बाबा कीनाराम जी के 425 वां जन्मोत्सव को लेकर हुई समीक्षा बैठक

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली / चहनियाँ क्षेत्र के रामगढ़ स्थित अघोराचार्य बाबा कीनाराम मठ में 1 से 3 सितंबर तक चलने वाले बाबा कीनाराम जी के 425 वां जन्मोत्सव समारोह को लेकर मठ सभागार में बुधवार को सकलडीहा उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा व कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह के साथ सभी विभागों के अधिकारीयो संग बैठक सम्पन्न हुई जिसमे उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सड़क बिजली, पानी, साफ-सफाई, चिकित्सा आदि कार्यो को लेकर समीक्षा हुई । सभी सम्बंधित अधिकारीयो को दिशा निर्देश दिया । वही बाबा कीनाराम मठ जन्मोत्सव संयोजक अजीत सिंह से जन्मोत्सव समारोह की व्यवस्थाओं के बारे में उपजिलाधिकारी अवगत कराते हुए जल्द से जल्द कार्य करवाने के लिए कहा ।

बैठक में उपजिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बाबा कीनाराम धाम जाने वाले सभी मार्ग मरम्मत नहीं होने पर व बिजली विभाग द्वारा मठ के सामने लटके तार नहीं हटाये जाने पर दोनों विभाग के एक्सईएन व ऐई व जेई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके खिलाफ जिला अधिकारी को अवगत कर कार्रवाई करने के लिए कहा । तीन दिनों तक स्वास्थ्य कैम्प व स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर मौजूद रहेंगे । किसी को इमरजेंसी पड़ने पर किसी को परेशानियां न होने पाये ।

वहीं, फायर बिग्रेड अग्नि समन, नगरपालिका, खाद्य सुरक्षा, जिला पंचायत विभाग , सिंचाई विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग से बात कर पानी टैंकर, सामुदायिक शौचालय, जिला पंचायत से गेस्ट हाउस, स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सा मोबाइल, पीडब्ल्यूडी विभाग से बाबा कीनाराम जाने वाले सभी मार्गों को मरम्मत, बिजली विभाग को पांच दिनों तक निर्बाध बिजली सप्लाई व लटके हुए सभी तारो को हटाने,खंड विकास अधिकारी व एडीयो पंचायत अधिकारी से मठ अंदर बाहर दो सौ सफाई कर्मचारी लगा कर साफ-सफाई कराये जाने, बलुआ पुलिस से दर्शन करने के दौरान अंदर व बाहर सादे कपड़े में पुलिस कर्मी व महिला कर्मी के साथ साथ सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर जगह जगह पुलिस के जवान व महिलाओं व बालिकाओं कि सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त महिला पुलिस कर्मी लगाये जाने का निर्देश दिया ।

उपजिलाधिकारी ने कहा कि तीन दिवसीय बाब कीनाराम महोत्सव में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी । कार्य के दौरान किसी प्रकार का शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कार्यवाही किया जायेगा। समीक्षा के दौरान कामो में तेजी से करने का निर्देश दिया।

बैठक में संयोजक अजीत सिंह, वाराणसी क्रि कुंड महिला संगठन अध्यक्ष रुबी सिंह,मठ प्रधान व्यवस्थापक अरुण सिंह, मठ व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह, तहसीलदार अजीत सिंह,खंड विकास अधिकारी प्रकाश प्रसाद, एडीओ पंचायत अधिकारी राकेश दिक्षित, बिजली विभाग एक्सईएन विपीन कुमार,पीडब्ल्यूडी विभाग ऐई शैलेन्द्र कुमार, जेई अशोक कुमार, बलुआ थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा, चौकी प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह, अशोक मौर्या, शिवशंकर पांडेय, देवदत्त पांडेय,आरा रोशन, जयप्रकाश सिंह , कपिल देव पाठक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

