संजय बेदिया हत्या मामले में पांच गिरफ्तार
रामगढ़। 23 अगस्त की रात्रि संजय बेदिया को ग्राम तिलैया कुज्जू ओपी के पास अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस संदर्भ में कुज्जू ओपी में प्राथमिक दर्ज कर काण्ड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया। मामले की गंभीरता एवं संवेदनशीलता के मद्देनजर काण्ड के त्वरित उद्दभेदन एवं अज्ञात अपराधकर्मियों के गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के द्वारा एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा कार्रवाई करने पर पता चला कि करीब 1 वर्ष पूर्व धर्मेन्द्र बेदिया भारतमाला प्रोजेक्ट एवं अन्य सरकार द्वारा अधिगृहित जमीन के एवज में 3 करोड़ रूपया की राशि प्राप्त हुआ था। जिसमें मृतक संजय बेदिया को कम राशि दिया गया था। जिसमें मृतक द्वारा और अधिक अपने हिस्से की राशि की मांग किया जाता था। परंतु धर्मेन्द्र बेदिया पैसा देना नहीं चाहता था। जिस कारण धर्मेन्द्र बेदिया द्वारा संजय बेदिया की हत्या करवाने के उदेश्य से अपने फुफेरा भाई सुभाष बेदिया जो ग्राम खफिया बरकाकाना का रहने वाला है तथा अपराधी प्रवृति का है एवं अपराधकर्मियों के संगत में रहता है। सुभाष बेदिया द्वारा धर्मेन्द्र बेदिया को बताया गया कि जमीन मुआवजा की राशि 2 करोड़ रूपया मिलने की बात संजय को बताना है। शेष 01 करोड़ 12 लाख रूपया हमदोनों आपस में बांटेगें। संजय बेदिया की हत्या करवा देने से फिर किसी प्रकार का विवाद नहीं रहेगा। जिसके लिए 02 लाख रूपया देना होगा। जिसपर धर्मेन्द्र बेदिया राजी हो गया और करीब 25,000 रूपया सुभाष बेदिया को अग्रीम राशि दे दिया। 23 अगस्त को घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से सुभाष बेदिया अपने सहयोगी अपराधकर्मी करण उरांव, अमन कुमार ठाकुर एवं उमेश बेदिया 2 मोटरसाईकिल से ग्राम बोंगावार के पास पहुंच कर धर्मेन्द्र बेदिया को बुलाकर योजना तय किया। अमन कुमार ठाकुर ने संजय बेदिया को कल्याण विभाग का अफसर बताकर फोन किया तथा नयामोड़ आकर मिलने को कहा। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया की नयामोड़ पर हीं धर्मेन्द्र बेदिया ने शूटर अमन ठाकुर, करण उरांव और सुभाष बेदिया के समक्ष संजय बेदिया की पहचान करा दिया। उसके बाद वह वहां से अलग हो गया। लगभग 7 से 8 बजे के बीच संजय बेदिया मोटरसाईकिल से अपने घर जा रहा था जैसे हीं वह ग्राम तिलैया से आगे बढ़ा कि मोटरसाईकिल सवार अपराधकर्मी अमन ठाकुर ने संजय बेदिया को काफी नजदीक से लगातार तीन गोली मारकर हत्या कर दिया। उसके बाद अपराधकर्मी भाग निकले। अनुसंधान के क्रम में धर्मेन्द्र बेदिया से सघन पूछताछ करने पर उन्होनें अपना अपराध स्वीकार करते हुए पूरे घटनाक्रम को बताया तथा उसके निशानदेही पर करण उरांव एवं अमन कुमार ठाकुर को घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल के साथ तथा धर्मेन्द्र बेदिया, सुभाष बेदिया, करण उरांव की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं गोली जिसे उमेश बेदिया के पास छिपाकर रखा था को बरामद किया एवं घटना में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया। छापामारी दल में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, मांडू अंचल पुलिस निरीक्षक सुरेश लिण्डा, कुजू ओपी प्रभारी दिगम्बर पाण्डेय, मांडू थाना प्रभारी रंजीत कुमार यादव, वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी सदानन्द कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी मो अख्तर अली, पुअनि संजय हेम्ब्रम, तकनीकी शाखा, रामगढ़ एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
