एसडीएम ने अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ छापा मारा,क्लीनिक किया सीज

जनपद संभल की चंदौसी में एसडीएम ने अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ छापा मारा,क्लीनिक किया सीज। सडीएम को एक इंटर पास युवक अवैध क्लीनिक पर सरकारी दवाइयों से लोगों का उपचार करता मिला। दस्तावेज न दिखाने पर एसडीएम ने क्लीनिक को सील कर दिया। साथ ही सरकारी दवाइयों को जब्त कर लिया है। एसडीएम ने इसके अलावा एक अन्य क्लीनिक को भी सील किया है।

मंगलवार की शाम एसडीएम नीतू रानी और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौलागढ़ स्थित शिव मंदिर के सामने क्लीनिक पर पहुंचीं। उन्होंने संचालक से क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन और आवश्यक प्रमाण पत्र मांगें। संचालक कोई प्रमाण पत्र नहीं दिखा पाया। एसडीएम ने शिक्षा के बारे में पूछा तो बताया कि वह इंटर पास है। क्लीनिक पर सरकारी दवाएं भी मिली हैं। टीम ने दवाएं कब्जे में लेकर क्लीनिक सील कर दिया। स्वास्थ्य विभाग लिखी उसकी बाइक को भी पुलिस ने सीज कर दिया। वहीं एसडीएम ने पास में ही संचालित एक अन्य क्लीनिक को भी सील किया गया है। इस क्लीनिक पर मरीजों को भर्ती करके उपचार दिया जा रहा था। संचालक के पास न कोई डिग्री थी और न क्लीनिक का रजिस्ट्रेश। कोई सुविधाएं भी क्लीनिक पर नहीं थी।

पीड़ित महिला लगा रही इंसाफ की गुहार

संभल थाना हयात नगर क्षेत्र के रहने वाली पीड़ित महिला लगा रही इंसाफ की गुहार ग्राम हैबतपुर निवासी पर प्रधान यूनुस आरोपी धारा 452.354.(क).376.506. मुकदमा दर्ज होने के बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी पीड़ित महिला गिरफ्तारी और इंसाफ की लग रही गुहार।

जिला स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में बालिकाओं ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन

सम्भल। बहजोई नगर बहजोई के हीरा देवी तोताराम कन्या इंटर कॉलेज बहजोई में जिला खेल कार्यालय संभल द्वारा जिला स्तरीय बास्केटबाल टूनार्मेंट का आयोजन किया गया जिसमें सिल्वरस्टोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहजोई की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रमिला भारती ने बताया कि मेजर ध्यानचंद जयंती के उपलक्ष्य में खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रकार ही 28 अगस्त को सिल्वर स्टोन स्कूल बहजोई में खो-खो और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन तथा 29 अगस्त को हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर किया जाएगा। आज के इस कार्यक्रम में जिला संभल के 6 विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें सिल्वरस्टोन सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहजोई की कीर्ति,आर्य, इंशा ,मानवी ,भावना ,प्राची लवी प्रथम स्थान पर रही एवं हीरा देवी तोताराम कन्या विद्यालय की छवि ,महक ,साइमा,अनामिका ,सिहानी, महक ,अंचल द्वितीय स्थान पर रही कार्यक्रम का संचालन एकांश गुप्ता व मयंक कुमार द्वारा किया गया।

तराई किसान यूनियन ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

संभल,तराई किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद नदीम खान के नेतृत्व में ज्ञापन थाना प्रभारी हजरत नगर गाढी को दिया गया ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है भाजपा सांसद कंगना रनौत की शर्मनाक और झूठी टिप्पणियों से अन्नदाताओं के साथ जो दुर्व्यवहार हुआ है उस संदर्भ मे उनपर कानूनकार्यवाही की मांग की है। साथ में मौजूद रहे प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी अब्बास खान युवा जिला अध्यक्ष मेहंदी हसन जिला सचिव हाजी जर्रार ब्लाक अध्यक्ष डॉ इब्राहिम जिला मीडिया प्रभारी मोहम्मद रजा खान और अन्य लोगों मोजूद रहे।

एक ज्ञापन सम्भल तहसीलदार को जिला शहर अल्पसंख्यक विभाग के नेतृत्व में दिया गया

संभल । पिछले दिनों 17 अगस्त 2024 को आपकी सरकार द्वारा जॉइंट सेक्रेटरी, डायरेक्टर और डेप्युटी डायरेक्टर पोस्ट के लिए 45 नियुक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. जिसके बाद जननायक और नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गाँधी जी ने 19 अगस्त को इन नियुक्तियों को पिछड़ों, दलितों और आदिवासीयों को मिले आरक्षण के संवैधानिक अधिकारों पर हमला बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की थी. उनकी इस मांग के बाद दूसरे दिन यानी 20 अगस्त को आपकी सरकार द्वारा लैटरल एंट्री के लिए जारी विज्ञापन को आरक्षण का प्रावधान न होने का हवाला देते हुए वापस लेने का स्वागत योग्य काम किया गया।

