सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव पांचवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या। अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में नियुक्त उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव द्वारा अपनी ड्यूटी को वरीयता देते हुए अयोध्या के जयसिंह वार्ड की मलिन बस्ती के गरीब असहाय और भिक्षावृत्ति से जुड़े बच्चों को 2021 से निशुल्क शिक्षण प्रदान करने के साथ ही उन्हें कॉपी, किताब, पेंसिल, रबर, कटर, पेन, झोला, वस्त्र, चप्पल इत्यादि भी लोगों के सहयोग से नि:शुल्क प्रदान किया जाता है।

समाजसेवी दारोगा रणजीत ने घाटों और मंदिरों के आस-पास बड़े बुजर्गों के साथ छोटे-छोटे बच्चों को भी अपने हाथों में कटोरा लेकर भिक्षावृत्ति करते हुए देखा तो इन बच्चों की जिंदगी बदलने का संकल्प लिया और इनकी बस्ती में पहुंचकर इन्हें शिक्षित करने की शुरूआत किया। रणजीत ने शिक्षा की इस मुहिम को अपना स्कूल नाम दिया है।

रणजीत यादव ने मलिन बस्ती के बच्चों के माता-पिता को जागरूक करके 28 बच्चों का एडमिशन नजदीक के सरकारी स्कूल में करवा दिया है अब वह सब रोजाना स्कूल जाते हैं। पुलिस की व्यस्ततम ड्यूटी से समय निकाल कर वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षा देने के कारण अयोध्या वासी प्यार से इन्हें खाकी वाले गुरुजीनाम से बुलाते हैं। रणजीत यादव द्वारा मलिन बस्ती के विकास,संवर्धन एवं शिक्षा क्षेत्र में किये जा रहे इस अनुकरणीय प्रयास के लिए देश की राजधानी नई दिल्ली में अमेजिंग इंडियन अवार्ड 2024 से सम्मानित करने लिए आवागमन हेतु हवाई जहाज का टिकट प्रदान करते हुए आमंत्रित किया गया है। रणजीत यादव ने कहा कि यह पुरस्कार माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद एवं मित्रों के सहयोग तथा स्वयं के कठिन परिश्रम का परिणाम है! अपना स्कूल के सहयोगी ऋषभ शर्मा और अंशिका सिंह को विशेष धन्यवाद।

एक पेड़ मां के नाम पर हुआ पौधरोपण कार्यक्रम

सोहावल अयोध्या। सोहावल छेत्र के हाजीपुर बरसेंडी ग्राम सभा में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आम के पौधरोपण कार्यक्रम हुआ । इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमन कुमार उर्फ गुड्डू पंचायत मित्र श्रीराम शर्मा ने एक पेड़ मां के नाम लगाकर भव्य शुरूवात किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी को अधिकाधिक संख्या में पौधरोपण करना चाहिए और अन्य सभी लोगो को भी पौधरोपण करने के लिए प्रेरित करना चाहिए । इस दौरान काफी संख्या में लोगो की मौजूदगी रही । मौजूद सभी लोगो ने भी पौधरोपण करने का इस अवसर पर संकल्प लिया ।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल मोहम्मद ने दिया ज्ञापन

सोहावल अयोध्या।तहसील सोहावल क्षेत्रअंतर्गत दो दुष्कर्म के मामले हुए जिसमे एक मंगलसी थाना रौनाही में और दूसरा भदरसा थाना पुराकलंदर तहसील सोहावल में हुआ । भदरसा में आरोपी के डीएनए की मांग विपक्ष द्वारा की गई । लेकिन उससे पहले ही प्रशासन ने आरोपी कि संपत्तियां बुलडोज कर दी गई ।

जबकि मंगलसी गांव में आरोपी को जेल भेज दिया गया परंतु आरोपी के खिलाफ बिल्डोजर करवाई नही हुई न पीड़िता को आर्थिक साहिता प्रदान की गई । गुरुवार को इसी सिलसिले कांग्रेसी नेता लाल मोहम्मद ने तहसील जाकर सोहावल नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा । उन्होने बताया कि नायब तहसीलदार ने उचित करवाई एवं पीड़िता को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया ।

कांग्रेसी नेता लाल मोहम्मद ने कहा अगर इसी तरह दो आरोपियों में पक्षपात होगा और मंगलसी रेप पीड़िता को न्याय नही मिलेगा तो सोहावल तहसील परिसर में न्याय के लिए लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन किया जायेगा । ऐसे दुष्कर्मियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए और कोई भी पक्षपात और राजनीतीकरण नहीं होना चाहिए।