चंदौली में विपक्षी दलों के भारत बंद बेअसर, व्यापारिक प्रतिष्ठान रहे खुले

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली/ जिले में विपक्षी दलों के 'भारत बंद' के आह्वान को देखते हुए जिला प्रशासन सहित रेलवे प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। जनपद के प्रमुख नगर पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) सहित सकलडीहा, सैयदराजा, चकिया व सदर के मुख्य जगहों पर बड़ी संख्या में पीएसी के साथ ही पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है। वहीं सादी वर्दी में भी पुलिस के जवान आन्दोलनकरियों पर पैनी नजर बनाये हुए हैं। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर रेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर आरपीएफ व जीआरपी के जवानों को तैनात किया गया है।

विदित हो कि गत दिनों सुप्रीम कोर्ट ने आरक्षण के मामले की सुनवाई करते हुये ओबीसी की तरह ही एससी/एसटी जाति के क्रीमीलेयर में आये लोगों को आरक्षण न देने का आदेश दिया है। जिसके बाद "नेशनल कॉन्फेडरेशन आॅफ दलित एंड आदिवासी आॅगेर्नाइजेशन्स" (एनएसीडीएओआर) ने मांगों की एक सूची जारी की है। जिसमें अनुसूचित जातियों (एससी), अनुसूचित जनजातियों (एसटी) और अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) के लिए न्याय और समानता की मांग शामिल हैं। जिसके विरोध स्वरूप आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति समेत अन्य विपक्षी दलों ने भारत बंद का आह्वान किया है।

नौगढ़ में पोस्टिंग वाले गुरुजी घर बैठे लेते हैं वेतन, शिक्षा विभाग में हो रहा बड़ा खेल

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली/ जिले के दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्र के नौगढ़ में शिक्षा विभाग में तैनात अध्यापक बिना पढ़ाए घर बैठकर वेतन ले रहे हैं। मामला प्रकाश में आने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी अब विद्यालय चेक करने में जुट गए हैं। दर्जनों विद्यालय के ऐसे अध्यापक हैं जो विभाग से सेटिंग करके घर बैठे रहते थे और उनका वेतन हर महीने खाते में चला जाता था। इस मामले में खुलासा होने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ अब विद्यालयों की चेकिंग कर अपनी कार्यवाही दिखाने में जुटे हुए हैं। इसमें फरार रहने वाले विद्यालय के कुछ शिक्षकों की सूची भी है जो लोग शिक्षण कार्य नहीं करते हुए घर बैठे वेतन लेते हैं। उसमें से कुछ अंश विभाग के साहब लोगों को भी दिया करते हैं।

अध्यापक नहीं जा रहे सकूल

आपको बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों के लिए नौगढ़ पोस्टिंग होना उनके लिए एक अवसर की बात है और कुछ तो अध्यापक अपनी पोस्टिंग जान बूझकर नौगढ़ कराने में जुटे रहते हैं ताकि उन्हें नौकरी न करने की छूट मिल जाए । ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है कि अध्यापक अपने तैनाती के विद्यालय पर नौकरी नहीं करने जाते हैं। इस मामले में जब खंड शिक्षा अधिकारी से पूछा गया तो वह इधर-उधर की बात कर अब कार्यवाही की बात एवं सुधार की बात कर रहे हैं।

18 से 20 शिक्षक घर बैठे ले रहे वेतन

जब ऐसे अध्यापकों की सूची बेसिक शिक्षामंत्री के पास पहुंची तो विभाग में हड़कंप मच गया और आगे की कार्यवाही होना शुरू हो गई । नौगढ़ ब्लॉक के शिक्षकों के भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए बकायदे शिकायती के पत्र में लिखा गया कि उस समय तैनात खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र सरोज द्वारा ब्लॉक में नियुक्त लगभग 18 से 20 शिक्षकों से विद्यालय नहीं आने के लिए सहयोग में अच्छी रकम ली जा रही है ।

ट्रांसफर करा कर चले गए शिक्षा अधिकारी

इस शिकायती पत्र का हवाला देते हुए जैसे ही मंत्री जी ने विभाग को पत्र लिखा तो विभाग में भूकंप मच गया और चैनल वाइज चैनल पत्र आखिरकार मंडली सहायक शिक्षा निदेशक मंडल वाराणसी द्वारा तत्कालीन खंड विकास अधिकारी नागेंद्र सरोज को पत्र जारी किया गया। जिसमें शिकायत के क्रम में जांच आख्या उपलब्ध कराने के बारे में कहा गया। लेकिन उसी के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी ने अपना ट्रांसफर करा कर चले गए और जांच अधर में ही लटक गई। लेकिन जब नए खंड शिक्षा अधिकारी आए तो फिर वही सिलसिला जारी रहा और अध्यापक अपने मंसूबे को अमली जामा पहुंचाने जुटे रहे। स्कूल खुलने के बाद यह काम आज भी जारी है।