लेकिन सवाल यह है कि 2019 से अब तक जिन 63 लोगों की लैटरल एंट्री के ज़रिये नियुक्तियां हुई हैं उन्हें भी क्यों नहीं पद से हटाया गया? जब यह योजना गैर संवैधानिक पाए जाने के कारण ही रद्द की गयी तो तार्किक तौर पर पूर्व में इस असंवैधानिक योजना से नौकरी पाए लोगों की नियुक्ति भी स्वतः अवैध हो जाती है. इन 63 में से 6 लोग तो सरकार से मोटी तनख़्वाह लेकर फ़िर से निजी सेक्टर में भाग चुके हैं।

अतः आपसे निवेदन है कि अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन करते हुए इन लोगों को पद से हटाएं और उन्हें दिये गए वेतन और अन्य भत्तों की तय समय सीमा में वसूली सुनिश्चित करें।इस अवसर पर मौजूद आरिफ खान तनवीर जिला अध्यक्ष सम्भल अल्पसंख्यक. तोकीर अहमद शहर अध्यक्ष. डॉ सलाउद्दीन सैफी शहर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सुभानी शहर महासचिव इरफान अली जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक तहसीन सैफी जिला उपाध्यक्ष नसरुल हसन जिला अध्यक्ष सोशल मीडिया फिरासत खान सरफराज सैफी इस्तेकर कुरैशी हकीम जिलानी आदि मौजूद रहे।

राष्ट्रीय दिव्यांग एव महिला शक्तिकरण विकास फाउंडेशन की तरफ से एक मीटिंग हुई आयोजित

राष्ट्रीय दिव्यांग एव महिला शक्तिकरण विकास फाउंडेशन की तरफ से एक मीटिंग  संभल ब्लॉक मैं की गई जिसका अध्यक्षता मोहम्मद कासिम राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की। जिनमें बताया गया है कि हमारे दिव्यांगों को  गांव से लेकर शहर तक उनको आवास दिए जाएं अभी बहुत सारे दिव्यांगजजनो को आवास नहीं मिला है  और उन्हें ताला मतोली करके झाँसी में रखा जाता है  सरकार को चाहिए की दिव्यांग जनों को आवाज़ दीया जाए जिसे अपनी गुजरवसर कर सकें और दिव्यांगजनों के लिए सरकार लाइट फ्री करें जिसे वह अपना गुजर वसर कार सकें।

दिव्यांगजन के लिए सरकार अंत्योदय का कार्ड बनाएं जिसे दिव्यांगजन अपना गुर्जर बसर कर सके

दिव्यांग जानों का 2016 का एक्ट सरकार जामिनी स्तर  से लागू करें

दिव्यांगजनो के लिए सरकार गैस सिलेंडर हर माह फ्री दे और कनेक्शन भी फ्री है

सरकार हमारे दिव्यांगजन जो पढ़े लिखे हैं उनको नौकरी दे
सरकार हमारे दिव्यांग जन को 5 हजार पेंशन प्रतिमाह दें
अगर सरकार हमारी यह मांगे पूरी नहीं करती तो हम बहुत जल्दी धरना प्रदर्शन संभल में  करेंग और अपनी मांगों को लेकर यहां से लखनऊ तक जाना पड़े तो हम जाएंगे
जनपद संभल में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का 5 लाख रुपए में पेपर लीक करने का झांसा देकर कर रहे थे डील,3 युवक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने की कोशिश कर रहे नकल माफिया पर संभल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पांच लाख रुपए के बदले पेपर लीक करने का झांसा देने वाले तीन युवको को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार तीनों आरोपी लोगों को झांसे में लेकर उनसे मोटी रकम ऐंठकर भागने की फिराक में थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके तीनों को जेल भेज दिया है।
मामला संभल जिले के रजपुरा थाना इलाके का है. पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि गांव मुटैना के ज्ञान प्रकाश ने पुलिस को सूचित किया कि गांव चाऊपुर की मढ़ैयां के रामभजन ने पुलिस भर्ती का पेपर पांच लाख रुपए में मिलने का दावा किया है और कहा कि तुम्हारे साथ कोई और भी भर्ती परीक्षा दे रहा हो तो उसे भी तैयार कर लो।
इस जानकारी पर पुलिस ने प्राथमिक तौर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी और तीन लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की।पुलिस पूछताछ में पता चला कि रामभजन के अलावा उसके दो अन्य साथी योगेश और प्रवीण कुमार भी पेपर लीक करने के बहाने पांच लाख रुपए की मांग करते हुए अफवाह फैला रहे हैं,जिस पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.
पुलिस के अनुसार तीनों से पूछताछ की गई और उनके मोबाइल नंबर के साथ-साथ इंटरनेट मीडिया संबंधी अकाउंट भी खंगाले गए लेकिन कहीं प्रथम दृष्टया कोई ऐसा साक्ष्य नहीं मिला जिसमें कहीं से कोई पेपर लीक हुआ हो। तीनों ही लोग अफवाह फैलाने और पांच लाख की मांग करते हुए ठगी करने का प्रयास कर रहे थे।
नवासा ए रसूल हजरत इमाम हुसैन और इनके साथियों का चेहल्लुम मनाया गया,अजॉदारो ने जंजीरो मे लगी छुरियो से किया मातम

