नवादा :- घरों में घुसा नदी की जलधारा, ग्रामीण कर रहे रतजगा, दबंगों द्वारा भूमि अतिक्रमण का है परिणाम
नवादा :- घरों में घुसा नदी की जलधारा, ग्रामीण कर रहे रतजगा, दबंगों द्वारा भूमि अतिक्रमण का है परिणाम यह वीडियो कोई झील का नहीं और न ही कोई गंगा का किनारा है । यह जिले के पकरीबरांवा प्रखण्ड के डुमरामा पंचायत अंतर्गत आदर्श गांव मेघीपुर का है जहां बरसात के पानी से समुचा गांव डूबने के कगार पर है। घर तक पानी पहुंच गया है ।
दबंगों ने पानी निकास के सारे रास्ते को मिट्टी से भरकर पानी के रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है। इतना ही नहीं जहां पानी संग्रह करने का आहर है वहां धान की रोपनी कर दी गयी है। धान फसल को बचाने के लिए आहर की पानी को जबर्दस्ती काट कर खोल दिया गया है। ऐसा करने से मेघीपुर गांव में बाढ़ की स्थिति बन गई है। घर में पानी घुस गया है । पदाधिकारियो से सम्पर्क करने के बाद भी कोई पदाधिकारी अभी तक संज्ञान लेने को तैयार नहीं है । मेघीपुर गांव के ग्रामीण जाएं तो जाएं कहां ।

अपनी फरियाद किसे सुनाएं कोई सुनने को तैयार नहीं । ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो रोड पर आएंगे और अपनी समस्या का समाधान निकलवाने का प्रयास करेंगे । बता दें इसके पूर्व हाइवे निर्माण के क्रम में पथ किनारे पैन को भरने से रजौली प्रखंड क्षेत्र के अंधरबारी महादलित टोला में घरों में पानी घुसने से महा दलितों के कई घरों को नुकसान पहुंचा था। समस्या का समाधान अबतक नहीं हो सका है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- आरक्षण में क्रीमीलेयर और कोटा लागू करने का निर्णय असंवैधानिक :- संजय पासवान उर्फ डीसी -21अगस्त भारत बंद को लेकर जनसंपर्क तेज
नवादा :- आरक्षण में क्रीमीलेयर और कोटा लागू करने का निर्णय असंवैधानिक :- संजय पासवान उर्फ डीसी -21अगस्त भारत बंद को लेकर जनसंपर्क तेज ,घर -घर जाकर लोगों से किया अपील सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर और कोटा लागू करने के निर्णय को असंवैधानिक बताते हुए अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने इसका विरोध किया है।

21 अगस्त को आयोजित भारत बंद आंदोलन को उन्होंने समर्थन दिया है और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी आरंभ कर दी है । मोर्चा के अध्यक्ष संजय पासवान उर्फ डीसी के नेतृत्व में बंद के रोज नवादा में सुबह 8 बजे से बड़ी रैली निकालने की तैयारी की जा रही है जिसको लेकर लगातार बैठक और जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों को बंद का समर्थन का अपील किया जा रहा है।


अनुसूचित जनजाति संयुक्त संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष संजय पासवान उर्फ डीसी ने जनसंपर्क के दौरान बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 1 अगस्त को आरक्षण को लेकर लिए गए फैसले के विरोध में अनु. जाति, जनजाति के समुदायों में घोर असंतोष व आक्रोश है। यह फैसला सामाजिक असमानता को बढ़ाने वाला है। उन्होंने कहा आज जो भी राजनीतिक पार्टी इस मुहिम को कमजोर समझ रहा है, वो अपना भ्रम तोड़ दें क्योंकि आप जिस समाज के वोट को लेकर पार्लियामेंट गए हैं, वही समाज आपको नीचे लेकर जाएगा।


उन्होंने आगे कहा कि इस देश में हमारी प्राथमिकता पहले है और हमें बांटने की कोशिश नाकाम होगी और हजारों लाखों की संख्या में पूरे जिले को शांति पूर्ण तरीके से बंद करने का आह्वान किया और कहा कि जो जहां है, वहीं बंद करे। बंद के समर्थन में विनोद कुमार ने जनसंपर्क के दौरान कहा 21 अगस्त को एससी-एसटी समुदाय के मिलने वाले आरक्षण और क्रीमी लेयर वर्गीकरण को लेकर नवादा में भारत बंद के समर्थन में हजारों लोग सड़क पर उतरकर शांतिपूर्ण तरीके से करेंगे।