लाल मोहम्मद जिला सचिव कांग्रेस

अब्दुल हकीम कोषाध्यक्ष कांग्रेस

आजाद रावत नगर अध्यक्ष कांग्रेस

मेहताब खान विधानसभा अध्यक्षयूथ कांग्रेस और तमाम साथी मौजूद रहे।

प्रौद्योगिकी एवं नवाचार से उद्यमशीलता में आई क्रांतिः डा. प्रतिभा

कुमारगंज अयोध्या

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय में विश्व उद्यमिता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशन में आयोजित किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और अपने-अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कृषि अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि शिक्षा, युवाओं की उद्यमशीलता की आकाक्षांओं को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

प्रौद्योगिकी और नवाचार ने उद्यमशीलता परिदृश्य में क्रांति ला दी है जिससे युवा उद्यमियों के लिए व्यापक अवसर उपलब्ध हुए हैं। उन्होंने कहा कि एक समृद्ध भविष्य निर्माण के लिए युवाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए सशक्त बनाना महत्वपूर्ण है। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी नियोगी ने बताया कि युवाओं को उभरती प्रौद्योगिकियों को अपनाने और नवीन ढंग से सोचने के लिए प्रोत्साहित करके हम उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा दे सकते हैं।

साथ ही साथ उन्होंने छात्र-छात्राओं से उद्यमिता में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम की आयोजक डॉ सुप्रिया ने बताया कि आज के नौजवानों को नौकरी लेने वाला नहीं बल्कि नौकरी देने वाला बनना होगा। इससे आर्थिक समृद्धि के साथ-साथ देश का भी विकास होगा। छात्र-छात्राओं में इशिता ओमार, अरुण आर्या आदि छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचारों को प्रस्तुत किया। डा. सुप्रिया के संयोजन में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस मौके पर कृषि महाविद्यालय के डॉ संजीत सिंह, डॉ सुशील कुमार सिंह, डॉ समीर, डॉ पियूषा , डॉ जेबा, डॉ प्रियंका एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

भदरसा में हुई गैंगरेप की घटना में हुई अब बुलडोजर कार्रवाई

सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील छेत्र के भदरसा में गत दिनों हुई गैंगरेप की घटना में आरोपियों की कमर्शियल बिल्डिंग प्रशासन की टीम ने गुरुवार को गिरा दिया । प्रशासन का कहना है के मार्केट अवैध तरीके से बनाई गई थी जिसे ध्वस्त कर दिया गया।

बताया जाता है कि मोईद अभी जेल में है। इसके पहले उसकी बेकरी पर भी बुलडोजर चला था । मिट्टी में मिल गयी आलीशान बिल्डिंग । इस दौरान सोहावल उपजिलाधिकारी समेत भारी संख्या में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद रही ।

अपर जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री महेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में राजस्व एवं कर करेत्तर की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत की गयी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जिन विभागों की रैंकिंग खराब तथा डी व ई श्रेणी में है उन्हें एक सप्ताह में सुधार करने के निर्देश दिए तथा लंबे समय से लंबित राजस्व वादों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक निस्तारण करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कर वसूली के संबंध में समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग को निर्देश दिए की निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष वसूली सुनिश्चित करें तथा समस्त डाटा को पोर्टल पर समय से अपलोड कराये।

राजस्व विभाग की योजनाओं की भूतत्व एवं खनिकर्म, राज्य कर, स्टांप, आबकारी, मंडी, नगर विकास, परिवहन, राजस्व, वन, लोक निर्माण विभाग, उद्योग, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक, खाद एवं औषधि प्रशासन, खाद्य एवं रसद आदि विभागों की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि जिन जिन विभागों की रैंकिंग गत से इस माह में कम हुई है उन बिंदुओं पर प्रगति कराई जाए ताकि जनपद की रैंकिंग अच्छी रहे। अपर जिलाधिकारी  ;(वि०/रा०) ने उप जिलाधिकारियों तथा तहसीलदारों से कहा कि राजस्व विभाग के जिन बिंदुओं पर सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग कम है उसमें प्रगति कर लगातार इसकी समीक्षा की जाए।

72 वें प्रभु झूलेलाल चालीहा महोत्सव की भव्य शोभायात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली गई

अयोध्या। सिंधु सेवा समिति(रजि.)के तत्वाधान में 72वे प्रभु झूलेलाल चालीहा महोत्सव में शोभायात्रा संत नवल दरबार से हरी झंडी अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद, व संस्था संरक्षक मोहन मध्यान,ओम प्रकाश अन्दानी,गिरधारी चावला,अध्यक्ष अमृत राजपाल मीडिया प्रभारी धीरज राजपाल, महासचिव जय प्रकाश के छेत्रपाल ने दिखाकर प्रारंभ कराई।

