में जारी किया गया था, जिसके आधार पर उन्होंने 2019 में महापौर का चुनाव लड़ा और जीता था।

छत्तीसगढ़: मतदाता सूची में 29 अक्टूबर से जुड़ेंगे नए नाम, फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी

रायपुर-   भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के नागरिकों का मतदाता सूची में नाम पंजीयन, विलोपन, स्थानातंरण एवं प्रविष्टि में किसी भी प्रकार के आवश्यक संशोधन हेतु फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का वार्षिक विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 जारी कर दिया गया है।

आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार दिनांक 29 अक्टूबर, 2024 (मंगलवार) को प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन किया जावेगा और इसी के साथ दावा/आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही प्रारंभ हो जावेगी। सभी नागरिक दिनांक 28 नवम्बर, 2024 (गुरुवार) तक दावा/आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। इस दौरान दिनांक 09 नवम्बर 2024 (शनिवार), 10 नवम्बर 2024 (रविवार) एवं 16 नवम्बर 2024 (शनिवार), 17 नवम्बर 2024 (रविवार) को समस्त मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का भी आयोजन किया जावेगा।

इस अवधि में प्राप्त सभी दावा-आपत्तियों का निराकरण पूर्ण कर दिनाँक 06 जनवरी, 2025 (सोमवार) को निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा। आयोग के निर्देशानुसार प्रारंभिक प्रकाशन दिनांक 29 अक्टूबर, 2024 (मंगलवार) एवं अंतिम प्रकाशन दिनांक 06 जनवरी, 2025 (सोमवार) को सभी मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची का प्रकाशन कार्यालय के वेबसाईट https://ceochhattisgarh.nic.in पर भी किया जावेगा ।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य अंतर्गत सभी बूथ लेवल अधिकारियों के द्वारा दिनांक 20 अगस्त, 2024 से 18 अक्टूबर, 2024 तक H2H Survey (घर-घर सत्यापन) की कार्यवाही पूर्ण की जावेगी तथा Shiffed/मृत मतदाताओं हेतु आवश्यकतानुसार फार्म-8/ फार्म-7 भरने की कार्यवाही पूर्ण की जावेगी ।

इसके अलावा DSE (Demographically Similar Entries) के माध्यम से डुप्लीकेट मतदाताओं के लिये फार्म-7 भरने की कार्यवाही भी घर-घर सर्वे के दौरान की जावेगी ।

ऐसे युवा नागरिक, जो दिनाँक 01 जनवरी 2025 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है, वे प्ररूप-6 में आवेदन प्रस्तुत कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते है। इस दौरान मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित मतदाताओं के नाम विलोपन हेतु प्ररूप-7 में आवेदन प्राप्त किया जावेगा तथा त्रुटिपूर्ण नामों के सुधार, अन्य आवश्यक संशोधन एवं किसी भी प्रकार के स्थानातंरण हेतु प्ररूप 8 में आवेदन प्राप्त किया जावेगा। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक 01 जनवरी के अतिरिक्त दिनांक 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर, 2025 की स्थिति में भी 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा नागरिक निर्धारित प्ररूप 6 में अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु अग्रिम आवेदन कर सकेंगे ।

आवेदन करने हेतु आम नागरिक अपने मतदान केन्द्र में बूथ लेवल अधिकारी के माध्यम से निर्धारित फार्म प्राप्त कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा नागरिकों के लिये ‘वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई है। यह एप्लीकेशन एन्ड्रायड एवं iOS दोनों प्लेटफार्म्स पर डाउनलोड हेतु उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त मतदाता अपना नाम जोडने, संशोधन हेतु वेबसाइट ttps://voters-eci.gov.in के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

निर्वाचक नामावली में पंजीयन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा शिकायत हेतु राज्य स्तर पर स्थापित कॉल सेन्टर 180023311950 से संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