हिंदुओं के त्यौहार में हेलमेट के नाम पर वसूली गलत है - राजेश ठाकुर
रामगढ : भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा नेता राजेश ठाकुर ने बताया कि रामगढ़ में मोटरसाइकिल हेलमेट चेकिंग के नाम पर यातायात पुलिस के द्वारा रामगढ़ में मनमर्जी अवैध स्कूली की जा रही है इससे रामगढ़ के लोग बहुत परेशान है श्री ठाकुर ने बताया कि यातायात पुलिस की आडियल रवैया रामगढ़ के व्यापारी वर्ग दुकानदार वर्ग परेशान है हर रोज मोटरसाइकिल चेकिंग से रामगढ़ के नजदीकी आवागमन से यहां के व्यापार में भी काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है श्री ठाकुर ने बताया कि हिंदुओं के त्यौहार में भी मोटरसाइकिल चेकिंग की जाती है इसके हम घोर निंदा करते हैं त्यौहार में चेकिंग करने के नाम पर वसूली और लोगों को परेशान करने की मानसिकता पुलिस विभाग की अच्छी संकेत नहीं है झारखंड सरकार के संरक्षण में मोटरसाइकिल वाहनों की चेकिंग कर वसूली की जा रही है हेलमेट सुरक्षा की दृष्टिकोण से अच्छी है लेकिन इसके नाम पर वसूली गलत है श्री ठाकुर ने कहा कि इस मामले को लेकर जिला के पुलिस अधीक्षक से जल्द लिखित शिकायत करूंगा।
प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का जिला अध्यक्ष जोया परवीन ने किया
रामगढ : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का रामगढ़ जिला के चितरपुर स्थित पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर के कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी का अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष जोया परवीन सहित अल्पसंख्यक नेताओं ने माला पहना कर स्वागत किया। इस दौरान नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का लगा हुजूम लोगों ने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को बुके भेंट कर बधाई दी जिसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने अपने वक्तव में कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने को लेकर जोर देते हुए कहा सबको साथ लेकर चलें और पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को ज्यादा से ज्यादा मजबूत करें। इस दौरान मो आशिक, सब्बीर अंसारी,मोहसिन अंसारी, मोइन अंसारी, शफीक अली, रियाजुद्दी, शमीम सहित कई उपस्थित थे।
सामुदायिक सहायक अध्यापक संघ के उतरी छोटागपुर प्रमंडल अध्यक्ष भागवत तिवारी ने राज्य के शिक्षा मंत्री के आकलन विरोधी बयान का कड़ी निंदा किया
रामगढ (गोला) । सामुदायिक सहायक अध्यापक संघ के उतरी छोटानागपुर प्रमंडल अध्यक्ष भागवत तिवारी ने राज्य के शिक्षा मंत्री के आकलन विरोधी बयान का कड़ी निंदा किया।मंत्री ने अपने बयान में जो कहा है कि आकलन परीक्षा केवल 10 % मानदेय वृद्धि के लिए लिया गया था।उनको पारा पद पर बने रहने के लिए आकलन परीक्षा यानी दक्षता परीक्षा ली गई जिस प्रकार टेट ,सीटेट और जीपीएससी, बीपीएससी से भी कठिन प्रश्न पूछा गया,तो जरा मंत्री जी बताइए शिक्षकों के अहर्ता और मानदेय वृद्धि करने के लिए शिक्षकों से आकलन की परीक्षा जेपीएससी बीपीएससी की तरह मॉडल सेट प्रश्नपत्र तैयार करके परीक्षा ली गई । राज्य में 31 हजार सहायक अध्यापक आकलन पास किए तो क्यों नहीं इन शिक्षकों को टेट के समतुल्य माना जाना चाहिए क्यू नहीं इन शिक्षकों को वेतनमान /समतुल्य मानदेय दिया जाना चाहिए , क्यूं नहीं टेट के समान मानदेय वृद्धि होना चाहिए। इसके लिए तर्क है जब टेट पास की वैलिडिटी 