ठेकेदार के यहां पड़ा है ढाई सौ केबीए का ट्रांसफॉर्मर, 6 महीने बाद भी न लगने से ग्रामीणों में गुस्सा, प्रदर्शन जताया विरोध
*श्रीप्रकाश यादव*

चंदौली- चहनियां स्थित कस्बा व गांव के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री द्वारा दिये गये ट्रांसफॉर्मर न लगने से ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दी है। दरअसल, ट्रांसफॉर्मर 6 माह से आकर ठेकेदार के पास रखा गया है।
             
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय द्वारा तीन चहनियां कस्बा व एक चहनियां गांव के लिए ढाई सौ केबीए का ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश बीते 6 माह पूर्व दिया था। चहनियां कस्बा में दो ट्रांसफार्मर तो लगा दिया गया है किन्तु एक ट्रांसफार्मर कस्बा में व एक गांव में नहीं लगाया गया। जबकि गांव में फाउंडेशन बनकर तैयार है। कस्बा में कुछ लोगों द्वारा अपने जमीन के सामने फाउंडेशन बनाने पर विरोध किया गया था।

विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि यहां ढाई सौ केबीए का ट्रांसफार्मर विगत 6 माह से ठेकेदार के पास आकर रखा गया है । जिसे लगवाने की जरूरत नही समझी जा रही है । जो सौ केबीए का ट्रांसफार्मर है अक्सर जल जाता है । इसी समस्या से निजात दिलाये जाने के लिए ढाई सौ केबीए का ट्रांसफार्मर पूर्व केंद्रीय ने दिया है । जिसे लगाने में ठेकेदार कोताही बरत रहे है । ग्रामीणो ने चेतावनी दिया कि यदि एसडीयो व जेई ने इस पर ध्यान नही दिया तो लोग आंदोलन को बाध्य होंगे ।
           
प्रदर्शन करने वालो में पूर्व प्रधान अशोक मिश्रा,ओम प्रकाश मिश्रा,अजीत मिश्रा,गुड्डू गुप्ता,गणेश गुप्ता,अमर,मार्कण्डेय संजयकुमार यादव आदि लोग मौजूद थे ।
पुलिस ने 5 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, अभियुक्त के पास से अवैध गांजा भी बरामद
*श्रीप्रकाश यादव*

चंदौल- थाना धानापुर पुलिस की प्रथम टीम  द्वारा 3 किग्रा 680 ग्राम नाजायज गांजा व 3000 रूपये के साथ 3तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। तथा दूसरी टीम द्वारा 2 किग्रा 300 ग्राम नाजायज गांजा औरा 2000 रूपयों के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पांचो तस्करों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में धानापुर पुलिस की प्रथम टीम के कृष्ण कुमार उपाध्याय चौकी प्रभारी भदाहूं मय टीम को उस समय सफलता मिली जब पुलिस टीम द्वारा रात्रि में संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी कि कुछ देर बाद धानापुर की तरफ से एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी जिसे टार्च जलाकर रोकने का इशारा किया गया परन्तु बाईक चालक ने पुलिस टीम से लगभग 30 मीटर पहले गाड़ी रोक दिया तथा पीछे मुड़कर भागने का प्रयास किये। किंतु गाड़ी बंद हो गई इतने में संदिग्ध अपराधी की आशंका में पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से मोटरसाईकिल सवारों को रोक लिया गया। मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार थे। उनसे नाम पता पूछने पर मोटरसाइकिल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम दिनेश कुमार पुत्र मंगल प्रसाद निवासी कांटा थाना सैयदराजा जनपद चंदौली बताया तथा बीच में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम राजकुमार पुत्र भोला यादव निवासी कटवा माफी थाना शहाबगंज जनपद चंदौली बताया तथा जिनके हाथ में एक प्लास्टिक की बोरी है जिसके बारे में पूछा गया तो बताया कि इसमें कपड़े इत्यादि हैं। पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम संजय केसरी पुत्र राधेश्याम केसरी निवासी बबुरी थाना बबुरी जनपद चंदौली बताया। पकड़े गये व्यक्तियों के पास से करीब 03 किलो 680 ग्राम गांजा व कुल 3000 रूपये नगद तथा तीन मोबाईल प्राप्त हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना धानापुर पर मु.अ.सं. 147/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना धानापुर का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।