खंड विकास अधिकारी का बयान

इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहाय ने बताया कि मेरे द्वारा जांच की जा रही है। पांच अध्यापक अनुपस्थित पाए गए हैं। जल्द ही जिला स्तर से टीम गठित कर सभी की जांच की जाएगी। लेकिन अधिकारी द्वारा महीना लेने के बारे में पूछे जाने पर वह मामले से कन्नी काटते हुए नजर आए और कहा कि जल्द ही हम इस मामले को ठीक कर देंगे और सभी लोग नौकरी करेंगे।

गायब रहने वाले अध्यापकों की सूची

मोहम्मद शाहनवाज प्राथमिक विद्यालय नौवादी, अवनीश कंपोजिट विद्यालय बरबसपुर, शनि सिंह प्राथमिक विद्यालय शाहपुर ,संदीप राय कंपोजिट विद्यालय शमशेरपुर, अजीत सिंह कंपोजिट विद्यालय गढ़वा, पीयूष सिंह कंपोजिट विद्यालय गढ़वा, अमित वर्मा प्राथमिक विद्यालय गोलाबाद ,राजेश यादव प्राथमिक विद्यालय अमदाहा, अरुण राय कंपोजिट विद्यालय बैरगढ़, गौरव गुप्ता कंपोजिट विद्यालय धनकुंवारीकला, प्रदीप चंचल प्राथमिक विद्यालय पड़रिया, मुंशी सिंह यादव प्राथमिक विद्यालय औरवाटाड,ओम नारायण सिंह यादव प्राथमिक विद्यालय धवथवा, वैभव साहनी प्राथमिक विद्यालय होरीला, दिलीप यादव प्राथमिक विद्यालय मैराहवा, राजकुमार विश्वकर्मा प्राथमिक विद्यालय परसहवा तथा सत्य प्रकाश यादव प्राथमिक विद्यालय वृंदावन सहित कुछ अध्यापक ऐसे हैं जिन के नाम सामने नहीं आए लेकिन वह भी स्कूल नहीं आने तथा वेतन पाने की सूची में शामिल हैं।

बाबा कीनाराम धाम जाने वाले मार्ग पर जमा पानी,राहगीरों को हो रही परेशानी

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली /चहनियां,विकास खंड के

रामगढ़ के बरियां गांव में मार्ग पर जलजमाव है । जबकि 1 से 3 सितंबर को पड़ने वाले कीनाराम महोत्सव में इस मार्ग से गाजीपुर जनपद सहित दर्जनों गांव के लोग दर्शन पूजन करने जाते है । ग्रामीणो द्वारा शिकायत के बाद भी न बनने पर लोगो मे आकोश ब्याप्त है ।

क्षेत्र के रामगढ़ गांव सभा के बरियां गांव से बाबा कीनाराम मठकी दुरी करीब 400 मीटर है । गांव में मार्ग पर करीब सौ मीटर तक जलजमाव से कीचड़ हो गया है । यहां पानी की निकासी न होने के कारण हमेशा जलजमाव रहता है।इसी कीचड़भरे रास्ते से होकर ग्रामीण आने जाने को मजबूर है ।

वहीं बाबा कीनाराम जी के जन्मोत्सव में लाखों की भीड़ होती है। इस मार्ग से गाजीपुर जिले से आने वाले दर्शनार्थी मारूफपुर, नैढी,सढान,बरियां होते हुए बाबा किनाराम धाम दर्शन करने जाते हैं। आये दिन लोग इसमे गिरकर घायल हो रहे है । फिर भी प्रधान से लेकर जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां 1 से 3 सितंबर बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव समारोह है । जहां लाखो की संख्या में ग्रामीण आते है । विगत कई महीनों से यहां जलजमाव रहता है ।

बरसात के दिनों में और परेशानी बढ़ जाती है । नाबदान का पानी यहां आकर रुक जाता है । जिससे कीचड़ हो जाता है । प्रधान से लेकर जनप्रतिनियो से शिकायत किया गया फिर भी सुनवाई नही हो रही है । ग्रामीणों ने उच्चाधिकारीयों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग किया है ।

चंदौली मे भी बढ़ रही रेप की घटनाये ,मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में मूक बाधिर नाबालिग से रेप
श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली /मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मूक बधिर किशोरी के साथ युवक ने दुष्कर्म किया है। घर पहुंची किशोरी ने जब अपने पिता को इस दरिंदगी की घटना की जानकारी दी तो पिता पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस को लिखकर पिता ने तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पीड़िता के पिता ने बताया कि वह ट्राली चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। उसकी पत्नी मानसिक रूप से कमजोर है। जिसका फायदा उठाकर उसकी बेटी के साथ ये हरकत की गयी है। उसने तहरीर में बताया कि सोमवार को दोपहर वह घर पहुंचा तो उसकी 13 वर्षीय मूक बधिर बेटी रो रही है। उसने इशारों में पूरी घटना बताई। इसके बाद उनके घर पहुंची पड़ोस की एक महिला ने भी घटना के बारे में बताया।

पीड़ता ने बताया कि सनी नामक युवक किशोरी को झोपड़ी में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद मंगलवार को कोतवाली में पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर यादव ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

अलीनगर का भी ये मामला

वहीदूसरी घटना अलीनगर थाना क्षेत्र की एक युवती ने मंगलवार को वीडियो जारी कर आठ लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि 10 जुलाई को मेरे साथ सामूहिक दुराचार हुआ। इसके बाद पुलिस ने निजी अस्पताल में मेडिकल कराया। थाने में मुझसे गाली-गलौज भी की गईतथा मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवती ने वीडियो में बताया कि 10 जुलाई को पीडीडीयू नगर की गया कॉलोनी में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर लौट रही थी। रास्ते में आठ लोगों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे रेलवे लाइन पर फेंककर आरोपी भाग गए। किसी तरह पीड़िता ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे थाने ले गए।

आरोप है कि पुलिस ने निजी अस्पताल में उसका मेडिकल कराया। पीड़िता का आरोप है कि थानाध्यक्ष के इशारे पर थाने में गालियां देते हुए उसे पीटा गया। वाराणसी की सामाजिक संस्था दखल की नीति, शालिनी और इंदु ने पीड़िता से बातचीत की। पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच के बाद अन्य दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है ।वही मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मूक बधिर किशोरी के साथ युवक ने दुष्कर्म किया है। घर पहुंची किशोरी ने जब अपने पिता को इस दरिंदगी की घटना की जानकारी दी तो पिता पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे। पुलिस को लिखकर पिता ने तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

पीड़िता के पिता ने बताया कि वह ट्राली चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। उसकी पत्नी मानसिक रूप से कमजोर है। जिसका फायदा उठाकर उसकी बेटी के साथ ये हरकत की गयी है। उसने तहरीर में बताया कि सोमवार को दोपहर वह घर पहुंचा तो उसकी 13 वर्षीय मूक बधिर बेटी रो रही है। उसने इशारों में पूरी घटना बताई। इसके बाद उनके घर पहुंची पड़ोस की एक महिला ने भी घटना के बारे में बताया।
पीड़ता ने बताया कि सनी नामक युवक किशोरी को झोपड़ी में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद मंगलवार को कोतवाली में पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
इस संबंध में मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर यादव ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
अलीनगर का भी ये मामला
अलीनगर थाना क्षेत्र की एक युवती ने मंगलवार को वीडियो जारी कर आठ लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि 10 जुलाई को मेरे साथ सामूहिक दुराचार हुआ। इसके बाद पुलिस ने निजी अस्पताल में मेडिकल कराया। थाने में मुझसे गाली-गलौज भी किया.

वहीं, मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवती ने वीडियो में बताया कि 10 जुलाई को पीडीडीयू नगर की गया कॉलोनी में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर लौट रही थी। रास्ते में आठ लोगों ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया और सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे रेलवे लाइन पर फेंककर आरोपी भाग गए। किसी तरह पीड़िता ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन उसे थाने ले ग
आरोप है कि पुलिस ने निजी अस्पताल में उसका मेडिकल कराया। पीड़िता का आरोप है कि थानाध्यक्ष के इशारे पर थाने में गालियां देते हुए उसे पीटा गया। वाराणसी की सामाजिक संस्था दखल की नीति, शालिनी और इंदु ने पीड़िता से बातचीत की।
वहीं पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच के बाद अन्य दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
कीचड़ भरे रास्ते से आवगमन को मजबूर है,ग्रामीण लोगों में बढ़ रहा आक्रोश

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली । चहनिया ब्लॉक के हरधन से पूराविजयी जाने वाले मार्ग पर कीचड़ हो गया है । आने जाने वाले ग्रामीण परेशान है । ग्रामीणों द्वारा जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नही होने पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ।

हरधन से पूराविजयी मार्ग पर करीब आधा किलोमीटर तक जलजमाव से कीचड़ हो गया है । यहां पानी की निकासी न होने के कारण हमेशा जलजमाव रहता है । कीचड़ से होकर ग्रामीण आने जाने को मजबूर है । इस मार्ग से हरधन,विजयी के पूरा,गनेशपुरा होते हुए सोनबरसा टाण्डाकला व मार्कण्डेय महादेव जाते है । आये दिन लोग इसमे गिरकर घायल हो रहे है । फिर भी प्रधान से लेकर जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे हुए है ।

ग्रामीणों का कहना है कि विगत कई महीनों से यहां जलजमाव रहता है । बरसात के दिनों में और परेशानी बढ़ जाती है । नाबदान का पानी यहां आकर रुक जाता है । जिससे कीचड़ हो जाता है । प्रधान से लेकर जनप्रतिनियो से शिकायत किया गया फिर भी सुनवाई नही हो रही है । ग्रामीणों ने उच्चाधिकारीयों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस समस्या से निजात दिलाये जाने की मांग किया है ।

समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी (कांग्रेस - एस.) का 22 वां स्थापना दिवस मना

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली । समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी (कांग्रेस - एस.)की दो दिवसीय 22 वां स्थापना दिवस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय इलाहाबाद के अधिवक्ता डा.अरविंद गांधी की मुख्य आतिथित्व तथा राष्ट्रीय सचिव राकेश कुमार गुप्ता एडवोकेट के विशिष्ठ आतिथित्व में कचहरी परिसर स्थित राष्ट्रीय सचिव राकेश कुमार गुप्ता एडवोकेट के चेंबर सभागार परिसर में पार्टी के जिला अध्यक्ष शशि वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।

पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर सभी ने आगामी विधानसभा चुनाव पर विचार मंथन और चर्चा किया गया , साथ ही पार्टी संगठन के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने पर जोर देते हुए वर्षांत तक जन - जन में सदस्यता अभियान चलाकर 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया और तय किया कि जनता से पार्टी को जोड़ा जाएगा।

स्थापना दिवस के अवसर पर सभी ने देश में महंगाई, बेरोजगारी ,भ्रष्टाचार और बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त करते हुए रोष जताया एवं नारी शोषण एवं प्रताड़ना की बढ़ती घटना पर भी सभी ने चिंता जाहिर की ,साथ ही पार्टी की प्रस्तावित 16 सूत्रीय सौंपा गया ज्ञापन पत्र पर गंभीरता से विचार किया गया और उस कार्यगतिविधि पर कार्य करने पर जोर दिया गया।पार्टी के स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.अरविंद गांधी ने कहा कि आज देश महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार की मार झेल रहा है तथा जनमानस की आर्थिक स्थिति चरमरा सी गई है। जिससे पूरे देश में त्राहि-त्राहि मचा हुआ है ।

उन्होंने अधिवक्ताओं तथा पत्रकारों की सुरक्षा एवं सेवाओं के संरक्षण बिल लाने सहित पार्टी के प्रस्तावित 16 सूत्रीय मांग को केंद्र एवं राज्य सरकार से विचार कर उसे मूर्त रूप देने की मांग की। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राकेश कुमार गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि सभी को मिलकर समस्याओं का हल ढूंढना चाहिए तथा पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर सदस्यता अभियान चलाने और पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को और अधिक मजबूत करने का निर्देश दिया। स्थापना दिवस समारोह का संचालन पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य राजकुमार सिंह ने किया, धन्यवाद ज्ञापन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डा. सविता पूनम ने किया ।

