नवादा-बिहारशरीफ के बीच 10 अरब 07 करोड़ से बनेगी लंबी रेल लाइन
नवादा से सीधे बिहारशरीफ, पटना का रेल सफर का जल्द साकार होने की संभावना है । नवादा से सीधे पटना तक ट्रेन की सवारी करने का सपना संजोए लाखों जिलेवासियों का सपना कब पूरा होगा यह कहना मुश्किल था लेकिन उम्मीदें एकबार फिर से जिंदा हुई है ।
दानापुर रेलमंडल द्वारा कराए गए सर्वक्षण के अनुसार नवादा से बिहार शरीफ तक रेललाइन बिछाने के लिए करीब 10 अरब 7 करोड़ 58 लाख रुपए खर्च होने का अनुमान है। रेलखंड निर्माण हो जाने के बाद नवादा सूबे की राजधानी पटना से सीधे ट्रेन लाइन से जुड़ जाएगी। अभी नवादा से ट्रेन के माध्यम से पटना जाने के लिए किऊल या गया होकर जाना पड़ता है और करीब 205 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है।

नवादा से बिहारशरीफ के बीच रेललाइन बन जाने के बाद यह दूरी आधी हो जाएगी और नवादा से पटना जाने के लिए महज 110 किलोमीटर का सफर रह जाएगा। पिछले कई दशकों से नवादा से बिहार शरीफ के बीच रेल लाइन बिछाने की मांग की जा रही है। अब यह मांग पूरी होती दिख रही है। पटना से नवादा तक डायरेक्ट रेल कनेक्टिविटी होने के बाद नवादा के आमजन पटना के और करीब हो जाएंगे। नवादा से बिहारशरीफ तक करीब 36 किलोमीटर और बिहारशरीफ से पटना तक 79 किलोमीटर यानी कुल 110 किलोमीटर की दूरी ट्रेन से दो से ढाई घंटे में पूरी हो जाएगी।

नवादा और बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के बीच चार ठहराव स्थल को चिह्नित किया गया है। नवादा के बाद समाय और आदमपुर गांव में हॉल्ट या स्टेशन बनाया जाएगा। नालंदा जिले की सीमा में प्रभु बिगहा और पावापुरी में स्टेशन संभावित है। इस दौरान कई नदी नाले को पार करने के लिए 46 छोटे और 2 बड़े पुल बनाए जाएंगे। रास्ते में पड़ने वाली सड़कों को पार करने के लिए आरोबी क्रॉसिंग और कुछ अंडरपास बनाए जाएंगे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जिले में धूमधाम व धार्मिक रिती रिवाज से मनायी गयी श्रीकृष्ण जमोत्सव
नवादा जिले में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पूर्ण धार्मिक रिती रिवाज के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समारोह मंगलवार को दधि कादो के साथ संपन्न हुआ।
नगर के प्रसिद्ध गोवर्द्धन धाम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को मध्यरात्रि के बाद कान्हा के प्रकट होते ही गोवर्द्धन मंदिर परिसर प्रेम, वात्सल्य, बालसुलभ चेष्टाओं और बधाई गीतों के सुमधुर तान से गूंज उठा । हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने बृंदावन और गोकुलवासियों को पीछे छोड़ते हुए सोहर के धुन पर नाचने लगे । सूरदास का वात्सल्य रस मंच से छलकने लगा और माखन मिश्री , दुग्ध दही का प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतारें दिखने लगी । पूर्व श्रम राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के सौजन्य से प्रतिवर्ष आयोजित इस महान अनुष्ठान का यजमानी विधायक विभा देवी, एमएलसी अशोक यादव समेत समस्त राजबल्लभ परिवार ने किया ।
दक्षिण शैली के वास्तुकला से निर्मित बिहार के श्रेष्ठ मंदिरों में सुमार गोवर्द्धन मंदिर में इस वर्ष जन्माष्टमी के अवसर पर अंतरजिला के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में शामिल हुए । उन भक्तों ने मंदिर की प्रशंसा करते हुए इसे गोवर्द्धन धाम के रूप में प्रस्तुत किया । मंदिर में प्रातः काल से ही अनुष्ठान की प्रक्रिया शुरू हो गई थी जिसमें विद्वान आचार्यों द्वारा विधिवत पूजन अर्चन किया गया । संध्या 6 बजे से भजन संध्या एवं मनभावन झाँकियों का आयोजन किया गया जिसमें नामचीन कलाकारों ने सुमधुर संगीत से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया । बीच-बीच में कृष्ण के नटखट अदाओं और उनकी भिन्न भिन्न लीलाओं से संबंधित आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की गई जो श्रद्धालुओं को झूमने के लिए विवश कर रहा था । मंदिर समिति के सचिव महेंद्र यादव ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ से हम सभी उत्साहित हैं । आदरणीय राजबल्लभ प्रसाद ने जिला को एक अद्भुत सौगात दिया है जिसे अनंतकाल तक याद किया जायगा ।