संभल।  सन 61  हिजरी  मोहर्रम के दसवे दिन कर्बला के मैदान मे नवासा ए रसूल हजरत इमाम हुसैन और इनके बहत्तर साथियों को तीन दिन का भूखा प्यासा कत्ल कर दिया गया था इनकी याद में आज चेहल्लुम यानी चालिसवा  मनाया गया! नूरियो सराय स्थित इमामबाडा सगीर हसन से चेहल्लुम  परम्परागत वार्षिक  मातमी जुलूस  बरामद किया गया जिसमें इमाम हुसैन की वफादार सवारी दुलदुल अलम और ताबूत निकाले गए  जिनकी अजॉदारो  ने जियारत की  हुसैनी चोक मे जंजीरो में लगी छुरियो से मातम किया गया।

जिससे अजॉदाराने मजलूमे कर्बला लहुलोहान हो गये  जंजीरो के मातम का सिलसिला इमामबाडा फरमान हुसैन तक जारी रहा जंजीरो में लगी छुरियो से मातम करने वाले अजॉदारो मे छोटे छोटे बच्चे भी शामिल रहे।  इमाम बाडा फरमान हुसैन से मातमी जुलूस इमामबाडा जायर हुसैन से होकर अपने निर्धारित रास्तो से हो कर देर शाम को कर्बला पहुँचा जहॉ ताजिए दफनाये गये जियारत ए इमाम हुसैन पढी गयी कर्बला से  अजॉदार अलविदाई नोहा पढते हुए लौटकर इमामबाडो मे गये जहॉ फतेहा पढी गयी इमाम बाडा हाजी अजहर हुसैन मे जा कर जुलूस समाप्त किया गया। मातमी जुलूस से पहले इमामबाडा नम्बरदारान फरमान हुसैन मे मजलिसे बरपा की गयी महिलाओ ने  घरो मे मजलिस की आज के जुलूस मे अधिकतर लोग काले लिबास धारण किये हुए थे और नंगे पैर शमिल हुए थे। चेहल्लुम के मातमी जुलूस तहसील  क्षेत्र के गॉव इकरोटिया बुकनाला सिरपुडा में भी बरामद किये गये  जहॉ अजॉदारो ने मातम व नोहा पढकर शोक मनाया।
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिलाधिकारी संभल ने कहा गाय समृद्धि का आधार

सम्भल। आज पूरा देश कृष्ण जन्माष्टमी को धूमधाम के साथ मना रहा है इस अवसर पर जनपद संभल में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं इस अवसर पर जनपद संभल की सभी गौशालाओं में गौ माताओं का पूजन भी किया गया।

इस विषय में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी संभल डॉ राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि आज कृष्ण अष्टमी है जिसे जन्माष्टमी कहते हैं भगवान श्री कृष्ण का जन्म दिवस है माननीय मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में हमारे सभी गौशालाओं में आज के दिन गौ माताओं का पूजन हो रहा है और उसी के साथ-साथ जो गायों के लाभ हैं और किस तरह से गौ माताओं का पालन पोषण होना चाहिए विषय में विस्तार से वर्णन किया गया और दूसरी चीज जो सबसे बड़ी बात है कि गाय समृद्धि और दूसरी चीज जो सबसे बड़ी बात है गाय समृद्धि का आधार है।

हमारे गांव की समृद्धि का हमारे किसान की समृद्धि का और मृदा की उर्वरता और धारणीयता यदि बनाए रखनी है तो गौ आधारित कृषि को बढ़ावा देना होगा  इसी के काम में आज यह कार्यक्रम यहां पर आयोजित किया गया और मैं कहना चाहूंगा हमारे सभी संभलवासियों कि माननीय मुख्यमंत्री पशुधन सहभागिता योजना चल रही है जिसके अंतर्गत यदि कोई गौशाला से एक गाय ले जाता है तो उसको ₹1500 सीधे है उसके खाते में मिलेंगे इस योजना के अंतर्गत अधिकतम चार गाय गौशाला से ले जा सकते हैं जिसका 6000 रुपए उनके खाते में आएगा।
संभल,इमाम हुसैन की याद मैं महफिल का आयोजन किया गया


संभल जिस में मदरसा गुलशने हैदर के छात्रों ने कुरान शरीफ  पढ़ा और कारी शाने आलम ने मनकबते इमाम हुसैन पड़ कर खिराजे अकीदत पेश किया बाद मैं सय्यद उबैद मियां ने बताया एहलेबेत के महब्बत ईमान का हिस्सा है इस लिए हर चीज से बड़ कर एहले बेत से मोहब्बत करो इस लिए खुद हुजूर ने फरमाया मैं तुमको दो चीज़े दे कर जा रहा हु एक कुरान और एक अपनी एहलेबेत तुम इनसे मोहब्बत करना बाद मैं सय्यद उबैद मिया इबादी ने देश की तरक्की के लिए दुआ कराई इस मौके पर सय्यद मुशाहिद मियां इबादी कारी शाने आलम कारी शाहनवाजकारी शादान आदि लोग मौजूद रहे।