*प्रान्तीय कृत मेला दीपोत्सव 2024 का आयोजन 30 अक्टूबर को होगा*

अयोध्या - जिला मजिस्ट्रेट चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि दिनांक 30 अक्टूबर 2024 को जनपद में प्रान्तीय कृत मेला दीपोत्सव-2024 का आयोजन हो रहा है।

दीपोत्सव में गत वर्ष की भांति सामाजिक संगठन अपने स्तर से अपने-अपने प्रतिष्ठानों में झालर लाइटिंग करा रहे है। यह मेला दिनांक 30 अक्टूबर 2024 व 31 अक्टूबर 2024 को जनपद के सभी शासकीय कार्यालयों में लाइटिंग करा दी जाती है, तो अयोध्या धाम के साथ-साथ जनपद मुख्यालय के नगर क्षेत्र में भी एक अच्छा वातावरण बनेगा जिससे आम जनमानस में अच्छा संदेश जायेगा।

*होमगार्डों का प्रशिक्षण फायरिंग अभ्यास 25 को*

अयोध्या- जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र होमगार्डस अयोध्या पर प्रशिक्षणरत 50 होमगार्डस प्रशिक्षण जवानों का फायरिंग अभ्यास हेतु ई0टी0आर0 रेंज पर दिनांक 25 अगस्त 2024 को डोगरा रेजीमेंट में होनी है।

इस तिथि को ई0टी0आर0 फायरिंग बेंच के आसपास के निवासियों को दिनांक 25 अगस्त 2024 को फायरिंग रेंज के आसपास कोई जानवरध्व्यक्ति ना आए, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो। उक्त जानकारी मंडलीय कमांडेंट मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र होमगार्ड अयोध्या ने दी है।

*29 अगस्त को होगा खेल पर्व का आयोजन*

अयोध्या- क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी अयोध्या ने बताया कि खेल पर्व दिनांक 29 अगस्त 2024 को मेजर ध्यानचन्द्र विश्व विख्यात हाॅकी खिलाड़ी के जन्मदिवस पर 14 वर्षीय बालकों की हाॅकी प्रतियोगिता एवं जूनियर बालक/बालिका साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन डा0 भीमराव अम्बेडकर अन्तर्राष्ट्रीय क्रीडा संकुल डाभासेमर अयोध्या में किया जायेगा।

हाकी प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 10 बजे से व साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 6ः30 बजे से किया जायेगा। जनपद के समस्त प्रधानाचार्य उक्त खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु अपने-अपने विद्यालयों/कालेज के बालक-बालिकाओं खिलाड़ियों को निर्धारित तिथि व समय पर भेजने का कष्ट करें। हाकी प्रतियोगिता में विजेत एवं उपविजेता खिलाड़ियों तथा साइकिलिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को विभाग द्वारा आकर्षक पुरस्कार प्रदान किया जायेगा, प्रवृष्टि निःशुल्क है। हाकी में भाग लेने वाले इच्छुक बालक खिलाड़ी एजाज अहमद प्रशिक्षक हाकी एवं साइकिलिग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक बालक बालिका खिलाड़ी अवधेश कुमार विश्वकर्मा प्रशिक्षक साइकिलिंग से सम्पर्क कर सकते है।

*जिलाधिकारी के निर्देश पर ब्लाॅक स्तर पर चलाया गया निराश्रित गोवंश संरक्षण अभियान*

अयोध्या- जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश पर खण्ड विकास अधिकारी तारून द्वारा 55 निराश्रित गोवंशों को गौशाला परसावां महोला में संरक्षित करते हुये गौशाले का निरीक्षण किया गया तथा गौशाला की नियमित साफ सफाई हेतु केयर टेकर को निर्देशित किया गया एवं अपने सामने भूसे में चूनी चोकर भी डलवाया गया।

इसी क्रम में विकासखण्ड बीकापुर के ग्राम पंचायत धरेठा दशरथपुर में आवारा पशुओं को संरक्षित कराया गया तथा विकासखण्ड हरिग्टनगंज के ग्राम पंचायत निमड़ी में खण्ड विकास अधिकारी, प्रधान, सचिव, ग्रामीणों के सहयोग से अस्थायी गौशाला निमड़ी में गौवंश संरक्षित कराये गये। खण्ड विकास अधिकारी पूराबाजार के द्वारा समस्त सचिवों एवं तकनीकी सहायकों की मनरेगा योजना, आवास, कायाकल्प, गौवंश संरक्षण आदि योजनाओं पर बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। विकासखण्ड अमानीगंज के ग्राम पंचायत रौतावां में डेंगू प्रभावित गांव में साफ सफाई इत्यादि कार्य कराये गये।

इसी क्रम में विकासखण्ड मयाबाजार में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत अमसिन, बोधीपुर, धारूपुर, तिलोकपुर का भ्रमण एवं आंगनबाड़ी लर्निंग लैब, पेयजल यूनिट, बालमैत्री शौचालय, अन्नपूर्णा स्टोर निर्माण की प्रगति का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशों पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रत्येक विकासखण्ड में ग्राम स्तर पर निराश्रित गौवंश संरक्षण अभियान चलाकर आवारा पशुओं को संरक्षित किया जाय तथा जिन ग्राम पंचायतों में डेंगू का प्रभाव बढ़ रहा है यह सम्भावना हो वहां पर एन्टीलार्वा का छिड़काव कराते हुये साफ सफाई सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही सभी पात्र लाभार्थियों को शासन की मंशा के अनुरूप संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जाय।

*अयोध्या में पांच वर्ष में रोजगार से जोड़े गये 12,919 युवा, बेरोजगारी दूर करने की दिशा मे योगी सरकार के बढ़ते कदम*

अयोध्या- प्रदेश की योगी सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं को रोजी रोजगार से जोड़ने के लिए सेवा योजन विभाग की ओर से रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलों के जरिए बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने में काफी लाभदायक साबित हो रहे है। अयोध्या जिले के सेवायोजन विभाग ने पांच वर्ष में लगभग 12,919 युवाओं को रोजगार से जोड़ कर उनकी बेरोजगारी को दूर किया है।

अयोध्या में वैसे तो राममंदिर निर्माण के बाद से अब तक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिला है। किन्तु बेरोजगारों को रोजी रोटी देने की दिशा में सेवा योजन विभाग की एक विशेष भूमिका रही है। बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए अयोध्या का सेवायोजन विभाग काफी अग्रणी रहा है। सेवा योजन विभाग ने अपनी सार्थकता को सिद्ध करते हुए बीते पांच वर्षों (वर्तमान सत्र) को लेते हुए अब तक 12,919 बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ा है।

बीते पांच वर्ष के आंकड़े

सेवा योजन विभाग की ओर से बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए पांच वर्ष से लगातार रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम मे वर्ष 2017-18 मे 15 रोजगार मेले आयोजित किए गए। जिसमें 1213 युवाओं को रोजगार मुहैया कराया गया। इसी प्रकार वर्ष 2019-20 मे 18 रोजगार मेले लगाए गए। जिसमे 3664 युवाओं को, वर्ष 21-22 मे 17 रोजगार मेले का आयोजन कर 2798 युवाओं को रोजगार दिया गया, व वर्ष 2023-24 मे अब तक कुल छह मेले आयोजित कर 2198 रोजगार मेले का आयोजन कर 2198 युवाओं को रोजगार दिया गया है। जिला सेवा योजन अधिकारी ने बताया कि प्राइवेट सेक्टर की 181 कम्पनियों ने विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की। वैसे सेवा योजन विभाग की ओर इस सत्र मे 46 रोजगार मेले का आयोजन करेगा। अब तक कुल छह रोजगार मेले ही आयोजित किए गए है। सेवा योजन काफी तेजी से युवाओं को नौकरी दे रहा है।

अयोध्या जनपद में इन स्थानों पर लगाए गए रोजगार मेले

आईटीआई अयोध्या, झुनझुनवाला कालेज ब्लाक मसौधा, ब्लाक मिल्कीपुर, डॉ राम मनोहर लोहिया कालेज, परमहंस डिग्री कालेज, रामपुर सर्धा, अवध विद्यालय सहित कई अन्य स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

रोजगार मेले में कई कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें प्रमुख क्षेत्र विनिर्माण, इंजीनियरिंग, टेलीकॉम, स्वास्थ्य सेवा, निर्माण, आईटी आदि व प्रमुख कंपनियां- इंस्टा ह्यूमन मैनेजमेंट प्रा. लिमिटेड, सुजलॉन एनर्जी, टम्बल ड्राई सोल। प्रा. लिमिटेड, कैरियर ब्रिज, रीचा आईबीएम आदि कंपनियां हैं।

*महिला स्वच्छता संबंधी जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन*

अयोध्या- उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से प्राप्त एक्शन प्लान/कार्ययोजना वित्तीय वर्ष-2024-2025 के अनुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या के दिशा निर्देश पर अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव अनिल कुमार वर्मा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या के निर्देश पर दिनांक-23.08.2024 को लैंगिक समानता हेतु प्रावधानों का प्रचार-प्रसार तथा महिलाओं की सुरक्षा एवं कल्याण तथा महिला स्वच्छता संबंधी जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर का आयोजन पी० एल० वी० प्रियंका त्रिपाठी द्वारा रामनगर कस्बे में कराया गया। इस अवसर पर माला खत्री, कोमल लखमानी, कनक चैनानी, नीलम माध्यान आदि महिलाएं उपस्थित रही।

*पुलिस भर्ती परीक्षा का हुआ आयोजन,3464 अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल*

अयोध्या- जनपद अयोध्या में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा दिनांक 24 अगस्त 2024 को प्रथम पाली में आयोजित 12 परीक्षा केन्द्रों पर 4632 अभ्यर्थियों में से 3464 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुये तथा 1168 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 74.78 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गयी। इसी क्रम में द्वितीय पाली में आयोजित 12 परीक्षा केन्द्रों पर 4632 अभ्यर्थियों में से 3477 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुये तथा 1155 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 75.06 प्रतिशत अभ्यर्थी की उपस्थिति रही। उक्त जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय अयोध्या से प्राप्त हुई है।

*महापौर गिरीश पति त्रिपाठी की अध्यक्षता में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर हुई बैठक* 

अयोध्या- नगर निगम के तिलक हाल में महापौर गिरीशपति त्रिपाठी की अध्यक्षता में तथा केंद्रीय दुर्गा पूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल की उपस्थिति में आगामी 26 अगस्त से प्रारंभ होने वाले श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व एवं 7 सितंबर से प्रारंभ होने वाले श्री गणेश महोत्सव पर्व की तैयारी के संबंध में नगर निगम के अधिकारियों तथा केंद्रीय समिति के पदाधिकारी और सभी सभी श्री कृष्ण जन्माष्टमी और श्री गणेश पूजा समिति के पदाधिकारी के बीच बैठक संपन्न हुई । बैठक में विभिन्न आयोजन समिति से आए हुए पदाधिकारी ने अपने पूजा स्थल से संबंधित समस्याओं से महापौर को अवगत कराया। बैठक को संबोधित करते हुए महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि नगर निगम सदैव पर्व से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर रहेगा। प्रभु श्री राम की नगरी में आगामी पर्व बहुत ही धूमधाम से संपन्न कराए जाएंगे। जो भी सहयोग नगर निगम की तरफ से चाहिए होगा प्रत्येक समिति को पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।समस्याओं का शत प्रतिशत निराकरण किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए नगर आयुक्त श्री संतोष कुमार शर्मा ने पूजा समितियो के पदाधिकारी से आवाहन किया कि इस बार पर्व को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संकल्प ले । प्रत्येक पूजा पंडाल पर डस्टबिन लगवाने के निर्देश भी उन्होंने अधिकारियों को दिए।

केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने अपने संबोधन में नगर निगम के अधिकारियों को आगामी श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव तथा गणेश पूजा पर्व के कार्यक्रम के बारे में अवगत कराया। ज्ञात हो कि आगामी 26 अगस्त की रात में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व प्रारंभ होगा तथा दो सितंबर को श्रीकृष्ण विसर्जन शोभा यात्रा अपने पूजा पंडालो से निकलकर चौक, रिकाबगंज, नियावा होते हुए गुप्तार घाट पर जाकर विसर्जन का कार्य सम्पन्न होगा। इसी प्रकार आगामी 7 सितंबर को श्री गणेश पूजा का पर्व प्रारंभ होगा तथा 17 सितंबर को जमुनियाबाग में संयुक्त शोभायात्रा के साथ चौक, रिकाबगंज नियावा होते हुए कैंट के रास्ते गुप्तार घाट पर जाकर विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न होगा।

बैठक में उपरोक्त पर्वों से संबंधित नगर की प्रमुख समस्याएं जैसे लालबाग मे जलभराव, रमना में नाले की दीवार गिरने की समस्या, बछड़ा में सड़क की समस्या, बैसिया में जल भराव की समस्या, विभिन्न गलियों में खराब सड़कों और गड्ढों की समस्या सहित प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि अयोध्या एक धार्मिक नगरी है इसलिए यहां पर पर्वों में दर्शन के लिए भारी भीड़ आती है पूजा पंडालो में दर्शन करती है तथा नगर का भ्रमण करती है। इस बार अत्यधिक भीड़ आने की संभावना है जिससे हम लोगों को भी अपनी व्यवस्था पूरी तरह चाकचौबंद रखनी है, जिससे पूजा के दौरान ना तो आयोजन करने वाले पूजा समितियां को कोई दिक्कत हो और ना ही दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को ही किसी परेशानी का सामना करना पड़े। उन्होंने नगर निगम से मांग करते हुए कहा कि पूर्व की भांति सभी परंपरागत व्यवस्थाओं को बहाल रखा जाए, बेसहारा पशुओं की समुचित व्यवस्था की जाए, पर्व के दौरान 24 घंटे पानी की सप्लाई अनवर जारी रखी जाए, सभी पूजा पंडाल और नगर के सभी मंदिरों पर दोनों समय सफाई और चूना छिड़काव भी अवश्य कराया जाए। बैठक का संचालन केंद्रीय समिति के सहसंयोजक गगन जायसवाल ने किया। बैठक को उपसभापति जय नारायण सिंह रिंकू,अपर नगर आयुक्त शशिभूषण राय तथा केंद्रीय समिति के पदाधिकारी जे एन चतुर्वेदी, केशव बिगुलर,सुप्रीत कपूर जोनल प्रमुख एवं नगर निगम प्रभारी, पार्षद राजेश गौड़, जोनल प्रमुख अतुल सिंह, बजरंगी साहू, पवन निषाद ने भी संबोधित किया।

बैठक में प्रमुख रूप से पार्षद विशाल पाल, सूर्या तिवारी, विकास सिंह, सौरभ सिंह, जगत नारायण, सोमू यादव, राम शंकर निषाद, वकार अहमद, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त वागीश शुक्ला, जोनल अधिकारी सौरभ सिंह, अशोक गुप्ता, AE राजपति यादव, स्वास्थ्य अधीक्षक राजेश वर्मा, कमल, JE अरुण कुमार सिंह, अमित जायसवाल, सोमनाथ तथा केंद्रीय समिति के रंजीत शर्मा, संजय श्रीवास्तव, चंदन गुप्ता, विशाल गुप्ता, रोहिताश चंद्र राजू, तरुण गुप्ता, मुकेश श्रीवास्तव तथा विभिन्न पूजा समस्या आए हुए पदाधिकारी में प्रमुख रूप से दीपक गौतम, पूर्व पार्षद दिनेश मौर्य,तुषार श्रीवास्तव, मनीष यादव सहित सैकड़ो की संख्या में पूजा समिति तथा केंद्रीय समिति के पदाधिकारी और नगर निगम के तमाम अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

