सामुहिक रुद्राभिषेक में शामिल हुए हजारों की संख्या में भक्त

अयोध्या। इंजीनियर आशीष तिवारी शिवभक्त द्वारा च्यवनमुनि ऋषि आश्रम पर आयोजित विशाल सामूहिक रुद्राभिषेक के आयोजन में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने वाले भक्तों ने सामूहिक पूजन करके प्रसाद ग्रहण किया । इस दौरान आयोजक इंजीनियर आशीष तिवारी ने अपने सभी सहयोगियों के साथ आने वाले सभी भक्तो का स्वागत किया और इस स्थान पर आकर पूजन अर्चन करने वालो को प्रसाद वितरित करवाया । इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

108 लीटर गाय के दुग्ध,वा सरजू मैय्या गंगा मां के जल में इत्र आठगंध केसर कुश की जड़,घी मिश्रित जल,शहद मिश्रित जल,पंचामृत,सात मेल दाल,सात मेल अनाज,पांच फल के रस,आंवला गुड गन्ना रस,सरसो तेल,आदि विभिन्न चीजों से जो शिव जी को पसंद है, सभी से, सभी शिव भक्तों के साथ मिलकर एक साथ,12 जलाधारी एक साथ से संपूर्ण ब्रह्मांड में विद्यमान ज्योतिर्लिंग शिवलिंग स्वयं भू शिवलिंग को समर्पित कर तमसा तट के भाग में चम्नेश्वर महादेव के स्मच्छ विधि विधान से किया गया । उसके बाद हवन भी की गई ।

प्रसाद सुबह से ही केला,बूंदी, हलवा  वितरित होता रहा,बहुत ही आनंद की अनुभूति हुई । इंजीनियर आशीष तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि शिव जी हम लोगो पर अपनी कृपा बनाए रखे । उन्होने कहा कि अगले सावन से सभी सोमवार को ऐसे ही 108 शिव जी के नाम से शिवलिंग स्थापित कर एक साथ 108 परिवारों को एक साथ लेकर किया जाएगा । उन्होने कहा कि जितने भी लोग मंदिर परिसर में आयेंगे सबको एक साथ लेकर रुद्राभिषेक करवाया जाएगा ।  जो सभी के सहयोग से एक बहुत बड़ा आयोजन होगा ।

ग्राम पंचायतों को मिले अधिक धन व अधिकार राजीव गांधी की देन: दयानन्द शुक्ला

मवई अयोध्या। मवई अयोध्या पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर ब्लाक मवई के रानीमऊ स्थित निर्मल कुटिया पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा ए आई सी सी सदस्य दयानन्द शुक्ला ने स्व0 राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिये आतंकी हमले में राजीव जी की हत्या हो गयी। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी जी ने संविधान की दसवीं अनुसूची में संशोधन कर दलबदल विधेयक को प्रभावी बनाकर ऐतिहासिक कदम उठाया।श्री शुक्ला ने कहा कि देश मे 18 साल के करोड़ों युवाओं को मताधिकार भी राजीव गांधी के बड़े चिंतन से हो सका।

कांग्रेस नेता दयानन्द शुक्ला ने कहा कि ग्राम पंचायतों को अधिक धन तथा अधिकार भी स्व0 राजीव गांधी के पंचायत राज एक्ट को संविधान संशोधन के जरिये लागू करने से ही बड़ी उपलब्धि के रूप में देश के प्रजातंत्र की मजबूती के रूप में मिल सका है।उन्होंने कहा कि राजीव जी के बताये रास्ते पर चलने से ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। गोष्ठी में जिला युवक कांग्रेस के महासचिव अनमोल शुक्ला, राम आशीष तिवारी, रामानन्द शुक्ला,दयाशंकर पाठक,मुबीन अहमद, राम कृष्ण शुक्ला, शिवकुमार मौर्या,माया तिवारी,मातोश्री मिश्रा, रिसभ मिश्रा, सोनित तिवारी उर्फ मोनू,प्रधान प्रतिनिधि दारा सिंह,मुदस्सिर हुसैन आदि लोग उपस्थित थे ।

अयोध्या पुलिस की पाठशाला में छात्राओं को सुरक्षा और जागरूकता के बारे में दी गई जानकारी

अयोध्या। हिंदू इंटर कॉलेज में आयोजित पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी रुदौली आशीष निगम ने छात्राओं को सुरक्षा और जागरूकता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस का काम समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखना है और अपराधों को रोकना है।

कार्यक्रम में छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया और विभिन्न मामलों में पुलिस की कार्यवाही के बारे में जानकारी दी गई। उन्हें 1090 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, डायल 112, पॉक्सो एक्ट, अच्छे-बुरे स्पर्श के बारे में भी जानकारी दी गई।

क्षेत्राधिकारी रुदौली ने छात्राओं को बताया कि अगर कोई परेशान करता है तो खुद को सुरक्षित करें और 112 पर तत्काल कॉल करें। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच जाएगी और सहायता करेगी।