प्रदेश की मतदाता सूची को शुद्ध एवं त्रुटिरहित बनाये जाने हेतु मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ द्वारा इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम में सभी नागरिकों से सहयोग एवं अधिक से अधिक ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने की अपील की गई है।

भाजपा प्रकोष्ठों की संयुक्त कार्यशाला सम्पन्न, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा- सदस्यता अभियान में सबको अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना है
रायपुर-     भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा है कि 4 सितंबर से प्रदेश में एक साथ शुरू होने जा रहे भाजपा सदस्यता अभियान में सबको अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 सितंबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा के हाथों पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर इस अभियान की शुरुआत करेंगे. 3 सितंबर को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सदस्यता ग्रहण कर प्रदेश में अभियान शुरू करेंगे. 4 और 5 सितंबर से जिला और मंडलों में यह अभियान प्रारंभ होगा. देव भाजपा सदस्यता अभियान के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश व सभी जिलों के भाजपा प्रकोष्ठ पदाधिकारियों की एक वृहत बैठक को गुरुवार को कुशाभाऊ ठाकरे परिसर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में संबोधित कर रहे थे.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने कहा कि भाजपा विश्व में एक मात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसके 1 जनवरी से लेकर 31 दिसंबर संगठन की कार्य योजना के अनुसार कार्यक्रम होते हैं और उसका परिणाम आज यह है कि हम पूरी दुनिया में सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप खड़े हैं. प्रकोष्ठों के सभी संयोजकों ने अपना लक्ष्य निर्धारित किया है. हमको सदस्य बनना है और बनाना भी है. देव ने कहा कि चार महीने के बाद हम दो और चुनाव में जाने वाले हैं, एक नगरीय निकाय चुनाव और दूसरा पंचायत चुनाव. इनमें इस सदस्यता अभियान की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. हम अपने पिछले लक्ष्य को पार करें और पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक भाजपा की सरकार बने, यह हमारे एक अवसर है. देव ने कहा कि हमारे लिए सदस्यता अभियान संगठन महापर्व है. राजनीतिक दल के रूप में हम काम करते हैं और इसलिए इस अभियान में हम यह संदेश देने में सफल रहेंगे कि भाजपा पार्टी विथ डिफ्रेंस है जिसमें आंतरिक लोकतंत्र है, उसका अपना संविधान है, उस व्यवस्था के तहत कार्यक्रम और विचार लेकर हम जनता के बीच जाते हैं. इसलिए भाजपा कार्यकर्ता और कार्यक्रम आधारित दल है. देव ने आग्रह किया कि सभी प्रकोष्ठों की ओर से अपने-अपने क्षेत्रों में होर्डिंग्स लगाया जाना चाहिए ताकि एक वातावरण बने. देव ने सभी प्रकोष्ठों से आग्रह किया कि अभियान के परिप्रेक्ष्य में की गई संरचना पर अमल करें, क्योंकि 4 तारीख से जिलों के सदस्यता अभियान में सभी मोर्चा के उस जिले में रहने वाले सभी पदाधिकारी, कार्यसमिति के सदस्य, एक साथ पूरे 35 जिलों से सदस्यता अभियान की शुरुआत एक साथ करेंगे. देव ने कहा कि दो चरणों में सदस्यता अभियान में किसी भी प्रकार से हम अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी मेहनत करें.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने कहा कि यह लक्ष्य यूं ही पूरा नहीं होगा. आज भाजपा सबसे बड़े दल के तौर पर जिस ऊँचाई पर है, उसे बनाए रखने के लिए सदस्यता अभियान में पूरे मनोयोग से जुट जाएँ ताकि जनता के बीच में भी संदेश अच्छा जाए. इस बार पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को भी लक्ष्य दिया गया है. प्रत्येक बूथ में 200 सदस्य अगर हम बनाएंगे. प्रदेश में 23,681 बूथ हैं, तो प्रत्येक बूथ पर सदस्यता का लक्ष्य हासिल करके हम प्रदेश में लगभग 48 लाख सदस्य बनाएँगे. प्रधानमंत्री के हमारे पास जो कार्यक्रम आते हैं उसको सेवा सप्ताह के रूप में हम मना रहे हैं तो उसको भी ध्यान में रखें. उसमें भी इसकी चर्चा जरूर करें और संभव हो तो जिस क्षेत्र में जिस पंचायत में जिस वार्ड में जिस जगह पर हम कार्यक्रम में जा रहे हैं वहां भी हम इसकी चर्चा करें. देव ने कहा कि आज प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और मोदी की गारंटी पूरी होने के कारण प्रदेश में अनुकूल वातावरण है, भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है. इसलिए सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को योजनापूर्वक इस अभियान में जुटकर अपना-अपना लक्ष्य अर्जित करना है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग करके कार्यकर्ता सदस्यता अभियान का लोगो अपने-अपने डीपी में सेट कर लें.