इस मौके पर पार्टी के वीटो कमेटी के सदस्य वरिष्ठ नेता इ.मोइनुद्दीन अहमद ,अशोक कुमार विश्वकर्मा, युगुल किशोर विश्वकर्मा,जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार कन्नौजिया,संतोष सिंह ,जी.पी.गुप्ता, अंकित कुमार मिश्र, डा.अनिल वर्मा,एडवोकेट अरविंद शर्मा ,वीर बहादुर सिंह "पंकज",देवेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तिथि व मुहूर्त,जानिए चन्द्रोदय का समय,पूजन विधि और पूजा की सामग्री

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली / श्रीकृष्ण भक्तों के लिए अगस्त का महीना बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस माह में जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। इस पर्व को हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। ऐसे में इस साल 26 अगस्त 2024 के दिन कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। ये दिन कृष्ण जी की पूजा को समर्पित है। इस दौरान उपवास रखने का भी विधान है। मान्यता है कि जन्माष्टमी पर व्रत रखने से जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है।

भारत में इस दिन को श्री कृष्ण के जन्म रूप में मनाया जाता है। कृष्ण जन्माष्टमी एक ऐसा पर्व है, जिसकी तैयारी घरों में महीने भर पहले ही शुरू हो जाती है। इस दौरान कई प्रकार की मिठाईयां भी बनाई जाती है, जिसका भोग कृष्ण जी को जन्माष्टमी पर लगाया जाता है।जन्माष्टमी पर मंदिरों में कई शुभ मांगलिक कार्यक्रम भी किए जाते हैं, जो सभी कान्हा जी को समर्पित होते हैं। वहीं भगवान कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा और वृंदावन में इस पर्व को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन भगवान कृष्ण के बालरूप की पूजा की जाती है। ऐसे में आइए जन्माष्टमी की पूजा विधि के बारे में जान लेते हैं।

कब है जन्माष्टमी 2024:- इस साल जन्माष्टमी का व्रत 26 अगस्त 2024 को रखा जाएगा

अष्टमी तिथि प्रारम्भ - अगस्त 26 को 3:39 ए एम

अष्टमी तिथि समाप्त - अगस्त 27 को 02:19 ए एम

रोहिणी नक्षत्र प्रारम्भ - अगस्त 26, 2024 को 03:55 पी एम

रोहिणी नक्षत्र समाप्त - अगस्त 27, 2024 को 03:38 पी एम

जन्माष्टमी 2024 मुहूर्त:- श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ दिन पर पूजा के लिए शुभ मुहूर्त देर रात 12:00 से लेकर 12:45 ए एम (अगस्त 27) तक रहने वाला है। इस दौरान पूजा की कुल अवधि 45 मिनट तक की है। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है। योग का समय 26 अगस्त दोपहर 03:55 से लेकर 27 अगस्त को सुबह 05:57 तक रहने वाला है।जन्माष्टमी पूजन विधि:- जन्माष्टमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें। इसके बाद स्वच्छ वस्त्रों को धारण करें, और व्रत का संकल्प लें। इसके बाद रात में पूजा मुहूर्त के समय कृष्ण का जन्मोत्सव मनाएं। इसके बाद कान्हा जी का पंचामृत से अभिषेक करें। फिर उन्हें नए वस्त्र अर्पित करें।

इस दौरान कृष्ण जी को पीले चंदन या फिर केसर का तिलक जरूर लगाएं। इसके बाद मोर के मुकुट और बांसुरी उनके पास रख दें। फिर उन्हें झूला झुलाएं। इसके बाद आप माखन-मिश्री और पंजीरी का भगवान को भोग लगाएं। फिर आरती करके प्रसाद को वितरित करें।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा सामग्री:- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की पूजा में आभूषण, रुई, रोली को शामिल करें। इसके अलावा पूजा में धूपबत्ती, अगरबत्ती, कपूर, केसर, चंदन, पंच मेवा, गंगाजल, शहद, शक्कर, तुलसी दल, शुद्ध घी, दही, दूध, ऋतुफल, नैवेद्य या मिष्ठान्न, छोटी इलायची, लौंग मौली, इत्र की शीशी को जरूर शामिल करें।