इसी क्रम में दूसरी टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि दो व्यक्ति एक सफेद रंग के प्लास्टिक का झोला लिये अवही मार्ग पर सकरारी तालाब के पास बैठे हैं  जिनके पास नाजायज गांजा हैं जो कहीं जाने के फिराक मे है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकते हैं।  सूचना पर धानापुर पुलिस टीम योजनाबद्ध तरीके से सकरारी तालाब के पास पहुंचकर लुक छिपकर आगे बढ़ने लगी कि कुछ दूरी से मुखबिर द्वारा इशारा करके बताया गया की चबूतरे पर बैठे दो व्यक्ति वहीं है, जिनके पास झोले में नाजायज गांजा है, यह इशारा करके मुखबिर मौके से हट - बढ़ गया, पुलिस टीम एक बारगी दोनों व्यक्तियो के पास पहुँचीं तो दोनों व्यक्ति चबूतरे से उठकर झोला लेकर भागने का प्रयास किये जिन्हें हिकमत अमली से पकड़ लिया गया।

पकड़े गये व्यक्तियों से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो हांथ मे लिये झोले वाले व्यक्ति ने अपना नाम शुभम यादव पुत्र रामदुलार यादव नि0ग्राम डिहवा जफरपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 32 वर्ष व साथ मे भाग रहे व्यक्ति ने अपना नाम वारिश रसीद पुत्र मो0 इजहार नि0 ग्राम डिहवा जफरपुर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 40 वर्ष बताया तथा भागने के सम्बन्ध में बताये कि हमारे पास  सफेद झोले मे लगभग 2 किलो ग्राम नाजायज गांजा पुड़िया में है इसलिए हम लोग पुलिस को देखकर भागने लगे । पकड़े गये व्यक्तियो के पास नियमानुसार तलाशी में नगद रूपये 2000/- तथा दो मोबाईल व पुड़िया में गांजा कुल वजन 02 किलो 300 ग्राम पाया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना धानापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 148/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना धानापुर का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
*यूपी पुलिस भर्ती परीक्षाःचंदौली में 3044 ने छोड़ी परीक्षा, अभ्यर्थियों को मिली निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा*

*श्रीप्रकाश यादव* चंदौली- जनपद के 10 केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के पुलिस भर्ती परीक्षा की सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिना किसी दुर्व्यवस्था के सकुशल सम्पन्न हो गई। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 7152 परीक्षार्थियों में से 3044 ने अपनी परीक्षा छोड़ दी। केंद्रों पर परीक्षा के दौरान सुरक्षा और सतर्कता के लिए अधिकारियों की टीम गठित की गई थी। इसके साथ ही कंट्रोल रूम से आला अधिकारी ने सभी केंद्रों पर होने वाली परीक्षा की निगरानी भी की। जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे के साथ पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्रों का दौरा करके सुरक्षा व्यवस्था व शुचिता के साथ परीक्षा कराने के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते नजर आए। उत्तर प्रदेश सरकार ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के आवागमन के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की थी। इसके बावजूद, कई अभ्यर्थी रेल मार्ग या निजी साधनों से भी यात्रा करते देख गए। जिससे रोडवेज बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन और सड़क मार्गों पर भारी भीड़-भाड़ होने की संभावना बनी रही। उसको लेकर सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए इन दो अफसरों की हरकतों से डीएम साहब नाराज, मीटिंग में ही दिया कार्रवाई का आदेश शासन के मंशानुरूप पुलिस भर्ती परीक्षा-2024 को जनपद में निर्धारित 10 परीक्षा केंद्रों पर निष्पक्ष और शुचिता पूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए डीआईजी ओ पी सिंह, जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक अदित्य लांघे ने भ्रमण कर गेट एवं चेकिंग स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, क्लॉक रूम, बायोमैट्रिक जांच, सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोल रूम सहित अन्य का भ्रमण कर व्यवस्था देखी गई। इस दौरान दो अफसरों की हरकतों से डीएम नाराज हो गए और मीटिंग में ही कार्रवाई का आदेश दे दिया। इन विद्यालयों में आयोजित हुई परीक्षा चन्दौली पॉलिटेक्निक, महेंद्र टेक्निकल, जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज, पंडित कमलापति राजकीय डिग्री कालेज, गांधी राष्ट्रीय विद्या मंदिर सदलपुरा, जीजीआईसी व नेशनल इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज सैयदराजा, सकलडीहा पीजी कालेज व सकलडीहा इंटर कालेज पर आयोजित हुई परीक्षा। कुल दस परीक्षा केंद्रों पर दोनों पाली में कुल मिलाकर 3576 अभ्यर्थियों को अलग-अलग परीक्षा देना था। पहली पाली में 3576 के सापेक्ष 2032 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 1544 अनुपस्थित पाए गए। वहीं दूसरे पाली में 3576 के सापेक्ष अनुपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 1500 पायी गयी। इस तरह से आज सभी केंद्रों पर कुल मिलाकर 7152 के सापेक्ष 4108 ने परीक्षा दी और 3044 ने अपनी परीक्षा छोड़ दी।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसूता की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने शव रख सड़क किया जाम

