*सरयू नदी में नाव संचालन पर अग्रिम आदेशों तक रोक रहेगी जारी,श्रद्वालुओं की सुरक्षा को लेकर फैसला*
अयोध्या- जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि जुलाई माह में सरयू नदी में कई श्रद्धालुओं के डूबने की घटना के कारण जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत नाव संचालन पर दिनांक 3 अगस्त 2024 से रोक लगा दी गई थी। नाव संचालन पर रोक लगाने का निर्णय नया घाट अयोध्या पर रेजिडेंट मजिस्ट्रेट एवं जल पुलिस की उपस्थिति में समस्त नाविकों से चर्चा करने के उपरांत सर्व सहमति से लिया गया था। साथ ही प्रतिवर्ष प्रांतीय कृत मेलों में अत्यधिक संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन एवं उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत पूर्व के वर्षों में भी मेलों के समय नाव संचालन पर रोक लगाई जाती रही है।
19 अगस्त 2024 को श्रावण झूला मेला के समाप्त होने के बाद भी सरयू नदी का जलस्तर वर्तमान में 37 सेंटीमीटर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है जिसके कारण किसी अप्रिय घटना को रोकने एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत नाव संचालन पर अभी भी रोक लगाई गई है। जैसे ही सरयू नदी का जलस्तर सामान्य होगा पुनः नाव संचालन हेतु अनुमति दी जाएगी।
जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हो रहे शिकायतों के नियत समय सीमा में गुणवत्तापरक निस्तारण कराये जाने के सम्बंध में दिनांक 27 अगस्त 2024 को समय अपरान्ह 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार अयोध्या में बैठक आहूत की गयी है। संबंधित अधिकारी गण उक्त बैठक में समय से उपस्थित हों। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/नोडल अधिकारी (आई0जी0आर0एस0) अयोध्या ने दी है।
Aug 24 2024, 20:06