प्रधानमंत्री मोदी के विजन विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने इस सदस्यता अभियान को बहुत ही गंभीरता से लेना है : जम्वाल

क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल ने कहा कि सब जगह प्रकोष्ठों का जो नेटवर्क है, वह पार्टी का मूल है, वह पार्टी का प्राण है. पार्टी का सदस्य है, तो पार्टी है, तो सत्ता और सरकार है. इसलिए भाजपा का सदस्य बनना हमारे लिए सबसे बड़े गर्व की बात है. प्रकोष्ठ के विस्तार और मजबूती के लिए ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाएंगे और अपने प्रकोष्ठ की सदस्यता का अलग डाटा रखेंगे. बाद में पार्टी के डोटो में उसको जोड़ेंगे. प्रकोष्ठों को सदस्यता का लक्ष्य पूरा करना है. इसके लिए प्रकोष्ठों के कार्यकर्ताओं को नए क्षेत्रों, समाज के सभी वर्गों तक जाना है. प्रकोष्ठों को अपने-अपने दायरे में अपनी ज्यादा से ज्यादा सदस्या हो, इसलिए ज्यादा प्रवास करना पड़ेगा, सब जगह जाकर पूछना पड़ेगा सबको बताना होगा कि भारतीय जनता पार्टी का सदस्य बनना आज बहुत बड़ी बात है, क्योंकि आप उस पार्टी के सदस्य हैं और उस पार्टी के सदस्य बना रहे हो जो पार्टी दुनिया में नंबर वन है. प्रधानमंत्री मोदी के विजन विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करना है तो इस सदस्यता अभियान को बहुत ही गंभीरता से लेना है. इसके लिए जितना ज्यादा आप समय देंगे, प्रवास करेंगे, उतने ज्यादा आपके सदस्य बनेंगे. अपने पास सारी सदस्यता का रिकॉर्ड रहना चाहिए ताकि आगे चलकर हम इन सदस्यों का प्रशिक्षण करवा सकें. इन सदस्यों को पार्टी के लिए मजबूत करवा सकें.

