भारत बंद को लेकर गंवा में किया गया प्रदर्शन

गंवा संभल । सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण को वगीर्कृत करने के विरोध में भारत बन्द के आवाहन पर आज गंवा में अनुसूचित जाति जनजाति के विभिन्न संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया और भारी जुलूस के साथ उप जिला अधिकारी गुन्नौर जनपद संभल को ज्ञापन देकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का विरोध किया।

धरना प्रदर्शन में बहुजन समाज पार्टी, भीम आर्मी समाजवादी पार्टी बाबासाहेब अम्बेडकर वाहिनी और तमाम अनुसूचित जाति के संगठनों ने भारी संख्या में धरना प्रदर्शन कर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का विरोध किया।

धरना प्रदर्शन का नेतृत्व इ.राहुल गौतम समाजवादी पार्टी बाबासाहेब अम्बेडकर वाहिनी डा.हरिशपाल सिंह प्रधानाचार्य राजकुमार सिद्धार्थ दीपचंद गौतम संजीव कुमार मनवीर सिंह विजय कुमार प्रेमभीम शिवकुमार गिर्राज हरिबाबू ख्यालीराम भगवानसिंह उपदेश गिरेन्द्र कुमार धर्मवीर सिंह दिलीप कुमार जितेंद्र टेलर जगदीश अखिलेश नेपाल दिनेश लैब अरविंद पातीराम कमल कुमार पप्पू अतुल कुमार आदि उपस्थित रहे।

एससी- एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के खिलाफ दलित संगठनों ने किया प्रदर्शन

जनपद संभल की चंदौसी में एससी- एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के खिलाफ दलित संगठनों ने किया प्रदर्शन।एक अगस्त को सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के खिलाफ दलित संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया जिसका विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी समर्थन किया।

आज जनपद संभल की चंदौसी में एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरुद्ध दलित संगठनों ने एकत्रित होकर खुर्जा गेट में स्थित अंबेडकर पार्क से तहसील तक एक जुलूस के रूप में प्रदर्शन किया और वहां पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित एक पत्र उप जिलाधिकारी चंदौसी को सौंपा।

प्रदर्शन के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। वही चंदौसी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रही विमलेश कुमारी ने कहा कि यदि सरकार ने पूर्वत आरक्षण को लागू नहीं किया तो समाजवादी भी इन लोगों के साथ आंदोलन में सड़कों पर दिखाई देंगे।

करंट की चपेट में आकर बालक की मौत

चंदौसी। नगर के गणेश कॉलोनी में सुबह सात बजे करीब टेबिल फेन के करंट की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार वालो में कोहराम मच गया। दोपहर के समय मे ही मासूम के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया नितिन वार्ष्णेय अपने परिवार में पत्नी चंचल वार्ष्णेय, पुत्र लक्ष्य वार्ष्णेय 9 वर्ष व देव वार्ष्णेय के साथ रहते हैं। वह सीता रोड पर बैटरी की दुकान पर कार्य करते हैं।

उनका पुत्र देव नगर के सरस्वती बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा तीन का छात्र है। सुबह लगभग सात बजे करीब दोनों भाई स्कूल जाने के लिए तैयार हो रहे थे। तभी देव अपना स्कूल का बैग लेने कमरे में आया।तो वहां मेज पर रखा टेबिल फेन जिसका पिलक बिजली के बोर्ड में लगा था, मगर स्विच बंद था। इसके बाद भी पंखे में करंट आ रहा था। जैसे ही देव ने स्कूल का बैग उठाया तो वह पंखे से टकरा जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और वह पंखे के ऊपर गिर गया। कुछ समय बाद बड़ा भाई लक्ष्य कमरे में पहुंचा तो उसने अंदर का नजारा देख चीखने लगा।

उसकी आवाज़ सुन मां चंचल मौके पर पहुंची और बिजली के बोर्ड से पंखे का पिलक निकाल दिया। शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर आ गए। आनन-फानन में बालक को निजी चिकित्सक लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

25 अगस्त को होने वाली जनसभा को लेकर किया जन जागरण कार्यक्रम

संभल । भारतीय किसान यूनियन (बी आर एस एस) द्वारा ग्राम - सेवड़ा जसरथ नगला में एक जन जागरण बैठक का आयोजन किया गया ।संगठन के जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी ने बताया कि 25 अगस्त दिन रविवार को ग्राम - चमरौआ में जनसभा का आयोजन किया जाएगा ! जनसभा को संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक प्रोफेसर विनोद नागर एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार अधाना संबोधित करेंगे ।

मिंकू चौधरी जिला उपाध्यक्ष, निरंजन सिंह, कुमरपाल सिंह, सुशील राठी, राजवीर सिंह, दिनेश कुमार, रितेश पोसवाल, राहुल पोसवाल, प्रिंस पोसवाल, इरशाद, मो निगार आदि लोग उपस्थित रहे ।

सपा के जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी को पुलिस के द्वारा उनके आवास पर ही नजर बंद कर लिया गया

संभल।समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी को पुलिस के द्वारा उनके आवास पर ही नजर बंद कर लिया गया जबकि वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर भारत बंद का समर्थन करने के लिए जा रहे थे।