उन्होंने बताया कि यज्ञाचार्य कुमार गौरव शास्त्री के दिशानिर्देश से सजाये गए लीला मंच पर कलाकारों ने शिव-पार्वती की झांकियां प्रस्तुत करते हुए भक्ति रस से सराबोर कर दिया । दूसरी ओर रजौली अनुमंडल मुख्यालय बाजार के महसय मुहल्ले में संजय यादव के सौजन्य से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धार्मिक रिती रिवाज के साथ धूमधाम से मनाया गया। हिसुआ प्रखंड क्षेत्र के सकरा गांव में पूर्व से चली आ रही परंपरा के अनुसार श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर पूरे गांव के लोग मौजूद रहे। मेसकौर प्रखंड क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव मे एक सप्ताह तक चलने वाले जन्मोत्सव का शुभारंभ किया गया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- टेम्पो से 287 लीटर शराब जब्त..दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागू करने को लेकर मुस्तैद है। पुलिस लगातार क्षेत्र में शराब का आयात- निर्यात, भंडारण, निर्माण, बिक्री और शराब पीने को लेकर कार्रवाई कर रही है।
इसी कड़ी में मेसकौर प्रखंड के सीतामढ़ी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर टेम्पो से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद किया है। इस क्रम में पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि लखौरा मोड़ के नजदीक सुबह टेम्पो की जांच की गई जिसमें टेम्पो के पीछे की सीट के नीचे से बोरे में भरा हुआ 287 लीटर देशी शराब जप्त किया गया।

सीतामढ़ी थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जिसमें दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया । गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान विनय कुमार पिता बिरजू पासवान के रूप में किया गया, जो ग्राम चाकसेब थाना वजीरगंज जिला गया एवं कुंदन कुमार पिता सदन मांझी ग्राम बेला थाना बेला जिला गया का रहने वाला है। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया तथा वाहन को जब्त कर सुरक्षित थाना परिसर में रखा गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- लूट की झूठी साजिश रचने तथा पुलिस को गुमराह करने के मामले में दो गिरफ्तार
नवादा जिले के धमौल थाना की पुलिस ने बाइक सवार से कथित लूट कांड का खुलासा कर दिया है। बाइक सवार पति- पत्नी द्वारा ही मिलकर लूट की झूठी साजिश रची गई थी, जिसे धमौल पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया।
लूट की झूठी साजिश रचने एवं पुलिस को गुमराह करने के मामले में पुलिस ने जालसाज पति- पत्नी को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि रविवार को चंद्रदीप थाना क्षेत्र के तेलार गांव निवासी विकास कुमार की पत्नी नीतू कुमारी ने धमौल थाना में आवेदन देते हुए बताया कि अपने पति के साथ शेखपुरा से लौटने के क्रम में धमौल थाना क्षेत्र अंतर्गत रेवार मोड़ के समीप संध्या करीब 7 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वारा 80 हजार रुपए एवं सोने के चेन लूट ली गई ।

इस संदर्भ में धमौल थाना कांड संख्या - 89/24 दर्ज की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठित कर अनुसंधान शुरू किया गया। तकनीकी अनुसंधान एवं ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से यह बात सामने आई कि नीतू कुमारी के पति विकास कुमार ने एक वर्ष पूर्व गांव के ही सहदेव चौधरी के पुत्र रौशन कुमार से 2 लाख रुपए बिटकॉइन में इन्वेस्ट करने हेतु उधार लिया था, परंतु कुछ दिनों में (एस0टी0ए0) की कीमत कम हो जाने की वजह से रौशन कुमार अपने पैसे वापस मांग रहा था।