उन्होंने कहा कि अगर किसी भी प्रकार की समस्या हो तो जगह-जगह पुलिस पेट्रोलिंग करती रहती है, किसी तरह पुलिस तक पहुंचें और समस्या का समाधान किया जाएगा।इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को सशक्त बनाना और उन्हें सुरक्षा और जागरूकता के बारे में जानकारी देना था।

धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण भाजपा सरकार की प्राथमिकता : डा. अमित सिंह चौहान

सोहावल अयोध्या। बीकापुर विधानसभा के अंतर्गत सोहावल ब्लॉक के महादेवपुर में श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण तथा नवनिर्मित भवन का लोकार्पण बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान ने किया। लोकार्पण के उपरांत उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए डॉ० अमित सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सहित बीकापुर विधानसभा के गांव का चहुंमुखी विकास हो रहा है।

उन्होंने कहा प्रदेश में योगी जी की सरकार उत्तर प्रदेश के हर वर्ग को बिना किसी भेदभाव के सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में पर्यटन विभाग द्वारा प्राचीन स्थलों तथा कुण्डो को विकसित तथा उनका सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। इसी के तहत महादेवपुर स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर का सौन्दर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य तथा नवनिर्मित भवन का निर्माण कराया गया है। इस मौके पर भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, सर्वेश? सिंह चौहान, ज्वाला प्रसाद निषाद "प्रधान" , महन्त हनुमान मिश्रा,राजेश गुप्ता, अमर बहादुर तिवारी, राजा सिंह चौहान सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।

पीआरवी जवानों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

अयोध्या।डायल 112 की पीआरवी 5382 के जावनों को रुदौली कोतवाली के भेलसर ओवरब्रिज के पास किसी महिला का पर्स गिरा मिला । इस बारे में पीआरवी कांस्टेबल सर्वजीत यादव ने बताया कि पर्स में करीब छह हजार रुपए नगद और कुछ गहने भी हैं। लावारिस मिले पर्स को कोतवाली में रखा गया है। जिस भी महिला का पर्स हो, जाकर रुदौली कोतवाली में ले‌ ले।

बाईक फिसल कर डिवाईडर से टकराई एक शिक्षक की हुई मौत ,दूसरे की हालत गंभीर

सोहावल अयोध्या । रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत जुबेर गंज बाजार के पास फतेहगंज में किराये के मकान में रहने वाले एक शिक्षक की बाईक फिसल कर डिवाइडर से टकरा गयी। जिसपर दो शिक्षक सवार थे दोनो शिक्षक गंभीर रुप से घायल हो गये।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

इस बाबत मे थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि घायल शिक्षको के पीछे दूसरी बाईक से आ रहे शिक्षक कैंट थाना क्षेत्र पूरे काशी नाथ निवासी पंकज द्विवेदी के साथ घायलो को अस्पताल भेजा गया था । डाक्टर ने खंडासा थाना क्षेत्र कोटडीह अमानीगंज मे कार्यरत सहायक शिक्षक विनोद पांडेय निवासी सराय बनौली थाना इनायत नगर को मृत घोषित कर दिया।बाईक चला रहे सहायक शिक्षक फतेहगंज अयोध्या कैंट निवासी संजय अग्रहरि का इलाज चल रहा है।

पांडेय तथा घायल अग्रहरि दोनो एक ही बाईक से कोटडीह अमानीगंज पढाने जा रहे थे।दोनो ने हेलमेल पहना रखा था। लेकिन ओवर ब्रिज पर बरसात के दौरान अचानक बैलेंस खराब हो जाने से बाईक फिसल गयी। दुर्घटना के दौरान विनोद पांडेय का हेलमेट गिर गया। जिसके कारण सिर डिवाइडर से टकरा गया।दुसरे का हेलमेट सिर पर होने से बचाव हो गया।दोनो घायलो को इलाज के लिए जिलास्पताल भेजा गया था।एक की मौत होने की सूचना मिली है़ ।

श्री नाम संकीर्तन हरे राम , हरे राम राम राम हरे हरे.का अखण्ड पाठ से गुँजायमान हुई अयोध्या

अयोध्या । तुलसी कथा रघुनाथ की स्थापना दिवस श्रीमानस सेवा समिति (मोहन-मंदिर) अयोध्या एवं 'मानस-मुक्तामणि' परिवार के तत्वावधान में 'स्थापना-दिवस' के अवसर पर ५१ वां वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एकदिवसीय 'श्री नाम संकीर्तन - हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे.... का अखण्ड पाठ जप का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सुदूर-अंचलों के सदस्यों ने लखनऊ,गोरखपुर,गोण्डा, बाराबंकी, आजमगढ़, बलिया से आकर अपनी सहभागिता समर्पित किया।