5 से 7 साल किया गया उसके बाद आजीवन कर दिया गया आखिर ये किस नियमावली में लिखा था जबकि 5 साल की वैलिडिटी समाप्त होने पर उस प्रमाण पत्र की बाध्यता समाप्त हो जाती थी फिर जिस समय से आजीवन किया गया उस तिथि के पहले टेट प्रमाण पत्र की वैलिडिटी समाप्त मानी जानी चाहिए थी किंतु पूर्व के प्रमाण पत्र भी लागू है , साथ ही 1_5 में बहाल शिक्षकों को टेट परीक्षा में 6_8 में सफलता मिली इन शिक्षकों को कैसे और किस नीति सिद्धांत के तहत टेट के समतुल्य मानदेय वृद्धि की गई तो फिर आकलन पास सहायक अध्यापक को क्यों नहीं टेट के समतुल्य मानदेय वृद्धि होगा । मंत्री के इस बयान का संघर्ष मोर्चा के राज्य सदस्य भागवत तिवारी घोर निंदा करती है । आखिर आकलन पास करने वाले सहायक अध्यापक को टेट के समतुल्य मानदेय क्यूं नहीं दिया जा सकता इसका कोई लॉजिकली बयान मंत्री जी नहीं देते है। मंत्री जी को याद करवाना चाहता हूं कि nep / एनसीटी का गाइडलाइन है ,उसमे स्पष्ट लिखा हुआ है कि 2010 से पूर्व बहल सहायक अध्यापक / पारा शिक्षकों के ऊपर टेट लागू नहीं है फिर जबरजस्ती विभाग क्यों टेट का हवाला देकर सहायक अध्यापक के ऊपर शोषण और शासित करना चाहती है, आखिर अल्पसंख्यक विद्यालयों में पढ़ने वाले शिक्षकों को बिना टीईटी का कैसे वेतनमान लागू किया गया । 28 की बैठक में हर बिंदु पर चर्चा होगी मंत्री जी को आकलन पास सहित राज्य के 62 हजार का कल्याण करना होगा । आकलन विरोधी बयान देने से काम नहीं चेलगा ,अब राज्य के 62 हजार को आपके मुख्यमंत्री अपने हर चुनावी सभा में कहते थे कि हमारी सरकार बनी तो राज्य के 62 हजार को वेतनमान देंगे।टेट सीटेट आकलन मानदेय वृद्धि करने की अहर्ता / पारा में वर्गीकरण करने की अहर्ता नहीं है ये सरकारी नौकरी प्राप्त करने की अहर्ता है । अगर राज्य के 62 हजार सहायक अध्यापक को अपने वादे के मुताबिक वेतनमान / वेतनमान समतुल्य मानदेय नहीं देते है तो इसका खामियाजा आने वाले विधान सभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है आपकी सरकार को तथा पारा विरोध का सामना करना पड़ सकता है। उक्त बातों की जानकारी भागवत तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
हेमंत सोरेन की हिटलर शाही सरकार नहीं सहेंगे: भाजपा
रामगढ : भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला कमेटी के द्वारा प्रदेश के निर्देशानुसार हेमंत सोरेन का पुतला दहन का कार्यक्रम किला गया। बता दें कि रांची में दिनांक 23 अगस्त के"युवा आक्रोश रैली" में सरकार के इशारे पर रांची पुलिस द्वारा हमारे निहत्थे एवं शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे कार्यकर्ताओं पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई कर लाठी,गोली हथगोला चलाने के खिलाफ आज शाम 5:00 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समिप पहुंचकर हेमंत सोरेन की हिटलर शाही के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं नेताओं ने आवाज बुलंद करते हुए हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया । पूरे झारखन्ड में प्रशासन के खिलाफ़, सरकार के खिलाफ़ पुतला दहन किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता जी ने किया इस कार्यक्रम में मुखय रुप से जिला के पदाधिकारी वरिष्ठ नेता मंडल के नेता, जिला के कार्यकर्ता , मोर्चा अध्यक्ष,मुख्य रूप से प्रदेश का समिति सदस्य रणनजय कुमार "कुंटु बाबू" जिला महामंत्री राजु चतुर्वेदी, विजय जयसवाल,उपाध्यक्ष रंजन सिंह , मंत्री दिलीप सिंह, बलराम कुशवाहा, मीडिया प्रभारी भीम सेन चौहान, आईटी प्रवीण सोनू, धीरज साहू,महेंद्र प्रजापति, संजय सिंह,ब्रजेश पाठक, ऋषिकेश सिंह, रोबिन गुप्ता, शहदेव ठाकुर,ज्यकिशोर ठाकुर, रुदल कुमार,मनि शंकर ठाकुर, राकेश कुमार,राजेश ठाकुर,सुरेन्द्र रविदास, मोर्चा अध्यक्ष सनी कुशवाहा, वारीस खान,शंकर करमाली, कुश श्रीवास्तव मनोज गिरी, संजय सहा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