जम्वाल ने कहा कि प्रदेश में सदस्यता की पिछली संख्या को उसी तरह पार करना है जैसे हमने छत्तीसगढ़ की सरकार हमेशा से ज्यादा सीटें जीतकर बनाई है. इसके लिए प्रकोष्ठों को उन जगहों में जाना है, जहां पर हमारे कमजोर बूथ हैं. जिन समाजों में हम पहुंच नहीं पाए, जिन बस्तियों में, वार्डों में हम पहुंच नहीं पाए, जहां पार्टी कमजोर है, ऐसी सभी जगहों पर प्रकोष्ठ अगर प्रयास करेंगे तो हम सदस्यता अभियान में आगे बढ़ पाएंगे. जम्वाल ने कहा कि सदस्यता हमारा मूलमंत्र है. आप जितने ज्यादा सदस्य बनाएंगे, जितने ज्यादा सदस्यों को प्रशिक्षित करेंगे, उतनी ही ज्यादा मजबूती से हम पार्टी को मजबूत करेंगे और जो हमारा सपना है विकसित भारत 2047 अगले आने वाले 20 सालों तक केंद्र में भी हमारी सरकार रहे, प्रदेश में भी हमारी सरकार रहे,  उस सपने को पूरा करने के लिए बहुत ही आवश्यक है कि हम सदस्यता अभियान को पूरी गंभीरता और विधिवत रूप से संपादित करें. जम्वाल ने कहा कि आज एकमात्र पार्टी संपूर्ण दुनिया में ऐसी बची है जो कैडर बेस्ड पार्टी है. आज 75 वर्ष का इतिहास हो चुका हमारे विचार का. आज 2024 चल रहा है अगले वर्ष 100 वर्ष पूरे होंगे और इतने वर्षों तक इस पार्टी के विचार में किसी प्रकार का कोई विघटन नहीं आया. क्योंकि यह अपने कार्यकर्ताओं की सामूहिकता से चलती है. कार्यकर्ताओं की नए-पुराने कार्यकर्ताओं की चिंता करती है, एक अच्छी दिशा देने का काम करती है. पार्टी का इतिहास और विचार बताता है कि जहां भी कुछ कठिन हुआ होगा, जहां भी कुछ देश में संकट आया होगा, किसी प्रकार की विपदा आई होगी वहां पर हमारी पार्टी का कार्यकर्ता खड़ा होगा, हमारे विचार का कार्यकर्ता खड़ा होगा. यह देश हमारा अच्छा बने, संपन्न बने, आत्मनिर्भर बने, संपूर्ण रूप से सशक्त बने, दुनिया का नंबर वन देश बने, इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को एक दिशा में पॉजीटिव होते हुए काम करने की आवश्यकता है और इसके लिए वैचारिक रूप से सकारात्मक रहना बहुत जरूरी है. हर कार्यकर्ता हमेशा यह सोचकर चले कि वह इस परिवार का मुखिया है. परिवार जब चलाते हैं तो पीढ़ी-दर-पीढ़ी अपनी जिम्मेवारियों को संभालती जाती हैं.

सदस्यता अभियान का हमारा उद्देश्य अपने विचार को समाज की अंतिम इकाई तक लेकर जाना है : पवन साय

भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता होने का गौरव अनुभव होना चाहिए. आज पूरी दुनिया में वैचारिक आंदोलन चल रहा है और इसके साथ-साथ भाजपा का सदस्यता अभियान भी चलेगा. हम सब लोग जानते हैं कि केवल और केवल चुनाव की दृष्टि से और संगठन को मजबूत करने के लिए हम केवल काम नहीं कर रहे हैं. चुनाव जीतना है, यह संगठन की ताकत और हमारी स्वीकार्यता पर निर्भर करता है. लेकिन चुनाव जीतना ही हमारा लक्ष्य नहीं है. चुनाव जीतने के बाद हमारा लक्ष्य है कि दुनिया को श्रेष्ठ बनाने की हमारे पूर्वजों द्वारा दिखाई गई दिशा दुनिया के सामने हम रखेंगे. इसलिए सदस्यता अभियान का हमारा यह उद्देश्य है कि हम अपने विचार को नीचे तक ले जायेंगे, केवल लोगों को सदस्य ही नहीं बनाना है अपितु भाजपा के विचार को हम नीचे तक ले जाएंगे, मजबूती के साथ वहां पर खड़ा करेंगे. साय ने कहा कि भाजपा एक अलग विचार लेकर काम करती है. अपनी वैचारिक दृष्टि से हमारे जो अच्छे विचार हैं उस आधार पर दुनिया को एक विचार देंगे, एक दिशा देंगे. जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक की इतनी लंबी यात्रा अनवरत जारी है. आज हम कह सकते हैं कि आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्य संख्या 18 करोड़ है. इसलिए यह सदस्यता का लक्ष्य संगठन को समाज की अंतिम इकाई तक ले जाने का है. हम उस विचार को भी साथ-साथ ले जाएंगे और ऐसी स्थिति बनाएंगे. आज इसकी आवश्यकता है. भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में जब इस बात के लिए खड़ा होगा, नेतृत्व करेगा तब हम इस बात को आगे बढ़ा पाएंगे. इसलिए सदस्यता का जो काम है उसको हम नीचे तक कैसे करेंगे इसकी योजना बनाना जरूरी है. हमारी सोच बहुजन सुखाय और बहुजन हिताय की है. इस विषय के साथ हम लोग सदस्यता की दृष्टि से आगे इस बात को रखेंगे. प्रदेश, जिला और मंडल कार्यशालाओं के बाद अब 30 को शक्तिकेंद्र स्तर पर कार्यशाला होगी. 31 तारीख को संभाग स्तर की एक बैठक रखी गई है. शक्ति केंद्र में एक सदस्यता सहायक बनाने की योजना बनी है. प्रत्येक बूथ में सदस्यता की दृष्टि से बूथ का प्रभारी बनाने की योजना बनी है. 6 सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक और 1 अक्टूबर से  15 अक्टूबर तक हमारी सदस्यता का अभियान चलेगा. 6 सितंबर से लेकर 17 सितंबर तक सबको अपने-अपने बूथों में सदस्य बनाना है.