जिसमें जिले के सभी प्रखंडों से एससी /एसटी के लोग ,सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं अनुसूचित जाति /जनजाति संघर्ष मोर्चा के लोग भाग लेंगें । सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा चौधरी उर्फ पड़कन ने बताया कि आज जो देश के हालात हैं, वो बांग्लादेश की तर्ज पर काम कर रहा है ताकि देश में अराजकता का माहौल पैदा हो इसलिए सरकार वैसा काम ही क्यों करती है, जिसमें देश के नागरिकों के बीच उलझन पैदा हो सके।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- उचक्के ने उड़ाया मंगलसूत्र, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई मंगलसूत्र चुराती महिला की तस्वीर
नवादा जिले में त्योहारों एवं अन्य अवसरों पर भीड़ का फायदा उठाकर चोर-उचक्कों द्वारा महिलाओं के जेबरात पर हाथ साफ करने की घटना काफी तेजी से बढ़ती जा रही है।

ताजा मामला जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र शहर के मेन रोड स्थित न्यू फैशन कपड़ा दुकान का है, जहां अपने बच्चों के लिए परिजनों संग कपड़ा खरीदने गई नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर-27 उड़सा गांव निवासी मिथिलेश सिंह की पत्नी मंजू देवी का मंगलसूत्र पर उचक्कों नें हाथ साफ कर दिया।


घटना के संबंध में बताते हुए महिला के पुत्र अखिल कुमार ने बताया कि अपनी मां के साथ हम सभी परिवार कपड़े की खरीदारी कर रहे थे, तभी बोल बम के ड्रेस पहने कुछ लोगों की टोली में हरे रंग का साड़ी पहनी एक महिला ने हमारी मां के गले में रहे मंगलसूत्र को चुरा लिया।


उस वक्त हम लोगों को घटना की जानकारी नहीं हो पाई, लेकिन जैसे ही हम लोग कपड़े की दुकान से बाहर निकले तब मेरी मां को पता चला कि मेरे गले में मंगलसूत्र नहीं है। आनन फानन में हम लोग कपड़े की दुकान पर जाकर खोज बीन किया, लेकिन मंगलसूत्र का कोई पता नहीं चल पाया।


दुकानदार से आग्रह करने पर जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया तब उसमें चोरी के घटना की सारी तस्वीर दिखाई पड़ी। पीड़ित परिजनों ने हिसुआ थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष को आवेदन देते हुए चोरी की घटना में संलिप्त रहे लोगों के ऊपर कार्रवाई की मांग की है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :-वज्रपात से मौत के बाद पथ को किया जाम नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड के डुमरावां पंचायत अंतर्गत रोहुआ ग्राम निवासी 45 वर्षीय मोहन मांझी
नवादा :- वज्रपात से मौत के बाद पथ को किया जाम नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड के डुमरावां पंचायत अंतर्गत रोहुआ ग्राम निवासी 45 वर्षीय मोहन मांझी का निधन बज्रपात होने से हो गया ।
मृतक के शव को मुख्य सड़क नवादा जमुई पथ पर रख्कर ग्रामीणों ने घंटों जाम कर मुआवजा का मांग कर रहे थे। काफी मशक्कत के उपरान्त ग्रामीणों को समझाने पर एस.आई. अरविंद कुमार सिंह, एसआई चंदन सिंह, युवा लोक जनशक्ति पार्टी राम विलास के प्रखण्ड अध्यक्ष मंटू सिंह के साथ-साथ अन्य प्रतिनिधिमण्डल ने जाम को हटवाया।