जबरन होल्डिंग टैक्स वसूलना बंद करें नगर परिषद - कुशवाहा पंकज महतो
रामगढ : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा इकाई रामगढ़ के बैनर तले शनिवार को विभिन्न जन कल्याणकारी मांगों को लेकर व भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने हेतु नगर परिषद कार्यालय रामगढ़ के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन जिला अध्य्क्ष देवानन्द महतो की अध्य्क्षता तथा संचालन संजीव साहू तथा नेतृत्व कर्ता कुशवहा पंकज महतो ने किया । इस धरना प्रदर्शन मे मुख्य रूप से केन्द्रीय पदाधिकारी, जिला अध्य्क्ष, जिला पदाधिकारी, जिला मीडिया प्रभारी,प्रखण्ड कोर कमेटी सदस्य, पंचायत पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य उपस्थित थे। इस इस धरना प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष पंकज महतो का महत्वपूर्ण योगदान है । जिला उपाध्यक पंकज महतो ने कहा कि धरना प्रदर्शन के माध्यम से रामगढ़ नगर परिषद व्यवहार न्यायालय रामगढ़ के समीप निर्मित दुकान बनकर तैयार है लेकिन अभी तक आवंटन की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। जितने लोग पूर्व में झोपड़ी नुमा दुकान चलाकर जीविकोपार्जन चलाते थे, उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो रही है। नवनिर्मित दुकानों का आवंटन शीघ्र , होल्डिंग टैक्स को कम करने, फसल बीमा का लाभ देने तथा आम जनों तक की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस धरना प्रदर्शन मे मुख्य रूप से पनेश्वर कुमार, सुधीर अकेला, लीलावती महतो, रूपा महतो, रोमा निगम, अनुपम देवी, गुड्डी देवी, भारती कुशवाहा, देवानन्द महतो, संतोष महतो, पंकज महतो, जिला मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो, गिरी शंकर महतो, तनवीर आलम, मुश्लिम अंसारी, ओम प्रकाश महतो, प्रकाश प्रभाकर, लालू प्रसाद,मोहमद मुजाहिद, लक्ष्मन महतो, दिपेन्द्र महतो, कुणाल कुशवाहा, आनंद कुश वहा,भावनी महतो,कमल नाथ प्रसाद, रन विजय महतो, कौलेशवर महतो, बिनोद महतो , पिंटू महतो,संजय महतो, रोहित महतो, सुरेन्द्र महतो, अनिता देवी, सरिता देवी, अनिता देवी, कांति देवी, मुनिया देवी, मंजरी देवी, मेयर चो देवी, काजल देवी, सुनीता देवी, रानी देवी के अलावा हजारों लोग उपस्थित थे।
सांसद मनीष जायसवाल ने मांडू विस क्षेत्र का किया दौरा, जन-समस्याओं से हुए रूबरू
रामगढ : हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को अपने लोकसभा क्षेत्र के मांडू विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा किया और क्षेत्रवासियों से मिलकर स्थानीय समस्याओं से रूबरू हुए। इस दौरान सांसद मनीष जायसवाल का चरही चौक और गिद्दी- सी चौक पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सांसद मनीष जायसवाल ने चरही के रांची- पटना रोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग के सर्विस रोड पर जल जमाव की समस्या से अवगत हुए और इस समस्या को लेकर एनएचएआई के अधिकारियों से बात की एवं जनहित में तत्काल इस समस्या के निदान का निर्देश दिया। जिसके बाद विगत दिनों मांडू विधानसभा के डाडी और कनकी ग्राम को जोड़ने वाली पूल के भारी बारिश में बह जाने की सूचना मिलने पर पूल का जायजा ग्राउंड जीरो में जाकर लिया। मौके पर विशेष रुप से डाड़ी के जिप सदस्य सर्वेश सिंह, चुरचू भाजपा मंडल अध्यक्ष शशि कुमार, भाजपा नेता पुरुषोत्तम पांडेय, रंजीत पांडेय, मुरारी सिंह, खोखा सिंह एवं अन्य लोग साथ रहें ।