केंद्र और प्रदेश सरकार उपलब्धियों की चर्चा करके सबकों अपने साथ जोड़ें : तोखन साहू

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा कि भाजपा का यह संगठन का पर्व है. हम सबको सदस्यता ग्रहण करनी है. इस अभियान की गंभीरता को हम बहुत अच्छी तरह समझ सकते हैं. साहू ने कहा कि सदस्य बनना इसलिए आवश्यक है कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. हम सभी कार्यकर्ता मिलकर सदस्यता के लक्ष्य को अर्जित करेंगे. 200 सदस्य प्रत्येक बूथ पर बनाने का लक्ष्य है. हम डेढ़ महीना मेहनत करके उन सदस्यों को, उन मतदाताओं को यदि अपने साथ जोड़ लेंगे तो पार्टी के लिए एक बड़ा आधार बन जाएगा. गांव में छोटी-छोटी टोलियाँ होती हैं उन सबको अपने साथ जोड़ना चाहिए क्योंकि वही हमारे मतदाता हैं और उन सबको लगता है कि हम भी भाजपा के सदस्य हैं. केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करके सबको अपने साथ जोड़ना चाहिए. एक व्यापक समर्थन भाजपा को देश और प्रदेश में आप सबकी मेहनत और तपस्या से मिला है, वही मेहनत सदस्यता अभियान के लिए करना है.

आज भाजपा का सदस्य बनना यानी देश को आगे बढ़ाने वाली ताकत के साथ जुड़ना है : सिंहदेव