बाइक के जोरदार धक्के से एक राहगीर की हुई मौत परिजनों मे मचा हाहाकार

श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली / चहनियां,बलुआ थाना क्षेत्र के मारूफपुर के रहने वाले 55 वर्सीय ओमप्रकाश मिश्रा की सोमवार की रात में सैदपुर में पुल पर बाइक के धक्के से मौत हो गयी । वे घर जाने के लिए अपने पुत्र का पुल पर इंतजार कर रहे थे । मौत की खबर सुनते ही परिजनों में हाहाकार मच गया ।

मारूफपुर के रहने ओमप्रकाश मिश्रा सैदपुर में पतंजलि की दुकान पर काम करते थे । सोमवार की रात में काम खत्म होने के बाद अपने बड़े पुत्र नवनीत को घर ले जाने के लिए बाइक लेकर आने को बोले । वे वही सैदपुर में पुल पर इंतजार करने लगे । सैदपुर की तरफ से आ रहे तेज स्पीड में बाइक सवार सड़क पर छुट्टा पशुओं से बचने के चक्कर मे इंतजार कर रहे ओमप्रकाश को धक्का मार दिये । स्पीड इतनी तेज थी कि वे दूर जाकर पुल की रेलिंग से उनका सर टकरा गया । तब तक उनका पुत्र भी पहुच गया । बाइक सवार भी पलट गये किन्तु उनकी हालत देख बाइक लेकर फरार हो गये । उनका पुत्र अन्य ग्रामीणों की मदद से उन्हें सैदपुर में हॉस्पिटल पर ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । परिजन शव को घर ले आये ।

मंगलवार को बलुआ थाने पहुचकर तहरीर दिया । जहां पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया । उनकी मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया । पत्नि माला देवी,पुत्री ज्योति,प्रीति,पुत्र नवनीत व अमित का रोकर बुरा हाल रहा ।

सैनिक का शहादत दिवस मनाया गया,किया पौधरोपण

चंदौली / चहनियां, क्षेत्र के ग्राम सभा हसनपुर निवासी भारत के बीर सपूत सैनिक शहीद हरिद्वार यादव का शहादत दिवस मनाया गया । जिसमे क्षेत्र के सैकड़ो लोग इनकी याद में हसनपुर से तिरंगा यात्रा निकाला गया । वही पौधरोपण करके एक सभा का आयोजन किया गया ।

चहनियाँ विकास खंड के ग्राम सभा हसनपुर के रहने वाले हरिद्वार यादव की 19 अगस्त 2021 को मृत्यु हो गयी थी । उनकी नियुक्ति 1995 में हुई । ट्रेनिंग जबलपुर के सिग्नल कोर में हुई । 19 अगस्त 1995 के हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में हुई । उनके याद में उनके भाई प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेश यादव द्वारा गांव में ही शहादत दिवस मनाया गया । जिसमें सैनिक हरिद्वार की याद में सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर सलामी दी गयी ।

ततपश्चात तिरंगा यात्रा हसनपुर से प्रारम्भ होकर गुरेरा, मजीदहा, मारूफपुर, टांडा, उतड़ी समुदपुर, बलुआ चहनियाँ बाजार सहित दर्जनों गांव होते हुए नारे बाजी लगाते हुए वापस पहुँचे । पुनः वापस आकर पौधरोपड कर पौधों का वितरण किया गया । सभा के दौरान सैनिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उपेंद्र यादव ने कहा कि एक सैनिक की जिंदगी देश के नाम होती है । वो ड्यूटी के दौरान घर ,परिवार के साथ साथ देश के लिए जीता है । इस दौरान राजनारायण यादव,हंसराज यादव,सुभाष यादव,खडेहरा प्रधान दीनबंधु,धर्मेंद्र यादव,प्यारे पासवान,सुनील सिंह,पवन गिरी,रामआशीष,रत्नेश यादव,यशवंत,सिद्धार्थ,राजेश गुप्ता,काशी नाथ आदि उपस्थित थे ।