इसे लेकर पूर्व में भी विवाद होने की वजह से रौशन कुमार के द्वारा विकास कुमार पर जमुई कोर्ट में केस दर्ज करा दिया गया था। उधार से परेशान होकर विकास कुमार के द्वारा रौशन कुमार को फंसाने हेतु झूठी लूट की योजना बनाई गई। अपनी पत्नी नीतू कुमारी को आवेदक बनाकर धमौल थाना भेजा एवं अपने साथ हुए कथित लूट की झूठी कहानी सुनाकर रौशन कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

रौशन से पूछताछ के बाद पुलिस मामले की तह तक पहुंची और दोनों पति- पत्नी को हिरासत में लिया। दोनों ने पुलिस के समक्ष अपना स्वीकारोक्ति बयान में अपना अपराध कबूल कर लिया। एसडीओपी ने बताया कि सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- आरटीआई के तहत डीएम से पूछा किसने समाहरणालय परिसर‌ में सायरस बजाने का दिया अधिकार
नवादा डीएम को समाहरणालय परिसर में सायरन बजाने का अधिकार है? अगर है तो किस नियम के तहत? इसकी जानकारी सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी है।
आमतौर पर ऐसा देखा जा रहा है जब वे आवास या फिर अन्य स्थानों से समाहरणालय परिसर पहुंचते हैं तो सायरन बजाते पोर्टिको तक वाहन पार्क कर कार्यालय प्रवेश करते हैं। नियमत: कार्यालय परिसर के अंदर सायरन बजाने पर हर किसी के लिये प्रतिबंधित है। लेकिन आये दिन ऐसा कर पद का दुरूपयोग किया जा रहा है।

जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चील ने मामले को अति गंभीर मानते हुए सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी है कि आखिर ऐसा करने का‌ अधिकार है भी या नहीं? अगर है तो इसकी प्रति उपलब्ध करायी जाय।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- गायब युवती का गिरफ्तार पति की निशानदेही पर पुलिस ने आहर से किया क्षत विक्षत शव बरामद
नवादा जिले की रुपौ पुलिस ने कसमारा गांव से 20 अगस्त से गायब महिला का क्षत विक्षत शव आहर से बरामद किया। शव की बरामदगी पति की निशानदेही पर की गयी। इस बावत मृतका के भाई हिसुआ द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आलोक में चार को नामजद प्राथमिकी दर्ज कर पति को गिरफ्तार किया गया है।
बताया जाता है कि मृतका 24 वर्षीय चुहनी कुमारी 20 अगस्त को रहस्मय तरीके से गायब हो गयी थी। भाई ने 24 अगस्त थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान के क्रम मेंं पति को गिरफ्तार कर पूछताछ आरंभ किया था। गिरफ्तार ने अपना अपराध कबूल किया था।