इस पावन-पुनीत अवसर पर 'भजन-संध्या' का आयोजन श्री प्रदीप सिंह के संयोजन में श्रोताओं को मन्त्र-मुग्ध कर दिया। जिसकी अध्यक्षता 'श्रीशेषमणिमिश्र' ने किया। समिति ने अपने 'सत्यनिष्ठ, कर्तव्यपरायण' और 'समर्पण भावना' अभिप्रेरित दो सदस्यों को उत्तरीय वस्त्र व पुराण आदि -ग्रंथों से सम्मानित किया, श्रीपंकज सिंह (गोरखपुर) एवं श्रीराजितराम शर्मा अयोध्या धाम ह्ण डॉ० मनमोहन सरकार (संस्थापक एवं संयोजक) राष्ट्रपति-पुरस्कृत तथा डॉ० वीरेन्द्रकुमार त्रिपाठी (प्रबन्धकारिणी सदस्य) राष्ट्रपति-पुरस्कृत के कर-कमलों द्वारा सदस्यों को सम्मानित किया गया े डॉ० त्रिपाठी ने समिति का विकास-यात्रा पर प्रकाश डाला।

ग्राम पंचायतों को मिले अधिक धन व अधिकार राजीव गांधी की देन: दयानन्द शुक्ला

मवई अयोध्या।मवई अयोध्या पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर ब्लाक मवई के रानीमऊ स्थित निर्मल कुटिया पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा ए आई सी सी सदस्य दयानन्द शुक्ला ने स्व0 राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिये आतंकी हमले में राजीव जी की हत्या हो गयी। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी जी ने संविधान की दसवीं अनुसूची में संशोधन कर दलबदल विधेयक को प्रभावी बनाकर ऐतिहासिक कदम उठाया।श्री शुक्ला ने कहा कि देश मे 18 साल के करोड़ों युवाओं को मताधिकार भी राजीव गांधी के बड़े चिंतन से हो सका।

कांग्रेस नेता दयानन्द शुक्ला ने कहा कि ग्राम पंचायतों को अधिक धन तथा अधिकार भी स्व0 राजीव गांधी के पंचायत राज एक्ट को संविधान संशोधन के जरिये लागू करने से ही बड़ी उपलब्धि के रूप में देश के प्रजातंत्र की मजबूती के रूप में मिल सका है।उन्होंने कहा कि राजीव जी के बताये रास्ते पर चलने से ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। गोष्ठी में जिला युवक कांग्रेस के महासचिव अनमोल शुक्ला, राम आशीष तिवारी, रामानन्द शुक्ला,दयाशंकर पाठक,मुबीन अहमद, राम कृष्ण शुक्ला, शिवकुमार मौर्या,माया तिवारी,मातोश्री मिश्रा, रिसभ मिश्रा, सोनित तिवारी उर्फ मोनू,प्रधान प्रतिनिधि दारा सिंह,मुदस्सिर हुसैन आदि लोग उपस्थित थे ।

रौजागांव चीनी मिल अधिकारियो ने किसानों को किया जागरूक

अयोध्या।ग्राम डेलुआभारी, डेरामूसी, गोड़वा में ( CCM ) दिनेश सिंह ने निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने मौजूद सभी गन्ना किसानों को प्रजाति Co - 0238 के प्लाट में रेडरॉड ( लाल सड़न ) रोग से प्रभावित पौधे को निकलवा कर व्लीचिंग पाउडर बुरकाव कराया एवं प्रजाति Co - 15023 , Colk - 14201 की गन्ना बंधाई के लिए किसान को बताया । इस अवसर पर चीनी मिल के गन्ना अधिकारी विनय कुमार सिंह समेत कई किसानों की मौजूदगी रही ।

धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण भाजपा सरकार की प्राथमिकता : डा. अमित सिंह चौहान

सोहावल अयोध्या।बीकापुर विधानसभा के अंतर्गत सोहावल ब्लॉक के महादेवपुर में श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण तथा नवनिर्मित भवन का लोकार्पण बीकापुर विधायक डॉ अमित सिंह चौहान ने किया।

लोकार्पण के उपरांत उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए डॉ० अमित सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सहित बीकापुर विधानसभा के गांव का चहुंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश में योगी जी की सरकार उत्तर प्रदेश के हर वर्ग को बिना किसी भेदभाव के सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।

विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में पर्यटन विभाग द्वारा प्राचीन स्थलों तथा कुण्डो को विकसित तथा उनका सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है। इसी के तहत महादेवपुर स्थित श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर का सौन्दर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य तथा नवनिर्मित भवन का निर्माण कराया गया है। इस मौके पर भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, सर्वेश‌ सिंह चौहान, ज्वाला प्रसाद निषाद "प्रधान" , महन्त हनुमान मिश्रा,राजेश गुप्ता, अमर बहादुर तिवारी, राजा सिंह चौहान सहित अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।