प्रदेश प्रवक्ता एवं सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी अनुराग सिंहदेव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के सदस्यता अभियान को लेकर 17 अगस्त को राष्ट्रीय कार्यशाला रखी गई थी जिसमें तय किया था कि इस बार पूरे देशभर में भाजपा व्यापक सदस्यता अभियान चलाएगी. सन 2014 में जब राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह थे, उस समय हम लोगों ने मैन्युअल सदस्यता से डिजिटल सदस्यता को अंगीकार किया और दुनिया में सबसे ज्यादा सदस्य बनाकर भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनी थी. सिंहदेव ने कहा कि 2014 और 2019 में छत्तीसगढ़ में हमने क्रमश: 22 लाख 9 लाख, इस तरह कुल 31.40 लाख सदस्य बनाए थे. इस बार देशभर में 10 करोड़ सदस्यता का लक्ष्य है. छत्तीसगढ़ में हम इस बार उससे ज्यादा सदस्य बनाने वाले हैं. प्रत्योक मतदान केंद्र में 200 सदस्यता का लक्ष्य लिया गया है. इसमें हमको ऑनलाइन मेंबरशिप भी करनी है. इसके लिए एक लिंक आएगा, आपका सदस्य क्रमांक आएगा, उस लिंक पर जाकर अपनी सभी जानकारी को फीड करेंगे. उसके साथ-साथ हमको एक फॉर्मेट भी ऑनलाइन भरना है. यह दोनों काम एक साथ करना है, रिकॉर्ड बनाना है और रिकॉर्ड रखना है. इससे यह एक बहुत अच्छा आँकड़ा आने वाले समय के लिए हो जाए जिसके माध्यम से हम आने वाले समय में अपने कार्यक्रमों की क्रियान्वित कर पाएंगे. सिंहदेव ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता सभी चुनौतियों से लड़ने की जिम्मेदारी लेने वाला, सभी प्रकार के चैलेंज को स्वीकार करने वाला है. आज भाजपा का सदस्य बनना यानी देश को आगे बढ़ाने वाली ताकत के साथ जुड़ना है, और इसलिए भाजपा जरूरी है. सदस्यता अभियान के लिए सब प्रकोष्ठों को जवाबदारी दी गई है, सबका लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए लगातार अभी प्रचार अभियान भी चलाएंगे. फेसबुक, सोशल मीडिया के साथ-साथ फ्लेक्स और बैनर लगाना है. 6 तारीख से लेकर 17 तारीख तक हमको मतदान केंद्रों पर फोकस करना है.

इससे पहले भाजपा प्रदेश प्रवक्ता दीपक म्हस्के ने पीपीटी के माध्यम से बैठक में आए पदाधिकारियों का ऑनलाइन सदस्यता के परिप्रेक्ष्य में मार्गदर्शन दिया. इस दौरान सभी प्रकोष्ठों के संयोजकों ने सदस्यता अभियान को लेकर अपनी-अपनी कार्ययोजना पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सदस्या अभियान को सफल बनाने और निर्धारित लक्ष्य को अर्जित करने का संकल्प दुहराया.

बैठक में प्रदेश महामंत्री द्वय संजय श्रीवास्तव व रामजी भारती, आरटीआई प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विजय शंकर मिश्रा, विधि प्रकोष्ठ संयोजक जयप्रकाश चन्द्रवंशी, आर्थिक प्रकोष्ठ संयोजक राजेश अग्रवाल, एन.जी.ओ. प्रकोष्ठ संयोजक सुरेन्द्र पाटनी, चिकित्सा प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. विमल चोपड़ा, मछुवारा प्रकोष्ठ संयोजक नेहरू निषाद, शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजक बिशेषर पटेल, सहकारिता प्रकोष्ठ संयोजक शशिकांत द्विवेदी, व्यापार प्रकोष्ठ संयोजक लाभचंद बाफना, व्यवसायी प्रकोष्ठ संयोजक प्रदीप सिंह, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ संयोजक महेन्द्र पंडित, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ संयोजक राजेश अवस्थी, बुनकर प्रकोष्ठ संयोजक पुरूषोत्तम देवांगन, नगरीय निकाय प्रकोष्ठ संयोजक प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पंचायत प्रकोष्ठ संयोजक रामकुमार भट्ट, आईटी सेल प्रदेश संयोजक सुनील पिल्लई, सोशल मीडिया संयोजक सोमेश पांडेय, सहित समस्त प्रकोष्ठ की जिला प्रभारी, सह प्रभारी, जिला संयोजक, सहसंयोजक एवं पदाधिकारी, कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे. बैठक की कार्यवाही का संचालन प्रदेश महामंत्री रामजी भारती और आभार प्रदर्शन एनजीओ प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुरेंद्र पाटनी ने किया.