श्रीप्रकाश यादव , चंदौली/ जनपद के शहाबगंज थाना क्षेत्र के स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक प्रसूता की मौत हो गई । परिजनों ने मौत का जिम्मेदार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर को ठहराया । कार्यवाही व मुआवजा की मांग को लेकर सड़क पर शव रखकर घंटो से जाम कर बैठे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि सहाबगंज थाना क्षेत्र के लटाव गांव की निवासिनी प्रसूता संजू देवी 28 वर्ष को प्रसव पीड़ा हुई तो उसे लेकर परीजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहाबगंज में पहुंचे। जहां उसका इलाज किया गया। हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के लिए मरीज को लेकर परिजन निकले ही थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि प्रसूता की मौत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहाबगंज के चिकित्सा कर्मियों की लापरवाही से अस्पताल में ही हो गई थी। मौत के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया जा रहा था। मौत होने पर दोषी चिकित्सा कर्मियों पर कार्यवाही करने और गरीब प्रसूता को मुआवजा के लिए ग्रामीण मांग कर रहे है।

दोषियों पर कार्यवाही, मुकदमा दिलवाने का आश्वासन

सूचना के बाद चकिया उप जिलाधिकारी दिव्या ओझा भी मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को दोषियों पर कार्यवाही करने मुकदमा दिलवाने का भी आश्वासन देकर मनाने की कोशिश की गई, लेकिन उनके आश्वासन के बाद भी ग्रामीण नहीं माने । अभी भी शव को सहाबगंज कस्बा के इलिया सड़क पर शव रखकर जाम किए हुए हैं। सड़क जाम होने से आवागमन बाधित है। जिससे लोगों को भी समस्या हो रही है। पुलिस ग्रामीणों को समझने में डटी हुई है और पीएससी सहित और भी फोर्स की मांग की गई है। मौके पर फोर्स पहुंच रही है। ग्रामीणों को समझने के लिए अभी भी मौके पर उप जिला अधिकारी चकिया डटी हुई है । ग्रामीणों की मांग पर पुलिस चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ मुकदमा लिखने के लिए तैयार है और तहरीर की मांग कर रही है। लेकिन ग्रामीण अभी भी शव सड़क पर रखकर रास्ता जाम किए हुए हैं।