शहर के बाजार टांड मैं स्थित एसबीआई के एटीएम से लाखों रुपए की चोरी
रामगढ : रामगढ शहर के गोला रोड में सिटी स्टाइल के निकट स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम में बीती रात चोरी की घटना घटी हैl चोरों ने एटीएम से ₹1 लाख से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया हैlशहर के बीचो-बीच स्थित एटीएम से चोरी ने रामगढ़ पुलिस की सक्रियता की पोल खोल कर रख दी हैl शहर में स्थित एसबीआई के एटीएम से चोरी की घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया हैl वही एसबीआई के एटीएम से चोरी की सूचना मिलने के बाद रामगढ़ थाना पुलिस और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदल बल पहुंचेl पुलिस एसबीआई के एटीएम में पहुंचकर छानबीन करना आरंभ कर दिया हैl वहीं पुलिस की तकनीकी सेल ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही हैl वही स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के रामगढ़ शाखा के मुख्य प्रबंधक को सूचना देने के बावजूद काफी विलंब से अधिकारी पहुंचेl जिससे पुलिसिया जांच पड़ताल में परेशानी हुईl जानकारी के अनुसार शहर के गोला रोड में सिटी स्टाइल के निकट स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम से बीती रात चोरी हुई हैl चोरों ने एटीएम को कटिंग कर उसमें रखे रुपए को लेकर आराम से चलते बने हैंl पुलिस की माने तो चोरों ने एटीएम मशीन की कटिंग कर रुपए निकाले हैंl रामगढ़ थाना पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह मिलीl वही चोरी की सूचना मिलते ही रामगढ़ के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी परमेश्वर प्रसाद रामगढ़ थाना के पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल गोला रोड स्थित एसबीआई की एटीएम पहुंचेl एसडीपीओ रामगढ़ ने एसबीआई एटीएम में हुई चोरी की पूरी जानकारी लीl
कृषि एवं अन्य संबद्ध विभागों द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुआ बैठक का आयोजन।
रामगढ : कृषि एवं अन्य संबद्ध विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर गुरुवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा इस वर्ष जिले के अलग-अलग क्षेत्र में हुई वर्षापात सहित कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी परियोजना निदेशक आत्मा से ली गई वहीं धान, मक्का, दलहन, तिलहन, मोटा अनाज सहित अन्य फसलों के अच्छादन के तहत प्रखंडवार अब तक हुए कार्यों की समीक्षा कर उपायुक्त ने लक्ष्य के अनुरूप प्राप्ति करने का निर्देश दिया। जिले में फर्टिलाइजर की उपलब्धता की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने किसी भी परिस्थिति में निर्धारित दर से अधिक दर पर फर्टिलाइजर्स की बिक्री अथवा कालाबाज़ारी जिले में न होने देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने इस संबंध में कार्यपालक दंडाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, सहायक कृषि पदाधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को जिले के अलग-अलग क्षेत्र में फर्टिलाइजर विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया।बीज वितरण कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने रामगढ़ जिला को बीज उत्पादन की दिशा में अग्रणी बनाने को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा के क्रम में अगले एक सप्ताह में विस्तृत कार्य योजना तैयार कर जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने इस कार्य में कृषि विज्ञान केंद्र के साथ समन्वय करने तथा आगामी रबी मौसम के पूर्व जिला स्तर पर पर्याप्त मात्रा में बीज उत्पादन करने तथा अन्य जिलों व राज्यों को बीज उपलब्ध कराने की दिशा में जिला को अग्रसर बनाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को योजना पर विशेष ध्यान देते हुए 31 अगस्त तक अभियान मोड में योग्य लाभुकों को योजना से जोड़ने का निर्देश दिया वहीं झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने लंबित ई केवाईसी का कार्य तत्काल रूप से पूर्ण करने तथा संतोषजनक कार्य नहीं करने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने पीएम किसान योजना के तहत स्वयं से पंजीकरण करने वाले लाभुकों की जांच कर स्वीकृति देने तथा उनका ईकेवाईसी का कार्य 31 अगस्त तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कृषि के साथ-साथ पशुपालन, मत्स्य पालन से जुड़े किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ से आच्छादित करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना सहित पशुपालन से जुड़ी अन्य योजनाओं के लाभुकों को केसीसी उपलब्ध कराने को लेकर जिला अग्रणी प्रबंधक सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले के अलग-अलग क्षेत्र में निर्मित कोल्ड स्टोरेज, मिनी कोल्ड स्टोरेज आदि की जानकारी लेने के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी से वर्तमान में कोल्ड स्टोरेज में विद्युत कनेक्शन, सौर्य ऊर्जा आदि की जानकारी लेते हुए संबंधित प्रतिवेदन तत्काल रूप से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को मत्स्य पालन से जुड़े लाभुकों को केसीसी उपलब्ध कराने तथा जिले के अलग-अलग खनन प्रभावित क्षेत्रों में बंद पड़ी खदानों में मत्स्य पालन को बढ़ावा देने हेतु माइनिंग कोलपिट की पहचान कर संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।इन सबके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने उद्यान, मत्स्य, भूमि संरक्षण सहित अन्य कृषि संबद्ध विभागों द्वारा विगत वित्तीय वर्ष तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में किया गए कार्यों एवं लक्ष्य के अनुरूप प्राप्ति सुनिश्चित करने को लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, कृषि एवं अन्य संबद्ध विभागों के जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
खतरे के निशान तक पहुंचा पतरातु डैम का पानी, खोला गया एक फाटक
रामगढ(पतरातु)l जिला के पतरातू डैम के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के कारण पतरातु डैम का जल स्तर खतरे के निशान तक पहुंचा। वहीं खतरे के निशान तक पहुंचाने के बाद डैम का एक फाटक को खोल कर जल निकासी किया जा रहा है । जानकारी देते हुए पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति के अभियंताओं ने बताया कि पतरातू डैम की सुरक्षा के मद्देनजर गुरुवार को लगभग सात बजे दिन डैम के फाटक संख्या तीन को तीन इंच खोल कर जल निकासी किया जा रहा है। जबकि डैम का फाटक खोले जाने से पहले ही लोगों को अलर्ट किया गया है। साथ ही सूचना जारी कर लोगों से अपील की गई है कि कोई भी नलकारी नदी और दामोदर नदी के आसपास नहीं जाएं। साथ ही मवेशियों को भी नहीं जाने दे।