निशानदेही पर क्षत विक्षत शव आहर से बरामद कर हत्या मामले से पर्दा उठाया। हत्या के बाद शव के कमर में ईंट- पत्थर के बड़े बड़े टुकड़े बांधकर आहर के गहरे पानी में फेंक दिया गया था।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- बदमाशों का तांडव, हवाई फायरिंग, व्यवसायी के साथ किया मारपीट व लूटपाट
नवादा जिले के नारदीगंज बाजार में बदमाशों ने रविवार को जमकर तांडव किया। हवाई फायरिंग की और एक दुकान में घुसकर दुकानदार के साथ मारपीट व लूटपाट किया। दुकान में रहे सामानों को भी नष्ट किया। घटना रविवार को दिन के 2.30 बजे करीब हुई। हमलावारों की संख्या 4-5 के करीब बताई गई है।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल आरंभ की। बताया जाता है कि नारदीगंज बाजार मेन रोड में चार पांच की संख्या में रहे बदमाशों ने दिन दहाड़े शगुन प्लाई एंड पेंट महल नामक दुकान में घुस कर दुकानदार ऋषि उर्फ राजीव कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया। साथ ही गल्ला में रहे नगद रुपये लूट लिया। कुछ सामानों को तहस-नहस कर दिया। इस दौरान बदमाशों द्वारा दो चक्र हवाई फायरिंग की गई।
मारपीट में दुकानदार गंभीर रूप से चोटिल हुए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी नारदीगंज में दाखिल कराया गया। जहां कार्यरत चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। मारपीट और फायरिंग होते देख मेन रोड की सभी दुकानें फटाफट बंद हो गई। वाहन चालक भी अपना-अपना वाहन लेकर भाग गए। सड़क पर सन्नाटा पसर गया। बदमाशों के चले जाने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई।
घटना की सूचना मिलने पर सीडीपीओ- 2 सुनील कुमार, थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल आरंभ की। वैसे थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने गोली चलने की बात से इंकार किया है, लेकिन पीड़ित व्यवसायी के भाई ने दो राउंड गोली चलाए जाने की बात कही है।
बहरहाल, घटना के बाद बाजार के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। दिन दहाड़े इस प्रकार की घटना ने विधि-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है। हमलावरों की पहचान व गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। वैसे, यह बताया जा रहा है कि हमलावर दूर के नहीं हैं। दिनभर बाजार में ही आवारागर्दी किया करते हैं।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- नशे में धुत्त युवक ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत, इलाके में दहशत
नवादा जिले में पुलिस से लोगों का एकबाल खत्म हो चुका है। कब कहां किसकी हत्या हो जाय कहना मुश्किल है। ताजा मामला जिले के रोह बाजार का है जहां नशे में धुत्त युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दिया। गोलीबारी में एक ग्रामीण के सीने में गोली लगने से घटनास्थल पर मौत हो गयी।
मृतक रोह थाना क्षेत्र के रोह बाजार का जेठन महतो का पुत्र कृष्ण महतो बताया जाता है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को देसी कट्टा 02 खाली व 05 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक रोह थाना क्षेत्र के कोयरी टोला का निवासी निशांत कुमार बताया जाता है।

इसके पूर्व भी हत्या मामले में जेल जा चुका है। पुलिस गिरफ्तार से पूछताछ कर रही है। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने की तैयारी में जुट गई है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- प्रतिबंधित लॉटरी धंधे का हुआ खुलासा, भारी मात्रा में लॉटरी बंडल के साथ 05 कारोबारी चढ़े पुलिस के हत्थे, एक फरार
नवादा :- प्रतिबंधित लॉटरी धंधे का हुआ खुलासा, भारी मात्रा में लॉटरी बंडल के साथ 05 कारोबारी चढ़े पुलिस के हत्थे, एक फरार, गिरफ्तार लोगों के पास से देशी कट्टा , 04 कारतूस ,07 मोबाईल व 9,820 रुपये एवं लेनदेन की 30 कॉपी बरामद नवादा जिले में निर्बाध रूप से चल रहे प्रतिबंधित लॉटरी धंधा का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने अवैध लॉटरी धंधे का उद्भेदन करते हुए भारी मात्रा में लॉटरी बंडल को बरामद किया ।
इस दरम्यान 05 कारोबारियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों के पास से देशी कट्टा ,04 जिंदा कारतूस तथा नौ हजार आठ सौ बीस रुपये नगद ,07 मोबाईल फोन एवं 20 कॉपी बरामद किया। घटना जिले के हिसुआ थाना नगर परिषद की है। हिसुआ अनुमंडल डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि हिसुआ पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नगर परिषद क्षेत्र के तेली टोला में धर्मेंद्र कुमार उर्फ फ़ुचन के घर पर असामाजिक एवं आपराधिक प्रवृति के लोग रहते हैं।

