ambedkarnagr.sb

Aug 21 2024, 14:06

अंबेडकर नगर:आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने जुलूस निकालकर किया विरोध प्रदर्शन
अंबेडकर नगर।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन के माध्यम से विरोध जताया।आपको बता दें कि आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति समेत कई संगठनों ने एससी/एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति और कई दलित संगठनों ने इस बंद को समर्थन दिया है.
संगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर अकबरपुर में विरोध प्रदर्शन किया।संगठन का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने 1 अगस्त को राज्यों को एससी/एसटी आरक्षण में सब-कैटेगरी बनाने की अनुमति दी, जिसके बाद देशभर में बहस छिड़ गई है। समिति ने इस फैसले को वापस लेने की मांग की है।
भारत बंद और विरोध प्रदर्शन के चलते उत्तर प्रदेश में जारी हाई अलर्ट के चलते पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही,प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा।वही बाजार पर बंद का असर दिखाई नहीं पड़ा।

ambedkarnagr.sb

Aug 21 2024, 10:05

अम्बेडकरनगर: गैंगरेप के आरोपी और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़

मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए गैंगरेप आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंबेडकर नगर जनपद के राजे सुल्तानपुर थाना पुलिस में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के पास हुई मुठभेड़ में फरार चल रहे तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
आपको बता दें कि गैंगरेप की पीड़िता ने 17 अगस्त को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पिता ने तीन नामजद के खिलाफ तहरीर दी थी।इस प्रकरण में पुलिस पर तहरीर बदलवाने के और मामले के अल्पीकरण के आरोप मृतका के पिता ने लगाए थे। बाद में विवेचना में पुलिस ने गैंगरेप की धारा बढ़ाई।मामले के दो आरोपियों को पुलिस कल ही गिरफ्तार कर चुकी है। तीसरे फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के पास स्थित चोरमरा में मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की। भागने का प्रयास कर रहे आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी है। एडिशनल एसपी पूर्वी श्यामदेव ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में तीसरे आरोपी को गोली लगी है उसे गिरफ्तार कर लिया है घायल आरोपी का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

ambedkarnagr.sb

Aug 20 2024, 14:42

अंबेडकर नगर: धार्मिक झंडा लगाने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्षों में विवाद, जमकर बावल का वीडियो हुआ वायरल
अंबेडकर नगर।
धार्मिक झंडा लगाने को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने आ गए, जमकर विवाद हुआ और बात बढ़ते बढ़ते लाठी डंडे चलने और पथराव तक पहुंच गई। इस पूरे प्रकरण का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
प्रकरण सम्मनपुर थाना क्षेत्र के इटरौरा गांव का है, जहां मुस्लिम समुदाय के एक पक्ष द्वारा धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। धार्मिक झंडे को मस्जिद के पास लगाने के दौरान दूसरे पक्ष में विरोध किया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ दोनों ही तरफ से लाठी डंडे ईद पत्थर चले जिसमें कई लोगों को चोटे आई।
मामले की सूचना पर पुलिस ने गांव पहुंचकर मामले को शांत कराया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की जानकारी के बाद देर रात एसपी डॉक्टर कौस्तुभ,अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय के साथ मौके पर पहुंचे और मातहतों को दिशा निर्देश दिए। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी विशाल पांडेय ने बताया कि एक पक्ष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर धार्मिक झंडे को मस्जिद के पास लगा रहा था जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया और कहासुनी के बाद लाठी डंडे चले। मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।

ambedkarnagr.sb

Aug 20 2024, 14:26

अंबेडकर नगर:पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर आला अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा..जानिए सूरत हाल
अंबेडकर नगर।
आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल संपन्न करने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयारी को चाक चौबंद करने में जुटा हुआ है। जिलाधिकारी अंबेडकर नगर अविनाश सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ द्वारा परीक्षा केंद्र बनाए गए विभिन्न विद्यालयो का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। डीएम और एसपी के नेतृत्व में प्रशासनिक अमले ने जिले के टांडा तहसील स्थित होबर्ट त्रिलोकनाथ इंटर कॉलेज में परीक्षार्थियों हेतु भौतिक सुविधाओं का जायजा लिया और व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वही तैयारी के निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्र बनाए गए राम अवध जनता इंटर कॉलेज बरियावन का दौरा किया। परीक्षार्थियों के लिए किए गए भौतिक इंतजामों और सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया साथ ही उचित इंतजामों को लेकर निर्देश दिए।
आपको बता दे जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 11 केंद्र बनाए गए हैं जिस पर पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले 39 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 23, 24,25, 30 और 31 अगस्त को सभी केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई है। प्रत्येक पाली में 3912 अभ्यर्थी भाग लेंगे।