विवाहिता का कमरे में लटकता मिला शव,भाई ने दहेज के लिए हत्या करने का लगाया आरोप

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली / चहनियां बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर पुलिस चौकी अंतर्गत नैढी गांव में शुक्रवार की रात विवाहिता 24 वषीर्या गौरी देवी ने आत्महत्या कर ली । सुबह परिजनों ने देखा तो शोर मचाने लगे । घटना की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज व बलुआ एसओ अशोक मिश्रा मौके पर पहुँचकर विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।उधर उसके भाई ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है । पुलिस अगली कार्यवाही में जुट गयी है ।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सभा नैढी के रहने वाले सुदामा यादव के पुत्र घूरे यादव का शादी सरौली के गौरी यादव पुत्री स्व0 सुग्रीव यादव से मई 2022 में हुआ था । मृतका के कोई बच्चे नही है । गुरुवार की रात मृतका के पति, ससुर व सास बरामदे में सो रहे थे । गौरी कमरे में चली गयी । शुक्रवार की सुबह कमरे के छत में लगी कुण्डी में कपड़े की रस्सी के सहारे विवाहिता का शव लटकता मिला ।

घटना की सूचना पर पहुँचे क्षेत्राधिकारी रघुराज व बलुआ थाना प्रभारी अशोक मिश्रा ने शव को फंदे से उतरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वही ग्रामीणो व परिजनों से पूछताछ किया ।मृतका के एकलौता भाई मुलायम यादव ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि बहन के पति,ससुर व सास दहेज के बाद भी गाड़ी व रुपये की मांग करते थे ।हमेशा घर से बाहर भगाने की घमकी देते थे । परिणाम स्वरूप दहेज के लिए हत्या कर दी । इस संदर्भ में बलुआ एसओ अशोक मिश्रा ने बताया कि भाई के तहरीर पर जांच कर कानूनी कार्यवाही किया जायेगा ।

लोको पायलट के घर में 12 लाख की चोरी, पीछे की दीवार तोड़कर घर में घुसे चोर

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली। पीडीडीयू नगर के लोको कालोनी निवासी लोको पायलट के घर में घुसकर चोरों ने 12 लाख से अधिक की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर आवास के पीछे की दीवार तोड़कर घर के अंदर घुसे और गोदरेज का दरवाजा और लाकर तोड़कर लगभग 12 लाख के गहने और नकदी समेट ले गए। चोरों ने बंद एसी को आन कर ठंडे में इत्मिनान से पूरे घर को खंगाला। लोको पायलट रक्षाबंधन पर जौनपुर गए थे। गुरुवार को वापस लौटे तो घर की हालत देख अवाक रह गए। उन्होंने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर घटना से अवगत कराया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

जौनपुर निवासी कन्हैया लाल राजधानी एक्सप्रेस के लोको पायलट हैं। पीडीडीयू नगर लोको कालोनी में उनका आवास है। रक्षाबंधन पर छुट्टी लेकर परिवार के साथ जौनपुर अपने घर गए हुए थे। गुरुवार को वापस आए तो देखा घर के अंदर लाइट जल रही थी। वहीं दरवाजा भी खुला हुआ था। आवास के पीछे की दीवार टूटी हुई थी। अंदर जाकर देखा तो गोदरेज के दरवाजे और लाकर टूटे हुए थे। उनमें रखा लगभग 12 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण नदारत थे।

गहनों के डिब्बे बेड पर और घर में कमरों में बिखरे पड़े थे। घर में रखे लगभग 10-12 हजार रुपये भी गायब थे। एसी बंद करके गए थे, लेकिन वापस आए तो आन मिला। घर की हालत देखकर उनके होश उड़ गए।लोको पायलट ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर घटना से अवगत कराया। बताया कि चोर लगभग 12 लाख रुपये मूल्य के गहने ले गए। वहीं 10-12 हजार रुपये नकदी भी गायब है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही।
मत्स्य विभाग द्वारा नवीन योजना का उठाएं लाभ, अब 3 सितंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली / जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य विभाग द्वारा नवीन योजना (सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना) को प्रारम्भ किया गया है। जिसमें आवेदन करने की अन्तिम तिथि 19 अगस्त 2024 तक थी। परन्तु निदेशक मत्स्य उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा योजना में आवेदन हेतु तिथि दिनांक 03 सितम्बर 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