पकरीबरावां प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वार पारिवारिक लाभ प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। पुलिस प्रशासन शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जिले में वज्रपात से अबतक दर्जन भर की मौत के बावजूद आपदा प्रबंधन द्वारा मुआवजा राशि उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न हुआ सिपाही भर्ती परीक्षा का तीसरा चरण
श्री आशुतोष कुमार वर्मा, जिला पदाधिकारी नवादा एवं श्री अम्बरीष राहुल, पुलिस अधीक्षक, नवादा ने आज केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा अन्तर्गत दिल्ली पब्लिक स्कूल नवादा, दीक्षा हाई स्कूल नवादा, जीवनदीप पब्लिक स्कूल नवादा, इराकी स्कूल नवादा, आदि केंद्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि जीवन दीप पब्लिक स्कूल, नवादा के एक कमरे में लाइट का कमी था जिलाधिकारी ने केंद्राधीक्षक को तुरंत लाइट का व्यवस्था करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी केन्द्राधीक्षकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारीयों को स्वच्छ और पारदर्शिता के साथ सिपाही भर्ती परीक्षा को सफल तरीके से संपन्न करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के मोबाईल फोन, ब्लूटूथ एवं अन्य किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामग्री एवं अन्य गैजेट्स का दुरुपयोग को रोकने के लिए सभी प्रकार के एहतियात बरती गई है।
जिलाधिकारी ने परीक्षा कक्ष में सीटिंग प्लान, सीसीटीवी कैमरा, जैमर, वीडियोग्राफी तथा बुनियादी सुविधाओं का लिया जायजा। सभी परीक्षार्थियों के लिए बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने गर्मी को देखते हुए सभी केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर पंखा की व्यवस्था दुरुस्त रखें। जिले में कुल 22 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं, जिसमें कुल परीक्षार्थियों की संख्या 10092 थी।

आज केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) परीक्षा के तीसरे चरण में कुल 10092 परीक्षार्थियों में से 6939 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, अनुपस्थित छात्रों की संख्या 3153 रही। आज सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी नहीं निष्कासित किए गए। परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। आज स्टैटिक दंडाधिकारी, गश्तीदल-सह-जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल के द्वारा लगातार अपने-अपने निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण और निरीक्षण करते हुए परीक्षा का स्वच्छ, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न कराया गया।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- नेमदारगंज व पकरीबरांवा थाना क्षेत्रों में विद्युत स्पर्शाघात से महिला समेत दो की मौत
नवादा जिले के नेमदारगंज व पकरीबरांवा थाना क्षेत्रों में विद्युत स्पर्शाघात से महिला समेत दो की मौत हो गयी। मौत के बाद घर परिवार व ससुराल में कोहराम मच गया। नेमदारगंज थाना क्षेत्र के मस्तानगंज में मैके आयी महिला 28 वर्षीय प्रियंका की मौत विद्युत स्पर्शाघात से हो गयी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया।

मृतका का ससुराल पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के डुमरामा पंचायत अंतर्गत भगवानपुर गांव था। वह उमेश यादव क पुत्रवधू और भोला यादव की पत्नी थी। शव अंत्य परिक्षण के बाद ससुराल गांव भगवानपुर लाया गया है । मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं तथा परिवार में घटना के उपरान्त मातमी सन्नाटा पसरा है। दूसरी घटना पकरीबरांवा प्रखंड के बुधौली पंचायत अंतर्गत बिशनपुर गांव में हुई।

बिजली की चपेट में आने से 30 वर्षीय मनोरंजन यादव पिता विशुनदेव यादव का निधन हो गया। जख्मी को ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरांवा में इलाज हेतु भर्ती कराया गया परंतु चिकित्सक ने जांच उपचार मृत घोषित कर दिया। शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- उपमुखिया के चुनाव में सुलेखा देवी विजयी प्रखंड कार्यालय परिसर सभा भवन में हुआ चुनाव
नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर सभा भवन में बकसंडा पंचायत की उपमुखिया का चुनाव एडीएम चंद्रशेखर आजाद की उपस्थिति में हुआ। अकबरपुर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ गीता की देखरेख में यह चुनाव हुआ।