ambedkarnagr.sb

Aug 20 2024, 10:18

अंबेडकर नगर:पुलिस जीप से कूद कर फरार हो रहे आरोपी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार..
अम्बेडकरनगर जनपद में राजेसुल्तानपुर पुलिस ने जीप से कूद कर भाग रहे गैंगरेप के दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के दावे के मुताबिक दोनों आरोपियों को पुलिस न्यायालय  ले जा रही थी, लेकिन वह रास्ते में जीप से कूदकर भागने लगे, जिसके बाद उनके पैर में चोट लग गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि राजेसुल्तानपुर थाना इलाके के एक गांव निवासी युवती का शव उसके घर में दुपट्टा से फांसी पर लटका हुआ मिला था। शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि युवती को समडीह फुलवरिया निवासी सत्यम उर्फ भोला यादव, हरिश्याम यादव और समीर खान ने पहले अगवा किया और फिर पचरी स्कूल के पास छोड़ दिया। इसके बाद युवती को मानसिक रूप से परेशान करके आत्महत्या के लिए उकसाया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई शुरू की और दो आरोपियों सत्यम उर्फ भोला यादव और अलाउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया था, जिसे सोमवार शाम न्यायालय में पेश करने के लिए ले जा रहे थे तभी दोनों आरोपी जीप से कूद कर फरार होने की कोशिश में घायल हो गए।पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजा।
उक्त घटना के संबंध में एडिशनल एसपी पूर्वी श्यामदेव ने बताया कि न्यायालय पेशी पर ले जाते समय आरोपी फरार होने की कोशिश में घायल हो गए,जिनका इलाज कराया जा रहा,अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ambedkarnagr.sb

Aug 18 2024, 15:14

अंबेडकर नगर:संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत,मचा हड़कंप
अंबेडकर नगर।
अलीगंज थानाक्षेत्र के सुलेमपुर गाँव में संदिग्ध हालत में महिला की मौत होने से हड़कम्प मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त सूचना के अनुसार दिसंबर 2019 में हिमांशु पुत्र उमाशंकर वर्मा निवासी सुलेमपुर का विवाह टांडा कोतवाली क्षेत्र के पैकोलिया गाँव में अर्चना के साथ हुआ था।शादी से दंपत्ति को दो बच्चे हुए जिसमें एक की उम्र 03 वर्ष व दूसरे की 10 माह है।बताया जा रहा है कि बाहरी तौर पर दोनों के बीच कोई विवाद नहीं नज़र आ रहा था लेकिन किसी मामले को लेकर विवाहिता अर्चना ने शनिवार देर रात्रि में विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
दो मासूम बच्चों की मां की अचानक मौत की खबर से हड़कम्प मच गया।
अलीगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक मृतिका अर्चना के परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई है।

ambedkarnagr.sb

Aug 17 2024, 14:51

अंबेडकर नगर:भूमि विकास बैंक के निदेशक ने मुख्यमंत्री को सौंपा मांग पत्र,समस्या निराकरण का मिला आश्वासन
अम्बेडकरनगर।
भूमि विकास बैंक के निदेशक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता यमुना प्रसाद चतुर्वेदी ने जिले में पहुंचे सीएम योगी से  मुलाकात कर समस्याओं का पुलिंदा सौंपा,जिस पर मुख्यमंत्री ने निस्तारण का भरोसा दिलाया है।
भाजपा नेता ने नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर से लखनऊ तथा गोरखपुर के लिए सुबह 5 बजे से परिवहन निगम की बसों का संचालन कराए जाने की मांग के साथ साथ आलापुर विधानसभा क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक जर्जर सड़कों की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।
भाजपा नेता ने विद्युत वितरण खंड आलापुर में कार्यालय तथा आवासीय भवन का निर्माण कराया जाने की मांग किया है। समस्याओं से संबंधित पत्र मुख्यमंत्री को सौंपकर समस्याओं की निराकरण के लिए निवेदन किया,जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर पूर्व विधायक त्रिवेणी राम,अनीता कमल तथा भाजपा नेता सुरेश कन्नौजिया समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

ambedkarnagr.sb

Aug 17 2024, 14:46

अंबेडकरनगर पहुंचे सीएम योगी ने बांटे नियुक्ति पत्र,सियासत से लेकर कानून व्यवस्था तक की उठाई बात,बताया विकास का रोड मैप
अंबेडकर नगर।
कटहरी विधानसभा में स्थित देव इंद्रावती महाविद्यालय में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित वृहद ऋण और रोजगार मिले के उद्घाटन में पहुंचकर सीएम योगी ने  2500 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे।साथ ही विभिन्न योजनाओं के पात्रों को ऋण और विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण भी किया गया।सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जो अम्बेडकरनगर आज से 7 वर्ष पहले माफिया और अपराधियों के कारण अपनी पहचान समाप्त कर रहा था, आज वहां नए उद्योग आ रहे हैं। युवाओं के भविष्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जाएगी।अगर कोई खिलवाड़ करेगा तो उसकी पूरी संपत्ति जब्त करवाकर गरीबों में बांट दी जायेगी। रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों और बेटियों को 24 घंटे के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में फ्री सेवा की सुविधा हम लोग उपलब्ध करवाने जा रहे हैं।अपने साथ परिवार के किसी एक सदस्य को भी लेकर जा सकती हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार से अधिक नौजवानों को भर्ती करने की परीक्षा होने जा रही है। इसमें 20 फीसदी बेटियों को भर्ती करेंगे, ताकि वे सड़कों पर शोहदों का ठीक से उपचार कर सकें। उन्होंने जिले में स्टेडियम बनाने के लिए स्वीकृति दी। कटहरी विधानसभा में होने वाले उप चुनाव को लेकर सीएम का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है।इस दौरान केबिनेट मंत्री संजय निषाद, स्वतंत्र देव सिंह ,राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल,राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव,विधान परिषद सदस्य और पूर्व सांसद डॉ हरिओम पांडे, डीएम अविनाश सिंह, एसपी ,भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी,पूर्व जिलाध्यक्ष गण,पूर्व विधायक गण समेत मौजूद रहे।