इस संबंध में सहायक निदेशक मत्स्य ने अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य विभाग द्वारा नवीन योजना (सघन मत्स्य पालन हेतु एयरेशन सिस्टम की स्थापना) को प्रारम्भ किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत मत्स्यबीज हैचरी संचालित करने वाले हैचरी स्वामी, निजी क्षेत्र एवं पटटे पर अंवाटित तालाब की महिला मत्स्यपालक जिनके पास तालाब की पटटा अवधि कम से कम 05 वर्ष अवशेष हो, पात्र होंगे। परियोजनान्तर्गत 0.50 हेक्टेयर के तालाब में 2 हार्सपावर के एक क्वाड पैडिल व्हील एयरेटर एवं 1.00 हेक्टेयर या उससे बडे तालाब हेतु अधिकतम दो एयरेटर पर महिला मत्स्य पालक जिनके तालाब के वर्तमान मत्स्य उत्पादकता कम से कम 4 से 5 टन प्रति हेक्टेयर हो, उनकी उत्पादकता में वृध्दि हेतु अनुदान दिया जायेगा।

इस बात पर आप जरुर ध्यान दें कि योजना पूर्णतः महिला मत्स्य पालको के लिए संचालित की गई है। आनलाइन आवेदन हेतु पोर्टल दिनांक 05 अगस्त 2024 से खोला गया है जिसमें आवेदन करने की अन्तिम तिथि 19 अगस्त 2024 तक थी। परन्तु निदेशक मत्स्य उत्तर प्रदेश  लखनऊ द्वारा योजना में आवेदन हेतु तिथि दिनांक 03 सितम्बर 2024 तक के लिए बढ़ा दी गयी है। योजना हेतु आवेदक को इकाई लागत रूपया 0.75 लाख प्रति यूनिट पर सामान्य व अन्य पिछडा वर्ग की महिलाओं हेतु 50 प्रतिशत अनुदान एवं अनुसूचित जाति की महिलाओं को 60 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराया जाये गया। वही योजनान्तर्गत अन्य विवरण तथा आवेदन की प्रक्रिया व आ जानकारी चंदौली में बिछिया स्थित विभागीय कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है।
अवैध वेंडरों का आतंक जारी, कुछ नहीं कर पाती पुलिस

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली/    मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक नगर में हमीदपुर के पास बुधवार की रात गोली मारे जाने के बाद घायल स्टेशन मास्टर ने पुलिस को बताया कि अवैध वेंडर जीवनाथपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रोकने के लिए दबाव बनाया करते हैं और ऐसा न करने पर उनको जान से मारने की धमकी दिया करते थे। इसी को लेकर दो लोगों पर शक जताया है, जिसको बाद उनके खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।

आपको पता होगा कि बुधवार की रात 12:30 बजे बाइक सवार बदमाशों ने जीवनाथपुर के स्टेशन मास्टर को गोली मार दी। वह ड्यूटी खत्म होने के बाद घर लौट रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल स्टेशन मास्टर को ट्रॉमा सेंटर बीएचयू में भर्ती कराया गया है। स्टेशन मास्टर के बयान के आधार पर नरायनपुर निवासी दो भाइयों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया है। यह पूरा मामला प्रयागराज-डीडीयू रूट पर ट्रेनों में अवैध वेडिंग से जुड़ा बताया जा रहा है।

गाजीपुर जिले के कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बहादुरगंज निवासी वीरेंद्र वर्मा (58) जीवनाथपुर में स्टेशन मास्टर के पद पर तैनात हैं। वह नरायनपुर बाजार स्थित गंगा नगर कॉलोनी में रहते हैं। बुधवार की रात डयूटी समाप्त होने के बाद बाइक से वह अपने आवास जा रहे थे। इसी दौरान औद्योगिक नगर क्षेत्र के हमीदपुर के पास घात लगाकर बैठे बाइक सवार तीन बदमाशों ने स्टेशन मास्टर के कमर पर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद एएसपी विनय सिंह, सीओ आशुतोष और मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर मौके पर पहुंच गए। पुलिस स्टेशन मास्टर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां से डॉक्टर ने ट्रॉमा सेंटर, बीएचयू रेफर कर दिया।