महोत्सव में शोभायात्रा के आगे महापुरुषों व संतोजनों के चित्र व राजस्थान की मशहूर अलवर पर छेज(डांडिया) पर युवाओं नृत्य करके लोगो का मन मोह लिया व पहली झाकी प्रभु झूलेलाल बहिराणा साहिब पर श्रद्धालुओं ने भाव विभोर होकर दर्शन किया।शोभायात्रा रामनगर से नाका,मकबरा,फतेहगंज,चौक, रिकाबगंज होते हुए लक्ष्मी स्वीट के बाद गुप्ताहारघाट पर विसर्जन हुआ ।

इस अवसर पर रामनगर आकर पूर्व मंत्री तेज नारायण पवन पांडेय व सपा जिलाध्यक्ष पारस नाथ यादव,पूर्व कार्यकारिणी सदस्य इंद्रपाल यादव,अरौनी पासवान ,पूर्व प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव ने रामनगर कॉलोनी में झूलेलाल के दर्शन पूजन करके आशीर्वाद प्राप्त किया व डांडिया(छेज)भी किया । अध्यक्ष अमृत राजपाल ने सभी के सहयोग का आभार व्यक्त किया और कहा कि शोभायात्रा की झाकियां से देश में एक सकारामक संदेश जाता है और हर झाकी प्रेरणा देते हुए समाज को सही दिशा देने का कार्य करतीं है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुखिया भीमन दास माखेजा, कमलेश केवलानी, पवन जीवानी, राकेश तलरेजा, सुरेश पंजवानी, पुरषोत्तम दासवानी, वेद प्रकाश राजपाल,राजकुमार मोटवानी,हरीश मंध्यान, एमएल जगदीश वाधवानी,मुकेश तोलानी, गोविंद चावला, ओम मोटवानी,नरेंद्र क्षेत्रपाल,नारायण केवल रामानी, ओम प्रकाश ओमी,हरीश सावलानी,मुस्कान सावलानी,सपना राजपाल,माला खत्री,किरण पंजवानी,ज्योति संजय वलेचा, विनोद हिंगोरानी,आकाश , गौरव मदनानी,सुखदेव रावलानी, सुनील मंध्यान, कमल रावलानी, सौरभ लखमानी, उमेश जीवानी, विनोद हिंगोरानी, डा.महेश सुरतानी,कैलाश लखमानी,नरेश केवल रामानी,संजय मदान, सुनील मंध्यान,धनेश बजाज,सुखदेव साधवानी,कैलाश साधवानी, कालू अमलानी,अजीत मेघानी,संजय मदान,सुरेश महाराजा,संजय सावलानी,सुरेश महाराज,कमल रावलानी, डा कीर्ति मदनी,वीरेंद्र शिवानी,वासुदेव चंदानी, मनीष मंध्यान,आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

अयोध्या के आम आमजनमानस को छूने वाली व विभिन्न जनहित जुड़ी झांकी क्या सच में भारत देश आजाद है शहीद भगत सिंह , साइबर क्राइम ढंग आफ हिंदुस्तान का सबका नंबर आएगा , व पति पत्नी और शॉपिंग, पिता है तो कल है, अयोध्या का विकास, शिक्षा का व्यापार बंद करो ये भ्रष्टाचार, (सूर्यांशी ग्रुप निदेशक राजू लधानी व गिरीश कोटवानी के निर्देशन आदि प्रमुख झाकियां रही।शोभायात्रा का अनेक सामाजिक संस्थाओं श्री श्री महाशक्ति व केंदीय दुगार्पूजा समिति आदि व सर्व समाज के मुख्य लोगो ने स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान धीरज राजपाल मीडिया प्रभारी सिंधु सेवा समिति(रजि.) आदि समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

जिला जज गौरव कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में अपर जिला जज अनिल कुमार वर्मा ने बुलाई बैठक

अयोध्या। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशानिर्देशन पर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या, गौरव कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अयोध्या अनिल कुमार वर्मा के द्वारा दिनांक- 14.09.2024 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु आज जनपद न्यायालय के सभी मजिस्ट्रेट के साथ विश्राम कक्ष में बैठक आहूत की गयी । जिसमें अधिक से अधिक मामले को निस्तारित किये जाने हेतु निर्देश दिया गया ।

शिक्षाविद, दिव्यांगजन कल्याणकार, कर्मयोगी डॉ (स्व.) कृपा शंकर तिवारी की पुण्यतिथि मनाई गई