तभी थाना हजरत नगर गढ़ी के इंस्पेक्टर पुलिस फोर्स के साथ आकर उनके आवास पर पहुंच गए ओर उनको वहीं पर रोक लिया ज्ञापन देने के लिए भी नहीं जाने दिया गया। तथा वहीं पर उनसे ब उनके समर्थको से ज्ञापन ले लिया।

दलित समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन

सम्भल गवां नगर पंचायत स्थित डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर पार्क मेें आज दलित समाज के लोग म राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी संभल को ज्ञापन देने जाने के लिए पार्क मेें आज जमा हो रहे थे।

तभी पुलिस प्रशासन उपजिलाधिकाररी गुन्नौर तथा एस ओ रजपुरा अमर पाल सिंह पुलिस पुलिस चौकी इंचार्ज गवां पहूँच गये।और ज्ञापन एसडीएम गुन्नौर को सौंपा।इस अवसर पर भारी संख्या मेें दलित समाज के लोग उपस्थित हुए। जैसे राजकुमार सिद्धार्थ प्रधानाचार्य हरीशपाल सिंह विजय कुमार गौतम वेदप्रकाश गौतम गिरेन्दर कुमार गौतम राहुल कुमार गौतम सोनू भारती ऋषिपाल गौतम आदि दर्जनों उपस्थित रहे।

संभल आरक्षण को लेकर बहुजन समाज पार्टी के लोगों ने किया प्रदर्शन

संभल सदर कोतवाली क्षेत्र के संभल मुरादाबाद मार्ग के बड़े बिजली घर के सामने भारी तादाद में पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता।

पदाधिकारी आरक्षण को लेकर राष्ट्रपति के नाम उप जिला अधिकारी को सोपा ज्ञापन भारी तादाद में पुलिस प्रशासन रहा उपस्थित।

सर्प दंश से किसान की हालत बिगड़ी

संभल चंदौसी मार्ग स्थित ग्राम भवानीपुर में धान की फसल में यूरिया खाद डालते समय सांप के काटने से किसान की बिगड़ी हालत परिजन लेकर पहुंचे जिला अस्पताल 50 वर्षीय रामवीर का चल रहा इलाज।

पश्चिम बंगाल की डॉक्टर बिटिया को इंसाफ दिलाने की मांग उठाई

संभल।जनपद संभल में महिलाओं ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल की डॉक्टर बिटिया को इंसाफ दिलाने की मांग उठाई।

जनपद संभल के मोहल्ला हल्लू सराय स्थित सिद्धपीठ श्री मां चामुंडा देवी मंदिर में महिलाएं एकत्रित हुए।उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से केंद्र सरकार से मांग करते हुए कोलकाता की डॉक्टर बिटिया के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए फांसी देने की मांग उठाई।

संभल में नारी शक्ति ने मां चामुंडा मंदिर के मुख्य गेट पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया और महिलाओं की सुरक्षा एवं अपराधियों के लिए कठोर दंड की मांग करते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखे।

महिलाओं ने कहा कि प्रदर्शन के लिए देवी का स्थान चुनने का मुख्य उद्देश्य है पहले जगत के सभी कार्य सकारात्मक ऊर्जा द्वारा ही फलीभूत होते हैं हमें आशा है कि सरकार हमारी आवाज़ को सुनेगी।

इस विषय में डॉ ऋतु सक्सेना ने बताया कि महिला शक्ति ने आज साइलेंट प्रोटेस्ट के तौर पर पीएमओ को पत्र लिखे हैं जिसमें हमने उनसे विनती की है कि महिला सुरक्षा का किस तरह से क्या किया जाए।ये सिर्फ एक डॉक्टर का मामला नहीं है, ये महिला का मामला है इसके लिए सभी संगठनों को आगे आना होगा।समाज की मानसिकता बदलनी होगी।हम सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे केस में कार्रवाई होनी चाहिए।

वही पूनम शुक्ला ने कहा कि पश्चिम बंगाल में डॉ बिटिया के साथ जो घटना घटित हुई है उसी के लिए हमने पीएमओ को पत्र लिखे हैं कहते हैं बेटियां भविष्य होती हैं देश का।

पत्रकारों से बदसलूकी करने वाले प्रधानाध्यापक निलंबित

संभल । बहजोई विकासखंड के सीकरी स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक को पत्रकारों से बदसलूकी करने तथा विद्यालय में अनियमितता के चलते निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि बीते 8 अगस्त को बहजोई विकासखंड के सीकरी स्थित प्राथमिक विद्यालय में कुछ पत्रकार कवरेज के लिए गए थे। जहां प्रधानाध्यापक मोबाइल में व्यस्त थे। प्रधानाध्यापक प्रेम सिंह द्वारा पत्रकारों के साथ बदसलूकी करते हुए धक्का मुक्की कर बाहर निकाल दिया गया था।

जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था तथा पत्रकारों द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायती पत्र देते हुए वीडियो के साथ साक्ष्य उपलब्ध कराए गए थे। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच के लिए खंड विकास अधिकारी रजपुरा व जुनावई को भेजा गया था। जांच उपरांत पत्रकारों के साथ बदसलूकी के साथ-साथ अन्य विद्यालय की कमियां पाई गईं।