उन्होंने बताया कि ये लोग गिरोह बनाकर लॉटरी खेलाने एवं भयादोहन का कार्य करते हैं। वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना देते हुए पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल धर्मेंद्र कुमार उर्फ फ़ुचन के घर पर छापेमारी के लिए पहुंचा ,जहां मकान के निचले तल्ला के कमरे में कुल 06 लोग मौजूद थे। पुलिस को देखते ही सभी लोग भागने लगे जिसमें 05 लोगों को खदेड़कर पुलिस ने पकड़ लिया वहीं एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। उन्होंने बताया इस सभी सिंडिकेट लॉटरी खेलवाने और चलवाने का काम किया करते थे। इस संदर्भ में हिसुआ थाना में 25 अगस्त को कांड संख्या 508/24 दर्ज कर धारा 318(4)/338/112(2)/3(5)बीएनएस 2023 एवं 25(1-बी ) ए /26/35आर्म्स एक्ट एवं 7(3)लॉटरी अधिनियम 1998 के तहत अभियुक्त बनाया गया है।


इन लोगों की हुई गिरफ्तारी : पुलिस ने छापेमारी के दौरान 05 लोगों को गिरफ्तार किया है,जिसमें मुख्य सरगना धर्मेंद्र कुमार उर्फ फ़ुचन पिता सहदेव प्रसाद जो हिसुआ तेली टोला निवासी है उनपर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और लॉटरी कारोबार मामला में जेल जा चुका है , वहीं मोहित कुमार पिता मोहन कुमार तेली टोला निवासी ,अमित कुमार पिता शंकर साव तेली टोला निवासी ,आकाश कुमार पिता गोपाल उपाध्याय हिसुआ दरबार चौक निवासी ,सीवन चौधरी पिता लालो चौधरी हिसुआ नाला पर निवासी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक व्यक्ति भागने में सफल हुआ।


इन सामानों की हुई बरामदगी : पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में धर्मेंद्र कुमार उर्फ फ़ुचन के पास से एक देशी कट्टा व 315 बोर का चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया, वहीं उनके घर से 37,330 पीस लॉटरी का टिकट, लॉटरी बिक्री का 9,820 रुपया नगद ,07 मोबाईल फोन एवं 30 पीस लॉटरी का हिसाब किताब वाला कॉपी बरामद किया गया है। पुलिस ने गिरतार लोगों को न्यायिक हिरासत भेजकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी गए हैं। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी कामिनी कुमारी ,थानाध्यक्ष अनिल कुमार मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- मनरेगा में लूट है, लूट सके सो लूट, अंतकाल पछतायेगा, जब नौकरी जायेगी छूट
नवादा जिले में कर्मचारियों से लेकर अधिकारियों तक एक कहावत प्रचलित है। मनरेगा में लूट है, लूट सके तो लूट। अंतकाल पछतायेगा, जब नौकरी जायेगी छूट।

यही कारण है कि मनरेगा से संबंधित चाहे जितनी खबरें सप्रमाण सोशलमीडिया से लेकर अखबारों तक छप जाय कार्रवाई तो दूर जांच तक का काम लाभ- शुभ के आधार पर घर बैठे हो‌ जाता है। काग़ज़ पर काम दिखाकर रजौली राशि लूट के मामले में अग्रणी तो है ही इस कड़ी में मेसकौर भी शामिल हो गया है। ऐसा तब से हुआ जबसे रजौली से स्थानांतरित होकर पीआरएस मेसकौर में योगदान दिया। फिलहाल जिले में बारिश का दौर जारी है। आहर- तालाब- नदी- नाले पानी से लबालब हैं।

किसान से लेकर मजदूर कृषि कार्य में व्यस्त हैं, बावजूद बीसिआइत पंचायत के आहर में मनरेगा से कार्य कराया जा रहा है। कुल 48 मजदूरों से कार्य कराया जा रहा है। आश्चर्य तो यह कि इन फर्जी मजदूरों को मजदूरी का भुगतान भी कर दिया गया है। जी हां! यह हम नहीं मनरेगा का इंटरनेट पर लोड दस्तावेज कह रहा है, लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को इसे देखने तक का समय नहीं है। इस प्रकार के असंभव कार्य क़ो संभव करने में पीआरएस रवि रंजन भूमिका निभा रहे हैं जिनके जिम्मे मेसकौर समेत बिसीआयत पंचायत की जिम्मेदारी है। पूर्व में इन्होंने रजौली की दो पंचायतों अंधरवारी व अमांवा पश्चिम को लूटा और अब मेसकौर में धूम मचा रखा है। बावजूद जांच हो भी पायेगी इसमें संदेह है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !