Ayodhya

Aug 24 2024, 19:55

*नगर निगम के अधिकारियों को नगर निगम से जुड़ी समस्याओं को लेकर लिखा पत्र*

अयोध्या- एस एन बागी पत्रकार एवं संयोजक अयोध्या नागरिक मंच के द्वारा एक पत्र महापौर,नगर आयुक्त ,अपर नगर आयुक्त,सहायक नगर आयुक्त नगर निगम अयोध्या को दिए गए पत्र में कहा गया है कि नगर निगम अयोध्या क्षेत्रांतर्गत बने भवनों के भवनकर व जलकर सम्बन्धी बिल न तो पूर्व की भांति भवन स्वामी के पास नगर निगम के कर्मचारियों के हाथ भेजवाये जाते हैं और न ही उनके मोबाइल पर बिल सम्बन्धी मैसेज ही भेजें जाते हैं जिससे भवन स्वामियों को दिक्कतें होती हैं और वह समय से भुगतान धनराशि जमा नहीं कर पाता है। इससे उसके साथ साथ नगर निगम के राजस्व की भी हानि होती है। नगर निगम क्षेत्र में तमाम भवन नये बन चुके हैं। इनमें तमाम व्यवसायिक भवन भी शामिल हैं लेकिन अभी तक उन भवनों का कर निर्धारण भी नहीं किया गया है। जिससे लाखों रूपयों का नुक़सान नगर निगम का हो रहा है। पहले नगर पालिका अयोध्या से कर्मचारी भवन कर का डिमांड लेटर( बिल) लेकर भवन स्वामी के पास जाते थे और फिर भुगतान ले भी आते थे नगर निगम बनने के बाद यह प्रक्रिया बन्द कर दी गयी है। महोदय हर भवन स्वामी के पास इतना समय नहीं है कि वह नगर निगम कार्यालय के चक्कर भवनकर जमा करने हेतु लगाये।

इस सम्बन्ध में मेरा सुझाव है कि भवनकर सम्बन्धी बिल भवन स्वामी को समय से मुहैय्या कराया जाये तथा उसके मोबाइल पर बिल की प्रति डाली जाए ताकि भवन स्वामी निर्धारित समयावधि में अपने भवन का टैक्स भुगतान अपनी सुविधानुसार आनलाइन या आफलाइन जमा करे। इससे भवन स्वामी व नगरनिगम दोनों को सहूलियत मिलेगी और आर्थिक नुकसान नहीं होगा।मुझे उम्मीद है कि आप जनहित में मेरे अनुरोध को स्वीकार करके जनहित में क्रियान्वित करायेंगें।

Ayodhya

Aug 24 2024, 19:54

*सैल्समैन की पिटाई के विरोध में अयोध्या की सभी शराब दुकान रही बंद, सैकड़ो की संख्या में सेल्समैन ने आबकारी भवन पर किया प्रदर्शन*

अयोध्या- शराब की दुकान के सेल्समैन की पिटाई की विरोध में जनपद की सभी शराब की दुकाने बंद, सैकड़ो की संख्या में सेल्समैन ने आबकारी भवन पर किया प्रदर्शन, आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग, सेल्समैन की सुरक्षा की मांग की।

जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह ने कहा कि ठेकेदार से जानकारी लेने के बाद पुलिस के सक्षम अधिकारियों से बात की गई है आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है, कठोर कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों से अनुरोध किया गया है।सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि सेल्समैन की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था, पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है,सेल्समैन की सुरक्षा के लिए आश्वासन दिया गया है।थाना महाराजगंज के अरवत शराब के ठेके पर पांच दबंगों ने शराब उधार ना देने पर सेल्समैन की किया था जबरदस्त पिटाई, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी वारदात।

Ayodhya

Aug 23 2024, 19:41

वरिष्ठ भाजपा नेता करुणाकर पांडेय ने की उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात

अयोध्या। अयोध्या जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता करुणाकर पांडेय ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात किया । इस दौरान उन्होंने उप मुख्यमंत्री श्री पाठक से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया । इस दौरान उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने श्री पाण्डेय को आशीर्वाद दिया ।

इस दौरान श्री पाण्डेय ने कहा कि अपनी विनम्रता को सत्ता का मूल मंत्र बनाकर, प्रदेश की आम जनता सेवा के लिए समर्पित लोकप्रिय, जननायक, हमारे मार्गदर्शक, जिनका जीवन का हर पल, हर क्षण, प्रदेश के उन्नयन आम जनता के लिए समर्पित है। आपका दिल से अभिनंदन सादर प्रणाम आदरणीय बड़े भैया ।

Ayodhya

Aug 23 2024, 19:40

लखनऊ के चौक स्टेडियम में आयोजित ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में अयोध्या की 30 खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

अयोध्या ।राजेश प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष स्पोर्ट्स कराटे संघ अयोध्या ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी हरिओम शर्मा जिला सचिव स्पोर्ट्स कराटे संघ अयोध्या ने बताया कि सभी खिलाड़ी शनिवार को सुबह लखनऊ के लिए रवाना होंगे ।

सब जूनियर आयु वर्ग में 7 साल में प्रांजल 25 kg में समृद्ध 30kg 8 साल में युवराज 32 kg में येशाश्विका यादव +25kg में 9 साल आयु वर्ग में अनंत - 35 किलोग्राम में 10 साल आयु वर्ग में अरिहंत माइंस 45 किलोग्राम में काता करेंगे 11 साल आयु वर्ग में - 35 किलोग्राम में दिव्यंका श्रीवास्तव - 40 किलोग्राम अविका सिंह 45 किलोग्राम अन्या तिवारी - 50 किलोग्राम अनन्या सिंह - 50 किलोग्राम में संस्कृत शर्मा 40 किलोग्राम में सम्राट- 45 किलोग्राम में उत्कर्ष 12 साल आयु वर्ग में अर्पण कांत काता करेंगे 55 किलोग्राम में कार्तिक 40 किलोग्राम में वैभव अधित पटेल 50 किलोग्राम में 40 किलोग्राम में रुद्र यादव कैडेट आयु वर्ग में 40 किलोग्राम में आजाद यादव 45 किलोग्राम में अंशिका रावत 40 किलोग्राम में दिव्यांश पांडे- 50 किलोग्राम में वैष्णवी मिश्रा 55 किलोग्राम में रौनक त्रिपाठी 55 किलोग्राम में प्रशांत विक्रम जूनियर आयु वर्ग में 50 किलोग्राम में आदित्य पांडे आलोक कुमार 50 किलोग्राम में आदित्य रावतp सीनरी 60 किलोग्राम में प्रशांत मौर्य प्रखर टूर्नामेंट ऑर्गनाइज़र गौतम व अन्य लोग मौजूद रहे।

Ayodhya

Aug 23 2024, 19:39

खेल राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने लिया जायजा


अयोध्या।राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश गिरीश चंद्र यादव का आज विकासखंड हैरिंग्टनगंज अयोध्या में पहुंच कर विकासखंड हैरिंग्टनगंज के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की गयी।

समीक्षा के दौरान मंत्री द्वारा कोटेदारों से राशन वितरण के सम्बंध में आ रही समस्याओं की जानकारी ली गयी तथा प्रधानों द्वारा क्षेत्र में आ रही समस्याओं की जानकारी करते हुये उसके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। मंत्री जी द्वारा समीक्षा बैठक के साथ साथ विकासखण्ड परिसर में जन चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्या यथा-राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं से लाभान्वित किये जाने की समस्या को सुना गया तथा उसके निराकरण हेतु ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया।

समीक्षा के दौरान उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर श्री राजीव रतन सिंह, खण्ड विकास अधिकारी हरिग्टनगंज अखिलेश कुमार मिश्रा, समस्त प्रधान व कोटेदार मिल्कीपुर सहित जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे।

Ayodhya

Aug 23 2024, 19:38

जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने किया जीजीआईसी व जीआईसी परीक्षा केंद्र का निरीक्षण

अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नैय्यर के साथ जनपद अयोध्या में आयोजित हो रहे उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बायोमेट्रिक सेन्टर व कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया तथा सी0सी0टी0वी0 कैमरे से की जा रही मॉनिटरिंग प्रक्रिया का भी जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र व अभ्यर्थियों के पेपर को देखा। इसके बाद जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कालेज में चल रही परीक्षा का भी निरीक्षण किया गया।

जनपद अयोध्या में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा दिनांक 23 अगस्त 2024 को प्रथम पाली में आयोजित 12 परीक्षा केन्द्रों पर 4632 अभ्यर्थियों में से 3367 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में उपस्थित हुये तथा 1265 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 72.69 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज की गयी। इसी क्रम में द्वितीय पाली में आयोजित 12 परीक्षा केन्द्रों पर 4632 अभ्यर्थियों में से 3409 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में उपस्थित हुये तथा 1223 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में 73.60 प्रतिशत अभ्यर्थी की उपस्थिति रही।

Ayodhya

Aug 23 2024, 19:36

पुण्य तिथि पर याद किये गये स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं0 राम उजागर शर्मा

अयोध्या।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं राम उजागर शर्मा की 51 वीं पुण्यतिथि पर उन्हें जनपद के साहित्यकारों, कवियों द्वारा याद कर श्रद्धांजलि दी गई। शर्मा कालोनी ओरीजोत में पं राम उजागर शर्मा के पुत्र श्याम प्रकाश शर्मा द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ विचारक हरिशंकर सफरीवाला ने कहा कि वे विभिन्न जेलों में लगभग 8 वर्षों तक बंदी रहे।

बंदी के दौरान उनकी मुलाकात प्रसिद्ध कवि मैथिलीशरण गुप्त से हुई। जिन्होंने उन्हें विद्रोही की संज्ञा से कविताएं लिखने के लिए प्रेरित किया। जेल में ही उन्होंने परिवर्तन और जागृति के नाम से क्रान्तिकारी उपन्यासों की रचना की। जिसे ब्रिटिश सरकार ने जब्त कर लिया था। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा।नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा, आसिर वस्तवी, अजमत अली सिद्दीकी, बटुकनाथ शुक्ल आदि ने कहा कि आजादी के बाद से ही देश सेवा का जज्बा कायम रहने की वजह से पं राम उजागर शर्मा ने अपने गांव गौसपुर में नेहरू कृषक विद्यालय की स्थापना की।

वह भारत सेवक समाज के अध्यक्ष, प्रान्तीय रक्षक दल के बस्ती कैप्टन, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष व भारत सोवियत मैत्री संघ के अध्यक्ष पदों पर आसीन रहे। उन्होंने संग्राम व समाजवादी भारत का प्रकाशन किया। क्रान्तिकारी कविताएं और रचनाएं लिखते रहे। शायर डा. अफजल हुसेन ‘अफजल’ के संयोजन में आयोजित कवि सम्मेलन में डा राजेन्द्र सिंह राही, दीपक सिंह प्रेमी, शाद अहमद ‘शाद’, जगदम्बा प्रसाद भावुक, अजीत श्रीवास्तव ‘राज’ अजमत अली सिद्दीकी आदि ने देश प्रेम की रचनाएं प्रस्तुत करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

पं राम उजागर शर्मा के पुत्र श्याम प्रकाश शर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एडवोकेट राजकुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार भट्ट, श्रीकान्त श्रीवास्तव, नेबूलाल, श्रीकृष्ण तिवारी के साथ ही दीनानाथ यादव, गणेश शंकर, अरूण कुमार, डा. अनिल श्रीवास्तव, टुन्नी बाबू, मनीष श्रीवास्तव, विकास शर्मा, प्रीती शर्मा, पूजा मिश्रा, वीएन श्रीवास्तव, वीरेन्द्र मिश्र, संजीव पाण्डेय, शत्रुघ्न राय, रामचन्द्र पाल, लालजी पाण्डेय एडवोकेट, वी.के. मिश्र, माधुरी पाण्डेय, सामईन फारूकी, पूजा मिश्रा, गिरीश चन्द्र मिश्र, अनुराधा शुक्ला, अरूण कुमार, पेशकार मिश्र, शत्रुघ्न पाठक, श्रीकृष्ण तिवारी, वैराग पाण्डेय के साथ ही अनेक लोग मौजूद रहे।

Ayodhya

Aug 23 2024, 19:35

बसहा निवासी मोनू सिंह की पत्नी का निधन

सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसील छेत्र के हाजीपुर बरसेंडी मजरे पूरे बसहा गांव निवासी मोनू सिंह की पत्नी का लखनऊ में उपचार दौरान निधन हो गया ।

उनका शव इस समय में गांव में आते ही कोहराम मच गया ।

इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे

Ayodhya

Aug 23 2024, 17:28

सुकन्या समृद्धि से निर्वहन करें समाजिक दायित्व :एच के यादव

अयोध्या : पूरा ब्लाक के जानापुर शाखा डाकघर में बचत बैंक खाता, सुकन्या समृद्धि एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा को गति देने के लिए ग्रामीणों के साथ डाक चौपाल लगाया गया, डाक चौपाल में ग्राम प्रधान रणजीत सिंह राणा, रमेश सिंह, राकेश सिंह, अनिल तिवारी, मनोज कुमार, तथा पूर्व पी सी एफ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों गांव वासी मौजूद रहे । बतौर मुख्य अतिथि अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव ने शिरकत करते हुए कहा कि बचत खाता से अल्प बचत करने की आदत पड़ती है छोटी छोटी राशि जमा करके लाखों धन एकत्र किया जा सकता है ।

दूसरी तरफ ग्रामीण डाक जीवन बीमा के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि ग्रामीण डाक जीवन बीमा एक परिवार की सुरक्षा में निर्णायक भूमिका अदा करता है ग्रामीण डाक जीवन बीमा से इंसान अपनी आवश्यकता को आसानी से पूरा कर सकता है | यह ग्रामीण डाक जीवन बीमा पालिसी किसी भी बीमा कम्पनी से कम किश्त तथा अधिक बोनस भुगतान देता है इसलिए जनता को इसका सीधा लाभ मिलता है | उन्होंने जनता से बचत खाता एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा को अपनाने के लिए अपील किया

श्री यादव ने डाक चौपाल में उपस्थित शाखा पोस्टमास्टर को निर्देशित किया कि वह अपने अपने क्षेत्र की जनता को सूचीबद्ध करके बचत बैंक खाता तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा से जोड़ने के निर्देश भी दिए । साथ ही श्री यादव ने सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में कहा कि बेटियों के भविष्य को सँवारने के लिए शाखा पोस्टमास्टर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए सुकन्या समृद्धि खाता के लिए वह प्रत्येक परिवार के घर घर तथा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, एवं निजी अस्पतालों में जाकर बेटियों के भविष्य को सवारने के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खोले । जिससे सभी बेटियों को समृद्धि बनाया जा सके और भविष्य में वह अपनी आवश्यकता को पूरा कर सके ।

 इस दौरान दर्जनों बेटियों को सुकन्या समृद्धि उपहार के साथ पासबुक वितरित किया गया साथ ही महिला सम्मान बचत पत्र की पासबुक भी भेंट किया । इस अवसर पर निरीक्षक हरिमोहन सिंह ने बताया कि सुकन्या खाता 10 वर्ष से कम बेटियों का रु 250 से खाता खोलकर अगली धनराशि 100 से लेकर डेढ़ लाख तक जमा करके 21 वर्ष पर लाखों धन इकट्ठा किया जा सकता है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि डाकघर में जीवन को सुरक्षित करने के लिए ग्रामीण डाक जीवन बीमा पालिसी चल रही है | इस अवसर पर मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, ज्योतिरादित्य सिंह, पूर्व प्रधान राजेश सिंह, जमुना सिंह, रवींद्र सिंह, ठेकेदार संघ के अध्यक्ष रणविजय सिंह आदि सैकड़ों ग्रामीण जनता मौजूद रही ।

Ayodhya

Aug 23 2024, 17:26

अयोध्या प्रशासन तुरंत गुप्तारघाट में नाव चलाने की अनुमति दे: पवन पांडे


अयोध्या :

अयोध्या :गुप्तारघाट में नाव चलाने पर प्रशासन ने रोक लगा दी जिसके विरोध में पूर्व मंत्री श्री तेज नारायण पांडे "पवन" ने नाविकों से मिलकर उनकी बात सुनी व अयोध्या प्रशासन से मांग की कि नाव चलाने पर तुरन्त रोक हटाया जाए, पूर्व मंत्री पवन पांडे ने कहा कि निषाद समाज के लोगो का यही नाव चलाना ही उनकी जीविका का एक मात्र सहारा है उसको भी अयोध्या प्रशासन ने 4 अगस्त से बंद करा दिया है, ये तानाशाही है।

भारतीय जनता पार्टी बड़े उद्योगपति को बढ़ावा व गरीब लोगों को दबाना चाहती है, जिसको समाजवादी पार्टी कभी होने नहीं देगी, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने हमेशा निषाद समाज के हित में अनेकों काम किया, मछुआ आवास ऐसी कई योजनाएं समाजवादी पार्टी की सरकार में लायी गयी, आज भाजपा सरकार के मंत्री अपने समाज की आवाज नही उठा पा रहे वो खुद कह रहे है की हमारी कोई नहीं सुनता,समाजवादी पार्टी मांग करती है की जल्द से जल्द इनकी नावों को चलाने की अनुमति अयोध्या प्रशासन दे ।

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, पिछड़ा वर्ग महानगर अध्यक्ष भगवानदीन निषाद, प्रदीप निषाद , जगदीश यादव, मंजीत यादव, रमेश यादव, सूरज निषाद, धर्मेंद्र निषाद, रवि निषाद, राज निषाद विष्णु निषाद, संदीप निषाद, बालकृष्ण निषाद, विक्रम निषाद, गोविंद निषाद, अनिल निषाद, लल्ला निषाद इत्यादि लोग मौजूद थे।