Mirzapur: संरक्षण के कार्यकर्ता से मारपीट करने वाले विरोधियों पर कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक से मिले मानवाधिकार कार्यकर्ता
मिर्जापुर। अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण इकाई मिर्जापुर के दर्जनों पदाधिकारी ने थाना अध्यक्ष कटरा कोतवाली अजीत कुमार सिंह के द्वारा संरक्षण के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सेठ के पुत्र आदित्य सेठ के साथ 20 अगस्त को घटित घटना में एफआईआर दर्ज न करके तथा आरोपियों को बचाने के लिए तहरीर में बदलाव करने तथा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश सेठ के साथ किए गए दुर्व्यवहार को लेकर संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन से मुलाकात किया गया और उन्हें सारी घटना से अवगत कराया गया के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा तत्काल प्रकरण का संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया ।
अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट को घटना में त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया तथा संरक्षण द्वारा थाना अध्यक्ष कटरा कोतवाली अजीत कुमार सिंह द्वारा कर्तव्यों के पालन न करने पर कार्रवाई करने से संबंधित ज्ञापन पत्र दिया गया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण नई दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कहा कि कटरा कोतवाली की पुलिस सत्य घटना पर भी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने में हिला हवाली करके पुलिसिया रौब दिखा कर अपने कर्तव्यों से विमुख होकर सिर्फ मनमाना करने का कार्य कर रही है।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कुशल निर्देशन में भी थाना कटरा के थाना अध्यक्ष अपने रवैया में सुधार नहीं ला रहे हैं, यदि पुलिस प्रथम सूचना रिपोर्ट ही दर्ज नहीं करेगी तो घटना को कैसे रोकेगी। उन्होंने थाना अध्यक्ष कटरा कोतवाली को तत्काल निलंबित करते हुए कार्रवाई की मांग किया। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से संरक्षण के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश सेठ, प्रदेश सचिव रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, आजाद आलम, डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव, आनंद कुमार सिंह, असगर अली वीरू, अनवर अली, राजू कुमार श्रीवास्तव, सरफराज आलम इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
Aug 23 2024, 17:21