अयोध्या। अखिल भारतीय विकलांग कल्याण समिति अयोध्या द्वारा संचालित मंद बुद्धि मूक बधिर विद्यालय तुलसी नगर अयोध्या एवं मानस फाउंडेशन के तत्वाधान में 21 अगस्त 2024 दिन बुधवार को आचार्य श्रेष्ठ पंडित रवि महाराज के सानिध्य मे अध्यक्ष अनीता पाठक, प्रबंधक डॉ प्रदीप तिवारी, प्रधानाचार्य अंकित मिश्र सहित संस्थापक कर्मयोगी डॉ तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पण करके, दिव्यांगजन बच्चों में फल मिष्ठान वस्त्र स्टेशनरी कॉपी किताब आदि वितरण करके मनाई गई।

कर्मयोगी (स्व.)डॉ कृपाशंकर तिवारी की पंचम पुण्यतिथि,श्री परमहंस आश्रम वासुदेव घाट के महंत राम उजागर दास महाराज संरक्षण में दिव्यांग बच्चों के शिक्षण प्रशिक्षण रोजगार सामाजिक समावेशन एडवोकेसी के लिए जीवन पर्यंत समर्पित,मंद बुद्धि मूक बधिर संस्थान के संस्थापक, राजगोपाल संस्कृत महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य, दिव्यांगता के क्षेत्र में राज्य पुरस्कार, माटी रतन सम्मान पुरस्कार एवं दो दर्जन से अधिक अन्य पुरस्कार से अलंकृत, कर्मयोगी (स्व.)डॉ कृपाशंकर तिवारी की पुण्यतिथि पर मंदबुद्धि मूक बधिर विद्यालय तुलसी नगर अयोध्या में दिव्यांग जन बच्चों मे कला, खेल, निबंध आदि प्रतियोगिता के आयोजन, प्रधानाचार्य अंकित मिश्रा, उप प्रधानाचार्य सुरेंद्र मिश्र सहित दिनेश राय, शरद तिवारी, दिलीप शर्मा, सरिता, रानी श्रीवास्तव, आदि ने पुण्यतिथि आयोजन से सम्बंधित सभी कार्यक्रम के तैयारी की रूपरेखा संस्थान के संरक्षक रामउजागर दास महाराज के दिशा निर्देश मे बनाई,जो निम्न है ।

चित्र कला प्रतियोगिता- सरिता , खेल कूद प्रतियोगिता दिनेश राय, के निर्देशन मे, निबंध प्रतियोगिता,- सरिता, रानी श्रीवास्तव के निदेर्शानुसार, लर्निंग मटेरियल का वितरण -शरद तिवारी, सुरेन्द्र मिश्र के निर्देशन मे, कर्मयोगी( स्व.)डॉ कृपा शंकर तिवारी को श्रद्धांजलि अर्पण कार्यक्रम, प्रसाद वितरण,पुरस्कार /सम्मान - प्रधानाचार्य अंकित मिश्र के निर्देशन में,असहाय, गारीब स्ट्रीट चाइल्ड मे वस्त्र एवं दैनिक क्रिया कलाप की वस्तु का वितरण - मानस फाउंडेशन के तत्वाधान में वितरण किया गया,श्रद्धांजलि अर्पण कार्यक्रम में, संदीप पांडेय सचिन तिवारी, विकास पांडेय, दिलीप शर्मा, छोटेलाल, आदि उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ के जिलाध्यक्ष बने कुलदीप कुमार

अयोध्या । राष्ट्रीय अल्प बचत अभिकर्ता संघ भारत का राष्ट्रीय जिला स्तरीय चुनाव संघ कार्यालय ऋण मोचन चौराहा अयोध्या धाम में अयोध्या में संपन्न हुआ । विशिष्ट अतिथि कृष्ण कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । जिसमें उपस्थित अभिकर्ता गणों ने कुलदीप कुमार मिश्रा को जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा।

आदित्य ठाकुर को महामंत्री, जयशंकर शुक्ला रामनाथ वर्मा तथा सुभाष दूबे को उपाध्यक्ष , विवेक अग्रवाल कोषाध्यक्ष शीतला गुप्ता, मनोज जयसवाल को संगठन मंत्री ,संतोष गुप्ता, विश्वनाथ प्रजापति एवं श्रीराज को मंत्री पद हेतु चुना गया । सभी सदस्यों ने संगठन के नियमों को ध्यान रखते हुए संगठन के प्रति निष्ठा से कार्य करने की बात स्वीकार किया ।