ambedkarnagr.sb

Aug 16 2024, 18:05

अंबेडकर नगर: दो जगहो पर गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट, सिरदर्द बने शातिर बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
अंबेडकर नगर पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है।पुलिस के लिए सिरदर्द बने ये बदमाश गैंग बनाकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे।पुलिस मुठभेड़ में कुल तीन बदमाश घायल हुए हैं।वही तीन अन्य भागते समय दबोचे गए।  कटका थानाध्यक्ष के साथ पुलिस और स्वाट की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर मसौड़ा मुंडेहरा मार्ग पर घेराबंदी कर जब संदिग्ध बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो पुलिस टीम पर बदमाशों द्वारा फायर झोंक दिया गया। जवाबी फायरिंग में रामनाथ उर्फ नत्था निवासी ग्राम गौरिया थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
पुलिस ने घायल रामनाथ और परशुराम निवासी दामूबेहर थाना ईशानगर जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार कर लिया।वहीं अंधेरे का लाभ उठाकर गैंग के चार सदस्य फरार हो गए। इनके पास से अवैध असलहा, चोरी करने के औजार,ज्वेलरी और नकद कैश बरामद हुआ। वही फरार हुए बदमाशों की तलाश में लगी स्वाट और कोतवाल संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में जलालपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने भागते हुए चार संदिग्धों को शेखूपुर गांव के पास नंदापुर मोड पर रोकने का प्रयास किया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए तथा दो अन्य को दौड़ा कर पुलिस ने धर दबोचा। भागते समय एक एक बदमाश का पैर टूट गया वहीं स्वाट टीम का एक सिपाही भी घायल हो गया। गिरफ्तार किए गए सोबरन निवासी खैराती का पुरवा थाना ईसानगर जनपद लखीमपुर,अमर पुत्र कांताराम,हरदम पुत्र विशेसर,कांताराम उर्फ कंतऊ पुत्र विशेसर निवासीगण दामूबेहर जनपद लखीमपुर खीरी के कब्जे से दो अवैध असलहे, जिंदा कारतूस और 143900 रुपए नकद बरामद किए गए। पुलिस द्वारा पूछताछ में पकड़े गए बदमाशों ने अंबेडकर नगर के विभिन्न थाना क्षेत्र में की गई चोरी की वारदात को स्वीकार किया।
रामनाथ उर्फ नत्था के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल सोलह तथा कांताराम उर्फ कंतऊ के विरुद्ध कुल छह मामले दर्ज हैं।
वहीं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ ने ऑपरेशन को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।

ambedkarnagr.sb

Aug 16 2024, 13:25

अंबेडकर नगर तक पहुंची दरिंदगी के खिलाफ प्रदर्शन की आंच..छात्रों ने ठप की मेडिकल कॉलेज में ओपीडी,किया बहिष्कार
अंबेडकर नगर।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर से दरिंदगी और जघन्य हत्या के बाद देश भर में जगह जगह पर चिकित्सक प्रदर्शन कर रहे हैं। हैवानियत की इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। बंगाल से दिल्ली तक पहुंच पहुंची आक्रोश की आग ने अब अम्बेडकर नगर को भी चपेट में ले लिया है जहां
पीड़िता के लिए न्याय की आवाज बुलंद करते हुए महामाया मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने मेडिकल कॉलेज परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया साथ ही चिकित्सकीय कार्य से बहिष्कार किया। वी वांट जस्टिस और रेपिस्ट को फांसी दो के गगन भेदी नारों के साथ अपनी आवाज उठाते हुए चिकित्सकों ने जोरदार प्रदर्शन के जरिए आवाज बुलंद की। सभी अस्पतालों में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने,मृतक डॉक्टर के परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने, जल्द से जल्द न्याय तथा सेंट्रल हेल्थ केयर प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर महामाया मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों ने ओपीडी को बंद करते हुए रजिस्ट्रेशन काउंटर पर कब्जा जमा लिया।इस प्रदर्शन के चलते ओपीडी सेवाएं ठप हो गई। दूर-दूर से आए हुए मरीजों को जमकर दुश्वारियां झेलनी पड़ी और बिना इलाज कारण ही मरीज वापस लौट गए।