इस सम्बंध में स्टेशन मास्टर ने पुलिस को बताया कि अवैध वेंडर जीवनाधपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों को रोकने के लिए दबाव बना रहे थे। ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
वहीं मामले में एएसपी विनय सिंह ने बताया कि स्टेशन मास्टर के बयान के आधार पर नरायनपुर बाजार निवासी दो भाइयों राजेश और रमेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार करके मामले की छानबीन की जाएगी।
बंग्लादेश में हुई लोकतंत्र की हत्या पर काली पट्टी बांधकर जताया बिरोध

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली /बंग्लादेश,कोलकाता,महाराष्ट्र,उत्तर प्रदेश में हो रही अमानवीय व अत्याचार को लेकर विद्यालयो में भी विरोध दिवस मनाया गया । राहुल इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर बिरोध जताया ।
            
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की संस्था हिन्दू रक्षा मंच द्वारा बंग्लादेश में हुई लोकतंत्र की हत्या तथा वहां के एक वर्ग द्वारा हिंदुओ पर अमानवीय व्यवहार,कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या,महाराष्ट्र के बदलापुर में दो बच्चियों संग घृणित दुराचार,उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बच्चियों संग घिनौना अत्याचार को लेकर गुरुवार को विरोध दिवस मनाया गया । इनके समर्थन में विद्यालयो में भी विरोध दिवस मनाया गया । राहुल इंटरनेशनल स्कूल में दो मिनट का मौन रखकर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया । इस दौरान प्रबन्धक आनन्द तिवारी सोनू ने कहा कि समाज मे ऐसे घृणित कार्य करने वालो को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए । चाहे वह कही के भी हो ।
         
विरोध करने वालो में प्रबन्धक आनन्द तिवारी,प्रधानाचार्य बृजेश कुमार सिंह,प्रशांत कुमार शर्मा,डीपी तिवारी,शालू सिंह,स्वर्णिम त्रिपाठी,मनीष त्रिपाठी,नेहा त्रिपाठी,संध्या गुप्ता,सूरज शर्मा,प्रिंस,जितेंद्र,मनीष आदि शिक्षक उपस्थित थे ।
मढ़िया में विद्युत उपकेंद्र बनकर हुआ तैयार अगले महीने हो जायेगा चालू

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली/  जिले के मुगलसराय नगर पड़ाव क्षेत्र के मढ़िया में 10 एमवी क्षमता के विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। अगले महीने इसे चालू करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे 25 गांवों को बिजली मिलेगी। फिलहाल बारिश से उपकेंद्र के आसपास जलभराव और कीचड़ की वजह से अधिकारी परेशान हैं। एक्सईएन ने बताया कि कार्यदायी संस्था को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया गया है।

आपको बता दें कि पांच करोड़ रुपये की मढ़िया में 10 एमवी के उपकेंद्र का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। करीब छह माह पूर्व शासन ने उपकेंद्र पर पांच-पांच एमवी के दो ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया था जो पूरा कर लिया गया है। उपकेंद्र के आसपास पानी भरने के साथ कीचड़ हो गया है। समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों ने कार्यदाई संस्था को राबिश डालकर जमीन को सुखाने न का निर्देश दिया है।
अधिकारियों का दावा है कि एक महीने में इसे चालू कर दिया जाएगा, जिससे करीब दो दर्जन गांवों के साथ डांडी तक लो वोल्टेज और कटौती की समस्या का समाधान हो जाएगा।

इस संबंध में मुगलसराय वितरण खंड 2 के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि मढ़िया में उपकेंद्र का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। कार्यदाई संस्था को जलभराव की समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया गया है। उपकेंद्र चालू होने से पड़ाव और डांडी क्षेत्र के 25 गांवों को भरपूर बिजली मिलेगी।