*नगर निगम के अधिकारियों को नगर निगम से जुड़ी समस्याओं को लेकर लिखा पत्र*

अयोध्या- एस एन बागी पत्रकार एवं संयोजक अयोध्या नागरिक मंच के द्वारा एक पत्र महापौर,नगर आयुक्त ,अपर नगर आयुक्त,सहायक नगर आयुक्त नगर निगम अयोध्या को दिए गए पत्र में कहा गया है कि नगर निगम अयोध्या क्षेत्रांतर्गत बने भवनों के भवनकर व जलकर सम्बन्धी बिल न तो पूर्व की भांति भवन स्वामी के पास नगर निगम के कर्मचारियों के हाथ भेजवाये जाते हैं और न ही उनके मोबाइल पर बिल सम्बन्धी मैसेज ही भेजें जाते हैं जिससे भवन स्वामियों को दिक्कतें होती हैं और वह समय से भुगतान धनराशि जमा नहीं कर पाता है। इससे उसके साथ साथ नगर निगम के राजस्व की भी हानि होती है। नगर निगम क्षेत्र में तमाम भवन नये बन चुके हैं। इनमें तमाम व्यवसायिक भवन भी शामिल हैं लेकिन अभी तक उन भवनों का कर निर्धारण भी नहीं किया गया है। जिससे लाखों रूपयों का नुक़सान नगर निगम का हो रहा है। पहले नगर पालिका अयोध्या से कर्मचारी भवन कर का डिमांड लेटर( बिल) लेकर भवन स्वामी के पास जाते थे और फिर भुगतान ले भी आते थे नगर निगम बनने के बाद यह प्रक्रिया बन्द कर दी गयी है। महोदय हर भवन स्वामी के पास इतना समय नहीं है कि वह नगर निगम कार्यालय के चक्कर भवनकर जमा करने हेतु लगाये।

इस सम्बन्ध में मेरा सुझाव है कि भवनकर सम्बन्धी बिल भवन स्वामी को समय से मुहैय्या कराया जाये तथा उसके मोबाइल पर बिल की प्रति डाली जाए ताकि भवन स्वामी निर्धारित समयावधि में अपने भवन का टैक्स भुगतान अपनी सुविधानुसार आनलाइन या आफलाइन जमा करे। इससे भवन स्वामी व नगरनिगम दोनों को सहूलियत मिलेगी और आर्थिक नुकसान नहीं होगा।मुझे उम्मीद है कि आप जनहित में मेरे अनुरोध को स्वीकार करके जनहित में क्रियान्वित करायेंगें।

*सैल्समैन की पिटाई के विरोध में अयोध्या की सभी शराब दुकान रही बंद, सैकड़ो की संख्या में सेल्समैन ने आबकारी भवन पर किया प्रदर्शन*

अयोध्या- शराब की दुकान के सेल्समैन की पिटाई की विरोध में जनपद की सभी शराब की दुकाने बंद, सैकड़ो की संख्या में सेल्समैन ने आबकारी भवन पर किया प्रदर्शन, आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग, सेल्समैन की सुरक्षा की मांग की।

जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि ठेकेदार से जानकारी लेने के बाद पुलिस के सक्षम अधिकारियों से बात की गई है आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, कठोर कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों से अनुरोध किया गया है।सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि सेल्समैन की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था, पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है,सेल्समैन की सुरक्षा के लिए आश्वासन दिया गया है।थाना महाराजगंज के अरवत शराब के ठेके पर पांच दबंगों ने शराब उधार ना देने पर सेल्समैन की किया था जबरदस्त पिटाई, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी वारदात।