सभागार भवन में प्रवेश करने के पहले बीडीओ गीता ने सभी वार्ड सदस्यों के आधार कार्ड व वार्ड सदस्य का प्रमाण पत्र जांच करते हुए प्रवेश कराया । वार्ड सदस्य वार्ड नंबर दो से रेखा देवी, वार्ड नंबर तीन से हीरालाल पासवान, वार्ड नंबर चार से गीता देवी, वार्ड नंबर पांच से उर्मिला देवी, वार्ड नंबर छह से रामविलास पासवान, वार्ड नंबर सात से नजीरूद्दीन, वार्ड नंबर आठ से मनोज कुमार, वार्ड नंबर नौ से रोहित कुमार, वार्ड नंबर 10 से कलीमुद्दीन, वार्ड नंबर 11 से हुसना खातून, वार्ड नंबर 12 से सुलेखा देवी, वार्ड नंबर 13 से शारदा देवी, वार्ड नंबर 14 से अनिता कुमारी को प्रवेश कराया गया।


बकसंडा पंचायत की उप मुखिया प्रत्याशी रोहित कुमार, पिता देवकी पासवान एक पक्ष से थे, दूसरे तरफ से उपमुखिया के प्रत्याशी सुलेखा देवी, पति मंटू कुमार ने अपना-अपना नामांकन करवाया। नामांकन के बाद एडीएम चंद्रशेखर आजाद की उपस्थिति में वोटिंग करवायी गयी। वोटिंग के बाद मतगणना के दौरान सुलेखा देवी को 06 मत जबकि रोहित कुमार को पांच मत प्राप्त हुए, जबकि 03 मत को रद्द पाया गया पाया गया। बता दें कि पंचायत में 14 वार्ड है, जिसमें एक वार्ड सदस्य किसी काम से बाहर चले गये थे।


वोटिंग के दौरान तेरह वार्ड सदस्य उपस्थित हुए। मतगणना के बाद सुलेखा देवी को निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ ने उपमुखिया का प्रमाणपत्र जारी किया। वहीं, शपथ ग्रहण भी करा दिया गया। उप मुखिया के चुनाव में सुलेखा देवी की जीत के बाद मुखिया विनोद कुमार के समर्थकों में काफी खुशी देखा जा रहा है। जीत के बाद बधाई देने वालों में पन्नालाल सिंह, अमित सिंह, मो. अमीन खान, अलखदेव प्रसाद, सोनू कुमार आदि बड़ी संख्या में लोगों ने उपमुखिया और मुखिया को बधाई दी ।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- नबालिग लड़की से छेड़-छाड़ के आरोपी को तीन वर्ष का कारावास, ₹5000 का लगाया गया अर्थ दंड
नबालिग लड़की से छेड़-छाड़ के आरोपी को तीन वर्ष का कारावास तथा अर्थदंड की सजा सुनाई । पोक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश मनीष द्विवेदी ने यह सजा सुनाया। कादिरगंज थाना क्षेत्र के देवनपुरा गांव निवासी सचिन कुमार को यह सजा सुनाया गया है। मामला पोक्सो वाद संख्या-63/21 से जुड़ा है।

जानकारी देते हुए विशेष लोक अभियोजक भोला पासवान ने बताया कि 23 अक्टूबर 2021 की सुबह एक नबालिग लड़की कोंचिग से गांव लौट रही थी, तभी आरोपित युवक ने उस लड़की को जबरन खेत में ले जाकर छेड़-छाड़ किया।


गवाहों द्वारा अदालत में दिये बयान एवं उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर न्यायाधीश ने सचिन कुमार को पोक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत दोषी पाते हुए 3 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 5 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई।


अर्थदंड की राशि का भुगतान नहीं किये जाने पर एक माह का अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई गई। न्यायाधीश ने पीड़िता को 70 हजार रूपये दिये जाने की अनुशंसा सरकार से किया है।


नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा में सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है
नवादा में सिपाही भर्ती परीक्षा को कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है
नवादा पुलिस जिले के हरेक परीक्षा केंद्र पर मुस्तैदी के साथ तैनात है पुलिस असामाजिक तत्वों पर है पैनी नजर।
कन्हाई नगर निवासी प्रिंस अमर गुस्से में घर से निकाला और अभी तक नहीं लौटा घर परिवार वाले चिंतित

नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत के कन्हाई नगर निवासी मदन मुरारी प्रसाद जी का बेटा प्रिसं अमर 15 वर्ष जो दिनांक 17.08.2024 सुबह 07 बजे से स्कुल जाने के नाम पर गुस्से में निकले थे अभी तक घर वापस नही आये हैं।

जिन किन्हीं को इनके बारे में कुछ पता हो नगर थाना को सूचित करें। 9431822274

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !